MP News
Previous1234Next
  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हरियाणा दौरे पर,पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे रोड शो

    भोपाल । CM डॉ मोहन यादव आज हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे।

    सीएम पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन रोड शो करेंगे। दोपहर 12.10 बजे हरियाणा जिला झज्जर के मातनहेल में रोड़ शो करेंगे। इसके बाद सीएम 1.45 बजे भिवानी के ग्राम लोहानी, तोशाम में रोड़ शो करेंगे

     
     

     

  • गांधी जयंती पर आज CM डॉ. मोहन सफाई मित्रों को देंगे बड़ा तोहफा,इन परियोजना का करेंगे भूमि-पूजन एवं लोकार्पण, देखें पूरा शेड्यूल

    भोपाल। 2 अक्टूबर यानि आज  को गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत एवं अमृत योजना में प्रदेश में 685 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में गांधी जयंती पर  आज सुबह 10 बजे कार्यक्रम होगा। स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे।प्रातः 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में
    ???? स्वच्छता दिवस एवं अमृत परियोजना के अंतर्गत लोकार्पण एवं शिलान्यास
    ???? स्वच्छ भारत एवं अमृत अंतर्गत विभिन्न परियोजना का माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअली लोकार्पण और शुभारंभ
    ???? मुख्यमंत्री जी द्वारा भोपाल नगर निगम के उपकरणों एवं कार्यों और अमृत 2.0 के अन्य कार्यों का लोकार्पण
    ???? स्वच्छता ही सेवा -2024 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारियों का सम्मान
    ???? नगर निगम उज्जैन के सफाई मित्रों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरण और सफाई मित्रों से संवाद

     

    *दोपहर 12.30 बजे तात्या टोपे स्टेडियम टीटी नगर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता –

    -ओलंपिक गेम्स/ पैरा ओलंपिक गेम्स 2024, पेरिस, फ्रांस में पदक विजेता/ प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार/ सम्मान
    -द्वितीय वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप, हैनओवर, जर्मनी में पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार
    -वर्ष 2017 से 2022 तक विक्रम पुरस्कार प्राप्त 27 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान करना

     दोपहर 2.10 बजे भोपाल से दिल्ली रवाना

    सायं 4.30 बजे भारत मंडपम प्रगति मैदान, आईटीपीओ नईदिल्ली में संत ईश्वर सम्मान समारोह 2024 में होंगे शामिल

     
  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज महाराष्ट्र दौरे पर,देखें पूरा शेड्यूल

    भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे।

    सीएम सुबह 11:30 बजे भोपाल से पुणे के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:00 बजे शिवश्रष्टि थीम पार्क पुणे पहुंचेंगे,दोपहर 1.30 बजे पुणे में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित थीम पार्क शिवसृष्टि का भ्रमण करेंगे। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  दोपहर 3.30 बजे रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी संस्थान में कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7.40 सीएम मोहन का पुणे से भोपाल आगमन होगा।

     
     
     
     
  • सीएम डॉ मोहन यादव आज झारखंड दौरे पर, BJP के पक्ष में करेंगे चुनावी प्रचार

    भोपाल।सीएम डॉ मोहन यादव आज झारखंड के चुनावी दौरे पर जाएंगे। सीएम मोहन यहां BJP के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे।

    मुख्यमंत्री दुमका में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे। यहां बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

     

     

  • सीएम डॉ मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर,पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात

    भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे।

    मुख्यमंत्री पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं केंद्रीय संगठन से प्रदेश के विकास, निगम मंडल और प्राधिकरणों में होने वाली राजनीतिक नियुक्ति को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर भी बातचीत करेंगे।

     
     

     

  • भारिया जनजातीय समुदाय के संवाद कार्यक्रम को राज्यपाल श्री पटेल ने किया संबोधित

    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने ग्राम सिधौली में आयोजित भारिया जनजातीय समुदाय के  संवाद कार्यक्रम संबोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक जनजातीय व्यक्ति के विकास के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जन-मन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने का कार्य सम्पूर्ण देश के साथ मध्यप्रदेश में भी अभियान के रूप से चलाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा योजना से मध्यप्रदेश की बैगा, भारिया एवं सहरिया विशेष पिछड़ी जनजातीय बसाहटों में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त जनजातीय परिवारों को सभी मूलभूत योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि योजना के लाभ लेकर विशेष पिछड़ी जनजातीय वर्ग के व्यक्तियों का जीवन सरल हो सकेगा तथा योजना का लाभ लेकर भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेगें।

