State News
  • छत्तीसगढ़ में मिले 7 नए कोरोना मरीज...अन्य राज्यों से लौटे थे मजदूर
    नारायणपुर । कोरोना ताज़ा अपडेट। नारायणपुर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 500 सीटर बुनियादी क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, अन्य राज्यों से ये मजदूर लौटे थे। सभी मजदूरों को कि क्वारंटाइन किया गया है। वहीं जिले में कोरोना संक्रिमत व्यक्तियो की संख्या हुई 37 पहुंच गई है। आपको बता दें क्वारंटाइन सेंटर को कन्टेन्टमेंट जोन बनाया गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 106 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 84 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है।
  • स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ली गंगापुर के मेडिकल कॉलेज में ली समीक्षा बैठक...कई मुद्दों पर दिए निर्देश
    सरगुजा: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को गंगापुर स्थित मेडिकल कॉलेज सभाकक्ष में मेडिकल कॉलेज के साथ ही जिले के अन्य अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में बेहतर व्यवस्था की बैठक ली. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज सरगुजा संभाग का अद्वितीय संस्थान है. पूरे संभाग में इसकी अलग पहचान है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए और कमियों को दूर कर बेहतर सुविधा देना है. कई मुद्दों पर दिए निर्देश उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति और सैनिटेशन जैसी बेसिक जरूरतों में अभी भी कमी दिखती है. निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर में ऑटो यूनिट स्थापित करें. निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें. सिंहदेव ने कहा कि जीवनदीप समिति की राशि का उपयोग उपकरण, दवाई क्रय करने में न करें बल्कि इसे चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की व्यवस्था के लिए करें.
  • जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली...जाँच में जुटी पुलिस
    राजनांदगांव । जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में एक जवान ने आत्महत्या कर ली है। 47 वर्षीय जवान मदन गौरकर एएसपी का था ड्राइवर, जिसने अपने ही सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली है।
  • ACB ने की बड़ी कार्रवाई....किसान से रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार
    बेमेतरा: ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला पटवारी को 2800 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी का नाम लोचन साहू है. मामला नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम अंधियारखोर का है. यहां के हल्का नंबर 15 की पटवारी लोचन साहू ने पिता की मृत्यु हो जाने के बाद खेत अपने नाम ट्रांसफर कराने आए गोपालपुर के किसान से रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद किसान नरेंद्र चतुर्वेदी ने इसकी शिकायत ACB से की थी.
  • छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश के आसार…मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
    छत्तीसगढ़।  दिल्ली में हल्की बारिश होने से मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. बारिश से मौसम सुहावना होने के साथ तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज (मंगलवार) आसमान में बादल छाए हुए हैं. साथ ही हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून अभी पूरे जोर पर है. इस हफ्ते कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. विभाग ने इसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़, असम, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और मेघालय में अच्छी बारिश के आसार हैं. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. गुजरात की देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया तालुका में 487 मिलीमीटर बारिश होने के एक दिन बाद सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश जारी रही, जिससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. यहां कई इलाकों में एनडीआरएफ को तैनात किया गया है. बारिश के कारण यहां जूनागढ़ में लगभग 30 वर्ष पुराना एक पुल ढह गया. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है
