MP News
  • आज से निवेशकों का मेला….ग्वालियर में आज से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे सीएम डॉ मोहन यादव, राज्यपाल से मिलने भी एम्स जाएंगे

     ग्वालियर में आज से निवेशकों का मेला लगने जा रहा है। दरअसल, आज से ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी इसमें शामिल होंगे। इस दौरान सीएम के सामने कुल 24 प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिनसे 28,788 रोजगार देने का रोडमैप तैयार होगा। 

     

    सीएम वर्चुअली औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करते हुए निवेशकों को भूमि आवंटित करने का आदेश भी देंगे। आज 120 उद्योगों इकाइयों को 270 एकड़ जमीन उद्योग लगाने के लिए की जमीन आवंटित की जाएगी। मुख्यमंत्री 22 इकाइयों का वर्चुअल भूमि पूजन और 10 का लोकार्पण करेंगे। 22 इकाइयों के माध्यम से एमपी में करीब 1420.39 करोड़ रुपए का निवेश आना तय माना जा रहा है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9:30 बजे एम्स अस्पताल में भर्ती राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिलने जाएंगे। यहां उनका हालचाल जानेंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे भाजपा कार्यालय में आयोजित मोर्चा, प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होंगे। 11:30 बजे भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। शाम 6:30 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दिल्ली में ही सीएम रात्रि विश्राम करेंगे। cg24news.in

     
     
  • औद्योगीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

    औद्योगीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा टेक्सटाइल उद्योग
    उज्जैन का वस्त्र उद्योग कर रहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निर्यात
    बेंगलुरु की तरह उज्जैन में भी स्थापित होगा आईटी पार्क
    मेडिसिटी डेवलप कर मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में होंगे प्रयास

    दक्षिण भारत की प्रमुख वस्त्र इकाई "बेस्ट लाइफ स्टाइल" का मुख्यमंत्री ने किया भ्रमण

     

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन औद्योगीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में टेक्सटाइल उद्योग अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मालवांचल में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने एवं उद्योगों में महिला सुरक्षा के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

    बेस्ट अपेरल इकाई 1000 से अधिक लाड़ली बहनों को प्रदान कर रही रोजगार

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को उज्जैन के नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज (वस्त्र उद्योग) का भ्रमण किया। उन्होंने यहां लगभग 1000 से अधिक महिलाओं द्वारा किए जा रहे वस्त्र निर्माण के कार्यों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यरत महिलाओं से आत्मीय चर्चा कर उनके कार्य की सराहना भी की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मशीन भी चलाई। उद्योग में कार्यरत लगभग 1000 से अधिक महिलाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया।

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वस्त्र तैयार कर रही महिला कारीगरों से वेतन और घर-परिवार के बारे में चर्चा की। महिला कारीगरों ने बताया कि रोजगार मिलने से संतुष्ट हैं। अब घर-परिवार चलाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो रही है और हम आत्मनिर्भर हुए हैं।

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बेस्ट लाइफ स्टाइल कार्यालय में अधिकारियों के साथ उज्जैन में औद्योगिक विकास की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के इच्छुक देश के प्रमुख उद्योगपतियों से प्राप्त प्रस्तावों में निवेश के लिए शीघ्र भूमि उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेंगलुरु की तरह उज्जैन में भी आईटी पार्क स्थापित किया जाए जिससे मालवा के आईटी इंजीनियर को रोजगार प्राप्त हो सकेगा और उज्जैन स्टार्ट-अप का हब बन सके। उन्होंने जल्द आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटन किए जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।

    मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि उज्जैन के बेस्ट अपेरल पार्क में तैयार किये जा रहे वस्त्र उच्च गुणवत्ता व अंतर्राष्ट्रीय मानक स्तर के हैं। यहाँ से तैयार किये गये वस्त्र अमेरिका, कनाडा आदि देशों में निर्यात किये जा रहे हैं, जिससे उज्जैन का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। उज्जैन का समृद्ध वस्त्र उद्योग अब पुनर्जीवित हो रहा है। उज्जैन की महिलाओं के कौशल का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। इसी के साथ उन्होंने निर्देशित किया कि बेस्ट अपेरल पार्क में शीघ्र ही नाईट शिफ्ट भी शुरू की जाये, जिससे अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा।उन्होंने कहा कि इंदौर की तरह उज्जैन में भी रेडीमेड कॉम्प्लेक्स, प्लग एंड प्ले औद्योगिक पार्क का विकास किया जाए। उन्होंने विक्रम उद्योग की सफलता को और अधिक विस्तार देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने किसानों को कपास की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करने की बात कही और कहा कि कृषकों की आमदनी बढ़ाने के लिये उद्योगों में कच्चा माल स्थानीय स्तर से लिया जाये।

