Rajdhani
  • रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड में खुलासा को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान....कहा- लोकतंत्र की हत्या का षडयंत्र हमारी आशंका से ज़्यादा गहरा निकला....
    रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड में खुलासा को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा-अंतागढ़ चुनाव धांधली के बारे में हमारे आरोप सही साबित हुए, लोकतंत्र की हत्या का षडयंत्र हमारी आशंका से ज़्यादा गहरा निकला। मैं इसे राजनीति मानने से इनकार करता हूं और इन सभी षडयंत्रकारियों को राजनेता कहना ठीक नहीं समझता। शर्मनाक!!! कानून अपना काम करेगा। Bhupesh Baghel ✔ @bhupeshbaghel अंतागढ़ चुनाव धांधली के बारे में हमारे आरोप सही साबित हुए, लोकतंत्र की हत्या का षडयंत्र हमारी आशंका से ज़्यादा गहरा निकला। मैं इसे राजनीति मानने से इनकार करता हूं और इन सभी षडयंत्रकारियों को राजनेता कहना ठीक नहीं समझता। शर्मनाक!!! कानून अपना काम करेगा। View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter 333 1:56 PM - Sep 8, 2019
  • अंतागढ़ कांड में शामिल राजनेताओं ने प्रदेश की राजनीति को कलंकित किया : कांग्रेस
    रायपुर। अंतागढ़ टेप कांड मामले में मंतूराम पवार के खुलासे के बाद प्रदेश की राजनीति में फिर हलचल शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गिरीश देवांगन और शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक अमित जोगी पर आरोप लगाए हैं। पत्रकार वार्ता में गिरीश देवांगन और शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि हमारी मांग है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अमित जोगी से कांग्रेस पार्टी को नैतिकता की कोई उम्मीद तो नहीं है लेकिन फिर भी हम मांग करते हैं कि चारों को अंतागढ़ चुनाव मामले के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल राजनीति छोड़ देनी चाहिए। चारों राजनेता अपने दावों के अनुसार बेकसूर हैं तो चारों को अंतागढ़ मामले की जांच में सहयोग करना चाहिए।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार के दौरे पर...अभिनंदन समारोह में होंगे शामिल...
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रविवार को बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम लोकार्पण, भूमिपूजन और अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 3 बजे हेलीकाप्टर से बलौदाबाजार जिले के लिए रवाना होंगे. जहां सीएम 3.25 बजे पहुंचेंगे. लोकार्पण, भूमिपूजन और अभिनंदन समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5.20 बजे रायपुर लौटेंगे.
  • छत्तीसगढ़ की राजनीति में सबसे बड़ा भूचाल… 7.5 करोड़ में हुई थी अंतागढ़ चुनाव डील..मूणत के बंगले में हुआ पैसे का लेनदेन..रमन, अजीत, अमित जोगी और मूणत के खिलाफ मंतूराम ने मंतू राम पवार ने कोर्ट में किया खुलासा...
    रायपुर। अंतागढ़ उपचुनाव स्कैंडल में छत्तीसगढ़ की राजनीति को हिला देने वाली खबर आ रही है….मंतूराम पवार ने आज मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 में बयान दर्ज कराते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व विधायक अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरी डील साढ़े सात करोड़ की हुई थी। मंतूराम ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उस पर प्रेशर डालकर यह डील की गई। इसके बाद वह काफी गिल्टी महसूस कर रहा था। मंतुराम ने कोर्ट में यह बयान दर्ज कराया है कि, अंतागढ़ टेप कांड में साढ़े सात करोड़ रुपए की डील हुई थी, और यह डील मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर हुई थी। कथित रुप से इस बयान में मंतुराम पवार ने यह दावा भी किया है कि, इस पूरे मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी,तत्कालीन विधायक अमित जोगी शामिल थे। मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर साढ़े सात करोड़ रुपए का लेन देन हुआ था। विदित हो कि अंतागढ़ में उपचुनाव था और कांग्रेस की ओर से मंतुराम पवार प्रत्याशी थे, जिन्होंने एन वक्त पर नाम वापस ले लिया था। तत्कालीन पीसीसी चीफ भूपेश बघेल पर यह राजनैतिक हमला माना गया। इस पूरे प्रकरण को लेकर एक सीडी वायरल हुई जिसमें कथित तौर पर अमित जोगी, अजित जोगी, डॉ पुनीत गुप्ता, मेनन और फिरोज सिद्दकी की आवाज़ें थी। यह कथित सीडी यह संकेत देती थी मंतुराम पवार को जानबूझकर नाम वापस कराया गया।
  • 3 आईएएस के प्रभार में फेरबदल...सोनमणि बोरा उच्च शिक्षा व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव बने…

