State News
  • मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान में 5965 लोग पाये गये पॉजिटिव  प्रथम चरण में किये गये प्रयासों के कारण द्वितीय चरण में आयी कमी
    जिले के दुर्गम क्षेत्र और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम नारायणपुर और ओरछा क्षेत्र के उबड़-खाबड़ रास्ते, नदी-नालों को पारकर वनाचंल गांव जहां आवागमन के साधन नहीं होने के कारण कई किलोमीटर तक दुर्गम मार्गों में पैदल चलकर गांवों के घरों एवं पैरामिलिट्री कैम्पों में पहुंचकर लोगों के मलेरिया की जांच की जा रही है। बारिश के समय मे यह जांच और आवश्यक हो जाता है क्योंकि इसी समय मलेरिया के ज्यादातर मामले मिलते हैं। कोरोना संकट के समय में भी जिले के स्वास्थ्य योद्धा जिले को मलेरिया से मुक्त करने के काम मे पूरी लगन के साथ जुटें हुए हैं।  मलेरिया मुक्त अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग जिला नारायणपुर द्वारा प्रथम चरण के सघन अभियान में जिले के 173991 लोगों की मलेरिया जांच की गई है। जांच में 11551 महिला, पुरूष और बच्चे मलेरिया पॉजिटिव पाये गए, जिनका उपचार किया गया। दूसरे चरण के अभियान में अब तक 153205 लोगों की मलेरिया जांच की गई, जिसमे से.5965 लोग पॉजिटिव पाये गए। प्रथम चरण की अपेक्षा द्वितीय चरण में मलेरिया पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या में कमी आयी है। प्रथम चरण में किये गये प्रयासों के कारण ही यह कमी देखी जा रही है। ज्ञातव्य हो कि नारायणपुर जिले को मलेरिया, एनीमिया और कुपोषण से मुक्त करने के उद्देश्य से मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की शुरूआत की गई है। 
     
    राज्य शासन द्वारा बस्तर क्षेत्र के लोगों को मलेरिया, एनीमिया और कुपोषण से मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे अभियान में जिले के स्वास्थ्य अमले सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस क्षेत्र में कुपोषण का एक बड़ा कारण मलेरिया है। मलेरिया संक्रमण से रक्त की कमी हो जाती है, जिससे एनीमिया की स्थिति निर्मित होती है। साथ ही मलेरिया के कारण हीमोलिसिस होने से प्रोटीन तथा शरीर के अन्य पोषक तत्वों का भी हा्रस होता है जो कुपोषण का कारण बनता है। अतः मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान न केवल मलेरिया से मुक्ति दिलायेगा परंतु एनीमिया, कुपोषण, शिशु एवं मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने में कारगर सिद्ध हुआ है। 
     
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंदराम गोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में मलेरिया के बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में अब तक जिले के 29542 घरांे का सर्वे किया गया है। जिसमें अर्धसैनिक बलों के कैम्प भी शामिल है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक 88 घरों में मलेरिया के लार्वा मौजूद मिले। जिन्हें मौके पर ही सर्वेक्षण दल द्वारा नष्ट किया गया। दल द्वारा मच्छरदानी देकर उसे लगाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। 
  • चारामा विकासखण्ड के नवीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान संचालनहेतु आवेदन आमंत्रित
    ‘पढ़ाई तुंहर दुआर’ के तहत 62,869 बच्चे पढ़ रहे टयूशन 

