Rajdhani
  • संयुक्त सचिव श्रीमती अनुराधा पटनायक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमर लैब और स्वास्थ्य केंद्र का किया भ्रमण

    केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पालिसी) श्रीमती अनुराधा पटनायक ने आज रायपुर के जिला चिकित्सालय में संचालित हमर लैब और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरैना का भ्रमण किया। उन्होंने अस्पताल और हमर लैब में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने लैब सहित वहां के कार्यप्रणाली के बारे में प्रभारी अधिकारियों से पूछा। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक डॉ जगदीश सोनकर  मौजूद रहे।
    श्रीमती पटनायक ने हमर लैब के भ्रमण के दौरान पंजीयन, सैंपल कलेक्शन काउंटर, आयुष्मान कक्ष, कियोस्क एवं सहायता केंद्र, बैक्टिरियोलॉजी लैब, हिमैटोलॉजी लैब, कल्चर कक्ष और कोल्ड कक्ष का अवलोकन किया। संयुक्त सचिव को हमर लैब के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अभ्युदय शक्ति तिवारी ने बताया कि लैब में 120 तरह के जांच की सुविधा है। गौरतलब है कि वर्ष-2023 में 90 लाख 57 हजार 888 मरीजों के टेस्ट किए गए हैं । वहीं वर्ष-2022 में 51 लाख 85 हजार 309 मरीजों के टेस्ट किए गए थे। संयुक्त सचिव श्रीमती पटनायक ने हमर लैब बेहतर सुविधा और सेवाओं के लिए की डॉ. माधुरी वानखेड़े एवं पूरी टीम की सराहना की।
    संयुक्त सचिव ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरैना के निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिए प्रचलित टोकन सिस्टम के बारे में पूछा। उन्होंने खुद टोकन डिस्पेंसर से टोकन निकालकर देखा और रोजाना ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी ली। टीकाकरण कक्ष, ड्रेसिंग रूम, महिला वॉर्ड, लेबर रूम और फॉर्मेसी का अवलोकन किया । हमर लैब एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरैना के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. एस.के. पामभोई, रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, सिविल सर्जन एस.के. भंडारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी राज्य कार्यक्रम प्रबंधक  आनंद साहू भी मौजूद थे।
    श्रीमति अनुराधा पटनायक ने नवीन स्वास्थ्य भवन में स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख योजनाओं पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर  महत्वपूर्ण गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने 24 मार्च विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य पर समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को टीबी रोग के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने हेतु शपथ दिलाया व हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात की।

  • कोषालयों में शासकीय विभागों के सभी प्रकार के बिलों को दी जाएगी ऑनलाईन मंजूरी

    छत्तीसगढ़ के सभी कोषालयों में अधिकारी-कर्मचारियों के सैलरी बिल के अलावा अन्य बिलों को भी अब ई-कोष के माध्यम से ऑनलाईन स्वीकृति दी जाएगी, इसके लिए तैयारियां वित्त विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। सभी विभागों के आहरण संवितरण अधिकारियों को कोषालय में ऑनलाईन बिल भेजने के लिए डिजिटल सिग्नेचर की सुविधा भी दी जा रही है। बिलों की मंजूरी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन होने से कामकाज आसान होगा, साथ ही बिलों की स्वीकृति तेजी से मिलेगी। वहीं बिलों की स्वीकृति का काम भी पारदर्शी ढंग से होगा।

    राज्य के सभी कोषालयों में वर्तमान में शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के सैलरी बिल की स्वीकृति के लिए ऑनलाईन सॉफ्टवेयर ई-कोष का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही विभागों के माध्यम से बिलों की हार्डकॉपी भी आहरण संवितरण अधिकारियों के हस्ताक्षर के उपरांत कोषालयों में जमा किए जा रहे हैं। कोषालयों में बिलों की आहरण की अब पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन होने के बाद विभागों को बिलों की हार्डकॉपी कोषालयों में जमा करने की जरूरत नहीं होगी और न ही बीटीआर प्रस्तुत करना होगा। वहीं पेपर लेस प्रक्रिया से पर्यावरण भी संरक्षित होगा।

    संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि बिलों के आहरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन होने के बाद कोषालयों में बिलों की मंजूरी इसी प्रकार बिलों में आपत्ति लगाने जैसे काम भी ऑनलाईन होंगे। बिलों पर लगाई गई आपत्तियों का निराकरण भी ऑनलाईन होगा। इससे विभागों के कर्मचारियों को बार-बार कोषालय जाने की जरूरत भी नहीं रहेगी। विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बिलों की स्वीकृति और आपत्तियों का निराकरण अपने कार्यालय से ही कर सकेंगे।

    सैलरी के अलावा अन्य बिलों को भी ऑनलाईन स्वीकृति के लिए संचालनालय कोष लेखा द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। ई-कोष के लिए महालेखागार कार्यालय में अलग से सर्वर भी स्थापित किया गया है। बिलों की ऑनलाईन मंजूरी प्रक्रिया के लिए वित्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को सॉफ्टवेयर संचालन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया है। संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा भी महालेखाकार को भेजा जाने वाले सभी प्रतिवेदन ऑनलाईन भेजे जाएंगे, इसके लिए अलग से सॉफ्टवेयर विकसित किए गए हैं।

    वित्त विभाग के सचिव श्री मुकेश कुमार ने आज इंद्रावती भवन स्थित कोष एवं लेखा संचालनालय में ई-कोष साफ्टवेयर के विभिन्न माड्यूल के संबंध में पूरी जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें कोषालय में बिल पासिंग की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। श्री कुमार ने संचालक, कोष एवं लेखा को कोषालयों में पेपर लेस कार्य एक जुलाई 2024 से प्रारंभ किये जाने हेतु आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। इस दौरान पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम और सिंगल नोडल एजेंसी के संबंध में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन भी प्रस्तुत किया गया।

    इस मौके पर संचालक (बजट) श्रीमती शारदा वर्मा, संचालक, कोष एवं लेखा श्री महादेव कावरे, संचालक संस्थागत वित्त श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा, वित्त नियंत्रक श्री तिलक सोरी और श्री अखिलेश्वर सिंह, अपर संचालक ई-कोष सुश्री अल्पना घोष, अपर संचालक संस्थागत वित्त श्री अमितेश सिंह, उप सचिव (वित्त) श्री ऋषभ पाराशर और पी.एल. साहरा वरिष्ठ कोषालय अधिकारी उपस्थित थे।

  • मॉर्निंग वॉक के दौरान अनुपम गार्डन और कोटा स्टेडियम में आमजनों के साथ होली खेली साथ ही वरिष्ठजनों का लिया आशीर्वाद

     (छत्तीसगढ़)। रायपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय का आम जनमानस से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम जारी है, उन्होंने आज सुबह रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनुपम गार्डन और कोटा स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक के दौरान अपने चुनाव का प्रचार-प्रसार किया। विकास उपाध्याय ने वहाँ पर आमजनों से मिलकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की। वे लगातार रायपुर लोकसभा क्षेत्र के समस्त स्थानों में अपना प्रचार-प्रसार कर आम नागरिकों से कांग्रेस की महत्वपूर्ण योजनाओं को साझा करते हुए वोट देने की अपील कर रहे हैं। दौरे के दौरान विकास उपाध्याय ने सभी आमजनों से मिलकर उन्हें होली का रंग लगाते हुए होली की शुभकामनाएँ और बधाई दी। उन्होंने वरिष्ठजनों को रंग लगाकर उनसे आशीर्वाद के रूप में वोट करने की अपील भी की। विकास उपाध्याय अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर अग्रसर हैं उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा के ईरादों को बखूबी समझ चुकी हैं और इस बार कांग्रेस को अपना पूर्ण समर्थन देगी।

  • कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज किए, ताकि कांग्रेस को पैसे के अभाव में चुनाव लड़ने का समान अवसर न मिले- दीपक बैज