    रायपुर। राज्य सरकार ने IAS सोनमणी बोरा की मंत्रालय में वापसी हो गई है। 1999 बैच के IAS सोनमणी वोरा को सचिव उच्च शिक्षा के साथ साथ सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का प्रभार सौंपा गया है।
    सोनमणि बोरा हायर स्टडी के लिए विदेश गये थे। पिछले महीने ही वो स्टडी टूर से वापस लौटे थे। उनकी वापसी के बाद पदस्थापना का इंतजार था। बीते सरकार में वे कई प्रभावशाली पदों पर रहे थे। वहीं रेणु पिल्लै को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। 1991 बैच की आईएएस रेणु पिल्ले के पास अब प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का चार्ज रहेगा वहीं अविनाश चंपावत को सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के एडिश्नल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है

  •  रायपुर : उरला स्थित रोलिंग मिल के पैनल में लगी भीषण आग... 2 मजदूरों की मौत..एक की हालत नाजुक...

     रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला इलाके में एक रोलिंग मिल के पैनल में लगे भीषण आग में झुलसे तीन मजदूरों में से एक और की मौत हो गई। आग में गंभीर रूप से झुलसे भगवती प्रसाद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बतादें कि दो दिन पहले राजेन्द्र नाम के मजदूर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीसरे मजदूर जयनारायण पांडे की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

     
  • LED बल्ब रिपेयर सर्विस प्रारंभ करने का विचार.. लोगो को मिलेंगे रोजगार....न्यूनतम लागत पर सुधार कर उपभोक्ता को करेंगे प्रदान....

    देश में अब ज्यादातर घरों में LED बल्ब का यूज किया जाता है। वहीं, कई घरों के सभी कमरों यहां तक की किचन और बाथरूम में भी LED बल्ब ही होते हैं। ये नॉर्मल बल्ब की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन इनकी लाइफ कई गुना ज्यादा होती है। हालांकि, एक वक्त के बाद इनकी रोशनी कम होने लगती है। या फिर ये खराब हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें रिप्लेस करके नया LED बल्ब खरीद लिया जाता है। ओशीन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के एम् डी किशोर मखीजा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि  LED बल्ब रिपेयर सर्विस प्रारंभ करने का विचार आज देश के पूरे विश्व का प्रॉब्लम है पर्यावरण एवं ऊर्जा बचत इसी उद्देश्य के साथ छत्तीसगढ़ के इलेक्ट्रीशियन हेतु रोजगार के नए अवसर पैदा कर उनकी आय में वृद्धि करना भी है इसलिए शहर के 60 से ज्यादा इलेक्ट्रिशियन का एक वर्कशॉप एवं सेमिनार रखा जिसमें उनको लाइट्स की रिपेयरिंग के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई आज एलईडी लाइट का उपयोग बढ़ते जा रहे हैं इसके साथ-साथ लाइट भी खराब होते जा रही है चाहे वह ब्रांडेड कंपनी के हो या चीनी निर्माता इन्हीं सब लाइट्स को न्यूनतम लागत पर सुधार कर उपभोक्ता को प्रदान करेंगे ताकि खराब लाइट्स को पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाए इसलिए हमारे उत्पाद है जीवन भर सर्विस सपोर्ट के साथ दे रहे हैं अभी जो प्राइवेट बाजार में उपलब्ध है वह केवल 1 या 2 साल की वारंटी जाते हैं उसके निर्माता दुकानदार इसके सुधार कर देते हैं इन सब वासियों को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया कि एलईडी लाइट्स रिपेयरिंग का काम प्रारंभ किया जाए.

