Sports News
अमेरिका पहुंची चाँपा की बेटी कैटलीना 09-Aug-2019
बलोदा, जांजगीर -चाँपा की बेटी कैटलीना चैनल तैराकी रिले प्रतियोगिता के लिए अमेरिका पहुंची छत्तीसगढ़ से पहली बार अंजनी पटेल कैटलीना चैनल तैराकी रिले प्रतियोगिता में होगी शामिल कैटलीना चैनल स्वीमिंग फ़ेडरेशन का आयोजन इंडियन पैरा रिले टीम में के पैरा स्विमर्स टीम में अंजली पटेल बनायी जगह बिलासपुर से दिल्ली के लिए निकले फिर दिल्ली से अलग अलग राज्य के तैराको की टीम अमेरिका के केलोफोनिया केलीफोनिया के समुद्र में 46 किलो मीटर का चैलेंज केलीफोनिया के समुद्र के संता कैटलिना इसलेंड्ड से रैंचोस पोलोज़ वेरदेस 20.19 मील्स होगा रिले रेस वर्ल्ड स्विमिंग फ़ेडरेशन कराएगा फ़ाइनल 6 तैराक की टीम 9 घंटे में पूरा करेंगे टारगेट टारगेट पुरा करने पर बनेगा रिकार्ड 18 से 19 अगस्त को होगा फ़ाइनल फ़ाइनल से पहले समुद्र में 15 दिन का होगा प्रैक्टिस अंजली पटेल छत्तीसगढ़ के नबर वन का तैराक ओर इंडिया में दूसरे रैंक का तैराक है इसके पहले कोमनवेल्थ 2010 ओर आइवास जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल खेली है 30 की अंजली पटेल अब तक 17 गोल्ड मेडल 20 सिल्वर ओर 12 ब्रॉंउन मेडल अपने नाम कर छत्तीसगढ़ के नाम रोशन की है अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली पटेल ने लल्लूराम डॉट से बातचीत में बताया कि कैटलीना चैनल तैराकी रिले के लिए जी तोड़ प्रैक्टिस पुरे टीम ने किया है, पुणे डेकन जीम खाना में एक माह का कैंप था..कैलेफोनिया का मौसम बहुत अलग है अभी यहां ठंड बहुत है एसे में समुद्र में तैराना बहुत बड़ी चुनौती है, 17 दिन के कैंप के बाद फाईनल होगा, फिलहाल दो दिन से अभी समुद्र में प्रैक्टिस जारी है, समुद्री लहर, वाईट सार्क़, ज़ैलि फ़ीस , खारा पानी एवं ठण्डे पानी का ख़तरा है लेकिन अपने टारगेट पूरा करेंगे रिकार्ड बनाकर देश का नाम उंचा करेंगे..


RELATED NEWS
Leave a Comment.