जिले में संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ विधायक सुश्री लता उसेण्डी के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन

जिले में संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ विधायक सुश्री लता उसेण्डी के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन
आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपूर्णता अभियान 2.0 का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह अभियान 28 जनवरी से 14 अप्रैल 2026 तक संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी, नगर पंचायत फरसगांव के अध्यक्ष प्रशांत पात्र, जिला पंचायत सदस्य  नंदलाल राठौर व श्रीमती यशोदा कश्यप, जनपद पंचायत माकड़ी अध्यक्ष श्रीमती जुगबती पोयाम, पार्षद सुश्री सोनामणि पोयाम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।  

अपने उद्बोधन में विधायक सुश्री उसेण्डी ने कहा कि संपूर्णता अभियान जिले के समग्र विकास, सामाजिक समावेशन एवं जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसे जनभागीदारी के माध्यम से सफल बनाना है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष आकांक्षी विकासखण्ड एवं जिला कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करते हुए जिले ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार भी संपूर्णता अभियान के तहत सभी इंडिकेटर्स में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अभियान को मिशन मोड में लेते हुए जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं से वंचित न रहे।
संपूर्णता अभियान 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अभियान के अंतर्गत निर्धारित सभी संकेतकों में 100 प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, स्वच्छता, टीबी उन्मूलन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य प्रमुख संकेतकों पर विस्तृत चर्चा की गई। विभागीय अधिकारियों को लक्ष्यों, कार्ययोजना, समयबद्ध क्रियान्वयन एवं आपसी समन्वय के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यशाला के अंत में सभी विभाग प्रमुखों ने अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा निर्धारित समय-सीमा में सभी संकेतकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सीईओ  अविनाश भोई द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर चित्रकांत चाली ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेनू प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।