Rajdhani
  • ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित, GAD ने जारी किया आदेश, जानिए किन-किन दिन रहेगी छुट्टी

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। प्रदेश में मतदान के दिन अवकाश रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 19 अप्रैल को जहां बस्तर लोकसभा क्षेत्र में छुट्टियां रहोगी, वहीं दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में छु्टटी होगी। जबकि 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा के तहत आने वाले जिलों में छुट्टी होगी।

    देखें आदेश...

  • ब्रेकिंग : कांग्रेस ने की वॉर रूम प्रभारी की नियुक्ति, इन्हें दी गई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

     रायपुर। लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी ने वॉर रूम प्रभारी नियुक्ति किए है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के संदर्भ में लोकसभावर वार रूम प्रभारी नियुक्त किए है।

    देखें लिस्ट…

  • छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन - एच.एस. धींगरा अध्यक्ष, प्रो. छाबड़ा कार्यकारी अध्यक्ष

    छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन पदाधिकारियों का सर्वसम्मत चुनाव

    *धींगरा अध्यक्ष, प्रो. छाबड़ा कार्यकारी अध्यक्ष, टी.एस.जब्बल सलाहकार*

    *बी.एस.सलूजा सचिव,विक्रम सिंह कोषाध्यक्ष बने*

         

    रायपुर, 01 अप्रैल 2024 / || समाचार || छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन पदाधिकारियों का सर्वसम्मत चुनाव *धींगरा अध्यक्ष, प्रो.छाबड़ा कार्यकारी अध्यक्ष, टी.एस.जब्बल सलाहकार* *बी.एस.सलूजा सचिव और विक्रम सिंह कोषाध्यक्ष बने* रायपुर, 01 अप्रैल 2024 / छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने गत शनिवार को अपनी वार्षिक बैठक में नए पदाधिकरियों का सर्वसम्मति से चयन किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से सेवानिवृत मुख्य अभियंता एच.एस. धींगरा को एसोसियेशन का नया अध्यक्ष चुना गया। एसोसियेशन संयोजक जी.एस. बॉम्बरा के प्रस्ताव पर भारत आयुध निर्माणी नागपुर से सेवानिवृत वर्क्स मैनेजर टी.एस. जब्बल को सलाहकार, शासकीय महाविद्यालय दुर्ग से सेवानिवृत प्राचार्य प्रो. बी.एस. छाबड़ा को कार्यकारी अध्यक्ष, सेवानिवृत इन्शोरेन्स अधिकारी बी. एस. सलूजा को सचिव, आरडीए के कार्यपालन अभियंता तेजपाल सिंह हंसपाल को सह सचिव और निजी उद्यम में कार्यरत विक्रम सिंह को कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। एसोसियेशन ने मेडिकल कमेटी के चेयरमेन पद पर डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा को और एजुकेशन कमेटी के चेयरमेन पद पर प्रो. बी.एस. छाबड़ा का चयन किया। इसके अतिरिक्त कॉऊंसिलिंग कमेटी,मीडिया कमेटी, कल्चरल कमेटी, स्मारिका कमेटी और आऊटडोर विजिट कमेटी का भी गठन किया गया है। इस अवसर पर पूर्व सचिव दीप सिंह जब्बल, पूर्व कोषाध्यक्ष के.एस. झास के उनके पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यो की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन जनवरी 2018 से चिकित्सा, शिक्षा और परिवारिक परामर्श केन्द्र के क्षेत्र में सरबत का भला के उद्देश्य से कार्यरत है। एसोसियेशन की गतिविधियों में सेवानिवृत और कार्यरत अधिकारियों की पत्नियां भी सक्रियता से भाग लेती है। संयोजक जी.एस. बॉम्बरा ने एस अवसर पर सभी सदस्यों को नई रणनीति बना कर श्री गुरुनानक देव जी की संदेश “सरबत का भला” के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए और बेहतर काम करने की अपील की ।

