Sports News
जारी हुआ टी 20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ 18-Jul-2019

ऑस्ट्रेलिया: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 समाप्त होने के बाद अब सभी को साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का इंतजार है। टी-20 क्रिकेट के इस महाकुंभ का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हालांकि, अभी कुछ टीमें क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से गुजरेंगी और उसके बाद टूर्नामेंट में उनका प्रवेश सुनिश्चिच होगा।

बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम कम रैंकिंग के चलते टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाईं थी, ऐसे में अब ये दोनों टीमें इस सुपर-12 में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग दौर में खेलेंगी।


गौरतलब है कि अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें प्रवेश पा चुकीं हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में मेजबान टीम को सीधा प्रवेश मिलता है, जबकि अन्य टीमें रैंकिंग और क्वालीफायर जीतने के आधार पर प्रवेश पाती हैं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.