MP News
  • सीएम के पिता का निधन, आज उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार...कई बड़े नेता होंगे शामिल

    मध्य प्रदेश :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) के पिता पूनम चंद यादव ( Poonam Chand Yadav ) के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार को उज्जैन में निकाली जाएगी।

    इस दुखद अवसर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई प्रमुख नेता भी श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, दुर्गादास उईक, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, कांग्रेस के नेता और अन्य बड़े अधिकारी उज्जैन पहुंच रहे हैं।

    कई प्रमुख नेता पहुंचेंगे श्रद्धांजलि देने 

    बुधवार को उज्जैन में वीवीआईपी (VVIP) और वरिष्ठ अधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के कारण शहर में भारी भीड़ की संभावना है। इसी कारण से स्कूलों में छुट्टी का भी निर्णय लिया जा सकता है, क्योंकि अंतिम यात्रा के दौरान सड़कें बंद हो सकती हैं और स्कूल वाहनों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं कि बच्चों की सुरक्षा और सुविधा के लिए क्या कदम उठाए जाएं।

    100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

    पूनम चंद यादव ने 100 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक पिछले आठ दिनों से उज्जैन में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को गहरा शोक पहुंचा है। बीजेपी (BJP) में भी शोक की लहर दौड़ गई है और राज्य में बीजेपी के सभी बड़े कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

  • मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजन अर्चन किया

     उज्जैन : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए और सपत्नीक पूजन अर्चन किया। पूजा अर्चना पंडित राजेश गुरु ने संपन्न कराई। पूजन के पश्चात नंदी हॉल में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को शाल और श्रीफल भेंट किया

    मुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित श्री वृद्ध कालेश्वर (जूना महाकालेश्वर) मंदिर और श्री अनादिकल्पेश्वर मंदिर पहुंचकर भी दर्शन किये और पूजा अर्चना की।

  • BREAKING : आईएफएस गौरव चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए बांधवगढ़ नेशनल पार्क के वन संरक्षक

     TRANSFER BREAKING : मध्य प्रदेश राज्य शासन ने आईएफएस गौरव चौधरी को बांधवगढ़ नेशनल पार्क के वन संरक्षक पद पर पदस्थ किया है. जिसका आदेश राज्य सरकार ने जारी किया है.

     


  • तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम

     मंदसौर।  सुवासरा तहसील के ग्राम देवरिया विजय में तालाब में नहाने गए तीन बच्चो की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे दोपहर 1 बजे बाद से घर से गायब थे। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो तालाब किनारे उनके कपड़े और जूते मिलने से उनके डूबने की आशंका हुई। तीनों बच्चों के नाम आदेश अनमोल और महेश सूर्यवंशी बताये जा रहे हैं। घटना के बाद गांव देवरिया विजय में हड़कंप मच गया और गांव के लोगों ने मामले की सूचना सुवासरा थाने पर दी। इसके बाद थाने और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू कर दी।इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों का भी हुजूम उमड़ पड़ा। गोताखोरों ने देर शाम तक बच्चों के शव ढूंढ कर बाहर निकाल लिए। इस घटना के बाद गांव देवरिया विजय में सन्नाटे का माहौल है। सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि गांव के लोगों से उन्हें सूचना मिली थी इसके बाद वे दो टीमों को लेकर मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों को तालाब से निकाल लिया है। सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए सुवासरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग भी मौजूद मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी परिजनों को ढाढस बंधाया ।विधायक ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी।

     
     
  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज  विमुक्तित दिवस और बूथ स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

     

    भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज  विभिन्न कार्यकमों में हिस्सा लेंगे। सीएम दोपहर 12.00 बजे मानस भवन में बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।इसके बाद वो दोपहर 3.00 बजे रविंद्र भवन पहुंचेंगे। जहां सीएम मोहन विमुक्तित दिवस कार्यक्रम शामिल होंगे।


     
     

  • CM डॉ. मोहन यादव आज ‘मध्यप्रदेश उत्सव’ और IATO का 39वां राष्ट्रीय सम्मेलन का  करेंगे शुभारंभ

     भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज  ‘मध्यप्रदेश उत्सव’ का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में यह कार्यक्रम होगा। इसमें लघु एमपी की झलक दिखेगी। प्रदेश की समृद्ध कला, पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत, जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का वृहद प्रदर्शन होगा। प्रदेश के अलग-अलग अंचलों-मालवा, विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड के विशिष्ट व्यंजन भी परोसे जाएंगेइंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) का 39वां राष्ट्रीय सम्मेलन है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में सम्मेलन का शुभारंभ  करेंगे। पर्यटक आकर्षणों के बारे में जागरूकता को बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। IATO के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अनुभव आधारित पर्यटन का प्रचार-प्रसार होगा।

     
     
  • सेंट्रल जीएसटी का रेलवे पार्सल यार्ड पर छापा, पकड़े कच्चे बिल के 62 बोरे पान मसाला और तंबाखू

     मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कच्चे बिल के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बड़ी संख्या में पान मसाला सहित तंबाखू से भरे 62 बोरे जब्त किए हैं।

