National News
  • Aaj Ka Rashifal 22 April 2024: आज इन राशि वालों के सितारे रहेंगे बुलंदियों पर, भोलेनाथ की कृपा से बन जाएंगे सारे बिगड़े काज

    Aaj Ka Rashifal 22 April 2024: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और सोमवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज देर रात 3 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 28 मिनट तक हर्षण योग रहेगा। साथ ही आज रात 8 बजे तक हस्त नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 22 अप्रैल 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि: 

    आज का दिन फेवरेबल रहेगा। इस राशि के राज नेताओं के लिए आज का दिन अच्छा है। आज आप लवमेट को रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। आज किसी निर्णय कार्य में बार-बार बदलाव की वजह से उसमें टाइम लग सकता है। आज लोगों का आपके ऊपर विश्वास बढ़ेगा, अपने कार्यों के लिए आपसे सलाह लेंगे। अपना वक्त बर्बाद न करें। जरूरतमंद को खाना खिलाने से आपका मन खुश रहेगा। आज दूसरों के साथ खुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। काम-काज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत जरूर रंग लाएगी।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 9

    वृष राशि:

    आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। आज सोचा हुआ काम पूरा हो जाएगा। जिससे आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। आज आपको रोजगार मिलने के योग बन रहे हैं। किसी नजदीकी रिश्तेदार के आने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा। लम्बे वक़्त से आ रही दिक़्क़तों को आज ही हल करने की जरूरत है, इसलिए सकारात्मक सोचें तो सफलता जरुर मिलेगी। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। किसी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आएगा।

    • शुभ रंग- नारंगी
    • शुभ अंक- 4

    मिथुन राशि:  

    आज का दिन कॉन्फिडेंस के साथ शुरू होगा। कार्यस्थल पर लोगों के द्वारा प्राप्त हो रही जानकारी का इस्तेमाल अपने काम को बेहतरीन बनाने के लिए करने की आवश्यकता है। आज का दिन बाहर घूमने-फिरने में बीतेगा। परिवार के साथ मनोरंजन के लिए कहीं दूर ट्रिप का प्लान बना सकते हैं, सभी सदस्यों में उत्साह बना रहेगा। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा हो सकता है। घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा। आज आप अपना ज्यादा समय अपने परिवार के साथ गुजारेंगे। आज परिवार से जुड़े हुए कार्य पूरे होंगे, जिससे सबके मन प्रसन्न रहेंगे।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 1

    कर्क राशि:

    आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा न करें। आज आपको किसी अपने से धन की प्राप्ति होगी। किसी नए काम की शुरुआत पूरे उत्साह के साथ करें, लेकिन प्रयत्न में सतर्कता भी रखें। आज घर और काम में संतुलन बनाए रखेंगे। किसी व्यक्ति के प्रति विश्वास बढ़ेगा। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से पहले व्यक्ति के स्वभाव को ठीक से जानना होगा। आज आप अपना पैसा किसी धार्मिक काम में लगाएंगे तो आपको खुशी मिलेगी। अपने विचारों को सकारात्मक रखें, इसका लाभ आपको आने वाले समय में जरूर होगा।

    • शुभ रंग- ग्रे
    • शुभ अंक- 4

    सिंह राशि:  

    आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आप किसी बात को लेकर सोच विचार में रहेंगे। आज आपके मन में कुछ नया करने की इच्छायें जागृत होंगी। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिस्थिति के अनुसार अपना व्यवहार रखें। छात्रों को फार्म भरने संबंधी कार्य के लिए आज का दिन शुभ है। परिवार  के साथ बाहर मूवी का प्लान बन बनेगा। दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मे जाएंगे, वहां बाकी दोस्तों के साथ इंज्वाय करोगे। आज आपका दांपत्य जीवन शानदार रहने वाला है।

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 6

    कन्या राशि: 

    आज का दिन महत्तवपूर्ण रहेगा। आपकी सारी इच्छाएं पूरी होगी। स्वास्थ्य आज पहले से काफी अच्छा रहेगा। लवमेट के साथ शादी फिक्स हो सकती है। दोस्तों के साथ बाहर घूमने कस प्लान बन सकता है।

    बिजनेस के सिलसिले में आप यात्रा पर जा सकते है। घर में परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने से रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी। आज का दिन उन लोगों के लिए अच्छी ख़बर लेकर आया है, जो अपना प्रोफेशन बदलने का विचार कर रहे हैं। आज आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आराम मिलेगा, बस आप खान-पान और अपनी जीवन शैली में सुधार लाएं जिससे आपको फायदा मिले।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 5

    तुला राशि:  

    आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। अपने बिजनेस में नए प्रयोग करने में आप सफल होंगे। आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। पहले किये गये कामों से आज बेहतर परिणाम प्राप्त होगा।
    अधिकारी वर्ग आपके काम की तारीफ करेंगे। प्रॉपर्टी से जुड़े काम आज पूरे हो सकते हैं। आप की आर्थिक स्थिति में अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे। आपके वैवाहिक जीवन में बिगड़ी हुई चीजें खुद-ब-खुद सही होने लगेगी। आज आपको अचानक सुख सुविधाओं की चीजे प्राप्त होगी। आज सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को अधिक फायदा होगा, उनके टैलेंट को सराहा जाएगा, जिससे किस्मत चमकेगी और धन का आगमन होगा।

    • शुभ रंग- बैंगनी
    • शुभ अंक- 7

    वृश्चिक राशि: 

    आज आपका दिन ताजगी से भरा रहेगा। आज आपके मन में बहुत-सी सकारात्मक भावनाएं आयेंगी। इस राशि के बेरोजगार लोगों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। बेहतर होगा आज सामानों की लिस्ट बनाकर ही बाजार जाएं। इस राशि के छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। किसी नये कॉलेज में एडमीशन लेने के लिए आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है। परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जाएंगे, जहां खूब इंजॉय करेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को सफलता मिलती रहेगी। अपनी इच्छाओं को व्यक्त करने व निर्णय लेने के लिए आज का दिन उत्तम है। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने पर आपको मनवांछित ख़ुशी प्राप्त हो सकेगी, वहीं परिवार में किसी बड़े कार्य के पूर्ण हो जाने के बाद माहौल प्रमोदपूर्ण होगा।

    • शुभ रंग- काला
    • शुभ अंक- 5

    धनु राशि:  

    आज आपका दिन अच्छा रहेगा। ऑफिस में किसी सहकर्मी से मदद मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में तरक्की होनी तय है। इस राशि की महिलाएं नए कपड़े खरीदने के लिए शॉपिंग के लिए जा सकती हैं। आप किसी काम में अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए कुछ नया प्रयोग कर सकते हैं। ऑफिस में नई जिम्मेदारियां मिलेगी। माता-पिता आपकी मेहनत से खुश रहेंगे। आपको सभी काम में उनका सपोर्ट भी मिलेगा। एजुकेशन फील्ड में बेहतर परिणाम के लिए टीचर्स अपना पूरा सहयोग करेंगे। व्यापार को बढ़ाने के लिए आपकी मेहनत सफल रहेगी।

    • शुभ रंग- गोल्डन
    • शुभ अंक- 4

    मकर राशि:

    आज आपका दिन सुनहरे पल लेकर आया है। आज पारिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आज आप कुछ नया करने के लिए नए तरीके अपना सकते हैं। काम करने में आसानी होगी। कोई भी काम करने से पहले उसकी रूपरेखा जरूर बना लें। अपने आप पर विश्वास रखें। शाम को बच्चों के साथ समय बिताने पर आप राहत महसूस करेंगे। आज आप अपने दोस्तो के साथ गोल्फ खेलने जा सकते हैं। इम्युनीटी सिस्टम को बढाने के लिए आप योगा कर सकते हैं। आप खुद को दूसरों के सामने साबित करने में सफल होंगे। कामकाज से संबंधित अच्छे आईडिया आपके दिमाग में आएंगे।

    • शुभ रंग- सफेद
    • शुभ अंक- 8

    कुंभ राशि:

    आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। दाम्पत्य रिश्ते में नई ताजगी महसूस करेंगे। निवेश लाभदायक सिद्ध होगा। आज आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं। आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं। आज आप कोई महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा। ऑफिस में कलीग्स के साथ आपकी अच्छी तालमेल बनी रहेगी। सीनियर्स आपके काम से प्रसन्न होंगे। आपके लिए पदोन्नति के आसार हैं आपकी सैलेरी में इन्क्रीमेंट भी हो सकता है। आर्थिक मसलों को लेकर सावधान रहें और किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। लोगों के साथ स्नेह और आपसी सौहार्द के साथ पेश आने की जरूरत है।

    • शुभ रंग- मैजेंटा
    • शुभ अंक- 6

    मीन राशि:

    आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज किसी बड़े मामले पर समझौता करने और सहयोग करने के लिए आप तैयार रहें। ऑफिस में रुके हुए काम आज पूरे हो जाएंगे। आज कई महत्वपूर्ण कामों में बदलाव भी होंगे। इस स्थिति में किस्मत आपका साथ देगी। आज अपने कामों में कामयाबी का परचम लहरायेंगे। आज खुद को मेंटली और फिजिकली फिट महसूस करेंगे। आप अपनी कड़ी मेहनत और सकारात्मक व्यवहार के जरिए कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलेंगे। पैसों के लेन-देन में थोड़ा सतर्क रहें। पहाले से चल रहे कार्य शीघ्र ही पूरे हो जायेंगे। मन में उठती कल्पना की लहरें आपको ऊचाईयों पर ले जाएगी।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 1
  • योगी आदित्यनाथ ने किया ऊर्जा नगरी कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को जिताने का आह्वान
    *विकसित भारत का सपना सच हो इसके लिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक - योगी आदित्यनाथ* *योगी आदित्यनाथ ने किया ऊर्जा नगरी कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को जिताने का आह्वान* रायपुर/ कोरबा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं महिलाएं सुरक्षित हैं विकास के नये नये कार्य हो रहे हैं ये सब मोदी जी की ही देन है। ये नया भारत हैं जो देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है। आज देश में हर घर नल जल है, हर घर शौचालय हैं, स्टेट हाइवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग हैं , एम्स हैं ये सब भारतीय जनता पार्टी की पहचान बन चुकें हैं। कांग्रेस की सरकार के समय गरीबों को अनाज नहीं मिल पाता था। युवा रोजगार के लिए पलायन करते थे । बेटियां सुरक्षित नहीं थी। परंतु अब समय बदल गया है देश सुरक्षित हैं देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। देश में वासी सुरक्षित हैं ‌ उन्होंने कहा कि जब से मोदीजी प्रधानमंत्री बने और देश में कहीं भी जोर से पटाखे भी फूटते हैं तो सबसे पहले पाकिस्तान कहता है मैंने नहीं किया। ये हैं मोदी जी की ताकत। कांग्रेस शासन में जनता भूखे रहतीं थीं आज मोदी जी देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त में 5 kg चावल दे रहे हैं। 1947 के बाद जब पाकिस्तान बड़ी अकड़ के साथ भारत से अलग हुआ था आज वहां की 20 करोड़ आबादी के पास अनाज का संकट है,और मोदी जी 80 करोड़ जनता को अनाज दे रहे हैं वो भी मुफ्त। पहले केंद्र का पैसा राज्यों में भेजा जाता था तो उसमें भ्रष्टाचार होता था परन्तु अब सीधे जन-धन खातों में चला जाता हैं। 11 करोड़ शौचालय का निर्माण हो चुका है। 10 करोड़ रसोई गैस 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास 11 , करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला। उत्तर प्रदेश में 56 लाख प्रधानमंत्री आवास बन चुकें हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास बनने नहीं दिया परंतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी हैं। आज देश में 2.5 करोड़ गरीबों के घर में बिजली कनेक्शन है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने घोटाले पर घोटाले किए हैं। पीएससी में,रेत , शराब , कोयला और तो और गोबर में भी घोटाला कर दिया। अयोध्या में श्रीराम का मंदिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ही देन है कांग्रेस तो न्यायालय में एफीडेविट दी थी कि राम है ही नहीं।‌ नक्सलवाद, आतंकवाद से कांग्रेस की सांठगांठ है। नौजवानों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया उनके हाथों में तमंचा थमा दिया।‌ कांग्रेस समाज को बांटने का काम करतीं हैं। जब कुछ नहीं होता तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को अपशब्द कहने लगते हैं। 140 करोड़ जनता मोदी जी का परिवार है पहले चरण का चुनाव हो चुका है एक ही आवाज़ आ रही है अब की बार 400 पार , फिर एक बार मोदी सरकार। श्री आदित्य नाथ ने आगे कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय शिक्षित हैं तेजतर्रार हैं। इस ऊर्जा नगरी में विकास हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को जीताना हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि आप लोग मोदी जी और सरोज पांडेय का प्रतिनिधि बनकर घर घर जाकर एक एक मतदाता से मिलना और 7 मई को भारतीय जनता पार्टी को वोट देने कहना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है। माता कौशल्या का मायका है। वनवास के समय छत्तीसगढ़ की पावन धरा ने श्रीराम को शरण दी थी। *ऊर्जा नगरी जो दूसरों को ऊर्जा देती है कांग्रेस की सांसद की वजह से खुद अंधेरे में है - सरोज पाण्डेय* भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की पावन धरा से इस भगवामय वातावरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत है। योगी ने उत्तर प्रदेश को अपराध के प्रदेश से मुक्ति दिलायी और भयमुक्त प्रदेश बनाया। विकास को गति प्रदान की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल के 10 वर्षों में देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। लोकल्याणकारी योजनाएं चलाई। कोरबा की जनता भाजपा को विजयी बनाएगी मेरा विश्वास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प पत्र में झुग्गी झोपड़ी की जगह पक्का मकान देने की गारंटी दी है। आज कोरबा में विकास शून्य है। ऊर्जा नगरी जो दूसरों को ऊर्जा देती है खुद अंधेरे में है। यहां की कांग्रेस सांसद ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस पार्टी में भ्रष्टाचार है। उनके कार्यकाल के समय के दो क्लेकटर भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की बनाने की योजना पर काम कर रहे है। हमें भी कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 7 मे को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भाजपा को जीताना हैं। छत्तीसगढ़ शासन में केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि यह चुनाव मोदी जी का चुनाव है हम सभी को संकल्प लेना है और मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। और कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को जीताना हैं। श्री देवांगन ने जोरदार नारा लगाते हुए जनता से कहा कि अबकी बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार और सुश्री सरोज पांडेय जी 4 लाख पार । मंच संचालन संतोष देवांगन आभार प्रदर्शन टिकेश्वर राठिया ने किया इस दौरान ननकी राम कंवर, विकास महतो, मनोज शर्मा, जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, डॉ राजीव सिंह, संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, पवन गर्ग, ज्योतिनंद दुबे, आलोक सिंह, प्रफुल तिवारी, आकाश सक्सेना, उमाभारती सराफ, रेणुका राठिया, संदीप सहगल, राजेंद्र राजपूत, संजय शर्मा, नरेश टंडन, गोपाल मोदी, संतोषी दीवान, धनेश्वरी कंवर, पंकज सोनी, वैशाली रत्नपारखी, रामप्रसाद कोर्राम, चुलेश्वर राठौर, अनिरुद्ध चंद्रा, सरजू, अजय, ताज सिद्धिकी सहित बड़ी सख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और आमजन मौजूद थे।
  • राहुल गांधी की अचानक तबियत बिगड़ी, सभी चुनावी दौरे निरस्त...अब ये नेता करेंगे सभा संबोधित!