    सिकल सेल रोग के प्रति व्यापक जागरूकता की आवश्यक है 

          राज्यपाल श्री पटेल ने कहा है कि सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए व्यापक जागरूकता आवश्यक है। सिकल सेल एनीमिया के प्रभावी रोकथाम के लिए प्रबंधन और इलाज में हर समुदाय और व्यक्ति को सहभागी बन कर मानवता की सेवा करनी होगी। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी और वर्ष 2047 तक सिकल सेल एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसे पूरा करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा और सरकार का सहयोग करना होगा।

          राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया अनुवांशिक रोग है। इसके उन्मूलन के लिए हर परिवार में जाकर कॉउंसलिंग एवं स्क्रीनिंग करना होगा। साथ ही आँगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की जाँच करते समय उनके परिवार की बीमारी का इतिहास भी पता करना होगा। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेजों में जाकर बच्चों की भी समय-समय पर सिकल सेल एनीमिया की जाँच करनी होगी। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और नीतिगत प्रावधानों की जानकारी भी दी। 

    प्रत्येक बच्चें को करें शिक्षित

     राज्यपाल श्री पटेल ने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शिक्षित होकर ही समाज में आगे बढ़ सकता हैं। उन्होंने कहा कि अब पैसो की कमी शिक्षा की राह में बाधा नहीं हैं, छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार अनेक योजना संचालित कर रही हैं। जिनका लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकता हैं। राज्यपाल श्री पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं उज्जवला योजना के लाभों के बारे में बताया।

    स्थानीय सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री जन-मन योजना के क्रियान्वयन की दिशा में जिलें में विशेष प्रयास किये जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि सिकल सेल ग्रसित व्यक्तियों के चिन्हांकन एवं त्वरित रोगोपचार के लिए सम्पूर्ण जिलें में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह एवं पूर्व अध्यक्ष भारिया विकास प्राधिकरण श्रीमती उर्मिला भारती ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

    हितलाभ किया गया वितरित

    राज्यपाल श्री पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित अन्य स्वरोजगार मूलक योजनाओं के हितग्राहियों के साथ ही जेईई नीट परीक्षा की तैयारियों के लिए बच्चों को पुस्तकों का वितरण प्रतीकात्मक रूप से किया। 

     प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिंदी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का किया अवलोकन

     राज्यपाल श्री पटेल छिन्दवाड़ा जिलें के विकासखण्ड तामिया के ग्राम छिन्दी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिन्दी में आयोजित सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए स्क्रीनिंग के लिए पहुँचे ग्रामीणों से चर्चा कर सभी को प्रोत्साहित किया। राज्यपाल श्री पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी, जनरल वार्ड, स्टोर रूम के अतिरिक्त टेली कंसल्टेंट कक्ष सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में उपचाररत तथा उपस्थित बच्चों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने अनुवांशिक रोग सिकल सेल ग्रसित बच्चों एवं उनके परिजनों से संवाद कर चिकित्सकों की देखरेख में सभी जरूरी दवाइयां लेकर रोगोपचार के लिए प्रेरित किया।

    राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया से प्रभावित बच्चे नियमित योग एवं कसरत करें। घर के पौष्टिक खाने को महत्व दें और सादा सात्विक भोजन करें। उन्होंने बच्चों को फास्ट फूड एवं अन्य तेलीय आहार के सेवन से बचने की सलाह भी दी।

    आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंचकर बच्चों एवं धात्री महिलाओं से की भेंट

     राज्यपाल श्री पटेल ने आंगनवाड़ी केन्द्र बड्डाढाना छिन्दी का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित बच्चों एवं धात्री महिलाओं से चर्चा की। राज्यपाल श्री पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका से केन्द्र में दर्ज बच्चों तथा विभाग की ओर प्रदान की जाने वाली पोषण आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही केन्द्र में पोषण आहार संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राज्यपाल ने उपस्थित बच्चों को टॉफियां तथा धात्री महिलाओं को भेंट का वितरण भी किया गया। उन्होंने विभागीय अमले को गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सलाह एवं उपचार देने के निर्देश दिए। 