  • 1000 से अधिक जीवन रक्षक दवाइयां, टॉनिक, इंजेक्शन, की कीमतों में 12 से 14 प्रतिशत की वृद्धि
    *दवा कंपनियों ने भाजपा को चंदा दिया अब दवाई के दाम बढ़ाकर वसूल रहे* *मरीज पहले ही 30 प्रतिशत महंगा दवा खरीद रहे है अब 12 प्रतिशत और ज्यादा देना पड़ेगा* *जीवनरक्षक दवाइयों की क़ीमत बीते 3 वर्ष में 42 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई* रायपुर/ 01 अप्रैल 2024। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा की भाजपा को दवा निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रोरल बांड एवं अन्य माध्यम से जो हजारों करोड रुपए का चंदा दिये हैं उसका ही परिणाम है कि आज से 1000 से अधिक जीवन रक्षक दवाइयां, टॉनिक, इंजेक्शन, की कीमतों में 12 से 14 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है.बीते तीन वर्षो में दवाइयां के कीमतों में लगभग 42 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है. एक ओर जनता बढ़ती बेरोजगारी महंगाई की मार झेल रही है. वहीं दूसरी ओर दवाइयां के दाम में बेतहाशा वृद्धि मरीजों के जीवन में संकट उत्पन्न कर रहा हैं। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का एक ही नारा है चंदा दो धंधा लो, लूटो और लूटने दो पूरे देश में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. खाने-पीने की सामग्री से लेकर हर आवश्यक वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं और इसका मुख्य वजह भाजपा का मुनाफाखोरी और चंदाखोरी है सरकार में रहते जिसे महंगाई नियंत्रित करना है वह दल चंदा लेकर महंगाई को बढ़ाने का काम कर रही है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कई नामीगिरामी दवा कंपनियों ने भाजपा को चंदा दिया है उसके बाद उनके कई सैंपल जो फेल हो चुके थे वह पास हो गया है. दवा कंपनियों के दाम बढ़ाने के अभी कोई ऐसा कारण नहीं है सिवाय भाजपा को दी गई मोटी चंदा के अलावा. मोदी सरकार इतनी निष्ठुर है कि उन्हें जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे बे इंतेहा दर्द झेल रहे गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज का भी ख्याल नहीं आया. उन्हें सिर्फ अपने पार्टी का खजाना कैसा भरा रहे इसकी चिंता अधिक रही है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 100 दिन में महंगाई कम करने का दावा कर सरकार में आए नरेंद्र मोदी की सरकार बीते 10 वर्ष में जनता के वादे को पूरा नहीं कर पाई. महंगाई कम होने के बजाय 100 प्रतिशत महंगाई बढ़ गई है कई दवा के दाम में 180 से 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मरीज को दी जाने वाली पौष्टिक आहार फल सहित उनके उपचार में इस्तेमाल होने वाले मेडिकल इक्विपमेंट के भी दाम आसमान छू रहे हैं।
  • नंदनमारा पुल निर्माण की धीमी गति पर सख्त हुए कलेक्टर कहा- बारिश शुरू होने के पहले हरहाल में पुल पर आवाजाही शुरू हो जानी चाहिए

