State News
1 लाख की ईनामी महिला नक्सली के साथ जनमिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण 29-Mar-2022
सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान नई सुबह, नई शुरुवात के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय 01 लाख की ईनामी केएएमएस अध्यक्ष महिला नक्सली मुचाको सुनिता उर्फ बनी उर्फ खूंटी पिता स्व.कल्ता के साथ पुरुष नक्सली जनमिलिशिया सदस्य मड़कम सोमा उर्फ जगदीश उर्फ राजू पिता मड़कम हुरी निवासी कुमोडतोंग थाना चिंतलनार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आंजनेय वाष्र्ष्णेय अति पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स, त्रिलोक नाथ सिंह द्वितीय कमान 223 वाहिनी सीआरपीएफ, परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित महिला नक्सली सुनिता वर्ष 2012 से डब्बा, गुडरा, चोलनार व करका 4 पंचायतों की जिम्मेदारी संभाल रही थी, इसी प्रकार आत्मसमर्पित पुरुष नक्सली मडकम सोमा वर्ष 2017 में दक्षिण बस्तर डिवीजन से जुड़कर सक्रिय रहा वर्ष 2018 तक उड़ीसा स्टेट कमेटी अंतर्गत केकेबीएन डिवीजन कमेटी अंतर्गत सीसी भास्कर उर्फ मनोज के सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात रहा। वर्तमान में वापस दक्षिण बस्तर आकर गांव में जनमिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य कर रहा था। पुरूष नक्सली को आत्मसमर्पण कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष सहयोग रहा। दोनों आत्मसमर्पित नक्सली क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.