Rajdhani
  • कल दोपहर 12 बजे से राजीव भवन में बैठेंगे... राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल...

    रायपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री जयसिंह अग्रवाल 28अगस्त बुधवार को दोपहर 12 बजे से राजीव भवन में बैठेंगे। इस दौरान मंत्री जयसिंह अग्रवाल विभाग से संबधित समस्याओं का निराकरण करने हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम जनता से आवेदन प्राप्त कर विभाग से संबधित शिकायत एवं सुझाव पर कार्यवाही, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित मीडिया से चर्चा करेंगे।

  • BREAKING NEWS: वित्त सेवा संवर्ग में बड़ा फेरबदल…सरकार ने 50 अधिकारियों का किया तबादला...देखिए सूची

     रायपुर। राज्य सरकार ने वित्त सेवा संवर्ग में फेरबदल किया है। सरकार ने 50 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार जितेंद्र कुमार श्रीवास को सुकमा से बिलासपुर भेजा गया है। सुनील कुमार अग्रवाल को बालोद से रायपुर भेजा गया है। बसंत कुमार गुलेरी को बलरामपुर से जशपुर भेजा गया है।

       

  • वन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला...81 अधिकारियों-कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर...देखिए सूची...

     रायपुर। राज्य शासन में अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है| सरकार ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का थोक में तबादला आदेश जारी किया है| यह आदेश नया तबादला नीति के तहत वन विभाग के अवर सचिव केपी राजपूत ने जारी किया है|

     

    देखिए सूची

     

  • गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान...कहा- ‘हमारी सरकार सभी वादा कर रही पूरा..

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 सालों में जो नहीं हुआ, हमारी सरकार ने दो घंटे में किसानों की कर्जमाफी कर दिया. छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए RBI से एक हजार करोड़ का कर्ज ले रही है, वह काफी नहीं है. किसानों के लिए जितना भी कर्ज लिया जाए वह कम है. क्योंकि किसानों को लेकर हमारी सरकार की प्राथमिकता सर्वोपरि है. सरकार ने अपने वादे के मुताबिक कर्जमाफी भी की और धान का समर्थन मूल्य को लेकर जो वादा किया था उसको भी पूरा कर रही है.सरकार की वित्तीय स्थिति खराब होने के सवाल पर कहा कि छत्तीसगढ़ को डिफाल्टर तो पिछली सरकार ने बना डाला है, हमारी सरकार को आए अभी 6 महीने हुआ है. वित्तीय स्थिति को लेकर हमारी सरकार से इसका आकलन नहीं करना चाहिए. पूर्व सीएम अजीत जोगी की जाति को लेकर सामने आई छानबीन समिति की रिपोर्ट पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अजीत जोगी और अमित जोगी का जाति मामला अदालत में चल रहा है, मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा.

    गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नगरी निकाय चुनाव में पार्षदों को महापौर चुनने के अधिकार विषय पर कहा कि कोई भी विषय इसमें आ सकता है. इस तरह के अन्य विषय भी मुख्यमंत्री की सहमति से लाया जा सकता है. इस बार कई विषय पर चर्चा होगी. सूखे से लेकर कई विषय पर समीक्षा होगी. पुराने कामकाज को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी.
  • रायपुर :  कांग्रेस पार्टी ने की स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा...

    रायपुर: कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए की गई घोषणा स्वास्थ्य मंत्री टीस सिंहदेव को बनाया गया स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन टीएस सिंहदेव के अलावा अन्य 5 लोगो को बनाया गया सदस्य कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की घोषणा.

  • छत्‍तीसगढ के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी...महत्वपूर्ण विषयों पर पत्रकार वार्ता आज...

     रायपुर: छत्‍तीसगढ के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो माननीय अजीत जोगी जी अति महत्वपूर्ण विषयों पर पत्रकार वार्ता आज मंगलवार 12 बजे सागौन बंगले सिविल लाईन रायपुर मे लेगे.

  • रायपुर : तंबाकू नियंत्रण समिति की बैठक आज...

