MP News
  • Braking : 15 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर...देखिए लिस्ट

     भोपाल : एमपी के राज्य शासन ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, इस आशय आदेश एमपी गृह विभाग ने जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक सीनियर आईपीएस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त पुलिस के प्रभारी डीजी बनाए गए हैं। जबकि, योगेश चौधरी को पीएचक्यू भेजा गया है। कई जिलों के एडिशनल एसपी और एसडीओपी भी बदले गए हैं।

    देखिए लिस्ट –

     
     
     

     

     
     
  • मोहन कैबिनेट की बैठक आज, जानिए सीएम का पूरा शेड्यूल

    भोपाल। जम्मू और झारखंड के चुनावी दौरे के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव आज राजधानी में रहेंगे।जारी कार्यक्रम के  अनुसार  सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। दोपहर 1:00 मध्य प्रदेश राज्य सैनिक बोर्ड की वार्षिक बैठक और शाम 4:00 फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स समारोह एवं निवेश सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 5:15 में मुख्यमंत्री राजभवन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। शाम 6:00 बजे पार्टी कार्यालय और शाम 7:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सागर संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।

     
     
     
     
  •  बहनों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगी 17वीं किस्त

     बहनों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगी 17वीं किस्तLadli Behna Yojana : मध्यप्रदेश के 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाले 1250 रुपए को जल्द ही खातों में भेज दिया जाएगा। अभी तक इस योजना में 16 किस्तें जारी कर दी गई हैं। अब लाड़ली बहनों को बेसब्री से 17वीं किस्त का इंतजार है। बहनों को मोहन सरकार से उम्मीद है कि नवरात्रि में उन्हें बड़ा तोहफा मिलेगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कितने रुपए बहनों के खाते में आएंगे।

    कब आएगी 17वीं किस्त

    लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में 1-10 तारीख में बीच में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। अक्टूबर महीने में 3 तारीख से नवरात्रि शुरु हो रही है। ऐसे में लाड़ली बहनों को उम्मीद है कि 1 या 2 अक्टूबर को 17वीं किस्त के 1250 रुपए मिल जाएंगे। नवरात्रि को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बहनों के खाते में 10 तारीख से पहले ही किस्त भेज दी जाएगी।

    हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अक्सर त्योहारों के पहले बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इसलिए नवरात्रि को देखते अनुमान लगाया जा रहा है कि पैसे 10 तारीख से पहले ही खातों में पहुंच जाएंगे।

    ऐसे करें चेक (Check Status of Ladli Behna Yojana 17th Installment)

    लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं.

    वेबसाइट के मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
     
    इसके बाद आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें.
    कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा.
     
    मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें.
    ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा.

    Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश के 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाले 1250 रुपए को जल्द ही खातों में भेज दिया जाएगा। अभी तक इस योजना में 16 किस्तें जारी कर दी गई हैं। अब लाड़ली बहनों को बेसब्री से 17वीं किस्त का इंतजार है। बहनों को मोहन सरकार से उम्मीद है कि नवरात्रि में उन्हें बड़ा तोहफा मिलेगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कितने रुपए बहनों के खाते में आएंगे।

    कब आएगी 17वीं किस्त

    लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में 1-10 तारीख में बीच में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। अक्टूबर महीने में 3 तारीख से नवरात्रि शुरु हो रही है। ऐसे में लाड़ली बहनों को उम्मीद है कि 1 या 2 अक्टूबर को 17वीं किस्त के 1250 रुपए मिल जाएंगे। नवरात्रि को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बहनों के खाते में 10 तारीख से पहले ही किस्त भेज दी जाएगी।

    हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अक्सर त्योहारों के पहले बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इसलिए नवरात्रि को देखते अनुमान लगाया जा रहा है कि पैसे 10 तारीख से पहले ही खातों में पहुंच जाएंगे।

    ऐसे करें चेक (Check Status of Ladli Behna Yojana 17th Installment)

    लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं.

    वेबसाइट के मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
     
    इसके बाद आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें.
    कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा.
     
    मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें.
    ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा.

