State News
* बिटिया जन्मोत्सव आयोजन - नवजन्मी 101 बिटिया के माता पिता का होगा सम्मान* 29-Mar-2022

बिटिया जन्मोत्सव आयोजन - नवजन्मी 101 बिटिया के माता पिता का होगा सम्मान

बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने वर्ष भर आयोजन 

बेटियों के जन्म से लेकर आजीवन मिलने वाली शासन की योजनाओ की जानकारी 

 

का आयोजन नवसृजन मंच द्वारा* *नवजन्मी 101 बिटिया के माता पिता का होगा सम्मान* *अलग अलग क्षेत्र में कार्य करने वाली 9 महिलाओं का सम्मान* सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के अवसर पर बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन 4 अप्रैल को वृंदावन हाल सभागृह में किया जा रहा है | पिछले 6 माह के अंदर नवजन्मी बेटियों के माता पिता का सम्मान , सम्मान पत्र देकर और बेटियों के लालन पालन की प्रारंभिक चीजे बेबी किट देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही 101 कन्याओं का पूजन भी किया जाएगा माता का पोषण इस दौरान कैसा हो इसकी जानकारी भी आहार विशेषज्ञ द्वारा दी जाएगी | केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर आजीवन मिलने वाली शासन की योजनाओ की जानकारी भी कार्यक्रम के दौरान दी जाएगी और उन्हें उन योजनाओं से जोड़ा भी जाएगा जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, नवरात्र के अवसर पर नारी शक्ति के सम्मान को लेकर अलग अलग क्षेत्र में अपनी योग्यता के माध्यम से मुकाम हासिल करने वाली 9 महिलाओं को नारी शक्ति सृजन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा | संस्था नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की संस्था बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने वर्ष भर आयोजन करती है, नवरात्रि पर कन्या पूजन का आयोजन भी किया जाता है| पूरे आयोजनों में संस्था नवसृजन मंच की टीम के डॉ देवाशीष मुखर्जी, कांतिलाल जैन, सुनीता चंसोरिया, डॉ भारवी वैष्णव, पदमा शर्मा, डॉ प्रीति सतपथी, राजेश साहू, सैय्यद रजा, डॉ रश्मि चावरे, श्रध्दा राजपूत, मनोज जैन, नरेश नामदेव, निशा चौबे, नेहा ठाकुर, डॉ यूलेन्द्र राजपूत, सौरभ कोतु सहित संस्था से जुड़े सदस्यों का इस आयोजन को सफल बनाने महत्वपूर्ण भूमिका है |



RELATED NEWS
Leave a Comment.