    रायपुर : तंबाकू नियंत्रण को लेकर आज होगी बैठक यह बैठक कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में दोपहर 12:30 बजे होगी कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस भारतीय दासन करेंगे।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री निवास में 28 अगस्त को  ‘जनचौपाल: भेंट-मुलाकात‘ कार्यक्रम स्थगित...

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में आगामी 28 अगस्त बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल: भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। 

     
  • धारा 370 हटने पर रायपुर में आज बहेगी वीर रस की धारा...

    रायपुर। प्रदेश की सामाजिक संस्था नवसृजन मंच की ओर से विगत दिनों कश्मीर में धारा 370 व 35 ए की समाप्ति को लेकर 27 अगस्त मंगलवार को 3 बजे वृन्दावन हॉल में शौर्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की कश्मीर में धारा 370 और 35 ए की समाप्ति को लेकर हर भारतीय के मन मे हर्ष व्याप्त है। आजादी के बाद से इन 72 वर्षों में देश ने हजारों जवानों की कुर्बानी दी। आतंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान कश्मीर के रस्ते पूरे देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे। 370 और 35 ए भारत में कश्मीर को रखते हुए भी इसे अलग थलग रखा गया था। इस प्रावधान की समाप्ति से देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी तारतम्य में संस्था नवसृजन मंच द्वारा शौर्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे प्रदेश भर के युवा कवि वीर रस की कविताओं के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की धारा बहाएंगे।  उन्होंने बताया कि कवि जिनमें मुख्य रूप से आशीष राज सिंघानिया (थानखमरिया), मयंक शर्मा (दुर्ग) दिव्या नेहा दुबे (बेमेतरा) मनोज शुक्ला (राजनांदगांव) कुमार पांडेय (बिलासपुर) गौरी शंकर कश्यप (गरियाबंद) वीर रस की धारा बहाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

  • भूपेश कैबिनेट की बैठक आज...ST-OBC आरक्षण को मिल सकती है मंजूरी...

    रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होनी है. बैठक से पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बहुत से विषय बैठक में आएंगे, यह गोपनीय होता है, इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है. भूपेश कैबिनेट की बैठक में करीब 2 हजार किलोमीटर के लेमरू प्रोजेक्ट को मंज़ूरी मिल सकती है. इसके अलावा ओबीसी और एसटी के आरक्षण को भी मंजूरी मिल सकती है गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नगरी निकाय चुनाव में पार्षदों को महापौर चुनने के अधिकार विषय पर कहा कि कोई भी विषय इसमें आ सकता है. इस तरह के अन्य विषय भी मुख्यमंत्री की सहमति से लाया जा सकता है. इस बार कई विषय पर चर्चा होगी. सूखे से लेकर कई विषय पर समीक्षा होगी. पुराने कामकाज को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी.. 

  • अंतागढ़ टेप कांड मामले में पेश नहीं हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगीऔर अमित जोगी...अब 28 को सुनवाई...

    रायपुर। अंतागढ़ मामले में अदालत ने अब मामले की सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र पूर्व विधायक अमित जोगी, मंतूराव पवार और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता को अदालत में सुनवाई के लिए पेश होना था। कोई भी अदालत में पेश नहीं हुआ, बल्कि उनकी ओर से वकील पेश हुए और अगली सुनवाई के लिए लंबे वक्त की मांग की, किन्तु अदालत ने मात्र एक दिन का समय दिया और अब 28 अगस्त को आरोपितों को फिर पेश होना पड़ेगा।

  • अंतागढ़ टेपकांड मामला  : कोर्ट में पेश हुए मंतूराम पवार और पुनीत गुप्ता...अगली सुनवाई 28 अगस्त को...

    रायपुर। बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले की जांच कर रही एसआईटी के आवेदन पर सोमवार को सुनवाई हुई है. मंतूराम पवार और पुनीत गुप्ता की तरफ से कोर्ट में दोनों के वकील अमित बनर्जी और दिवाकर सिन्हा ने दलील रखी. इनके वकीलो ने कोर्ट से अपील करते हुे कहा कि रिप्लाई फाइल के लिए समय चाहिए. जिसके बाद कोर्ट ने एक दिन का समय दिया है. अब 28 अगस्त को फिर सुनवाई होगी.