स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जशपुर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

 जशपुर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जशपुर जिले में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित रणजीता स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का भी वाचन किया।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, नगरपालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, डीआईजी श्री लाल उमेद सिंह, वनमण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने 56 वीर शहीद जवानों के परिजनों से आत्मीय मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना तथा उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं और रंगीन गुब्बारे उड़ाकर खुशी का इजहार किया गया।

समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 विभागों के लगभग 141 अधिकारियों-कर्मचारियों और खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें जिला कार्यालय, राजस्व, जनसंपर्क, पुलिस, वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगर सेना, मत्स्य, पीएचई, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, श्रम, योजना एवं सांख्यिकी, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, पावर वितरण कंपनी एवं अन्य विभाग शामिल थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने मन मोह लिया। जूनियर वर्ग में देव पब्लिक स्कूल जशपुर प्रथम, साउथ प्वाइंट इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वितीय तथा जशपुरांचल इंग्लिश मीडियम स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह सीनियर वर्ग में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रथम, संत जेवियर शांति भवन द्वितीय एवं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह परेड प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग एन.सी.सी. में एन.ई.एस.महाविद्यालय प्रथम, नगर सेना महिला दल द्वितीय, छत्तीसगढ़ पुलिस बल पुरुष तृतीय तथा जूनियर वर्ग में कल्याण आश्रम प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर द्वितीय, संत जेवियर्स शांति भवन का बैण्ड दल तृतीय और झांकी प्रतियोगिता में महिला एवं बाल विकास विभाग प्रथम, स्वास्थ्य विभाग द्वितीय तथा आदिम जाति कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।