    खाते फ्रीज करना कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सरकार साजिश के तहत लोकसभा चुनाव से पहले बैंक खातों को फ्रीज करवाकर देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर बनाने का प्रयास कर रही है। इस तरह किसी राजनीतिक दल को असहाय बनाकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते। लोकसभा चुनाव घोषित हो चुके हैं। लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि चुनाव निष्पक्ष रूप से कराए जाएं और सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर मिले और उनके पास समान रूप से संसाधन हों। साजिश के तहत मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं, ताकि कांग्रेस को पैसे के अभाव में चुनाव लड़ने में समान अवसर न मिले। यह सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल है। भाजपा चाहती है कि एकतरफा चुनाव हों, लेकिन जनता सब देख रही है। भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना से 56 प्रतिशत धन हासिल किया, जबकि कांग्रेस को मात्र 11 प्रतिशत बांड ही मिले। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की जांच कर रहा है, इसलिए उम्मीद है कि सच्चाई बहुत जल्द सामने होगी।

      प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल आयकर के दायरे में नहीं आता है। फिर भी कांग्रेस पर शिकंजा कसने का प्रयास हो रहा है। वह संवैधानिक संस्थाओं से अपील करते हैं कि अगर वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं, तो कांग्रेस को बिना किसी रोक-टोक से बैंक खातों का इस्तेमाल करने दें। कांग्रेस के बैंक खाते तुरंत बहाल किए जाएं। यह बेहद गंभीर मुद्दा है। यह मुद्दा ना सिर्फ कांग्रेस को प्रभावित कर रहा है, बल्कि यह देश के लोकतंत्र को भी प्रभावित कर रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने का लगातार प्रयास हो रहा है। कांग्रेस के खातों में जमा जनता के पैसे को रोका जा रहा है। इन सब चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी कांग्रेस अपने चुनाव अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ चुनावी बॉन्ड का मुद्दा है, जिसे सुप्रीम कोर्ट असंवैधानिक करार दे चुका है, इससे भाजपा को भारी लाभ हुआ। वहीं दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की वित्तीय स्थिति पर लगातार हमले हो रहे हैं। यह अलोकतांत्रिक है।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि एक महीने पहले कांग्रेस के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। भारत के 20 प्रतिशत लोग कांग्रेस के लिए वोट करते हैं। मगर बैंक खाते फ्रीज हो जाने से कांग्रेस प्रचार नहीं  करपा रही, विज्ञापन नहीं दे पा रही। कांग्रेस हवाई जहाज, रेलवे की यात्रा के लिए भी टिकट नहीं खरीद सकती। यह सात साल पहले का 14 लाख रूपये का मामला है और 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है। आयकर विभाग का नियम साफ कहता है कि ज्यादा से ज्यादा 10 हजार का जुर्माना लग सकता है। मगर किसी कोर्ट, चुनाव आयोग, किसी संस्थान और मीडिया ने कुछ नहीं कहा। आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है। ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, जो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री कर रहे हैं।

  • केजरीवाल नहीं देश के हर नागरिक की स्वतंत्रता पर प्रहार

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने लोकतंत्र पर प्रहार बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री तानाशाही पर उतर आये है। चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना देश के लिये घातक है। अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए - यही लोकतंत्र होता है। मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़लिफ़ है। देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ईडी, सीबीआई, आईटी का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है।


    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सवाल सिर्फ एक अरविंद केजरीवाल या हेमंत सोरेन का नहीं है। जिस प्रकार से विपक्षी दलों के नेताओं को टारगेट किया जा रहा उनको फंसाया जा रहा वह देश के लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश। ईडी के 98 प्रतिशत कार्यवाही विपक्ष के ही खिलाफ क्यों होती है। जो विपक्ष के नेता भाजपा में शामिल हो जाते है उनके खिलाफ कार्यवाही रोक दिया जाता है। प्रधानमंत्री और उनका दल अपने सहयोगी, उद्योगपति मित्रों के घोटालों पर पर्दा डालते है। भाजपा को चंदा देने के लिये दबाव ईडी, सीबीआई, की रेड कारवाई जाती है और विरोधी दल के निर्वाचित सरकारों मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करवाया जाता है।
  • ये कैसा महतारी वंदन जिसका पैसा दिलाने के नाम से भाजपा नेता ने रेप किया महिलाये रहे सावधान भाजपा नेताओं के बहकावे में ना आये ?