    बैठक में बेस्ट लाइफ स्टाइल के वाइस प्रेसिडेंट श्री पुनीत जैन ने बताया कि उज्जैन की बेस्ट लाइफ की इकाई देश की बड़ी वस्त्र उद्योग इकाइयों में से एक है। यहां प्रतिदिन 1 लाख से अधिक वस्त्र निर्मित किये जा रहें हैं। उज्जैन की बेस्ट लाइफ स्टाइल में 358 करोड़ का निवेश किया गया है, जिससे लगभग 1000 से अधिक महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है जिसे बढ़ाकर 4000 महिलाओं तक किया जा रहा है।

    कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी ने बैठक में उज्जैन में औद्योगिक विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया, जिसमें प्रमुख रूप से प्रस्तावित आईटी पार्क, रेडीमेड कॉम्प्लेक्स, प्लग एंड प्ले और विक्रम उद्योगपुरी के विस्तार की योजना में गति लाने के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री विवेक जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहें। 

  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोगा जी महाराज की जयंती पर दी शुभकामनाएं

     भोपाल

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक देवता जाहरवीर गोगा जी महाराज के जन्मोत्सव गोगा नवमीं के पुण्य अवसर पर समस्त प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में प्रार्थना की कि गोगा जी महाराज के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।

  • अंग्रेजी भाषा शिक्षण संस्थान से शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

     भोपाल

    लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा भोपाल के राज्य शिक्षा केन्द्र में अंग्रेजी भाषा शिक्षण के उन्नयन के लिये अंग्रेजी भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई) संचालित हो रहा है। संस्थान के माध्यम से प्रदेश के अंग्रेजी भाषा के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1964 में की गई थी। यह संस्थान मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल में संचालित हो रहा है। अंग्रेजी भाषा अध्यापन क्षेत्र में लगातार उन्नयन एवं स्तरीकरण के लिये विदेशी भाषा विश्वविद्यालय हैदराबाद से निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन लिया जा रहा है।

  • मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हाई पॉवर स्टेयरिंग कमेटी का गठन

     भोपाल

    आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा NUDM (National Urban Digital Mission) के अंतर्गत सम्मिलित घटकों के संबध में निर्णय लेने, वित्तीय व्यवस्था तथा क्रियान्वयन के सुझाव देने के लिए State Level High Powered Steering Committee का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।

    समिति में प्रमुख सचिव, नगरीय आवास एवं विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वित्त, आयुक्त सह संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, संचालक / अधिकृत प्रतिनिधि, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश स्टेट एवं इलेक्ट्रिॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन, सदस्य होंगे। आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास, संयोजक होंगे।

    समिति द्वारा प्रत्येक 6 माह में बैठक आयोजित की जायेगी। समिति द्वारा सभी योजनाओं पर मार्गदर्शन एवं निर्णय देना, राशि उपलब्ध कराना एवं राशि के उपयोग की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

  • भोपाल जेल प्रबंधन की पहल क़ैदियों को पेट्रोल पंप पर काम दिया जाएगा और इसके लिए पारिश्रमिक भी मिलेगा

     भोपाल

     जिन हाथों में कभी हथियार था..उन हाथों में अब काम हो। ऐसी ही पहल की गई है राजधानी भोपाल में और एक ऐसा पेट्रोल पंप का उद्घाटन हुआ है जहां जेल के क़ैदी पेट्रोल भरने का काम करेंगे। भोपाल जेल प्रबंधन ने ये पहल की है और भोपाल सेंट्रल जेल के ठीक सामने जेल विभाग की ही ज़मीन हिंदुस्तान पेट्रोलियम को उपलब्ध कराई गई है, जहां ये पेट्रोल पंप बनाया गया है।

    मध्य प्रदेश की राजधानी में जन्माष्टमी पर एक अनोखे पेट्रोल पंप का उद्घाटन हुआ है, जहां आपकी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल डालने का काम जेल के बंदी करेंगे.

    दरअसल, अपराधियों के हाथों में हथियार की जगह फ्यूल पंप का नोजल देने की यह पहल भोपाल जेल प्रबंधन ने की है. भोपाल सेंट्रल जेल के गेट के ठीक सामने जेल विभाग की जमीन हिंदुस्तान पेट्रोलियम को उपलब्ध कराई गई है, जहां पेट्रोल पंप बनाया गया है.

