बिल्हा नगर पंचायत की यह उपलब्धि स्वच्छाग्रहियों अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिफल : कौशिक

बिल्हा नगर पंचायत को स्वछता सर्वेक्षण के तहत राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर नगर पंचायत बिल्हा निवासियों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से किया भेंट
बिल्हा नगर पंचायत की यह उपलब्धि स्वच्छाग्रहियों अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिफल : कौशिक
स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के बिल्हा विधानसभा अंतर्गत बिल्हा नगर पंचायत को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर नगर पंचायत बिल्हावासियों ने गृह निवास परसदा पर भेंट कर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक एवं क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी का आभार व्यक्त किया एवं सदैव मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में जन भागीदारी से आज स्वच्छता एक सामाजिक संस्कार बन चुका है. रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल के मंत्र को आत्मसात कर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश' स्वच्छ एवं हरित राज्य की संकल्पना को साकार कर रहा है। श्री कौशिक ने कहा कि इस बार बिल्हा दूसरे नंबर पर आया है आने वाले वर्ष पर प्रथम स्थान पर पहुंचने का पुरा प्रयास रहेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश की यह उपलब्धि स्वच्छाग्रहियों की श्रम-साधना, समाज के सजग सहयोग एवं प्रशासन की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिफल है, आप सभी का हार्दिक अभिनंदन!
इस अवसर पर इस गौरवमयी उपलब्धि और सम्मान एवं पुरस्कृत होने के पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना जेंड्रे जी, उपाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रवीण गहलोत जी, समस्त पार्षदगण एवं क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, CMO, क्रेडा अध्यक्ष, पार्षदगण एवं जिला पंचायत सभापति डॉ. गोविंद यादव जी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।