Rajdhani
  • रायपुर : मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने पर सिंधु को दी बधाई...

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पी.व्ही. सिंधु के वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि इससे हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि पी.व्ही. सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बासेल में हुए वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहरा को हराया। यह चैम्पियनशिप जीतने वाली सिंधु भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं।

  • अंतागढ़ टेपकांडः वॉयस सैंपल देने कोर्ट में पेश नहीं होंगे पूर्व सीएम अजीत और अमित जोगी...

    रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूर्व सीएम अजीत जोगी और अमित जोगी कोर्ट में पेश नहीं हो सकेंगे. अमित जोगी ने कहा है कि चाची जमिला बाई पैकरा के आकस्मिक निधन हो जाने की वजह से कोर्ट में उपस्थित नहीं पाएंगे. वे दोनों पारिवारिक शोक में अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर में रहेंगे. बता दें कि सोमवार को लीना अग्रवाल की कोर्ट में एसआईटी के आवेदन पर सुनवाई होनी थी. जिसके बाद यह फैसला होता कि वाइस सैंपल लेना है कि नहीं. एसआईटी ने चारों आरोपी पूर्व सीएम अजीत जोगी, अमित जोगी, मंतूराम पवार, डॉ. पुनीत गुप्ता को नोटिस जारी किया गया था. चारों को कोर्ट में उपस्थित होने कहा गया था. 

  • रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा संगठन चुनाव के लिए प्रदेश स्तरीय बैठक आज…

    रायपुर। भाजपा संगठन चुनाव के लिए प्रदेश स्तरीय बैठक सोमवार को आहूत की गई है। बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा जिला संगठन प्रभारी, भाजपा जिला अध्यक्ष-जिला महामंत्री, जिला चुनाव अधिकारी-सहचुनाव अधिकारी मौजूद रहेंगे।बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश चुनाव अधिकारी उपस्थित रहेंगे।


     

  • रायपुर :मटकी फोड़ का कार्यक्रम में मामूली विवाद को लेकर युवक पर कुल्हाड़ी से हमला...मामला दर्ज...

    रायपुर। टिकरापारा थाना इलाके के मठपुरैना में मामूली विवाद में युवक पर टंगिया से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने हमला इसलिए किया कि युवक ने गाली-गलौज का विरोध किया था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मठनपुरैना में आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने मटकी फोड़ का कार्यक्रम हो रहा था। कार्यक्रम के दौरान आरोपी दद्दू सारथी और सोनू सारथी वहां पहुंच कर लोगों से गाली-गलौज करने लगे। वहां मौजूद संजय पाल से भी आरोपियों ने गाली-गलौज की। संजय ने विरोध किया तो दोनों उससे मारपीट करने लगे। आरोपी सोनू ने उसे पकड़ लिया और दद्दू ने उस पर टंगिया से हमला कर दिया। टंगिया संजय के पैर में लगा जिससे काफी खून बह गया। मामले की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने अपराध कायम किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

     
  • रायपुर : मुख्यमंत्री से चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात...

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि ने व्यापारजगत के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के प्रति आभार व्यक्त किया। बघेल को इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिकृति भी भेंट की।

    मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि ग्राहकों की जेब में पैसा होने पर उत्पाद की बिक्री होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों को कर्ज के बोझ का भार हठाया है। प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को गति देने के लिए किसानों को धान का प्रति क्विंटल ढाई हजार रूपए और अल्प कालीन कृषि ऋण मुक्ति का ऐतिहासिक फैसला लिया है, इससे जहां उद्योग और व्यापार जगत में तेजी आयी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में जहां मंदी का माहौल है, वहीं छत्तीसगढ़ में 26 प्रतिशत की उछाल देखा गया है। मध्यम और कमजोर वर्ग को राहत देने के लिए भूमि की गाइड लाइन दरों में 30 प्रतिशत की कमी की गई है। साथ ही 5 डिसमिल से छोटे भू-खंडों की रजिस्ट्री पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है। नामांतरण, डायवर्सन और बटांकन का सरलीकरण किया गया है। प्रकरणों को लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल कर समय सीमा में निराकरण करने से शहरों में मकान और भूखंड खरीदना आसान हो गया है।

  • जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा प्लेसमेंट कैंप 26 को...

    रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 26 अगस्त सोमवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित होगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टाप कैरियर सर्विस एवं एलआईसी ऑफ इंडिया द्वारा साइट इंजिनियर, मार्केटिंग मैनेजर, एम.आई.एस. को-आर्डिनेटर, टैली कॉलिंग, सिक्योरिटी गार्ड एवं सिटी, रूरल कैरियर एडवाईजर के कुल 99 पदों पर न्यूनतम 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण, स्नातक, बी.ई.सिविल अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है, जिसका वेतनमान न्यूनतम 5 हजार से 20 हजार रूपए प्रतिमाह तक है। इन पदों हेतु योग्य आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क किया जा सकता है।

  • रायपुर : पौनी पसारी योजना की शुरुआत : मुख्यमंत्री के हाथों 58 शहरी गरीबों को पसरा का आवंटन...

     रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में पुरूष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता और रस्सा-कसी कार्यक्रम में शामिल हुए। भूपेश बघेल ने इस अवसर पर पौनी पसारी योजना की शुरुआत करते हुये परंपरागत रूप से व्यवसाय करने वाले 58 शहरी गरीब हितग्राहियों को पसरा का आवंटन किया और उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने यहां रस्सा-कसी में भी जोर-अजमाइश की। दर्शकों ने रस्सा-कसी के प्रदर्शन का आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने कबड्डी खिलाडि़यों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और जन्म दिन की बधाई देते हुए हल एवं खमरी भेंट की। इस अवसर पर विधायक  विकास उपाध्याय, विधायक देवेन्द्र यादव, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

  • अरुण जेटली के निधन पर रमन सिंह ने जताया गहरा दुख...

    रायपुर| पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गहरा दुख जताया है.उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि – पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के निधन समाचार से हृदय को गहरा दुःख पहुंचा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक-संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें.

  • सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में 52 करोड़ की लागत से बने गोंदवारा रेलवे ओवरब्रिज का किया लोकार्पण...

    रायपुर। गोंदावारा रेलवे ओवरब्रिज का शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया। ओवरब्रिज उरकुरा सरोना बायपास रेल क्रांसिग पर बनाया गया है। इस ओवर ब्रिज के बन जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी और क्रासिंग पर रेलवे फाटक बंद होने पर खड़े रहने से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज का निर्माण रेलवे क्रासिंग गोंदवारा गेट में गुढ़ियारी-गोंदवारा मार्ग पर किया गया है। गोंदवारा रेलवे ओवरब्रिज का की कुल लम्बाई 475 मीटर तथा चौड़ाई 13 मीटर है और इसके निर्माण में 51 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत आई है।

     
  • पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि...

    रायपुर। पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि हम सब अपार दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के सहभागी हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव मोतीलाल वोरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मो. अकबर, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री प्रेमसाय सिंह, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, सहित अन्य नेताओं ने भी पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर जताया शोक...

    रायपुर | बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर जताया शोक भाजपा के हमारे वरिष्ठ नेता पूर्व वित्त मंत्री श्रध्येय अरुण जेटल जी के निधन की खबर हृदय विदारक है। सुप्रीम कोर्ट के एक सफल वकील, एक जनप्रिय राजनेता व बेहतर संगठनकर्ता के रूप में वे सदा याद किए जाएंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
    ॐशांति…

     
  • पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक...

    रायपुर। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि- पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के निधन का समाचार दु:खद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं। बता दें कि देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।  वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।