Sports News
वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, मैच से पहले कीरोन पोलार्ड इस मामले में पाए गए दोषी...20 प्रतिशत लगाया जुर्माना... 06-Aug-2019

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अमेरिका के फ्लोरिडा में हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.4 के उल्लंघन के लिए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा उन्हें एक डीमेरिट अंक भी दिया गया है. यह धारा अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर का निर्देश न मानने से जुड़ी है.

दरअसल, मुकाबले के दौरान कीरोन पोलार्ड ने अंपायर की बात को नजरअंदाज करते हुए मैदान पर सब्सीट्यूट खिलाड़ी को बुला लिया था. अंपायरों ने उन्हें ऐसा करने के लिए अगले ओवर तक इंतजार करने को कहा था, जो पोलार्ड ने नहीं किया. पोलार्ड ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया था, जिसके बाद मैच रेफरी जैफ क्रो के सामने हुई औपचारिक सुनवाई में पोलार्ड को दोषी पाया गया. इसके बाद उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाने के अलावा उन्हें एक डीमेरिट अंक भी दिया गया.



RELATED NEWS
Leave a Comment.