Sports News
छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच : 12 जनवरी से टिकट की बिक्री शुरू 09-Jan-2023

21 जनवरी को होगा भारत का दूसरा वन-डे मैच
गौरतलब है कि आने वाले 21 जनवरी को रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में भारत और न्यूजीलैंड का मैच होगा. बीसीसीआई ने पहली बार छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को सौंपी है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से बताया गया है कि अगले साल जनवरी महीने में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज खेलिगी.

 नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडीयम में भारत और न्यूजीलेंड के बीच होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 12 जनवरी से शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि टिकट की कीमत 300 रुपए से शुरू होकर 10000 रुपए तक रहेगी। आपको बता दें कि 300 रुपए वाला टिकट स्कूली स्टूडेंट के लिए रहेगा। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और RDCA में काउंटर खोलकर किया जाएगा।

 

300 रुपए में स्टूडेंट को मिलेगी टिकट
500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट
5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट
6000 में गोल्ड सीट की टिकट
7500 प्लैटिनम सीट की टिकट
10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट

बतायाजा रहा है कि मैदान में सुरक्षा के लिए 500 बाउंसर्स की तैनाती की जाएगी। वहीं, स्कूली छात्रों के लिए 1500 टिकट रिजर्व रखी गई है। स्कूली छात्रों के लिए 1500 फ्री सीटिंग की भी व्यवस्था की गई है। रायपुर कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भुरे ने मैच को लेकर एक बैठक लिया थे। इस बैठक में सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए, सभी तैयारियां समय पर पूरी करने पर अधिकारियों का विशेष ज़ोर रहा। कलेक्टर ने क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों को मैच के लिए शहर में भी पर्याप्त संख्या में टिकिट काउंटर बनाने का सुझाव दिया। बैठक में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, ज़िला पंचायत के सीईओ आकाश छिकारा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

 


RELATED NEWS
Leave a Comment.