रायपुर में 34वां वार्षिक अलौकिक कीर्तन समागम 23 से 26 जनवरी तक, श्रद्धा और भक्ति का होगा विराट संगम

रायपुर में 34वां वार्षिक अलौकिक कीर्तन समागम 23 से 26 जनवरी तक, श्रद्धा और भक्ति का होगा विराट संगम

रायपुर में 34वां वार्षिक अलौकिक कीर्तन समागम 23 से 26 जनवरी तक, श्रद्धा और भक्ति का होगा विराट संगम

रायपुर।

हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित 34वां सालाना अलौकिक कीर्तन समागम का भव्य आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गुरु नानक नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) में किया जा रहा है। यह चार दिवसीय धार्मिक आयोजन 23, 24, 25 एवं 26 जनवरी 2026 तक चलेगा।

इस पावन अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रख्यात रागी जत्थे एवं कीर्तनकार गुरबाणी की मधुर एवं अलौकिक कीर्तन प्रस्तुति देंगे। समागम के माध्यम से गुरु साहिबान की शिक्षाओं, शहादत और मानवता के संदेश को संगत तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से ज्ञानी हरपाल सिंह जी (फतेहगढ़ साहिब वाले) एवं भाई हरइकबाल सिंह जी वाली (मुंबई वाले) भाई अमरजीत सिंह जी पटियाला वाले, भाई सुखजिंदर सिंह जी, भाई राय सिंह जी, भाई दविंदर सिंह जी, भाई कमलजीत सिंह जी हजूरी रागी जथा दरबार साहिब, भाई गुरविंदर सिंह जी रुद्रपुर वाले के साथ भाई अमरीक सिंह हेड ग्रंथी गुरुद्वारा गुरु नानकनगर, भाई मनदीप सिंह तथा भाई मनप्रीत सिंह सहित अनेक सम्मानित संत-महापुरुष एवं कीर्तनकार उपस्थित रहेंगे, जो संगत को गुरबाणी विचार और कथा कीर्तन से निहाल करेंगे। 

आयोजन की शुरुआत 23 जनवरी की शाम से होगी और 26 जनवरी 2026 तक निरंतर गुरु का लंगर एवं कीर्तन दीवान आयोजित किए जाएंगे। समस्त कार्यक्रम गुरु मर्यादा के अनुसार संपन्न होंगे।

इस अलौकिक कीर्तन समागम का आयोजन अलौकिक कीर्तन समागम सोसायटी (रजि.), गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, समूह साध संगत तथा शहीद भाई तारू सिंह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने छत्तीसगढ़ सहित देशभर की समस्त साध संगत से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें और गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत से प्रेरणा लें।