    दिल्ली : - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रविवार को अचानक तबीतय बिगड़ गई। उन्होंने अपने सभी चुनावी दौरे निरस्त कर दिए हैप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से X  पर संदेश पोस्ट कर बताया कि अस्वस्थ होने के कारण राहुल गांधी जी आज  सतना नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी से सतना जाने के लिए अनुरोध किया है। जिसे खरगे जी ने स्वीकृति दे दी है। जीतू पटवारी ने आगे लिखा, सतना में लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में आयोजित जन आर्शीवाद रैली को अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं के प्रति आभार जताते हुए पटवारी ने कहा, जल्द राहुल गांधी नए कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की जनता से रूबरू होंगे।

     
  • कांग्रेस ने ओडिशा के लिए लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशियों का किया ऐलान...देखें लिस्ट

    ओडिशा :- कांग्रेस ने आज ओडिशा की 3 लोकसभा एवं 16 विधानसभा सीटों के लिए एवं पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट से दुलाल चंद्र प्रधान, क्योंझर (अनुसूचित जनजाति) सीट से बिनोद बिहारी नायक (मोहन हेम्ब्राम की जगह), अस्का से देवकांत शर्मा और पश्चिम बंगाल की कांथी सीट से उर्वशी भट्टाचार्य को टिकट दिया है।

  • Aaj Ka Panchang: आज 21 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 21 अप्रैल 2024

    विक्रम संवत- 2081, पिंगल
    शक सम्वत- 1946, क्रोधी
    पूर्णिमांत- चैत्र
    अमांत- चैत्र

    तिथि
    शुक्ल पक्ष त्रयोदशी -  22 अप्रैल, 01:11 ए एम तक

    नक्षत्र
    उत्तराफाल्गुनी - 05:08 पी एम तक

    योग

    व्याघात - 03:45 ए एम, अप्रैल 22 तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय- 05:49 ए एम
    सूर्यास्त- 06:51 पी एम
    चन्द्रोदय- 04:39 पी एम
    चन्द्रास्त- 04:49 ए एम, अप्रैल 22

    अशुभ काल
    राहू- 05:13 पी एम से 06:51 पी एम
    यम गण्ड- 12:20 पी एम से 01:58 पी एम
    कुलिक- 03:35 पी एम से 05:13 पी एम
    दुर्मुहूर्त- 05:06 पी एम से 05:58 पी एम
    वर्ज्यम्- 02:32 ए एम, अप्रैल 22 से 04:20 ए एम, अप्रैल 22

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त- 11:54 ए एम से 12:46 पी एम
    अमृत काल- 09:01 ए एम से 10:49 ए एम
    ब्रह्म मुहूर्त- 04:21 ए एम से 05:05 ए एम

    शुभ योग

    सर्वार्थ सिद्धि योग-पूरे दिन
    अमृत सिद्धि योग - 05:08 पी एम से 05:48 ए एम, अप्रैल 22
    रवि योग - 05:08 पी एम से 05:48 ए एम, अप्रैल 22

  • Horoscope 21 April 2024 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें क्या कहते है आपके सितारें

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

    मेष राशि  : आज आपका दिन शुभ रहेगा। लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलेगा। प्रोफेशनल लाइप में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे। ऑफिस में प्रमोशन या अप्रेजल के चांसेस बढ़ेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बरकरार रहेगी। यात्रा के योग बनेंगे। अपने हेल्थ पर ध्यान दें। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खूब मेहनत करना चाहिए। आज आपके सभी प्रयास सफल होंगे। नौकरी-कारोबार में तरक्की के कई अवसर मिलेंगे।

