Sports News
इसदिन से शुरू होगा एशिया कप का महामुकाबला, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल 19-Jul-2023

Asia cup 2023 Schedule : इस साल श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप  का शेड्यूल जारी किया गया है. एशिया कप का महामुकाबला 30 अगस्त से शुरू होगा. फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 2 सितंबर को देखने को मिलेगी.

एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत अपने पहले मुकाबले में 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा. यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा.

Asia cup 2023 Schedule:  एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

  • 30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल – मुल्तान
  • 31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – कैंडी
  • 2 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान – कैंडी
  • 3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – लाहौर
  • 4 सितम्बर – भारत बनाम नेपाल – कैंडी
  • 5 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – लाहौर

Asia cup 2023 Schedule:  सुपर-4 (सभी टीमें खेलेगी तीन मैच)

  • 6 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – लाहौर
  • 9 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – कोलंबो
  • 10 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – कोलंबो
  • 12 सितंबर – ए2 बनाम बी1 – कोलंबो
  • 14 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – कोलंबो
  • 15 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – कोलंबो

Asia cup 2023 Schedule:  फाइनल

  • 17 सितंबर – फाइनल – कोलंबो

मेजबानी को लेकर हुआ विवाद

एशिया कप की मेजबानी को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है. इस साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास था. लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था

एशिया कप अब हाईब्रिड मॉडल के हिसाब से खेला जा रहा है. इस मॉडल के तहत चार मैचों का आयोजन पाकिस्तान में होगा, जबकि बाकी मैचों का आयोजन श्रींलाक में होगा. पाकिस्तान में ग्रुप स्टेज के तीन और सुपर 4 स्टेज का एक मुकाबला खेला जाना है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.