News Update
रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियो की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई ----- रायपुर: हर गांव -हर गौठान में रोका-छेका के लिए होगी बैठक रू पशुओं की खुले में चराई पर रोक लगाने ली जाएगी शपथ ---- रायपुर: स्पेशल ट्रेनों से अब तक एक लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक लौटे छत्तीसगढ़: छोटे-बड़े 1464 कारखानों में पुनः कार्य प्रारंभरू 1.08 लाख श्रमिकों को मिला रोजगार ---- कोण्डागांव,: समय-सीमा की बैठक हुई संपन्न: क्वारेंटाइन सेन्टरो मे मूलभूत सुविधायें लगातार सुनिष्चित करने के लिए दिये ताकीद ---- जगदलपुर: राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत बस्तर संभाग के पंजीकृत किसानों को मिला प्रथम किस्त में 107 करोड़ 41 लाख 83 हजार रूपए ---- महासमुंद: जिले में मवेशियों की रोका-छेका संबंधी हो रही है तैयारियां रू 19 जून को जिले की हर गांव में होगी ग्रामीणों की बैठक ---- महासमुंद:जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण ग्राम बम्हनी को कन्टेंनमेंट जोन किया गया घोषित ---- महासमुंद: अब तक 99.2 मि.मी. की औसत बारिश दर्ज ---- कवधा: कलेक्टर ने भोर 16-Jun-2020


RELATED NEWS
Leave a Comment.