    वृषभ राशि : प्रोफेशनल लाइफ में उच्चाधिकारियों का सपोर्ट मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में बड़ी सफलता मिलेगी। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात संभव है। ऑफिस में नेटवर्किंग बढ़ेगी। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन संभव है। पारिवारिक जीवन की दिक्कतें दूर होंगी। जीवन में खुशियां ही खुशियां आएंगी।

    मिथुन राशि : विद्यार्थियों को शुभ समाचार मिलेंगे। ऑफिस में आपकी परफॉर्मेंस शानदार रहेगी। प्रोफेशनल लाइफ में बड़े बदलाव होंगे। लोग आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। आज पैतृक संपत्ति से धन लाभ होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों से मुक्ति मिलेगी। अपने हेल्थ पर ध्यान दें। रोजाना योग और मेडिटेशन करें। इससे आप स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहेंगे। करियर में भी नई उपलब्धियां हासिल करेंगे।

    कर्क राशि : जीवन में ऊर्जा और उत्साह की कमी नहीं रहेगी। ऑफिस में नेटवर्किंग बढ़ेगी। सहकर्मियों के साथ रिश्ते अच्छे होंगे। टीम वर्क से सभी कार्य आसानी से सफल होंगे। आज आपको नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा। सिंगल जातक की किसी खास व्यक्ति से मुलाकात संभव है।

    सिंह राशि : आज आप सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिलेगी। निवेश से जुड़े फैसले बहुत सोच-समझकर लें। जल्दबाजी में धन खर्च करने से बचें। आज आप पार्टनर के साथ वेकेशन का प्लान बना सकते हैं। पारिवारिक जीवन में छोटी-मोटी दिक्कतें रहेंगी। धैर्य बनाए रखें और परिजनों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें।

    कन्या राशि :  आज आपका दिन बेहद शुभ रहने वाला है। व्यापार में धन लाभ होगा। उद्यमियों को बिजनेस में प्रॉफिट होगा। पारिवारिक जीवन की दिक्कतें दूर होंगी। समय का सही सदुपयोग करें। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाए रखें। कार्यों का ज्यादा स्ट्रेस न लें।फैमिली या फ्रेंड्स के साथ वेकेशन का प्लान बना सकते हैं। 

    तुला राशि : आज पार्टनर के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करें। उनसे अपने लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप गोल्स शेयर करें। विद्यार्थियों को आज प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन मिल सकता है। सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन हो सकता है। ऑफिस के सभी टास्क को डेडलाइन से पहले कंपलीट करें। अपने फिटनेस पर ध्यान दें। रोजाना योग और मेडिटेशन करें। इससे आप स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहेंगे।

    वृश्चिक राशि : प्रोफेशनल लाइफ की प्रॉब्लम्स को सुलझाने की कोशिश करें। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड करें। आज आप जिम की शुरुआत कर सकते हैं। इससे आपकी फिटनेस अच्छी रहेगी। इसके अलावा अपने फेवरेट हॉबी के लिए थोड़ा टाइम निकाल सकते हैं। विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। एग्जाम में अच्छे मार्क्स मिलेंगे। सिंगल जातकों की फैमिली फंक्शन के दौरान किसी दिलचस्प से मुलाकात हो सकती है।

    धनु राशि : आज आपकी ऑफिस परफॉर्मेंस शानदार रहेगी। निवेश के नए अवसरों पर  नजर रखें। रोजाना योग और एक्सरसाइज करें। आज आप ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे। पारिवारिक जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की करेंगे। आज प्रेमी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं। इससे रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी।

    मकर राशि :  प्रोफेशनल लाइफ की बाधाएं दूर होंगी। लंबे समय से बकाया हुआ धन वापस मिलेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आज प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों से मुक्ति मिलेगी। घर में धार्मिक कार्यों के आयोजन से खुशनुमा माहौल रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। बच्चों के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करें और पार्टनर की बातों को नजरअंदाज न करें।

    कुंभ राशि : आज लंबे समय से रुके हुए कार्य सफल होंगे। नए बदलावों के लिए तैयार रहें। ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें। शैक्षिक कार्यों में उतार-चढ़ाव आएंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बरकरार रहेगी। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। लव लाइफ में नए रोमांचक मोड़ आएंगे।

    मीन राशि : घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है। जिससे पारिवारिक जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा। प्रोफेशनल लाइफ में नई उपलब्धियां हासिल करेंगे। शैक्षिक कार्यों में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। आज परिजनों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा पार्टनर के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करें। उनसे अपने इमोशन्स शेयर करें। इससे लव लाइफ में प्यार और रोमांस बरकरार रहेगा।

  • तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर...4 महिलाओं की गई जान, कई घायल…!!

    मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के भोगांव में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया।

    बता दें कि जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर कंडोली निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री की शादी बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम बेलधारा में हुई थी। जहां छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने कुंवरपुर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में महिलाएं सवार होकर बेलधारा गांव गए थे। शनिवार की सुबह 4 बजे वापस लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली की लाइट खराब हो गई। जिससे ट्रैक्टर चालक हाईवे पर एक किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर दिया और लाइट सही करने लगा।

    इसी दौरान पीछे से आए ट्रक क्रमांक यूपी 13 एटी 4532 के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली अलग होकर सड़क के किनारे पलट गए। ट्राली पलटने से 42 वर्षीय संजय, 45 वर्षीय कांति, 48 वर्षीय फूलन देवी और 56 वर्षीय रीता उर्फ द्रौपदी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में 20 से 25 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। सीओ सुनील कुमार सिंह ने भोगांव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है।

  • कांग्रेस विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी...लोकसभा टिकट वितरण को लेकर नाराज, बीजेपी में जाने की अटकलें तेज

    भोपाल। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत पार्टी से नाराज हैं और वे बीजेपी के संपर्क में हैं। कांग्रेस के नेता रामनिवास रावत को मनाने में जुटे हैं। दिल्ली आलाकमान भी रामनिवास रावत को मनाने में जुटा है। संभावना है कि रामनिवास रावत पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को मुरैना दौरे पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत मुरैना में टिकट वितरण से नाराज हैं। विधायक मुरैना लोकसभा से नीटू सिंह सिकरवार को टिकट देने से नाराज बताए जा रहे हैं।

    कांग्रेस को लग रहे झटके पर झटके

    मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को झटके पे झटका लगते ही जा रहा है। ऐसे में रामनिवास रावत की नाराजगी कांग्रेस मुश्किलें और बढ़ा सकती है। लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच कांग्रेस पार्टी छोड़ने का क्रम जारी है। आज ही पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी के अलावा पूर्व विधायक समेत आधा दर्जन प्रदेश पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सभी लोगों को नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में सदस्यता दिलाई है।

    इन्होंने ली बीजेपी की सदस्य

    बीजेपी में सामिल होने वालों में पूर्व विधायक हरि बल्लभ शुक्ला, कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, कमलनाथ के करीबी संदेश गर्ग, प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमल सिंह रघुवंशी, जिला महामंत्री कांग्रेस आलोक शुक्ला शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में दतिया के 100 कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है।

  • Aaj Ka Panchang: आज 20 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 20 अप्रैल 2024

    विक्रम संवत- 2081, पिंगल
    शक सम्वत- 1946, क्रोधी
    पूर्णिमांत- चैत्र
    अमांत- चैत्र

    तिथि
    शुक्ल पक्ष द्वादशी - 10:41 पी एम तक

    नक्षत्र
    पूर्वाफाल्गुनी - 02:04 पी एम तक

    योग
    ध्रुव - 02:48 ए एम, अप्रैल 21 तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय- 5:50 AM
    सूर्यास्त- 6:50 PM
    चन्द्रोदय- 3:47 PM
    चन्द्रास्त- 4:23 AM

    अशुभ काल
    राहू- 09:05 ए एम से 10:43 ए एम
    यम गण्ड- 01:58 पी एम से 03:35 पी एम
    कुलिक- 05:50 ए एम से 07:28 ए एम
    दुर्मुहूर्त- 05:50 ए एम से 06:42 ए एम, 06:42 ए एम से 07:34 ए एम
    वर्ज्यम्- 10:11 पी एम से 12:00 पी एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त- 11:54 ए एम से 12:46 पी एम
    अमृत काल- 08:15 ए एम से 10:03 ए एम
    ब्रह्म मुहूर्त- 04:23 ए एम से 05:07 ए एम

    शुभ योग
    त्रिपुष्कर योग- 02:04 पी एम से 10:41 पी एम   

  • Aaj Ka Rashifal 20 April 2024: मेष से मीन राशि तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए शनिवार का दिन?

    Rashifal 20 April 2024: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम बात करेंगे 20 अप्रैल 2024, शनिवार के भविष्यफल की. राशिफल के अनुसार, आज का दिन सभी राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज के दिन कुछ राशियों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं कुछ राशि ऐसी है जिन्हें व्यापार क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है. आइए, पंडित जगन्नाथ गुरुजी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?

    मेष 

    आज नए दोस्त बनाने पर ध्यान दें लेकिन वाद-विवाद से बचें. धार्मिक लोगों का दिन चिंतनशील रहेगा. अपने सहकर्मियों के लिए अच्छा रहो! सैन्य कर्मियों का तबादला हो सकता है. बड़े व्यावसायिक निर्णयों पर सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता होती है. नौजवानों, अपने माता-पिता से खुलकर बात करें. स्वस्थ खाएं और टूटे रिश्तों को सुधारें. पारिवारिक जीवन ठीक रहना चाहिए.

