State News
रायगढ़ स्टेशन में 4 जोड़ी गाडिय़ों का ठहराव की सुविधा 06-Apr-2023
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ स्टेशन में 4 जोड़ी गाडिय़ों का 6 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा, 9 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का 12 अप्रैल से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा, रायगढ़ स्टेशन 16.21 बजे पहुंचेगी तथा 16.23 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद, रायगढ़ स्टेशन 02.49 बजे पहुंचेगी तथा 02.51 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी, 12 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस का 13 अप्रैल से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी, रायगढ़ स्टेशन 09.46 बजे पहुंचेगी तथा 09.48 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर, रायगढ़ स्टेशन 09.02 बजे पहुंचेगी तथा 09.04 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 22845 पुणे-हटिया, 10 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस का 11 अप्रैल से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 22845 पुणे-हटिया, रायगढ़ स्टेशन 10.26 बजे पहुंचेगी तथा 10.28 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22846 हटिया-पुणे, रायगढ़ स्टेशन 01.36 बजे पहुंचेगी तथा 01.38 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी, 14 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस का 9 अप्रैल 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी, रायगढ़ स्टेशन 23.40 बजे पहुंचेगी तथा 23.42 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड़, रायगढ़ स्टेशन 09.01 बजे पहुंचेगी तथा 09.03 बजे रवाना होगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.