     

  • CRIME : 3 साल की मासूम बच्ची से नाबालिग भाई ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    रीवा | CRIME NEWS: जिले से बेहद ही शर्मनाक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां 3 साल की मासूम बच्ची दरिंदगी का शिकार हुई है। हैरानी की बात यह है मासूम से दरिंदगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि रिश्ते का नाबालिग भाई है जो घटना के बाद फरार हो गया था.

    मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस नें एफआईआर दर्ज कर फरार नाबालिग को इन्दौर से गिरफतार कर लिया है. वहीं दरिंदगी का शिकार बच्ची का उपचार जारी है. जिसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है.

    दरअसल यह शर्मनाक घटना शहर के ही बिछिया थाना क्षेत्र की है. जहां ननिहाल आई 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया।
    बिछिया पुलिस के मुताबिक घटना 12 सितम्बर को बच्ची के ननिहाल में हुई. जहां रिश्ते के 17 वर्षीय नाबालिग भाई नें बच्ची के साथ दुष्कर्म किया

    मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को नहलाने के बाद उसकी मां अंदर चली गई और किसी दूसरे काम में व्यस्त हो गई तभी घर में ही मौजूद नाबालिग भाई बच्ची को खिलाने के बहाने ले गया और इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया पहले तो परिजन लोक लाज के डर से चुपचाप रहे, लेकिन बाद में थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

    पुलिस की माने तो नाबालिग आरोपी पीड़ित बच्ची का मौसेरा भाई है. जो जिले के अतरैला थाना क्षेत्र का रहने वाला है और घटना दिनांक को वह भी ननिहाल आया हुआ था जहा से घटना के बाद इंदौर भाग गया। फिलहाल इस घटना की शिकायत मिलते ही बिछिया थाने की एक टीम नाबालिग को गिरफ्तार करने में जुट गई और उसे इन्दौर से गिरफ्तार कर रीवा लाया गया है।

    घटना के संबंध में एसपी विवेक सिंह नें बताया कि बीते दिवस बच्ची की मां सहित परिजनों ने बिछिया थाने पहुंचकर दुस्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना कारित करने वाले नाबालिग को इन्दौर से गिरफतार किया गया है।
    फिलहाल मामले में नाबालिग के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

    रीवा | जिले से बेहद ही शर्मनाक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां 3 साल की मासूम बच्ची दरिंदगी का शिकार हुई है। हैरानी की बात यह है मासूम से दरिंदगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि रिश्ते का नाबालिग भाई है जो घटना के बाद फरार हो गया था.

    मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस नें एफआईआर दर्ज कर फरार नाबालिग को इन्दौर से गिरफतार कर लिया है. वहीं दरिंदगी का शिकार बच्ची का उपचार जारी है. जिसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है.

    दरअसल यह शर्मनाक घटना शहर के ही बिछिया थाना क्षेत्र की है. जहां ननिहाल आई 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया।
    बिछिया पुलिस के मुताबिक घटना 12 सितम्बर को बच्ची के ननिहाल में हुई. जहां रिश्ते के 17 वर्षीय नाबालिग भाई नें बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

    मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को नहलाने के बाद उसकी मां अंदर चली गई और किसी दूसरे काम में व्यस्त हो गई तभी घर में ही मौजूद नाबालिग भाई बच्ची को खिलाने के बहाने ले गया और इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया पहले तो परिजन लोक लाज के डर से चुपचाप रहे, लेकिन बाद में थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

    पुलिस की माने तो नाबालिग आरोपी पीड़ित बच्ची का मौसेरा भाई है. जो जिले के अतरैला थाना क्षेत्र का रहने वाला है और घटना दिनांक को वह भी ननिहाल आया हुआ था जहा से घटना के बाद इंदौर भाग गया। फिलहाल इस घटना की शिकायत मिलते ही बिछिया थाने की एक टीम नाबालिग को गिरफ्तार करने में जुट गई और उसे इन्दौर से गिरफ्तार कर रीवा लाया गया है।

    घटना के संबंध में एसपी विवेक सिंह नें बताया कि बीते दिवस बच्ची की मां सहित परिजनों ने बिछिया थाने पहुंचकर दुस्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना कारित करने वाले नाबालिग को इन्दौर से गिरफतार किया गया है।
    फिलहाल मामले में नाबालिग के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