    वृषभ 

    काम आज पहले आता है! अपने कार्यों पर ध्यान दें और गपशप से बचें. संवेदनशील विषयों के बारे में बहस छोड़ें – काम पर गलतियाँ आपको परेशानी में डाल सकती हैं. बॉस देख रहे हैं, इसलिए अपने सबसे अच्छे व्यवहार पर रहें. बिक्री के लिए अच्छा दिन है लेकिन समाप्त वस्तुओं के लिए डबल-चेक करें. युवा: विनम्र रहें और बुरे प्रभावों से बचें. यदि आप बीमार हैं, तो बीमार होने से बचने के लिए सावधान रहें.

    मिथुन 

    सफलता के लिए आज कड़ी मेहनत करें! असफलताओं को आपको नीचे न जाने दें – कर्म आपके पक्ष में है. अपने कार्य लक्ष्यों को पूरा करें और सभी के प्रति दयालु रहें, यहां तक कि अपने से नीचे के लोगों के प्रति भी. व्यवसाय के मालिक खर्च देखते हैं. गर्भवती महिलाएं अतिरिक्त देखभाल करती हैं. शुभ समाचार और आर्थिक लाभ होने की संभावना है. अगर आपको किसी को पैसे देने हैं तो आज ही लौटा दें.

    कर्क

    सुरंग के अंत में प्रकाश है! मौजूदा समस्याएं कम हो रही हैं लेकिन अपने खर्च को देखें. आगे कठिन समय के लिए बचत करने के तरीके खोजें. कार्यालय में कड़ी मेहनत करें और चमकें, प्रयास पुरस्कार लाता है. चिकित्सा पेशेवर: नैतिक रहें. सर्जरी के बाद लोगों को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है. आज उस सुस्त काम से निपटें – आप इसे पूरा कर लेंगे.

    सिंह 

    काम में बदलाव की अपेक्षा करें – चीजें जल्दी से लेने वाली हैं! कार्यालय में लंबे समय तक तैयार रहें. मीडिया की नौकरियां फलफूल रही हैं! लेकिन कपड़ा व्यवसाय आग के खतरों से सावधान रहें – सुरक्षा को प्राथमिकता दें. किराना स्टोर अच्छा करेंगे. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खूब पानी पिएं. धार्मिक लग रहा है? यदि आप एक से चूक गए हैं तो गणेश पूजा शुरू करें.

    कन्या 

    आज पंप रहें! बढ़ावा देने के लिए प्रेरक सामग्री पढ़ें. अपना खर्च देखें, लेकिन अचल संपत्ति गर्म है! छात्र और युवा लोग: अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें. अपने शिक्षकों का सम्मान करें और उनका मार्गदर्शन लें. अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए देखें – अगर वे बीमार लगते हैं तो डॉक्टर को देखें. पिताजी आपकी पसंद के बारे में पागल हो सकते हैं, इसलिए इसे स्वयं ठीक करें.

    तुला 

    आज सावधान रहें! चोरी से सावधान रहें – अपने क़ीमती सामानों की रक्षा करें. काम तीव्र है, खासकर बिक्री लक्ष्यों और मीडिया के लिए. व्यवसायी लोग नाटक से बचते हैं. युवाओं, तर्क-वितर्क में शांत रहें. स्वस्थ खाएं, अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा दें, और यदि आवश्यक हो तो डॉक्टर को देखें. परिवार के सदस्यों की मदद करें जब उन्हें आपकी आवश्यकता हो.

    वृश्चिक 

    कड़ी मेहनत करें और आज अपने सपनों का पीछा करें! अब कर्ज चुकाने का अच्छा समय है. अपने काम के शीर्ष पर रहें – लकड़ी के व्यवसायों के लिए भी यह एक अच्छा दिन है! कानूनी मुद्दे साफ हो जाएंगे और आप अतिदेय कार्यों को पूरा करेंगे. युवाओं के लिए भी ऐसा ही दिन है. स्वास्थ्य के लिहाज से मौसम के प्रति जागरूक रहें.

    धनु 

    बाद में परेशानी से बचने के लिए आज पैसे बचाएं. भाग्य आपके पक्ष में है – सफलता की संभावना है! कम तनाव, अधिक धैर्य. कारोबारियों को लाभ होगा. छात्र: कड़ी मेहनत करें और ध्यान केंद्रित करें. मौसम के कारण ठंड से सावधान रहें. नाराज परिवार के सदस्यों को शांत करें. परिवार के साथ जुड़ने के लिए एक सुरक्षित आउटिंग की योजना बनाएं.