    पार्क की प्रमुख विशेषताएं

    पुरानी लकड़ियों, बांस और कवेलू से रचनात्मक बाउंड्री वॉल तैयार की गई है। पुराने टायर, बांस और बैरल से कुआं, गमले और बैठने की जगहों का निर्माण किया गया है। ईंटों और कवेलू से सुंदर और सुसज्जित पैदल पथ का निर्माण किया गया है। पुरानी साइकिलों को रंग कर पार्क में शो-पीस के रूप में सजाया गया है। लोहे की सामग्रियों से कलात्मक ढंग से खूबसूरत कलाकृतियां बनाई गई हैं। पुरानी बेंचों का पुनः उपयोग करके आरामदायक बैठने की जगहें तैयार की गई हैं। पुरानी बेकार वस्तुओं का रचनात्मक ढंग से उपयोग में लाते हुए, पार्क को न केवल सजावटी बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी बनाया गया है।

    कबाड़ से बनाये गए पर्यावरण और स्वच्छता का संदेश

    यह स्वच्छता पार्क पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करेगा, जहाँ बेकार वस्तुओं के रचनात्मक उपयोग से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नए आयाम स्थापित किए गए हैं। 'कबाड़ से जुगाड़' की इस अवधारणा ने दिखाया है कि कैसे अनुपयोगी वस्तुओं को रचनात्मकता के साथ उपयोगी और आकर्षक बनाया जा सकता है।

    पार्क से दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश

    यह स्वच्छता पार्क पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करेगा, जहाँ बेकार वस्तुओं के रचनात्मक उपयोग से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नए आयाम स्थापित किए गए हैं। "कबाड़ से जुगाड़" की इस अवधारणा ने दिखाया है कि कैसे अनुपयोगी वस्तुओं को रचनात्मकता के साथ उपयोग और आकर्षक बनाया जा सकता है।

  • महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन रहा इन्दौर का महिला मैकेनिक गैरेज

    महिला मैकेनिक गैरेज, नाम सुनकर अलग सा अहसास होता है लेकिन संभवतः प्रदेश का यह पहला महिला मैकेनिक गैरेज है जो कि इंदौर में है। इस गैरेज के माध्यम से करीब 100 से अधिक महिलाएं, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही है।

    स्वच्छता में नंबर वन रहने वाला इंदौर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नई पहचान बनकर उभर रहा है। महिला गैरेज में सारा काम महिलाएं ही कर रही हैं। महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने के साथ पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नए भारत को गढ़ रही हैं। घर के कामकाज को निपटाकर यहां काम करने आने वाली महिलाएं समय से अपने दायित्व को बेहतर तरीके से पूरा कर रही हैं।

    महिला मैकेनिक सुश्री शिवानी रघुवंशी, श्रीमती दुर्गा मीणा एवं श्रीमती मेघा खराटे ने बताया काम के शुरुआत में थोड़ी परेशानी आई लेकिन किसी के भाई, किसी के पिता, किसी के जीवन साथी ने उत्साह को कम नहीं होने दिया और लगातार प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया जब नए थे तो काम में थोड़ी झिझक होती थी लेकिन हौसले और आत्मविश्वास से आज गैरेज के संचालन से हमें एक नई पहचान मिल रही है। हमें आगे बढ़ने के साथ-साथ आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर मिला है। यहां काम करने वाली महिला मैकेनिकों को 9 से 15 हजार रूपये तक की सैलरी मिलती है। इस काम ने इन महिलाओं को एक अलग पहचान दिलाई है। आसपास के क्षेत्र में दुपहिया वाहन का परिचालन करने वाली महिलाएं इसी गैरेज पर अपने वाहनों का सुधार कार्य करवाती है।

