Sports News
क्रिकेट जगत के लिए एक दुखद खबर 14-Jan-2023

क्रिकेट जगत के लिए एक दुखद खबर है. हिमाचल प्रदेश के यंग फास्ट बॉलर सिद्धार्थ शर्मा का वडोदरा के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे महज 28 साल के थे. सिद्धार्थ का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा तो नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपने छोटे करियर में ही सबको प्रभावित कर दिया था. वे फर्स्ट क्लास मैचों में 28 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जाहिर किया है.

सिद्धार्थ के निधन की खबर से हिमाचल के साथ-साथ पूरे देश के क्रिकेट को सदमा लगा है. इस मसले पर बात करते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव अवनीश परमानर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ में सभी को गहरा दुख हुआ है. सिद्धार्थ गुरुवार को हमारा साथ छोड़कर चले गए. वे पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. सिद्धार्थ बड़ौदा के खिलाफ पिछले मैच में हमारी टीम का हिस्सा थे.''

 

 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिद्धार्थ के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''हिमाचल की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य रहे और प्रदेश के स्टार तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा के निधन की अति दु:खद खबर है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्म को शांति प्रदान करें व प्रियजनों को इस दारुण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.'' 



RELATED NEWS
Leave a Comment.