Sports News
World Cup 2019: विश्व कप के सेमीफाइनल में पहली बार होगा न्यूजीलैंड से भारत का सामना 08-Jul-2019

विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम मौजूदा विश्व कप के लीग स्टेज में अपने 9 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है.टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सिर्फ मेजबान इंग्लैंड के हाथों हार मिली है जबकि उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इस विश्व कप में दूसरा मौका है दोनों टीमें एक-दूसरे के साथ भिड़ेगी.इससे पहले लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी.इसके साथ ही विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में मैदान पर उतरेगी.कैसा है विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड विश्वकप में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. विश्व कप में दोनों ही टीमों के बीच सात बार मैच खेले जा चुके हैं. इन सात मैचों में चार बार न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया है. भारतीय टीम को विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है.

 

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.