    मकर 

    आज अपने आप को शांत रखें – करीबी दोस्तों और परिवार पर भरोसा करें. काम की बैठकों में सावधान रहें, या आपका बॉस नाराज हो सकता है. सरकारी नौकरियां: अच्छा प्रदर्शन देखा गया! हार्डवेयर स्टोर लाभ कमा सकते हैं लेकिन मौजूदा ग्राहकों को खुश रखने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. खुदरा विक्रेता ग्राहकों की जरूरतों को समझकर आश्चर्यजनक बिक्री कर सकते हैं.

    कुंभ 

    आज मिश्रित बैग की अपेक्षा करें. मुनाफे के लिए कड़ी मेहनत करें और अपनी टीम को एक साथ रखें – अन्य लोगों के तर्कों से बचें. धैर्य रखें और ध्यान केंद्रित करें! प्रतिद्वंद्वियों को मात दें लेकिन कागजी कार्रवाई से सावधान रहें. युवा लोगों के लिए सामान्य दिन. स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, लेकिन वरिष्ठ लोग मेड और दिनचर्या से चिपके रहते हैं. छोटे परिवार के सदस्यों के पास साझा करने के लिए महत्वपूर्ण विचार हो सकते हैं.

    मीन 

    आज बहुत कठिन मत बनो! जरूरतमंदों की मदद करें. ऋण वसूली में कानूनी नाटक से बचें. अपने डेटा से सावधान रहें – अजनबियों के साथ साझा न करें. व्यवसाय: ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करके और स्टॉक करके दीर्घकालिक पर ध्यान केंद्रित करें. आज ट्रैफिक जुर्माना संभव है. पारिवारिक तर्कों में निष्पक्ष मध्यस्थता करें और शांति बनाए रखें.

  • *निर्वाचन ड्यूटी के दौरान नक्सली वारदात में शहीद जवान को 30 लाख रुपए और घायल जवान को 15 लाख रुपए की दी जा रही अनुग्रह राशि*
    *निर्वाचन ड्यूटी के दौरान नक्सली वारदात में शहीद जवान को 30 लाख रुपए और घायल जवान को 15 लाख रुपए की दी जा रही अनुग्रह राशि* रायपुर. 19 अप्रैल 2024. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य में नियोजित सीआरपीएफ के शहीद आरक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के परिजनों को छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। वहीं निर्वाचन ड्यूटी के दौरान घायल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्री मनु एचसी को 15 लाख रूपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति दी जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य हेतु नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा बलों के जवानों के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु अथवा घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान के दौरान शहीद और घायल जवानों के लिए नियमानुसार अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान के दौरान बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र गलगम में आउटर कार्डन ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ के डी/196 कंपनी के आरक्षक श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा कैंपस के बाहर एरिया डोमिनेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से गंभीर चोट लगने से घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से रायपुर लाते समय उनका निधन हो गया। बीजापुर में सीआरपीएफ के 62वीं बटालियन की ई कम्पनी मतदान के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। एरिया डोमिनेशन के दौरान थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत चिहका क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट हो गया। प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्री मनु एचसी घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से रायपुर लाया गया है।
  • हत्यारों ने पहले खटखटाया दरवाजा, फिर चार लोगों की बेरहमी से की हत्या...जानें क्या है वजह…!!

    गडग। कर्नाटक के गडग जिले में शुक्रवार को तड़के कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से चार लोगों की हत्या कर दी। बताया जाता है कि पहले अपराधियों ने दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खोला तो वे बालकनी से घर के अंदर घुस गए और वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही है।

    बता दें कि मृतकों की पहचान कार्तिक बकाले 27 वर्ष, परशुराम 55 वर्ष, उनकी पत्नी लक्ष्मी 45 वर्ष और उनकी बेटी आकांक्षा 16 वर्ष के रूप में हुई है। सभी कोप्पल के निवासी थे। कार्तिक बकाले, बेटागेरी नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनंदा बकाले के बेटे थे। एसपी बीएस नेमागौड़ा ने बताया कि बकाले परिवार ने अपने पहले बेटे कार्तिक की शादी तय कर दी थी और रिश्तेदार तैयारियों के लिए उनके आवास पर आए थे। मृतक परशुराम, उसकी पत्नी लक्ष्मी और बेटी 17 अप्रैल को उनके घर आये थे। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को परिवार ने लक्ष्मी का जन्मदिन भी मनाया था। जश्न के बाद, परशुराम परिवार घर की पहली मंजिल पर सो गया।

    हत्यारों ने कमरे की खिड़की का शीशा तोड़ा और अंदर घुसने के बाद परिवार की हत्या कर दी। ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में सो रहा कार्तिक बकाले चीख-पुकार सुनकर जाग गया। वह देखने गया कि क्या हुआ है, इस दौरान हत्यारों ने उसकी भी चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने उस कमरे का दरवाजा भी खटखटाया जहां नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनंदा और उनके पति प्रकाश बकाले सो रहे थे। हालांकि उन्होंने पुलिस को फोन किया था और दरवाजा नहीं खोला। इसकी भनक लगते ही हत्यारे मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है।