    कलेक्टर  अभिजीत सिंह ने आज कांकेर नगर के समीप ग्राम नंदनमारा में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी बारिश के सीजन शुरू होने के पहले हरहाल में पुल का निर्माण करने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया।
             आज सुबह 10.30 बजे कलेक्टर श्री सिंह ने नंदनमारा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर निर्माणाधीन पुल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर बंद पड़े क्रेन को देखकर काफी नाराजगी जताई और कहा कि यदि कार्य की गति इतनी धीमी रही तो निर्धारित तिथि तक किसी भी दशा में निर्माण पूरा नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी दिक्कतों का हीला-हवाला देकर वैसे भी नियत तिथि से कार्य 15 दिन विलम्ब चल रहा है, ऐसे में बारिश से पहले 15 जून तक पुल पर वाहनों की आवाजाही प्रारंभ होना असंभव है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कांकेर जिला सहित बस्तर संभाग के 07 जिलों के अलावा अंतर्राज्यीय परिवहन इसी मार्ग से होता है। ऐसे में यहां भारी वाहनों की आवाजाही के चलते अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसे देखते हुए निर्माण कार्य में और अधिक विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बारिश के पूर्व किसी भी स्थिति में पुल का गुणवत्तापूर्वक निर्माण पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन बढ़ाने व स्लैब का काम जल्द शुरू करने गति में वृद्धि करने के निर्देश मौके पर उपस्थित संबंधित ठेकेदार और कनिष्ठ अभियंता को दिए। इसके अलावा ठेकेदार को निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए नए सिरे से कार्ययोजना तैयार करने निर्देशित किया।
    इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि उक्त उच्च स्तरीय पुल पर सभी 28 गर्डर तथा 06 पियर (कॉलम) का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि बाहर से अतिरिक्त क्रेन के आने के पश्चात कल से गर्डर लांचिंग का काम शुरू हो जाएगा। इसी तरह पुल की दोनों ओर एप्रोच रोड तैयार करने का काम अभी प्रगति पर है।
     

  • नंदनमारा पुल निर्माण की धीमी गति पर सख्त हुए कलेक्टर कहा- बारिश शुरू होने के पहले हरहाल में पुल पर आवाजाही शुरू हो जानी चाहिए

    कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज कांकेर नगर के समीप ग्राम नंदनमारा में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी बारिश के सीजन शुरू होने के पहले हरहाल में पुल का निर्माण करने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया।
             आज सुबह 10.30 बजे कलेक्टर श्री सिंह ने नंदनमारा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर निर्माणाधीन पुल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर बंद पड़े क्रेन को देखकर काफी नाराजगी जताई और कहा कि यदि कार्य की गति इतनी धीमी रही तो निर्धारित तिथि तक किसी भी दशा में निर्माण पूरा नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी दिक्कतों का हीला-हवाला देकर वैसे भी नियत तिथि से कार्य 15 दिन विलम्ब चल रहा है, ऐसे में बारिश से पहले 15 जून तक पुल पर वाहनों की आवाजाही प्रारंभ होना असंभव है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कांकेर जिला सहित बस्तर संभाग के 07 जिलों के अलावा अंतर्राज्यीय परिवहन इसी मार्ग से होता है। ऐसे में यहां भारी वाहनों की आवाजाही के चलते अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसे देखते हुए निर्माण कार्य में और अधिक विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बारिश के पूर्व किसी भी स्थिति में पुल का गुणवत्तापूर्वक निर्माण पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन बढ़ाने व स्लैब का काम जल्द शुरू करने गति में वृद्धि करने के निर्देश मौके पर उपस्थित संबंधित ठेकेदार और कनिष्ठ अभियंता को दिए। इसके अलावा ठेकेदार को निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए नए सिरे से कार्ययोजना तैयार करने निर्देशित किया।
    इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि उक्त उच्च स्तरीय पुल पर सभी 28 गर्डर तथा 06 पियर (कॉलम) का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि बाहर से अतिरिक्त क्रेन के आने के पश्चात कल से गर्डर लांचिंग का काम शुरू हो जाएगा। इसी तरह पुल की दोनों ओर एप्रोच रोड तैयार करने का काम अभी प्रगति पर है।

  • कांग्रेस के 5 साल के शासन में जनता ने देख लिया कांग्रेस जनता को कुछ देने का नहीं केवल लूटने का काम करती है: केदार कश्यप

    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता पर तीखा पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की कई फर्जी घोषणाओं को छत्तीसगढ़ की जनता ने 2018 के चुनाव में भी सुना था घोषणाएं पूरी नहीं हुई कांग्रेस पार्टी की तरह ही कांग्रेस की घोषणाएं भी फर्जी हैं झूठ का पुलिंदा जनता इसके कई प्रमाण देख चुकी है।

    श्री कश्यप ने कहा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने महिलाओं को ₹500 देने का वादा किया था 5 साल में एक भी महिला को ₹500 की राशि नहीं दी गई। जिन लोगों ने 5 साल ₹500 नहीं दिया अब वह ₹8000 प्रति महीना देने का वादा कर रहे हैं और यह कहने में उन्हें किसी प्रकार की कोई शर्म भी नहीं आ रही है यही कारण है कांग्रेस पूरी तरीके से हर जगह से खदेड़ी जा रही है।

    श्री कश्यप ने कहा कि किसान के साथ न्याय की बात  करने वाली कांग्रेस सरकार जब केंद्र में 10 वर्ष थी तब धान खरीदी का 10 वर्षों में किसानों को कल 4.4 लाख करोड़ ही भुगतान किया था जबकि मोदी जी की सरकार ने 12 लाख करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया जब यह सरकार में रहते हैं तब कुछ करते नहीं और जब विपक्ष में आते हैं तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।


    युवा न्याय के विषय पर श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं के हक को कांग्रेस ने किस प्रकार मारा किस प्रकार पीएससी घोटाला किया, किस प्रकार नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किया, किस प्रकार युवाओं का 15 हजार करोड़ का बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, किस प्रकार कांग्रेस सरकार से तंग होकर छत्तीसगढ़ के युवाओं को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा यह सब ने देखा है और युवाओं ने अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ ही सरकार को उखाड़ फेंका,युवाओं के साथ इतना अन्याय करने वाली  कांग्रेस फिर से युवाओं के साथ न्याय की नई घोषणाएं कर रही हैं यह हास्यप्रद है।


    श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तो पत्रकारों के सवाल के जवाब में  यह तक नहीं बता पाए की कितनी गरीब महिलाओं को वह ₹1 लाख प्रति वर्ष देंगे? क्योंकि देश में अगर वह 50 करोड़ महिलाओं को भी यह राशि देंगे तो उसके लिए 50 लाख करोड रुपए  की आवश्यकता होगी और इतना ही  देश का एक साल का बजट है अतः यह सभी घोषणाएं कांग्रेस की तरह फर्जी है।

  • निगम जोन 3 स्वास्थ्य, जल विभाग ने वार्ड 29 के गाँधी नगर में बोर का शुद्धिकरण किया, लोगों से बोर का पानी केवल निस्तारी कार्यों हेतु उपयोग में लाने किया आव्हान

    रायपुर- रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों के मध्य शुद्ध पेयजल को उपयोग में लाने निरन्तर आव्हान जनजागरण करके किया जा रहा है. इस क्रम में आज नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर सुश्री प्रीति सिंह के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी  उमेश नामदेव, अब्दुल नफीस की उपस्थिति में नगर निगम जोन क्रमांक 3 के तहत गुरु गोविन्द सिंह वार्ड नम्बर 29 के गाँधीनगर बस्ती क्षेत्र में अभियान चलाकर जोन जल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बोर को सोडियम हाईपोक्लोराइड एवं ब्लीचिंग पावडर से ट्रीटमेंट करते हुए  जल शुद्धिकरण किया गया एवं महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं की टीम ने बस्ती में घर - घर जाकर महिलाओं को बोर के जल को केवल निस्तारी कार्यों हेतु उपयोग करने एवं बोर का जल पीने में कदापि उपयोग नहीं किये जाने का जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से आव्हान किया. महिलाओं को महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जलजनित रोगों के लक्षणो, बचाव के सरल उपायों के सम्बन्ध में  जानकारी देते हुए जागरूक बनाया

  • शुभ लाभ सट्टा एप को लेकर कांग्रेस का तंज

    शुभ लाभ सट्टा एप को लेकर कांग्रेस का तंज 

    कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा - 

    जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां ऑनलाइन जुआ सट्टा चल रहा

    छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान में शुभ लाभ एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाई जा रही

    छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने तो ऑनलाइन गेमिंग एप को टैक्स के दायरे में लाने की बात कही है

