Sports News
T20I में विराट कोहली ने की रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी 07-Aug-2019

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 59 रनों की पारी खेली। टी20 इंटरनेशनल में ये 21वां मौका था, जब विराट कोहली ने 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस तरह से उन्होंने रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड अकेले रोहित शर्मा के नाम दर्ज था।

रोहित ने 17 हाफसेंचुरी और चार सेंचुरी के साथ 21 बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली के नाम फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में एक भी सेंचुरी दर्ज नहीं है। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 16 बार 50+ स्कोर बनाया है और वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। क्रिस गेल और ब्रेंडन मैक्कलम 15-15 बार ऐसा कर चुके हैं। विराट ने 45 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली और ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.