Entertainment News
शनिवार 1 अक्टूबर को बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) की शुरुआत होने जा रही है. 01-Oct-2022

बिग बॉस 16 सलमान खान के लिए 12वां सीजन है. पिछल 3 दिनों से सलमान इस बार बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने वाले कंटेंस्टेंट्स का खुलासा कर रहे हैं, बाकी कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा बिग बॉस सीजन के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान उठेगा. बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर 1 अक्टूबर को शनिवार रात 9:30 बजे से शुरू होगा. सलमान के इस शो को आप कलर्स टीवी पर लाइव देख सकते हैं. वहीं बात की जाए बिग बॉस 16 के ओटीटी टेलिकास्ट की तो आप बिग बॉस सीजन 16 को लाइव ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर आसानी से देख सकते हैं. दरअसल बिग बॉस 16 के लिए टीवी टेलिकास्ट के राइट्स सालों से कलर्स के पास मौजूद हैं. जबकि वूट वह ओटीटी ऐप है, जिस पर बिग बॉस 16 को ऑनलाइन देखा जा सकता है. ऐसे में इन प्लेटफॉर्म पर आज रात से शुरु होने वाले बिग बॉस 16 को लाइव देख सकते हैं.

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के ग्रैंड प्रीमियर से पहले ज्यादातर कंटेंस्टेट्स का खुलासा हो गया है. लेकिन ऐसा कयास लगाए जा रहे है कि सलमान खान (Salman Khan) शनिवार रात कई ओर नामी हस्तियों के नाम पर बतौर कंटेस्टेंट्स मुहर लगा सकते हैं. मालूम हो कि बिग बॉस 16 में इस बार- साजिद खान, टीना दत्त, अब्दु रोजिक , शालिन भनोट, मान्या सिंह, गौतम विग, निम्रत कौर अहलूवालिया, सौंदर्य शर्मा, प्रियंका चाहर चौधरी, इमली फेम सुंबुल तौकीर खान, गोरी नागोरी, श्रीजिता डे और शिव ठाकुर नजर आ सकते हैं.

/span>



RELATED NEWS
Leave a Comment.