    संस्था के डायरेक्टर  राजेन्द्र बंधु बताते हैं कि संस्था के माध्यम से पिपल्याहाना, हवा बंगला और पालदा में महिला गैरेज संचालित किये जा रहे है, जिसके माध्यम से 20 से 25 महिलाएं नियमित रूप से कार्य कर रही है तथा संस्था की ओर से करीब यहां काम सीखने के बाद 100 से अधिक महिलाओं को प्रतिष्ठित दो पहिया वाहन कंपनियों के सर्विस सेन्टरों में प्लेसमेंट कराया गया। फर्म और सोसायटी एक्ट के तहत पंजीबद्ध संस्था के माध्यम से इस महिला गैरेज की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया हमारी सोच है कि महिलाएं स्वयं कंपनी का संचालन करते हुए अन्य वाहन कंपनियों की डीलरशिप लेकर काम करें। महिला मैकेनिक गैरेज के माध्यम से समाज में यह संदेश देने का प्रयास है कि जेंडर के आधार पर काम का बंटवारा नहीं किया जा सकता है। महिलाएं पुरूषों के समान हर काम कर सकती है। बस आवश्यकता है उन्हें मार्गदर्शन और अवसर देने की। आज महिलाएं मैकेनिक है कल पूरी कंपनी का संचालन करेंगी। वे पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेंगी तथा रोजगार के साथ-साथ आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।

  • राज्यपाल श्री पटेल ने छिंदी में स्वच्छता साथी

    राज्यपाल  मंगुभाई पटेल ने गुरूवार को छिंदी में स्वच्छता साथी "वॉश ऑन व्हील्स सेवा" का शुभारंभ किया। यह नवाचार न केवल जिले का बल्कि राज्य का पहला ऐसा कार्यक्रम है जो संस्थागत शौचालयों की नियमित और प्रभावी सफाई सुनिश्चित करेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत छिंदी की सरपंच द्वारा छिंद से बने हुये मुकुट को पहनाकर राज्यपाल श्री पटेल का स्वागत किया गया।  

    स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील्स सेवा की विशेषताएं

    अधिकांश संस्थागत शौचालयों में अक्सर सफाई का अभाव देखा जाता है जिससे शौचालयों की उपयोगिता और स्थिति प्रभावित होती है। इसी कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने यह अनूठी पहल की है। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के सीईओ श्री अग्रिम कुमार के नेतृत्व में इसे लागू किया गया है।  

    सेवा का संचालन

    जिले के प्रत्येक 11 जनपद में 3 ग्राम पंचायतो से 1 कलस्टर का गठन किया गया हैं। इन दलों को अत्याधुनिक उपकरण और सुरक्षा किट प्रदान की गई हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक व बैटरी से चलने वाली वॉशिंग मशीनें शामिल हैं।

    सफाई प्रक्रिया

    यह सेवा स्कूलों, आंगनवाड़ियों, छात्रावासों और सामुदायिक शौचालयों में जाकर शौचालयों की सफाई करेगी।

    आर्थिक लाभ

    यह योजना स्वच्छता कर्मियों को रोजगार के साथ-साथ करीब 20,000 रुपये की मासिक आमदनी भी प्रदान करेगी।

    यह पहल जिले में स्वच्छता अभियान को नई दिशा देने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। इस विशेष अवसर पर सांसद  विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक  कमलेश प्रताप शाह, कलेक्टर  शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण तामिया के अध्यक्ष  श्री दिनेश कुमार अंगारिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सुधीर कृषक और अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

  • खाद-बीज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में खाद-बीज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जो कालाबाजारी करते पाया जाए उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई सुनिश्चित की जाए। रबी सीजन में किसानों को खाद-बीज की कमी नहीं रहे। इसके लिए अभी से ही खाद-बीज के भण्डारण और आपूर्ति करने की व्यवस्था की जाए।

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में खाद-बीज की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मोहम्मद सुलेमान तथा अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री अशोक वर्णवाल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कृषि विकास अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फसलों के बोने के क्षेत्र चिन्हित कर आवश्यकतानुरूप खाद-बीज की व्यवस्था करें। अक्टूबर-नवम्बर माह में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, जिससे किसानों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधियों एवं जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की जाएगी।

    मुख्यमंत्री के प्रयास से डीएपी का आवंटन बढ़ा

    बैठक में जाकनारी दी गई कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों से भारत सरकार द्वारा डीएपी का आवंटन बढाकर 8 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है, जबकि रबी 2024-25 के लिए 6 लाख मीट्रिक टन डीएपी के आवंटन की सहमति दी गई थी। डीएपी के स्थान पर एनपीके के उपयोग के लिए जिलों को निर्देश जारी किए गए, जिससे खरीफ 2024 में डीएपी की कमी परिलक्षित नहीं हुई। डीएपी की कमी की पूर्ति के लिए प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं एसएसपी उपलब्ध है।