    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यह कैसा महतारी वंदन है? जिस  योजना की राशि दिलाने का बहाना कर भाजपा नेता दुष्कर्म किया। मनेंद्रगढ़  चिरमिरी भरतपुर जिला में हुई रेप की घटना के लिए साय सरकार जिम्मेदार हैं. महतारी वंदन योजना के लिए जिस प्रकार से साय सरकार ने नियम कायदे शर्तें बनाई है. उसे प्रदेश की माता बहने हताश और परेशान हो गई है. सारे नियम कायदे के बावजूद आज भी लगभग 70 प्रतिशत महिलाओं के खाता में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त नहीं पहुंच पाई है. साय  सरकार को जब महतारियों को पैसा देना ही नहीं था तो इतने चक्कर क्यों लगवाये हैं। भाजपा नेता के महतारी वंदन योजना की राशि दिलाने के झांसे में फंसी महिला दुष्कर्म की शिकार हो गई है।
     प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी शक्ति की बात करके बड़े-बड़े दावा करते हैं और भाजपा के नेता महिलाओं के साथ छेड़छाड़ दुष्कर्म हिंसा जैसे अपराधिक घटनाओं के आरोपी होते हैं और भाजपा उन्हें बचाती है।
     प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को भाजपा नेता के बहकावे में नहीं आना चाहिए उन्हें सावधान रहना चाहिए.साय सरकार महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के खाते में तत्काल राशि ट्रांसफर करें जनवरी-फरवरी मार्च माह की 3000 रु. की राशि मिलना था।

  • बृजमोहन को सबक सिखाएंगे दक्षिण के मतदाता - कन्हैया  भाजपा प्रत्याशी केवल ग्लेमर दिखा कर वोट लेते हैं,

    छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व रायपुर लोकसभा के समन्वयक कन्हैया अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को अपने ही घर रायपुर दक्षिण में करारी हार का सामना करना पड़ेगा । भाजपा प्रत्याशी केवल ग्लेमर दिखा कर वोट लेते हैं, चुनाव जितने के बाद क्षेत्र की जनता  उनसे मिलने आठ किलोमीटर दूर जाती हैं जहाँ घंटो इंतजार के बाद निराशा हाथ लगती है । रायपुर दक्षिण के मतदाता सरकार बनने के 100 दिन के अंदर अपने विधायक- मंत्री की कार्यशैली से नाराज हो चुके हैं  , 100 दिनों के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता तो दूर उनके अपने कार्यकर्ता घंटो इंतजार के बाद निराश हो रहे हैं ।
        उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता ने बृजमोहन अग्रवाल को जिस उम्मीद और विश्वास के साथ अपना विधायक बनाया था विधायक ने उनकी उम्मीद और विश्वास को तोड़ा है ,इसलिए क्षेत्र की जनता मतदान के माध्यम से अपना विरोध दर्शा कर अपना बदला लेगी...
     लोकसभा समन्वयक श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार बनने के 03 महीने में ही छत्तीसगढ़ की राजधानी की शांत फिजा अपराधपुर में परिवर्तित होती जा रही है । कोई दिन ऐसा नहीं बीत रहा है जब रायपुर में चाकूबाजी, लूट,चैन स्केचिंग, हत्या, हत्या का प्रयास,चोरी, डकैती इस तरह की गंभीर वारदात नहीं हो रही हो । सरकार बनने के बाद एक दिन ठेला खोमचा हटाकर वाह वाही लूटने वाले नेता लगातार हो रही अपराधी घटनाओं पर मौन साधे बैठे हैं ,यातायात को ठीक करने मंत्री ने एक भी कदम नहीं उठाया, दक्षिण को छोड़ पुरे प्रदेश में वाही- वाही करवाते घुम रहे हैं,क्षेत्र की जनता चुनाव में मतदान के माध्यम से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेगी ।

  • देर रात तेज रफ्तार ने ले ली युवक-युवती की जान...डिवाइडर से टकराई बाइक, मौके पर ही मौत

    रायपुर : राजधानी में तेज रफ्तार ने युवक-युवती की जान ले ली. माना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक युवती की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई. रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराने के बाद बाइक 40 मीटर दूर फेका गई.

