Sports News
राजधानी रायपुर तीसरे नंबर पर - दुर्ग टॉप पर 04-Aug-2019
रायपुर - छत्तीसगढ़ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आज समापन रविवार को कोटा स्टेडियम में हुवा यह चैंपियनशिप 2 से 4 अगस्त तक आयोजित किया गया जिसमें विजेता 52 मेडल के साथ दुर्ग , उपविजेता बालोद 43 मेडल व तीसरे नम्बर पर रायपुर 30 मेडल हासिल किये ! यह आयोजन छत्तीसगढ़ एथलेटिक एसोसिएशन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा रायपुर एथलेटिक संघ के दुवारा संम्पन हुवा ! समापन अवसर के मुख्य अथिति विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा, सचिव राधाकृष्णन पिल्लई के उपथिति में सम्पन्न हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रदेश के कुल 20 जिलों से 350 एथलेटिक्स खिलाड़ी शामिल हुए हैं। प्रमुख जिलों में रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, गरियाबंद, बालोद, कबीरधाम, अंबिकापुर कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, रायगढ़ सहित विभिन्न जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए । विधायक विकास उपाध्याय ने सभी खिलाडीयो को मेहनत कर आगे आने के लिए प्रयास करने की बात कही ! श्री जीएस बम्बरा ने सभी जिले से आये खिलाडी व कोच टीममेनेजर को बधाई दी ओर कहा कि आए हुए सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए तैयारी करने की बात कही ! लंबी कूद पुरूष वर्ग में प्रथम संदीप जांजगीर चापा , दुसरे स्थान पर प्रमोद बेमेतरा , सिद्धरार्थ तीसरा , त्रिपल जम्प पुरूष वर्ग में विकास प्रथम बलौदाबाजार ,सिद्धरार्थ सरगुजा , दीपक बेमेतरा , भाला फेंक पुरूष वर्ग में विशाल धमतरी , किशन कुमार दुर्ग, समीर कुमार धमतरी , तावा फेंक महिला अंकिता गुप्ता प्रथम कबीरधाम , अनिता सिंग कोरिया , उमा साहू कबीर धाम इस समापन अवसर पर श्रीनिवास, एन डी मानिकपूरी, शंकर नारायण दलाई, अमरनाथ , शरद पारकर , रवि धनकर, वसीम रजा कुरैशी, पवन धनकर,चारुलता गजपाल, ईटीवी राज, राधे लाल साहू समेत 60 से भी अधिक एथलेटिक्स के अधिकारीगण मौजूद थे। इसकी जनकारी मीडिया प्रभारी शरद पारकर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन ने दी !


RELATED NEWS
Leave a Comment.