  • सीएम डॉ मोहन यादव  आज हरियाणा के दौरे पर,तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

    भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव  आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। जहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

    कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम सुबह 11.05 बजे हरियाणा के चरखी दादरी जिले के दादरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुनील संगवान के समर्थन में राव तुलाराम खेल स्टेडियम मिसरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 01.05 बजे भिवानी विधानसभा के मेन चौक नंदगाव में पार्टी प्रत्याशी घनश्याम सराफ के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.20 बजे बवानी खेरा विधानसभा के ग्राम मिलकपुर में भाजपा प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

     
     
     
     
  • विधायकों के नए बनेंगे आवास, सोयाबीन उपार्जन नीति मंजूर, मोहन कैबिनेट में हुए अहम फैसला

    Mohan Cabinet : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को मंत्रालय में संपन्न हो गई है। मीटिंग के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में लिए गए फैसलों के संबंध में एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर महीने में रीवा में निवेश आएगा। आज सोयाबीन उपार्जन की नीति को मंजूरी दी गई है। विधायकों के आवास के लिए 169.13 करोड़ रुपए स्वीकृति मिल गई है। मंत्रियों के बाद विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी अपना इनकम टैक्स खुद ही जमा करेंगे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के अनुसार, सागर के बाद अब अगली रीजनल इनवेस्टर्स समिट रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल आयोजित होगी। अगली समिट के संबंध में जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा- आगामी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट 27 सितंबर को सागर में रखी गई है।

    सोयाबीन उपार्जन की नीति को मंजूरी

    उन्होंने आगे बताया कि आज सोयाबीन उपार्जन की नीति को मंजूरी दे दी गई है। सरकार ने इसका समर्थन मूल्य 4892 रुपए तय किया है। वहीं, 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन होगा। और 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक खरीदी होगी। 1400 उपार्जन केंद्र बनाए जाएंगे। एमपी वेयरहाउसिंग से इसके भंडारण सुनिश्चित किया जाएगा। मार्कफेड के द्वारा इसका उपार्जन किया जाएगा। पहली बार प्रदेश में सोयाबीन का उपार्जन होगा। भारत सरकार ने 13.68 मीट्रिक टन उपार्जन की स्वीकृति दे दी है। डिप्टी सीएम के अनुसार, विधायकों के आवास के लिए 169.13 करोड़ रुपए स्वीकृति दी है। पुराने पारिवारिक खंड क्रमांक 1 और शॉपिंग सेंटर को हटाकर 3 बीचके के 204 आवास रहेंगे। 5 ब्लॉक बनाए जाएंगे। पहले चरण में दो ब्लॉक तोड़कर निर्माण होगा। 2615 वर्ग फीट के आवास होंगे। पीडब्ल्यूडी इसका निर्माण करेगा। पहले पेड़ काटकर नई जगह बनाने का प्रस्ताव था। हरियाली उजाड़ने का विरोध हुआ था, जिसके बाद अब जगह बदली जाएगी।

    ये फैसले लिए गए

    -विधायकों के लिए 3 BHK आकार के नए आवास बनाए जाएंगे। पहले चरण में 204 आवास बनाए जाएंगे। -सरकार ने सोयाबीन उपार्जन की नीति को भी दी मंजूरी। -उज्जैन की कान्ह डायवर्सन क्लोज डक्ट परियोजना की पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई है। योजना के तहत 919 करोड़ रुपए खर्च होंगे। -नीमच शहर में 16 किलोमीटर लंबे फोरलेन को मिली स्वीकृति। 133 करोड़ रुपए स्वीकृत।

  • BREAKING : ट्रक के नीचे दबने से ऑटो सवार 6 लोगों की मौत, कई घायल

    मध्यप्रदेश : दमोह जिले के बांदकपुर मार्ग पर समन्ना पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें ट्रक के नीचे एक ऑटो रिक्शा दब गया, जिसमे दबने से 9 लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर है। घटना की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी के साथ अधिकारी पहुंच चुके हैं। लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में यह भी संभावना जताई जा रही है कि ट्रक के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है ताकि सभी पीड़ितों की मदद की जा सके और स्थिति का सही आकलन किया जा सके।

     

     

     

Previous1234Next