    इस पेट्रोल पंप पर हर शिफ्ट में 9 कैदी काम करेंगे, जिन्हें कंपनी की ओर से 500 रुपए रोज के हिसाब से पारिश्रमिक मिलेगा. यह कैदी ओपन जेल के होंगे जो पंप पर रिफिलिंग का काम करेंगे जबकि पेट्रोल पंप का पूरा प्रबंधन जेल प्रहरियों के हाथ में रहेगा.

    इसके अलावा, जेल में बंद जिन कैदियों का आचरण अच्छा है, उन्हें भी पंप पर काम दिया जाएगा. इसके लिए बाकायदा कंपनी की ओर से सबको ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर इस पंप का लोकार्पण किया है.

    भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सबके लिए अनुकरणीय: CM यादव

    वहीं, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को मंगलकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है. यही प्रार्थना है कि मंगल तिथियों पर आधारित जन्माष्टमी का पावन पर्व सभी के जीवन में मंगल ही मंगल करे. CM ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर निवास स्थित गौशाला में गोमाता की सेवा कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की.

    सीएम ने कहा कि खगोलीय घटनाओं से मंगल तिथियों की अनुकूलता बनती है, हमारे व्रत, पर्व व त्यौहार मंगल तिथियों के आधार पर ही हैं. इन तिथियों में अद्वितीय घटनाएं घटती हैं, आज की मंगल तिथि इसकी परिचायक है. लगभग 5100 साल पहले रोहिणी नक्षत्र में भाद्रपद की अष्टमी तिथि में भगवान श्रीकृष्ण का रात 12 बजे प्राकट्य हुआ, जो एक आलौकिक घटना है. उन्होंने कहा कि प्राय: शुभ दिनों पर हमारे मुख से शुभकामनाएं का शब्द निकलता है. शुभकामना सामान्य दिनों के लिए है, जबकि मंगल दिवस पर मंगलकामनाओं का आदान-प्रदान उपयुक्त है.

  • CG : युवती का अपहरण कर डेढ़ साल तक बुझाई हवस, मन भरने पर बेच दिया, फिर जो हुआ

     मध्यप्रदेश :-  पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र से एक युवती का अपहरण कर पूना महाराष्ट्र में डेढ़ साल तक बंधक बनाकर हवस का शिकार बनाने और मन भरने पर दूसरे को बेच देने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटी युवती ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

    बतादें कि पीड़िता के पिता ने बताया कि 15 मार्च 2023 को शाम लगभग 6-7 बजे उसकी बेटी अपने घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गई थी जो‌ वापस नहीं लौटी‌ काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर 15 मार्च 2023 को थाना शाहनगर में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज करवाई थी, जिसपर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद 20 अगस्त 2024 को पुत्री का फोन आया और उसने बताया कि रघुवीर यादव उर्फ (बेटा) अपने एक अन्य साथी के साथ मेरा अपहरण कर पूना ले गया था, जहां जबरन शरीरिक संबंध बनाता रहा, मन भरने पर पुष्पेन्द्र गुप्ता को बेंच दिया, पुष्पेन्द्र भी मेरा शारीरिक शोषण करता रहा एवं मुझे नशे का इंजेक्शन देता रहा, उसने कोर्ट‌ मैरेज के लिए दबाव बनाया और पन्ना लेकर आ रहा था तभी पीड़िता ने किसी तरह मौका पाकर परिजनों को फोन कर दिया आज जब पीड़िता का पिता पन्ना की पुरानी कचहरी पहुंचा तो पीड़िता वहाँ मिल गई तभी पुष्पेन्द्र गुप्ता एवं उसका पिता एवं भाई भाग गए।

    2 पीड़िता ने बताया कि वह घटना दिनांक को अपने घर से शौच के लिए गई थी लौटते समय जब वह हैंडपंप में हाथ पैर धो रही थी तभी आरोपियों ने उसे बेहोश करके अगवा कर लिया और पुना महाराष्ट्र ले गए उसे कमरे में बंद कर बेहोशी का इंजेक्शन देते रहे और डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण किया उसके बाद दूसरे के हाथों बेच दिया जो शारीरिक शोषण के अलावा कोर्ट मैरिज का दवाब डाल रहा था, अपहरण कर्ताओं की पकड़ से छूटने के लिए उसने कोर्ट मैरिज के लिए हामी भर दी और पन्ना पहुंचने से पहले पिता को फोन कर दिया, जिससे उसके पिता मौके पर पहुंच गए और आरोपी भाग खड़े हुए, अब वह पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने आई है।

    वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि पीड़िता एवं उसके परिवार के द्वारा शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है, पीड़िता के बयान के आधार पर महिला थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • सीएम मोहन आज तेंदूपत्ता संग्राहकों को देंगे सौगात, विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

     भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 अगस्त को श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल में मॉडल स्कूल परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2023 के तेदूपत्ता संग्रहण के लाभांश 115 करोड़ बोनस राशि का वितरण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।ग्वालियर एवं शिवपुरी वनवृतो के श्योपुर वन मंडल सहित कुल 6 वन मंडलो की 89 लघु वनोपज समितियों के 52 हजार 305 संग्राहकों को बोनस राशि का वितरण किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिले में जिला लघु वनोजन सहकारी यूनियन मर्यादित श्योपुर अंतर्गत श्योपुर, नयागांव, हीरापुर, डोब, पिपरानी, रतोदन, पहेला, ओछापुरा, कराहल, पतरवाड़ा, खिरखिरी, सेंसईपुरा, गोरस, वीरपुर, विजयपुर एवं गसवानी कुल 16 लघु वनोपज सहकारी समितियां संचालित हैं। इनमें 12 हजार 849 तेदूपत्ता संग्राहक जुडे हुए हैं। पिछले वर्ष तेदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 22 हजार 490 मानक बोरा था। वर्ष 2023 में तेदूपत्ता संग्रहण की 1 हजार की गड्डी की दर 3 हजार रूपये निर्धारित थी। वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3 हजार रूपये से बढाकर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा कर दी है।

     
     
     

     

  •  BREAKING : प्रशासनिक फेरबदल: 2 प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों सहित 12 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें आदेश

     भोपाल : मध्य प्रदेश में आज फिर एक बार प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। इस फेर बदल में 2 प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों सहित 12 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी हुए हैं। 1993 बैच के IAS अधिकारी प्रमुख सचिव संजय दुबे को अपने वर्तमान दायित्व के साथ- साथ सामान्य प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव भी बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी अब प्रमुख सचिव वित्त विभाग बनाए गए हैं।

    इलैया राजा MD मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के साथ ही अपर सचिव मुख्यमंत्री भी बनाया गया है।

    वही 2009 बैच के इस पूर्व जनसंपर्क आयुक्त मनीष सिंह को महत्वपूर्ण प्रभार देते हुए अब उन्हें आयुक्त गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल बनाया गया है। राखी सहाय उप सचिव मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर बनाया गया है

    आशीष तिवारी सीईओ जिला पंचायत सीहोर को उपसचिव जल संसाधन विभाग, जयति सिंह सीईओ जिला पंचायत जबलपुर को सीईओ जिला पंचायत उज्जैन, कीर्ति खुरासिया क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम इंदौर को उपसचिव मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, राहुल नामदेव घोटे CEO जिला पंचायत सीधी को उपसचिव नर्मदा घाटी विकास, योगेश तुकाराम भरसत सीईओ जिला पंचायत विदिशा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान योजना, सौरभ संजय सोनवने सीईओ जिला पंचायत रीवा को आयुक्त नगरपालिका निगम रीवा बनाया गया है। गुरु प्रसाद सीईओ जिला पंचायत नीमच को प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क बनाया गया है।

    देखें आदेश 

    Ord-21-August-2024.pdf

  • नदी में नहाने के दौरान डूबे तीन बच्चे...दो का शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी

    विदिशा : मधयप्रदेश के विदिशा के गंजबासौदा के महोली गांव में तीन बच्चों के डूबने की दुखद घटना सामने आई है। सुनारी ग्राम के पास केवटन नदी में तीन बच्चे नहाते समय डूब गए। दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक अभी भी लापता है।

    मृतक बच्चों की पहचान ऋषि (14 वर्ष), कृष्णा (15 वर्ष), और उत्तम (15 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों बच्चे ग्राम महोली के रहने वाले थे। घटना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे नहाने के लिए आए हुए थे। लगातार ग्रामीणों द्वारा भी तलाश जारी है। मौके पर एनडीआरएफ टीम पहुंची हुई है।

    प्रशासन की ओर से आलाधिकारियों ने बताया कि दो बच्चों की डेड बॉडी निकाल ली गई है और एक बच्चे की तलाश जारी है। घटना की जांच की जा रही है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।