    ‘पढ़ाई तुंहर दुआर’ के तहत् जिले के 1,592 प्राथमिक शाला 603 पूर्व माध्यमिक शाला, 242 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय के में 62,869 बच्चे सुबह से ट््यूशन की तरह पढ़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए माह मार्च 2020 से स्कूलों में अध्यापन कार्य बंद किया गया है। बच्चों का अध्यापन प्रभावित न हो, इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य में मोबाईल के माध्यम से शिक्षकों द्वारा अध्यापन कराने हेतु ‘पढ़ाई तुंहार दुआर’ योजना का प्रारंभ किया गया है। इस नई पद्धति से पढ़ाने का अभिनव पहल प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्री आलोक शुक्ला के द्वारा की गई। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों तथा पालकों को ब्ळण्ैबीववसण्पद पोर्टल में ऑनलाईन ज्वॉइनिंग करा कर एनराईड मोबाईल से पढ़ाने के लिए पहले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, तत्पश्चात् बेहतर अध्यापन कौशल का प्रयोग कर पाठ्यक्रम तैयार कर सरल एवं रोचक ढंग से वर्चुवल क्लास लेने के लिए शिक्षकां को तैयार किया गया, इस तकनीक से बच्चों में पढ़ने व समझने में तकनीकि ज्ञान के अभाव के कारण शतप्रतिशत संप्रेषण में दिक्कतें हुइंर् परन्तु बच्चों के लिए बार-बार वीडियो कान्फ्रेंसिग से रोचक कार्यक्रम ‘गुरू तुझे सलाम’ और बच्चों तथा पालकों के लिए संकुल, विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर पर वीडियो कान्फ्रेसिंग आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के सभी जिले के गुरूजन, पालक एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिदेसर के प्राचार्य रोशन वर्मा ने भी भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ‘पढ़ाई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम की महत्ता अब गांव-गांव तक पहुंचने लगी है तथा इसे संचालित करने में सफलता मिल रही है।

  • मजदूर से मालिक बना रामनाथ : प्रतिदिन 45 लीटर दूध विक्रय से हो रही अच्छी आमदनी

    दूसरे के घरों में रोजी-मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाला कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड के ग्राम आंवरी निवासी रामनाथ यादव अब आत्मनिर्भर बन चुका है, वह प्रतिदिन 45 लीटर दूध बेचकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहा है। दूसरे के घरों में नौकर लगकर गाय-बैल चराने वाला रामनाथ आज स्वावलंबी बन चुका है। दो देशी गाय से गौ-पालन का कार्य शुरू करने वाला रामनाथ यादव आज 22 पशुधन का मालिक बन गया है, उनकी यह सफलता मंत्रमुग्ध करने वाला है और लोगों के लिए प्रेरणादायी भी है। रामनाथ ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे शासन द्वारा संचालित योजना का बहुत बड़ा योगदान है। कांकेर जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन और कलेक्टर के.एल. चौहान ने उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उसके पुत्र साजन कुमार को 22 गायों से बढ़ाकर 100 गायों का डेयरी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

     रामनाथ यादव ने बताया कि वह कक्षा दूसरी में पढ़ रहा था, तभी पिता जी ने गरीबी के कारण पेट पालने के लिए दूसरे के घर में गाय चराने हेतु नौकर लगा दिया, उसके बाद वह अन्य घर में कम मजदूरी में गाय चराने लगा तथा लगभग 15 वर्ष चरवाहा का काम करने के बाद दूसरे के द्वारा दिये गये दो देशी गाय से गौ-पालन प्रारंभ किया। देशी गाय में कृत्रिम गर्भाधान से उन्नत नस्ल के मादा वत्स पैदा हुई, बड़ी होने के बाद उन्हें भी कृत्रिम गर्भाधान कराया गया, धीरे-धीरे उन्नत नस्ल के बछिया-बछड़ों की संख्या बढ़ती गई, जो बड़े होकर गाय एवं बैल बने। बैल को विक्रय किया गया तथा गाय के 2 लीटर दूध को बेचने के साथ ही दुग्ध व्यवसाय का कार्य प्रारंभ किया गया। वर्तमान में उनके द्वारा 45 लीटर दूध का विक्रय किया जा रहा है। रामनाथ यादव ने कहा कि आज मेरे पास लगभग 5 लाख रूपये की 22 पशुधन हैं, जिसमें 2 गाय एच.एफ. नस्ल, 2 गाय गिर नस्ल, 4 गाय शाहीवाल नस्ल और 4 गाय जर्सी नस्ल के हैं, इसके अलावा 6 उन्नत नस्ल के बछिया और 4 बछड़ा हैं, जिसे जोड़ी बनाकर बेचने से अतिरिक्त आमदनी होगी। उन्होंने कहा कि गौपालन के कार्य में पशुधन विकास विभाग द्वारा समय-समय मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया जाता है।  