    आज भाजपा का चरित्र का पर्दाफाश हो गया है

  • आज छत्तीसगढ़ की जनता को अप्रैल फूल बना रही बीजेपी- दीपक बैज

    रायपुर :-  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दीपक बैज के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी बातें कहने का अधिकार नहीं हैं, जो जनता को ठगा गया है। साय सरकार हर एक मोदी गारंटी को पूरा कर रही है और प्रदेश के जनता के व्यापक हित में निर्णय लेकर काम कर रही है। उन्होंने राजनीति के माध्यम से अपने कामों का प्रशंसा किया।

  • प्रदेश में आज से जमीन खरीदना होगा महंगा, जमीन रजिस्ट्री में मिली 30% तक की छूट होगी समाप्त

    रायपुर | प्रदेश में अब से जमीन खरीदना महंगा हो गया है। राज्य सरकार ने जमीन रजिस्ट्री में 30% की छूट को समाप्त कर दिया है। यह योजना केवल 31 मार्च 2024 तक ही लागू रही है, जिससे पहले जमीन खरीदने वालों को इसका लाभ उठाने का मौका था। लेकिन अब यह योजना आगे नहीं चलेगी। 5 साल पहले जमीन रजिस्ट्री में 30% छूट का प्रावधान था, लेकिन अब इसे समाप्त कर दिया गया है। अब जमीन खरीदने वालों को पंजीयन शुल्क के रूप में पूरी दर से देना होगा।

    जानकारी के लिए बता दें, यदि किसी जमीन की सरकारी गाइडलाइन दर 700 रुपये हैं तो छूट खत्म होने के बाद जमीन की सरकारी गाइडलाइन दर 910 रुपये हो जाएगी। 2019 की गाइडलाइन दर अब 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी। नई गाइडलाइन तय करने के लिए मार्च के दूसरे हफ्ते में प्रदेश के ज्यादातर जिलों ने शासन को प्रस्ताव भेजा था कि गाइडलाइन रेट कम होने की वजह से सरकारी राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में इस साल यानी 2023-24 के लिए भी सरकारी कीमत में बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए।

  • सिरपुर का:लक्ष्मण मंदिर की विशेषता है कि इस मंदिर में ईंटों पर नक्काशी करके कलाकृतियाँ निर्मित की गई हैं,

    हमें प्रेम के प्रतीक में आगरा के ताजमहल के बारे में ही बताया गया लेकिन एक नारी और पुरुष के वास्तविक प्रेम के प्रतीक सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर को हमारी जानकारी से हमेशा दूर रखा गया क्योंकि यह एक हिन्दू मंदिर था। एक रानी का अपने राजा के प्रति प्रेम इतना प्रगाढ़ था कि...

     

    छत्तीसगढ़ राज्य हमेशा से ही अपनी जनजातीय संस्कृति के लिए जाना जाता रहा है। लेकिन राज्य में कई ऐसे स्थान हैं जो आज भी मुख्यधारा से कहीं दूर हैं। ऐसा ही एक स्थान है महासमुंद जिले में स्थित सिरपुर, जिसे प्राचीनकाल में श्रीपुर कहा जाता था। पौराणिक भूमि श्रीपुर में कई ऐसे देवस्थानों के अंश मिलते हैं जो कई सदियों पुराने माने जाते हैं। इन्हीं देवस्थानों में से एक है, सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर।

    इतिहास में दर्ज कई विनाशकारी आपदाओं को झेलने वाला यह मंदिर भारत का पहला लाल ईंटों से बना मंदिर है। साथ ही प्रेम की निशानी छत्तीसगढ़ के इस मंदिर को नारी के मौन प्रेम का साक्षी माना जाता है।

    मंदिर का इतिहास एवं संरचना

    सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर का निर्माण सन् 525 से 540 के बीच हुआ। सिरपुर (श्रीपुर) में शैव राजाओं का शासन हुआ करता था। इन्हीं शैव राजाओं में एक थे सोमवंशी राजा हर्षगुप्त। हर्षगुप्त की पत्नी रानी वासटादेवी, वैष्णव संप्रदाय से संबंध रखती थीं, जो मगध नरेश सूर्यवर्मा की बेटी थीं। राजा हर्षगुप्त की मृत्यु के बाद ही रानी ने उनकी याद में इस मंदिर का निर्माण कराया था। यही कारण है कि लक्ष्मण मंदिर को एक हिन्दू मंदिर के साथ नारी के मौन प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है।

