Entertainment News
आइए जानते हैं घर पर साबूदाना चिड़वा कैसे तैयार करें? 05-Jul-2023

साबूदाना चिवड़ा स्नैक  - Sabudana Chivda Recipe

आवश्यक सामग्री 

  • साबूदाना- 1 कप
  • कच्ची मूंगफली- आधा कप 
  • हरी मिर्च-  एक चम्मच 
  • सूखा नारियल- 2 चम्मच 
  • चीनी का बूरा- 1 चम्मच 
  • सेंधा नमक
  • तेल

विधि

  • साबूदाना चिवड़ा तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में तेल गर्म करें.
  • इसके बाद इस तेल में साबूदाना डालकर इसे फ्राई करें. 
  • अब इसी तेल में कच्ची मूंगफली और नारियल डालकर फ्राई कर लें. 
  • दोनों चीजों को अलग-अलग बर्तन में फ्राई करके निकाल लें. 
  • जब दोनों चीजों अच्छे से फ्राई हो जाए, तो एक बड़ा सा बर्तन लें. 
  • अब इस बर्तन में साबूदाना और मूंगफली को डाल लें. इसमें सभी मसाले और नमक डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें. 
  • लीजिए आपका साबूदाने का चिड़वा तैयार है. 


RELATED NEWS
Leave a Comment.