     रामनाथ यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू की गई ‘गोधन न्याय योजनांतर्गत गांव के गौठान में प्रतिदिन लगभग 150 किलोग्राम गोबर का विक्रय कर रहा हॅू, जिससे 300 रूपये की प्रतिदिन की आमदनी हो रही है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व गोबर को गांव के किसानों को बेच देता था, लेकिन अब इसे गौठान में बेच रहा हॅू। दुग्ध व्यवसाय के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में चारामा के होटल और घर-घर पहुंच कर प्रतिदिन 45 लीटर दूध 40 रूपये की दर से विक्रय कर रहा हूॅ। इस व्यवसाय से मैं और मेरा परिवार खुशहाल हैं।

  •  मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री निषाद ने किया पदभार ग्रहण

    छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद ने रायपुर तेलीबांधा स्थित उपसंचालक कार्यालय मछली पालन कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, संचालक मछली पालन श्री वी.के. शुक्ला, सचिव मछुआ कल्याण बोर्ड  मनोज कुमार पैकरा, संयुक्त संचालक एन.एस. नाग, उपसंचालक  देव कुमार सिंह सहित श्री दिनेश फुटान,  गायत्री प्रसाद धीवर सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। 

     नवनियुक्त अध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के माध्यम से मत्स्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के हित के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय के साथ समाज के अन्य वर्गों के लोग जो मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन्हें मछली पालन विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रम में से लाभांवित करने के साथ ही उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए मछुआ कल्याण बोर्ड कार्य करेगा। उन्होंने मछुआरों की बेहतरी एवं उनकी समस्याओं के निदान के लिए इस पेशे से जुड़े लोगों से सुझाव प्राप्त कर कार्ययोजना तैयार करने की भी बात कही। कार्यक्रम में संचालक मछली पालन श्री वी.के. शुक्ला ने कहा कि मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में मछुआरों के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर सर्वश्री हरिशंकर निषाद, बब्बन निषाद, झुमुक निषाद, संतोष निषाद, नरेश निषाद, गणेश केवट, श्रीमती गायत्री कैवर्त, श्रीमती लक्ष्मी पंडरिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

  • पहाड़ी कोरवा एतवाराम को मिला वन अधिकार पत्र : मनरेगा से काबिज भूमि का हुआ समतलीकरण

    खेती-किसानी के साथ मछली से हो रही अतिरिक्त आमदनी

     

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जशपुर जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ अंचलों में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं के वन अधिकार पत्र वितरण का कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत कारादरी के टोलापारा स्थिति कस्बा कादोपानी मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां अनुसूचित जनजाति के पहाड़ी कोरवा किसान श्री एतवाराम परिवार के साथ खेती-बाड़ी करके जीवनयापन कर रहे हैं। राज्य शासन द्वारा उन्हें वन अधिकार का पट्टा दिया गया है। चारो ओर से जंगल से घिरे कादोपानी एक छोटा सा कस्बा है जहां अनुसूचित जनजाति, पहाड़ी कोरवा का एक समुदाय निवास करता है। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप वनों में निवास करने वाले आदिवासी किसानों एवं अनुसूचित जनजाति के पहाड़ी कोरवा परिवारों को वन अधिकार पट्टा दिया गया है।

     उल्लेखनीय है कि कादोपानी ग्राम के 68 वर्षीय  एतवाराम ने बताया कि उनका परिवार लगभग 5 पीढ़ी से इस गांव में निवास कर रहे हैं। कृषक श्री एतवाराम का कृषि कार्य में विशेष रूचि होने के कारण खेती-किसानी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वनअधिकार मान्यता अधिनियम के लागू होने के बाद एतवाराम ने जिला प्रशासन को वन भूमि पटृटा के लिए आवेदन किया। उन्हें काबिज भूमि का वन अधिकार पट्टा दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के माध्यम से उनके भूमि का समतलीकरण कार्य भी किया गया है।  एतवाराम अब वन भूमि के मिले पट्टे के जमीन पर खेत बनाकर खेती-बाड़ी करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि पहाड़ी कोरवा विकास प्राधिकरण मद से उनके खेत में तालाब निर्माण होने से उनके द्वारा मछली पालन भी किया जा रहा है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है।  एतवाराम का कहना है कि शासन की योजनाओं का लाभ मिलने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है। 

  • केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
    रायपुर बिग ब्रेकिंग केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज.... शाम 6 बजे पहुचेंगे रायपुर एयरपोर्ट.... 31 जुलाई को रेलवे, SECL सहित छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर अधीकारियो से करेंगे चर्चा... जिसके बाद CM भुपेश बघेल से करेंगे मुलाकात.... 2:15 बजे लेंगे प्रेस कोंफ्रेंस....
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा  रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की अधिसूचना जारी

    राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जुलाई की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाता है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित विकासखंड इस प्रकार हैं -

  • छत्तीसगढ़: दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप...11 आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
    बलौदाबाजार : बलौदाबाजार दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप का मामला सामने आया है। 11 लोगों ने इस गैंगरेप को अंजाम दिया है। आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर दो बहनों को ब्लैकमेल भी कर रहे थे। केसला गांव में ये घटना डेढ़ माह पहले की बताई जा रही है। दोनों बहनें अपने पुरुष मित्र से मिलने गई थी। तभी आरोपियों ने दोनों बहनों से इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। आरोपियों ने इस गैंगरेप का वीडियो भी बनाया था। लगाातार धमकी मिलने के बाद दोनों नाबालिग बहनों ने अपने परिजनों को आपबीती बताई। सभी आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं।
  • छत्तीसगढ़: देर रात प्रदेश में 85 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान…स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

    छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने देर रात को मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार देर रात प्रदेश में 85 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे रायपुर से 37, राजनांदगाव से 20, दुर्ग से 09, जांजगीर-चांपा से 07, बलौदाबाजार से 04, कोरबा से 03, सरगुजा से 03, महासमुंद से 01, और बलरामपुर से 01 मरीज शामिल है. वहीं 197 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. बुलेटिन के अनुसार आज 4 कोरोना मरीज की मौत हुई है. बता दें कि अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2914 है.

    Image

  •  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के करोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव
    ब्रेकिंग न्यूज़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के करोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव निज सचिव सहित अन्य की रिपोर्ट भी नेगेटिव
  • बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में एनआईए ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया
    बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में एनआईए ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया लक्ष्मण साव, रमेश हेमला और कुमारी लिंगे को अरेस्ट किया गया 9 अप्रैल को की गई थी भीमा मंडावी की हत्या लोकसभा चुनाव के पहले दंतेवाड़ा से विधायक थे भीमा मंडावी लक्ष्मण साव जो कि ग्रॉसरी शॉप चलाते थे उन्होंने नक्सलियों को इलेक्ट्रिक वायर विस्फोट करने की सामग्री और आईईडी ब्लास्ट करने के लिए सामान दिया था उमेश कुमार कश्यप उर्फ रमेश हेमला ने जोकि पूर्व सरपंच था और कुमारी लिंगे ने मिलकर लॉजिस्टिक सपोर्ट नक्सलियों को दिया था और डिमांडा भी की हत्या के षड्यंत्र में शामिल थे एनआईए कोर्ट में आज तीनों को पेश किया गया जहां से उन्हें 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड ली गई
  • बीजापुर : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में DRG का एक जवान घायल...इलाज जारी

    बीजापुर: बासागुड़ा थाना क्षेत्र के आऊटपल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक जवान के पैर में गोली लगी है. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है. बताया गया कि डीआरजी में पदस्थ जवान लक्ष्मण बेड़जा के दाहिने पैर में गोली लगी है. उसे घटना स्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया है.दरअसल, नक्सलियों की पीएनजी सप्ताह के कारण पुलिस भी जिले में चौकसी बरती हुई है. जिले के चारों और पुलिस का बल सर्चिंग के लिए निकली हुई है. हालांकि जवान खतरे से बाहर है, प्राथमिक उपचार किया गया है.

    कायराना हरकत को अंजाम दे रहे नक्सली

    बता दें कि नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. इसके लिए नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर पोस्टर लगा रहे हैं और पर्चे भी फेंक रहे हैं. नक्सली पुलिस हमले में मारे गए अपने साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. पुलिस के मुताबिक शहीदी सप्ताह दिवस के मौके पर नक्सली और भी खूंखार हो जाते हैं. पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए कायराना हरकत करते रहते हैं.