    नागर शैली में बनाया गया यह मंदिर भारत का पहला ऐसा मंदिर माना जाता है, जिसका निर्माण लाल ईंटों से हुआ था। लक्ष्मण मंदिर की विशेषता है कि इस मंदिर में ईंटों पर नक्काशी करके कलाकृतियाँ निर्मित की गई हैं, जो अत्यंत सुन्दर हैं क्योंकि अक्सर पत्थर पर ही ऐसी सुन्दर नक्काशी की जाती है। गर्भगृह, अंतराल और मंडप, मंदिर की संरचना के मुख्य अंग हैं। साथ ही मंदिर का तोरण भी उसकी प्रमुख विशेषता है।

     

    मंदिर के तोरण के ऊपर शेषशैय्या पर लेटे भगवान विष्णु की अद्भुत प्रतिमा है। इस प्रतिमा की नाभि से ब्रह्मा जी के उद्भव को दिखाया गया है और साथ ही भगवान विष्णु के चरणों में माता लक्ष्मी विराजमान हैं। इसके साथ ही मंदिर में भगवान विष्णु के दशावतारों को चित्रित किया गया है। हालाँकि यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है लेकिन यहाँ गर्भगृह में लक्ष्मण जी की प्रतिमा विराजमान है। यह प्रतिमा 5 फन वाले शेषनाग पर आसीन है।

    विनाशकारी आपदाओं को झेलने वाला प्रेम का प्रतीक

    अक्सर हमें प्रेम के प्रतीक में आगरा के ताजमहल के बारे में ही बताया गया लेकिन एक नारी और पुरुष के वास्तविक प्रेम के प्रतीक सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर को हमारी जानकारी से हमेशा दूर रखा गया क्योंकि यह एक हिन्दू मंदिर था। एक रानी का अपने राजा के प्रति प्रेम इतना प्रगाढ़ था कि उन्होंने एक ऐसे मंदिर का निर्माण कराया, जो कई आपदाओं को झेलने के बाद भी आज उसी स्वरूप में है, जैसे आज से 1,500 वर्ष पहले था।

    ऐतिहासिक जानकारियों के अनुसार 12वीं शताब्दी में सिरपुर में आए विनाशकारी भूकंप ने तत्कालीन श्रीपुर का पूरा वैभव छीन लिया था। इस भूकंप में पूरा श्रीपुर नष्ट हो गया था लेकिन यह लक्ष्मण मंदिर अप्रभावित रहा। उसके बाद 14वीं-15वीं शताब्दी के दौरान महानदी की भयानक बाढ़ ने सिरपुर में तबाही मचा दी थी। इन दोनों विनाशकारी आपदाओं के चलते सिरपुर के अनेकों मंदिर और धर्मस्थल तबाह हो गए लेकिन एक पत्नी के निश्छल प्रेम का यह प्रतीक बिना किसी नुकसान के सदियों से भक्ति और श्रद्धा की कहानी कहता आ रहा है।

    कैसे पहुँचें?

    सिरपुर स्थित लक्ष्मण मंदिर से महासमुंद जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 38 किलोमीटर (किमी) है। यहाँ का नजदीकी हवाईअड्डा रायपुर में स्थित है, जो मंदिर से 75 किमी की दूरी पर है।

     

    महासमुंद रेलवे स्टेशन, मंदिर का नजदीकी रेलवे स्टेशन है, जिसकी दूरी लगभग 40 किमी है। रायपुर जंक्शन से मंदिर की दूरी लगभग 83 किमी है। इसके अलावा लक्ष्मण मंदिर स्टेट हाइवे 9 पर स्थित है, जिसके माध्यम से यहाँ राज्य के विभिन्न शहरों से पहुँचा जा सकता है।