  • रायपुर : खतरनाक हुई खारुन नदी...दोस्तों के साथ नहाने गया छात्र बहा…गोताखोर कर रहे खोजबीन…

    रायपुर। खारून नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए स्कूली छात्र तेज बहाव में बह गया। गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चंदनडीह स्थित खारून नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए कृष्णा विश्वकर्मा (13 वर्ष) नदी के तेज बहाव में आ जाने के चलते लापता हो गया है।घटना की सूचना मिलते ही आमानाका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से बालक की खोजबीन में लगी हुई है।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 8 अगस्त को बलौदाबाजार के दौरे पर...अभिनंदन समारोह में होंगे शामिल...

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 8 सितम्बर को बलौदाबाजार में आयोजित लोकार्पण, भूमिपूजन और अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपरान्ह 3 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.25 बजे बलौदाबाजार पहुंचेंगे और वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5.20 बजे रायपुर लौट आएंगे। 

  • अमित जोगी, अजीत जोगी के स्वास्थ्य के मामले में सीएम भूपेश ने कहा--किसी का भी स्वास्थ्य कभी भी कहीं भी खराब हो सकता है...

    लविंदर पाल की रिपोर्ट - रायपुर। अमित जोगी,अजीत जोगी के स्वास्थ्य के मामले में सीएम भूपेश ने वन अधिकार पट्टा को लेकर कहा कि उस मामले में बहुत सारी बढ़ाये आई हैं सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में जिनके पास पट्टा नहीं है उन्हें बेदखल करने की बात सामने आई थी बहुत सारी ताकते हैं जो नहीं चाहते कि आदिवासी को अधिकार मिले।

    वहीं अमित जोगी के द्वारा सरकार पर लगाए आरोपों पर कहा कि....

    स्वास्थ्य के मामले में कभी किसी को नहीं कहा जा सकता। किसी का भी स्वास्थ्य कभी भी कहीं भी खराब हो सकता है। बिल्कुल गलत बात है ये आरोप तो भारतीय जनता पार्टी ने कराया था। उनकी जाति की जांच बीजेपी ने की, समीरा पैकरा जो भारतीय जनता पार्टी की हैं उन्होंने शिकायत की थी।  पूरा किया कराया तो भारतीय जनता पार्टी का है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आदिवासी जाति का प्रमाण पत्र दिखाया, कांग्रेस पार्टी ने तो उन्हें विधायक मंत्री मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन उनका जाति प्रमाण पत्र ही गलत हो जाये तो उसमें क्या किया जा सकता है। जो विधिसम्मत कार्रवाई है वो हुई है उसमें हम क्या कर सकते है।

     

     

  • अमित जोगी सरकार पर लगाये गए आरोप को लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान....कहा-- आरोप लगाना किसी व्यक्ति के लिए उचित नहीं...

     लविंदर पाल की रिपोर्ट रायपुर। अमित जोगी के द्वारा सरकार पर लगाये गए आरोप को लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान. इस प्रकार के आरोप लगाना किसी कभी व्यक्ति के लिए उचित नहीं है। हिराशत में मौत का घटनाक्रम अलग अलग विषय है और इन सभी मामलों में तत्काल कार्रवाई हुई है तो इस प्रकार के आरोप किसी को लगाना उचित नहीं है। मैं समझता हूं कि कभी देरी हुई होगी एम्बुलेंस में या किसी प्रकार की सेवा में पर इस तरह से आरोप सरकार पर लगाना सहीं नहीं है।

    मोटर विकल नियम के विषय मे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि...

    जो दिल्ली में से भेजा गया है या जो नियम लागू किया है उसमें हम अध्यन कर रहें हैं। ताकि लोगों को अधिक जुर्माना न देना पड़े साथ ही इसमे ये भी देखा जाएगा कि क्या इसमे राज्य सरकार किसी तरह का संसोधन कर सकती है क्या? अभी इन विषयों पर अध्यन किया जा रहा है। 

  •  रायपुर : मुख्यमंत्री निवास में 11 सितंबर को ‘जनचौपाल: भेंट-मुलाकात‘ कार्यक्रम स्थगित...

    रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में आगामी 11 सितंबर बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।