  • छत्तीसगढ़: शादी में DJ बजाना पड़ा महंगा… दूल्हा, पिता व डीजे वाला गिरफ्तार
    विश्रामपुरी. कोण्डागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा में रात को डीजे बजाकर नाच गाना करवाने वाले दूल्हा, उसके पिता और डीजे मास्टर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 28 जून की रात ग्रामीणों ने थाने में शिकायत की थी कि कुम्हारा में मेघनाथ चक्रधारी पुत्र यशकुमार चक्रधारी के विवाह कार्यक्रम में डीजे सिस्टम बजाकर 40-50 लोगों को इकठ्ठा कर नाच गाना करवा रहे हैं।
  • छत्तीसगढ़ : बिना लाइसेंस चल रहे इन अस्पतालों पर गिरी गाज…7 को नोटिस
    दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट 2013 के तहत बनाए गए प्रवधानों का पालन किए बिना चिकित्सालय संचालित करने वाले 7 चिकित्सालयों को नोटिस जारी कर सात दिवस के भीतर जरूरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करने कहा गया हैं।नोटिस जारी किए गए चिकित्सालय में नंदिनी नर्सिंग होम अहिवारा, बालाजी नर्सिंग होम कुम्हारी, राजवंशी हॉस्पिटल विनोबा नगर जुनवानी भिलाई, सिद्धी विनायक हॉस्पिटल भिलाई-3, नवजीवन हॉस्पिटल करहीडीह, शिवम नर्सिंग होम सुपेला मार्केट, जीवन ज्योति हॉस्पिटल नंदिनी रोड जामुल एवं साई कृपा हॉस्पिटल पाटन, का नाम शामिल हैैै। विदित हो कि छत्तीसगढ़ नर्सिंंग होम एक्ट 2013 लागू होने के बाद से इन संस्थओं के द्वारा चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है। दस्तावेजों की कमी एवं अन्य कारणों से चिकित्सालयों को नर्सिंग होम एक्ट के तहत लाइसेंस जारी नहीं किया गया है। इसके बाद भी चिकित्सालय आज तक संचालित किया जा रहा है।
  • आंध्रप्रदेश से छत्तीसगढ़ लौटे मजदूर में मिला कोरोना का संक्रमण...क्वारंटाइन सेंटर में कराया था टेस्ट..रिपोर्ट आया पॉजीटिव...मचा हड़कंप
    रामचन्द्रम एरोला की रिपोर्ट-- बीजापुर- आंध्रप्रदेश से आया मजदूर,को प्रशासन ने उसूर ब्लॉक के मुरकीनार मे बना quraintine Center में उक्त व्यक्ति को किया गया था Quraintine RTPCR test करके जब सेम्पल भेजा गया तो सेंपल आया कोरोना पॉजिटिव, बताया जा रहा है यह मजदूर कीस्टोन में काम करता था। संक्रमित मरीज की रिपोर्ट पाजीटिव आने बाद आज सुबह जगदलपुर किया गया रीपर जिला चिकित्सा अधिकारी डा.पुजारी ने की इसकी पुष्टि।एक ही दिन में चौंथा मामला बिलासपुर से लौटने के बाद किया गया था क्वारटाइन महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी पाया गया कोरोना संक्रमित जिसकी पुष्टि जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने की इसके साथ ही एक्टिव केस जिले मे 4 हो गये हैं। जानकारी के लिए बता दे कि इनके संपर्क में आए सभी की तलाश की जा रही है। वही कलेक्टर कार्यालय मे सेनेटाइजर किया जा रहा है।
  • जमानत पर छूटे युवक की धारदार हथियार से हत्या...आरोपी गिरफ्तार
    मुंगेली। जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचाका गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जमानत पर रिहा हुए युवक की पुरानी रंजिश के चलते बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गई है, सर धड़ से अलग हो गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.
