Sports News
वेस्टइंडीज में यह कारनामा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं युवराज, अभी तक बरकरार है रिकॉर्ड 24-Jul-2019

नई दिल्ली: भारतीय टीम वर्ल्ड के सेमीफाइनल में हार गई। इसके कई कारण हैं, लेकिन एक बड़ा कारण भारतीय मिडिल ऑर्डर का फेल होना भी है। इंडिया मिडिल ऑर्डर के परेशानी से आज भी जूझ रहा है। टीम का अगला दौरा वेस्टइंडीज का है, जहां 3 टी-20 तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।  इन सब मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान किया जा चुका है। भारतीय वनडे टीम की जो नंबर चार पर एक स्थाई बल्लेबाज की खोज में लगातार लगी है। नंबर चार पर एक स्थाई बल्लेबाज की कमी टीम इंडिया को विश्व कप में भी खली जहां पर लोकेश राहुल, विजय शंकर और फिर रिषभ पंत का आजमाया गया। टीम इंडिया की किस्मत खराब थी कि धवन चोटिल हो गए और लोकेश को ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी और इसके बाद की कहानी आप सबको पता है।

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। युवी के जाने के बाद से भारतीय टीम लगातार नंबर चार की परेशानी जूझ रहा है।  अब युवराज सिंह को यहां पर याद क्यों किया गया इसके पीछे बेहद दिलचस्प किस्सा है। टीम इंडिया इससे पहले भी कई बार वेस्टइंडीज जा चुकी है पर चौथे नंबर पर भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह ने जो कमाल किया था वो और कोई नहीं कर पाया। युवराज सिंह भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में शतक लगाया था।



RELATED NEWS
Leave a Comment.