     
     
  • CM डॉ. मोहन यादव की आज अधिकारियों के साथ अहम बैठक,क्षमा वाणी महोत्सव में भी होंगे शामिल

    भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कई अहम बैठक लेंगे।

  • सीएम मोहन यादव आज गुजरात दौरे पर, चौथे री-इन्वेस्ट 2024 के उद्घाटन में होंगे शामिल

    भोपाल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रविवार को मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। सीएम साय 15 सितंबर को उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के घर जाएंगे। यहां वे मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देंगे। दोपहर तीन बजे सीएम साय उज्जैन पहुंचेंगे।

     
     
  • भारी बारिश की चेतावनी के बीच स्कूलों में घोषित हुई छट्टी, जानें कब खुलेंगे विद्यालय

    मध्य प्रदेश  में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. हालात ये है कि सभी नदी नाले उफान पर है. कई जगह पुल और पुलिया के टूट जाने से कई गांवों का संपर्क तक टूट गया है।

    दमोह जिले में भारी बारिश की चेतावनी और संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने 12 सितम्बर एवं 13 सितम्बर 2024 को जिले के सभी स्कूल, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश  घोषित किया है । इस दौरान शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगें।

     
     
     
     
  • MP में BJP विधायक दल की कार्यकारिणी गठित, CM डॉ. मोहन यादव चुने गए MLA दल के नेता

    भोपाल। BREAKING : मध्य प्रदेश BJP ने विधायक दल की कार्यकारिणी गठित कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव MLA दल के नेता चुने गए हैं। वहीं ओमप्रकाश सर्वे को उपनेता बनाया गया है। कैलाश विजयवर्गीय को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचेतक की भूमिका में दो विधायक रीति पाठक और रामेश्वर शर्मा हैं

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज रहेंगे मध्य प्रदेश के दौरे पर, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

    भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा अध्यक्ष  जगदीप धनखड़ आज चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे. वे सबसे पहले मध्य प्रदेश में स्थित आरोग्यधाम पहुंचेंगे और इसके बाद उत्तर प्रदेश के हिस्से में स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे.

    उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेना और चित्रकूट की विकास योजनाओं की समीक्षा करना है. इस संगोष्ठी का आयोजन जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में किया जा रहा है, जिसमें देशभर से प्रमुख शिक्षाविद् और विद्वान शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं. उच्च-स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम और वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस दौरे को लेकर आम जनता और प्रशासन में काफी उत्साह है.

     
     
     
  • CM मोहन खजुराहो में शहीद प्रदीप पटेल को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि, गणेश चतुर्थी के अवसर पर उज्जैन के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे

    भोपाल । आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल सुबह 10:50 बजे उज्जैन से खजुराहो के लिए  रवाना होंगे । खजुराहो,जिला छतरपुर में शहीद स्वर्गीय प्रदीप पटेल के घर जाकर  श्रद्धांजलि देंगे । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा की मांग के अनुसार सीएम छतरपुर में शहीद के परिवार के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते है । दोपहर 1.15 बजे उज्जैन के लिए होंगे रवाना जहा स्थानी कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।

     
     
     
     
  • सीएम मोहन बैक टू बैक समीक्षा बैठकों में होंगे शामिल, जानें आज की व्यस्तताएं

    भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज उज्जैन से भोपाल आएंगे। जहां वे मंत्रालय में बैक टू बैक विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे।

    मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह 11 बजे वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा करेंगे। इसके बाद 12.15 बजे खनिज साधन की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा दोपहर 2 बजे पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के साथ विमुक्त घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण की समीक्षा करेंगे।

     
     
     
  • Big News : निजी विश्विद्यालय अधिनियम में हुआ संशोधन

    भोपाल। Big News : मध्यप्रदेश निजी विश्विद्यालय अधिनियम में हुआ संशोधन, प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी अब वीसी कहलाएंगे कुलगुरू, मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन सरकार का आया नया आदेश, एमपी निजी विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम का नोटिफिकेशन हुआ जारी….