    हादसा देर रात 1.15 बजे की बताई जा रही है. PTS माना चौक में ये दुर्घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक युवक डीडी नगर स्थित किसी हॉस्टल में रहता था. हादसे की जानकारी मिलते ही 112 मौके पर पहुंची.

    जानकारी मुताबिक युवक-युवती बाइक पर घूमने के लिए एयरपोर्ट निकले थे. इस बीच पीटीएस चौंक के पास किसी दूसरी गाड़ी ने बाइक को ठोकर मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. मृतक का नाम अमन तिवारी बताया जा रहा है. जो कि महाराजपुर कवर्धा का रहने वाला है. वहीं लड़की आडिजा पोद्दार सेक्टर 2 डीडी नगर की रहने वाली है.

  • BREAKING : भारत निर्वाचन आयोग ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक

    रायपुर :- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आम निर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के हरियाणा कैडर के अधिकारी डॉ. जे. गणेशन को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है। वहीं भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी रामकिशुन को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

  • CG BREAKING : गुटखा व्यापारियों के ठिकानों पर GST की दबिश

    रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर-बिलासपुर और दुर्ग में गुटखा एजेंसियों और व्यापारियों के ठिकानों GST विभाग ने दबिश दी है. GST विभाग की इस रेडमार कार्रवाई से क्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

    जानकारी के अनुसार, भिलाई के बड़े गुटखा व्यापारी के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी ने धमक दी है. पावर हाउस भिलाई के ओमिशा टेडर्स के नाम से संचालित गुटखा एजेंसी, राजश्री समेत अन्य ब्रांड के गुटखा व्यापारियों के ठिकानों पर टीम पहुंची है।जेपी नगर केंप 2 और पावर हाउस के शास्त्री मार्केट में गोडाउन पर जीएसटी विभाग के दस अधिकारी पहुंचे हैं.

    वहीं रायपुर और बिलासपुर में पान मसाला तम्बाकू व्यापारी के यहां छापा पड़ा है. जिसमें रवि एजेंसी, मोक्ष ट्रेडिंग (भानपुरी और नवादा पारा), राज एजेंसी और बिलासपुर सिरगिट्टी कायपन सुगंध प्राइवेट लिमिटेड में रेड पड़ी है.

  • मुखौटा लगाने पर पुलिस एक्शन के मूड में मुखौटा नहीं बेचने सख़्त हिदायत दिया गया।

    क्षेत्र के रंग गुलाल व होली सामग्री बेचने वाले दुकानों का चेकिंग कर मुखौटा जप्त किया गया व मुखौटा नहीं बेचने सख़्त हिदायत दिया गया।

  • Breaking : छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाला करने वालों को मिलेगी सजा : ओपी चौधरी

    रायपुर। आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली समेत पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां आप और विपक्ष के लोग सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं भाजपा के लोग इस कार्रवाई को सहीं बता रहे हैं। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में हुई कार्रवाई अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है। आबकारी घोटाला मामले में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।

    वित् मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब 2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ। इस शराब घोटाले को तत्कालीन सीएम की शह मिली थी। शराब घोटाले के पैसे से तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुर्सी बची रही। भूपेश बघेल ढाई साल के बाद भी सीएम के पद पर बने रहे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि, उन्होंने शराब घोटाले का पैसा गांधी परिवार को पहुंचाया। मंत्री चौधरी ने आगे कहा कि, प्रदेश में शराब घोटाला करने वालों को सजा मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, महादेव ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ FIR हुई है और ED न्यायिक प्रक्रिया के तहत काम कर रही है।