  • वकील पति को जिंदा जलाया...इलाज के दौरान मौत...खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद
    बालोद। जिले में एक वकील ने अपनी मृत्यु पूर्व बयान में अपनी पत्नी पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। बयान देना के बाद घायल वकील की मौत हो गई है पुलिस के समक्ष दर्ज कराए अपने बयान में वकील ने बताया कि उसका 28 जून को उसका खाना बनाने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था, इस दौरान उसकी पत्नी ने घर पर ऱखा कैरोसीन छिड़ककर उसे आग लगा दी।
  • इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 लेक्चरर सस्पेंड...1 करोड़ की गड़बड़ी करने का आरोप
    अंबिकापुर। लखनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 प्राध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। 2 सहायक प्राध्यापक और 2 सह प्रध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्विद्यालय विश्विद्यालय के द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है।
  • चिटफंड के खिलाफ भाजपा सरकार 15 साल तक क्यो चुप रही अब पता चला - कांग्रेस
    चिटफंड माफिया भाजपा मंडल अध्यक्ष से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के क्या संबंध है भाजपा को बताना चाहिये कि चिटफंड माफियाओं को संरक्षण देने के एवज में कितना कमीशन लिया जाता है चिटफंड में लूट भाजपा के पदाधिकारी करते थे और आत्महत्या निर्दोष एजेंट करते थे चिटफंड माफियाओं को भाजपा में बड़ा पद दिया जाता है और निर्दोष एजेंटो को जेल भेजा जाता था चिटफंड के खिलाफ भाजपा सरकार 15 साल तक क्यो चुप रही अब पता चला रायपुर/ 06 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कल राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठारे की गिरफ्तारी पर हमलावर होते हुवे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता एवं बड़े पदाधिकारी सुनियोजित तरीके से चिटफंड कंपनियों में प्रदेश की भोली-भाली जनता को फंसाने का काम करते थे जो आज भी अनवरत जारी है और उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई को लूटने का भी काम भारतीय जनता पार्टी के नेता अनवरत 16 सालों से करते आ रहे हैं पूर्ववर्ती रमन सरकार के समय चिटफंड कंपनियों के माध्यम से प्रदेश के लाखों जनता का खून पसीने की कमाई के दस हजार करोड़ से अधिक की राशि लूटा गया जिसे संरक्षण तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उनका मंत्रिमंडल और भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश इकाई देता था। खैरागढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरफ्तारी से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी सुनियोजित और संगठित तरीके से चिटफंड माफियाओं को संरक्षण देती है और उसके बदले में मोटा कमीशन उनसे लेती है। तत्कालीन भाजपा सरकार के समय पूरे प्रदेश भर में सैकड़ों निर्दोष चिटफंड एजेंटों के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज कराये गये और उन्हें चिटफंड कंपनियों के लूट का दोषी बताया जबकि चिटफंड कांड के असली माफिया प्रदेश भाजपा के ही आला नेता होते थे तत्कालीन रमन सरकार के समय कई चिटफंड एजेंटों ने दबाव में आकर आत्महत्या तक कर ली थी और सैकड़ो एजेंटो पर फर्जी मुकदमे दर्ज करके उन्हें जेल तक भेजने की साजिश भाजपा सरकार के आला नेता किया करते थे।खैरागढ़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी से पूरे प्रदेश में चिटफंड कंपनियों में डूबी हुई करोड़ों-अरबों रु गवाने वाले पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदेव साय से प्रश्न किया है कि खैरागढ़ के मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठारे से पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के क्या संबंध है, पिछले 15 सालों के भाजपा शासनकाल मे दस हजार करोड़ से अधिक चिटफंड कंपनियों में प्रदेश के जनता को लूटने वाला चिटफंड माफिया कौन-कौन है. चिटफंड माफियाओं को संरक्षण देने के एवज में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई कितना प्रतिशत कमीशन लेती है.चिटफंड कंपनियों की वसूली का जिम्मा मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के अलावा और कौन शीर्ष नेता करते हैं इसका खुलासा भाजपा को प्रदेश की जनता के सामने करना चाहिये। प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि डॉ रमन सिंह के पिछले तीन बार के शासनकाल में पचास लाख से अधिक पढ़े लिखे युवा बेरोजगार थे 38 प्रतिशत से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे थे 18 प्रतिशत से अधिक लोग झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर थे वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के शासनकाल में प्रदेश की जनता के गाढ़ी कमाई का दस हजार करोड़ से अधिक की राशि लूटने का काम चिटफंड माफिया सुनियोजित तरीके से करते थे और इन्हें भाजपा सरकार के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश इकाई से भी संरक्षण प्राप्त था अब जब खैरागढ़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी चिटफंड कांड में हुई है तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी को जवाब देना चाहिए कि प्रदेश की जनता को लूटने वालों के साथ भाजपा ही क्यों खड़ी नजर आती है क्या कारण है कि जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वालों के साथ भाजपा के संबंध प्रत्यक्ष रूप में दिखाई दे रहे हैं।प्रदेश के चिटफंड कांड के पीड़ित और बेरोजगार युवा इन सवालों का जवाब भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय से जल्द से जल्द जानना चाहती है।