श्रीसांवलिया सेठ के भंडार ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, जमकर आया चढ़ावा
चित्तौड़गढ़ में श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में इस बार भंडार में चार चरणों की गणना के बाद 36 करोड़ से ज्यादा का कैश निकला. इस दान ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए... यह भंडार इस बार दीपावली के बाद खोला गया है. चार चरणों में कैश की गिनती पूरी हो चुकी है, वहीं अभी सोने-चांदी की तौल होनी शेष है.
मंदिर में मंगलवार की सुबह राजभोग आरती के बाद भंडार की गणना फिर से शुरू हुई. चौथे चरण में देर शाम तक चली गिनती में 8 करोड़ 15 लाख 80 हजार रुपये का दान ...सामने आया. भंडार को 19 नवंबर को खोला गया था. उसी दिन पहले चरण की गणना में 12 करोड़ 35 लाख रुपये प्राप्त हुए थे.
cg24