    कटनी जंक्शन के रेलवे पार्सल यार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक पहुंची कटनी सेंट्रल जीएसटी की टीम ने पार्सल यार्ड में पड़े पान मसाला और तंबाखू गुटखे से भरे 62 बोरों की जांच शुरू कर दी। पूरी कार्रवाई में सेंट्रल जीएसटी की पांच सदस्यीय टीम सहायक आयुक्त राजेश पुराविया के नेतृत्व में अंजाम देने में जुटी हुई थी, जिन्होंने जांच के दौरान पाया कि जब्त सभी बोरों में शिखर नामक पान मसाला और तंबाखू गुटखा भरा हुआ था। जिनका न तो कोई पक्का बिल मिला है न ही कोई दावेदार जो पूरे माल पर अपना हक जता रहा हो। इसलिए सेंट्रल जीएसटी की टीम ने पान मसाला और तंबाखू से परे बोरे को भौतिक परीक्षण के लिए रेलवे पार्सल यार्ड के कब्जे से लेते हुए सीजीएसटी कार्यालय प्रभाग कटनी लाया गया है।

    सेंट्रल जीएसटी के प्रभाग सहायक आयुक्त राजेश पुराविया ने बताया कि जबलपुर से मिले इनपुट के आधार पर आज कटनी जंक्शन पर कार्रवाई  करते हुए बड़ी संख्या में पान मसाला और तंबाखू से भरे बोरे जब्त किए हैं। जिसे स्थानीय व्यापारी लोगों द्वारा टैक्स चोरी करने की नीयत से पूरे माल को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से लेकर कटनी मुख्य जंक्शन लाने के लिए महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन का सहारा लेते हुए कटनी लाए हुए थे। इसी दौरान हमारी टीम ने घेराबंदी करते हुए रेलवे पार्सल यार्ड में पड़े पूरे सामान की जांच करते हुए उसे इंटरसेप्ट किया है। जिसकी जांच करते हुए पता लगाया जाएगा पूरा माल किसका था ताकि उचित कार्रवाई  की जा सके। फिलहाल पूरी कार्रवाई से न सिर्फ पान मसाला व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है बल्कि रेलवे के पार्सल यार्ड में भी खलबली मची हुई क्योंकि इस टैक्स चोरी की कड़ी कही न कही रेलवे पार्सल यार्ड से भी जुड़ी हुई है।

  • मां ही निकली अपने दूधमुंहे बच्चों की कातिल, गला काट कर हुई फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

      मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कलयुगी मां राधिका आदिवासी ने अपने दूधमुंहे बेटे और बेटी का गला काटकर हत्या कर दी। घटना देवरी वार्ड नंबर 4 में हुई है, जहां इस वारदात ने क्षेत्रवासियों को हिला कर रख दिया है

    घटना को अंजाम देने के बाद राधिका फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस इस वारदात की जांच में जुटी है और पूरी स्थिति का विवरण जुटाया जा रहा है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने स्थानीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।

  • बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: राजेश कुमार मिश्रा बने लोकायुक्त एसपी भोपाल, मनु व्यास को रीवा जोन का एआईजी बनाया, देखें लिस्ट

     भोपाल। Police Transfer Breaking: मध्य प्रदेश के पुलिस महकमे में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और राज्य पुलिस सेवा (State Police Service) के 7 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। भोपाल लोकायुक्त और EOW के एसपी का भी नाम शामिल है।

  • आज से निवेशकों का मेला….ग्वालियर में आज से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे सीएम डॉ मोहन यादव, राज्यपाल से मिलने भी एम्स जाएंगे

     ग्वालियर में आज से निवेशकों का मेला लगने जा रहा है। दरअसल, आज से ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी इसमें शामिल होंगे। इस दौरान सीएम के सामने कुल 24 प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिनसे 28,788 रोजगार देने का रोडमैप तैयार होगा।

     

    सीएम वर्चुअली औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करते हुए निवेशकों को भूमि आवंटित करने का आदेश भी देंगे। आज 120 उद्योगों इकाइयों को 270 एकड़ जमीन उद्योग लगाने के लिए की जमीन आवंटित की जाएगी। मुख्यमंत्री 22 इकाइयों का वर्चुअल भूमि पूजन और 10 का लोकार्पण करेंगे। 22 इकाइयों के माध्यम से एमपी में करीब 1420.39 करोड़ रुपए का निवेश आना तय माना जा रहा है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9:30 बजे एम्स अस्पताल में भर्ती राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिलने जाएंगे। यहां उनका हालचाल जानेंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे भाजपा कार्यालय में आयोजित मोर्चा, प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होंगे। 11:30 बजे भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। शाम 6:30 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दिल्ली में ही सीएम रात्रि विश्राम करेंगे।

     
     
  • मुख्यमंत्री ने फिल्मी कलाकारों संग छेड़ा सुर, गुलशन ग्रोवर का दिल हुआ गार्डन – गार्डन

     भोपाल : भोपाल के करोंद चौराहे पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोविंदा आला रे… भजन भी गाया। इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे, गुलशन ग्रोवर मनोरंजन जगत से जुड़े कई कलाकार शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा की “हम तो कान्हा वाले हैं, हम कान्हा के जयकारे लगाएंगे।” इस दौरान एक्टर गुलशन ग्रोवर ने कहा- यहां आके दिल गार्डन गार्डन हो गया।

  • सीएम ने पार्टी कार्यालय में ली बैठक, कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

     BIG NEWS: भाजपा अपने सदस्यता अभियान को लेकर काफी सक्रीय नज़र आ रही हैं। वही सदस्यता अभियान को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने
    महिला मोर्चा समेत सभी प्रकोष्ठ की बैठक ली। यह बैठक भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, माया नारोलिया व प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे।