Sports News
“विराट ने कप्तानी तब छोड़ी, जब कोई तैयार नहीं था…”, कप्तानी छोड़ने को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा 13-Jun-2023
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की हार के बाद टीम की किरकिरी हो रही है। ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है, जब टीम को फाइनल में हार मिली है। फिलहाल टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं लेकिन करारी हार के बाद एक बार फिर विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर सवाल उठ रहे हैं। अब पहली बार बीसीसीआई के पूर्व बॉस सौरव गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी पर खुलकर बात की है और बताया कि विराट ने कप्तानी छोड़ी क्यों छोड़ी थी। तो चलिए जानते हैं कि गांगुली ने क्या कहा। रोहित शर्मा बेस्ट ऑप्शन अपने हालिया इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि विराट ने टीम की कप्तानी उस वक्त छोड़ी, जब बीसीसीआई इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। बीसीसीआई चाहता था कि विराट कप्तानी नहीं छोड़े लेकिन विराट फैसला कर चुके थे। जिसके बाद सभी ने समर्थन के साथ तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तान चुना था।विराट की कप्तानी छोड़ने को लेकर गांगुली ने कहा कि कप्तानी छोड़ना विराट का खुद का फैसला था, किसी ने भी उनसे कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था। इतना ही नहीं अपने हालिया इंटरव्यू में गांगुली ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज के संदर्भ में रोहित और राहुल टीम को बखूबी संभाल रहे हैं और आज हमें लगता है कि हमारा फैसला सही था। हार को लेकर निराश हैं गांगुली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हारने को लेकर गांगुली ने कहा कि इस बार हमें उम्मीद थी कि भारत जीतेगा लेकिन इस बार भारत रिस्क के साथ खेला था, अब भारत को बिना डर के साथ खेलने की जरूरत है और इस बात पर रोहित शर्मा को फोकस करना चाहिए, क्योंकि टीम की कमान उन्हीं के हाथों में हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.