State News
  • थाना सिविल लाइन सील-अब तारबाहर  थाने में दर्ज की जाएंगी रिपोर्ट
    थाना सिविल लाइन सील-अब तारबाहर थाने में दर्ज की जाएंगी रिपोर्ट बिलासपुर- दुष्कर्म के जिस आरोपी को सिविल लाइन पुलिस पकड़ कर लाई थी। उसके कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज निकलने से सिविल लाइन थाने समेत बिलासपुर के पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिलासपुर शहर के सबसे बड़े और व्यस्त लाइन थाने को सील करने के बाद उसके सामने एक तख्ती लगा दी गई है। जिसमें लिखा गया है कि थाना सिविल लाइन के समस्त मामलों की रिपोर्ट अब बिलासपुर शहर के तारबाहर थाने में दर्ज की जाएगी। थाना सिविल लाइन सील कर दिया गया है। न्यायधानी का ये दूसरा थाना है जिसे पूर्ण रूप से सील किया गया हो इससे पहले पचपेड़ी थाना में कॉन्स्टेबल के पॉजिटिव आने पर थाना सील किया गया था। जेल प्रशासन ने आरोपी को पहले से ही कोरेन्टीन में रखा था अब पॉजिटिव आने पर केंद्रीय जेल बिलासपुर से बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है । साथ ही जेल प्रशासन ने आरोपी के संपर्क में आये सिपाही व कैदी को कोरेन्टीन में रख दिया है कॅरोना पॉजिटिव आरोपी कर्नाटक मैसूर का रहने वाला है सिविल लाइन पुलिस 4 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई थी जिसके बाद आरोपी की कोरोना जांच करवाई गई थी जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है । मन्नू मानिकपुरी सवांददाता बिलासपुर
  • डोंगरगढ़ प्रज्ञागिरी पहाड़ी में मिली युवती की नर कंकाल...आरोपी गिरफ्तार
    राजनांदगांव। राजनांदगांव बसंतपुर थाने में नर्सिंग छात्रा के गुम होने के मामले में दस महीने बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने युवती के हत्यारे आरोपी प्रेमी को पकड़ लिया है। करीब 10 महीने पहले हुई रिपोर्ट की पतासाजी करने में जुटी पुलिस को युवती का नर कंकाल सोमवार को डोंगरगढ़ प्रज्ञागिरी पहाड़ी में मिला। पुलिस जांच में पता चला है कि इस युवती की प्रेम प्रसंग के चक्कर में हत्या कर उसकी लाश डोंगरगढ़ की पहाड़ी में फेंक दी गई थी। राजनांदगांव एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने पत्रकारवार्ता में आज बताया कि अक्टूबर 2019 को थाना बसंतपुर में एक गुम इंसान रिपोर्ट कायम किया गया था। गुम युवती सुमन पटेल उम्र 20 साल रणबीरपूर लोहारा जिला कवर्धा की रहने वाली बताई गई थी। यह युवती राजनांदगांव में नर्सिंग ट्रेनिंग करने आई हुई थी और नर्सिंग हॉस्टल में रहती थी। इसी बीच वह मनोज वैष्णव उम्र 24 वर्ष के संपर्क में आ गई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा।
  • दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार युवक निकला कोरोना पॉजिटिव...सिविल लाइन थाने को किया गया सील

    बिलासपुर : सिविल लाइन पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जिसके चलते सिविल लाइन थाने को ही सील करना पड़ा है । बताया जा रहा है कि इसी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी को सिविल लाइन पुलिस तलाश रही थी ।जिसका लोकेशन कर्नाटक के मैसूर में मिलने के बाद बिलासपुर से एक सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस वाले कर्नाटक भेजे गए थे । कर्नाटक निवासी आरोपी को पकड़कर टीम बिलासपुर लेकर पहुंची थी। अब पकड़ा गया आरोपी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में सिविल लाइन थाना परिसर को खाली कराकर थाने को सील कर दिया गया। अब सिविल लाइन थाने का कार्य तार बाहर थाने से किया जाएगा।

    बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी का सैंपल 1 जुलाई को लिया गया था तो वहीं पुलिस उसे 4 जुलाई को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाई थी, जिसे थाने में भी रखा गया था। आरोपी का कोरोना कंफर्म होने के बाद अब एक सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल के अलावा अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। परेशानी का सबब यह है कि धारा 376 के आरोपी को जेल भेज दिया गया है यानी अब जेल के बैरक में उसके साथ रहने वाले भी उसके संपर्क में आकर संक्रमित हो सकते हैं ।यानी अब बिलासपुर जेल की स्थिति भी खतरे में है । इससे पहले पचपेड़ी थाना को भी पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सील किया गया था। अब सिविल लाइन थाने को सील किया गया है।

  • छत्तीसगढ़ का इस जिला हुआ कोरोना मुक्त...3 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज

    सूरजपुर। छत्तीसगढ़ का सूरजपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया है। सूरजपुर जिले में शेष बचे तीन कोरोना मरीज डिस्चार्ज होते संपूर्ण जिला कोरोना मुक्त हो गया है।एक दिन पहले तीन मासूमों ने भी कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे है। इनमें एक माह का बच्चा भी शामिल था । इन बच्चों का रायपुर स्थित AIIMS में इलाज चल रहा था ।

  • बीजापुर : आकाशीय बिजली गिरने से 11 मवेशियों की मौत...जिला पंचायत सदस्य पहुंचे मौके पर
    रामचंद्रम एलोरा की रिपोर्ट - बीजापुर। भोपालपटनम तहसील के ग्राम पंचायत वडला में देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से 11 पशुओं की एक साथ मौत हो गई। इनमें 7 गाय और 4 बैल शामिल हैं। बताया गया कि ग्राम पंचायत वडला के आश्रित ग्राम पोलेम निवासी मड़े कापा पिता जोगा के पशुओं की एक साथ मृत्यु हुई है। ग्राम पटेल मड़े शुकरैया द्वारा सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने सर्वप्रथम तत्काल इस घटना की सूचना भोपालपटनम के तहसीलदार शिवनाथ बघेल और थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा को दी। जिपं सदस्य खुद घटनास्थल पर पहुंच कर ग्राम पंचायत वडला के सरपंच मड़े भीमसेन और पटेल मेड शुकरैया से घटना की जानकारी लिए। मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी जितेंद्र गंधरला ने भी घटनास्थल का मुआयना कर उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा तैयार किया है।
  • नक्सलियों की साजिश नाकाम...DRG ने निष्क्रिय किया 4 किलो का IED

    दंतेवाड़ा: सुरक्षा बल के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है. जवानों के नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए IED को निष्क्रिय कर दिया है. पंरचेली गांव में सर्चिंग पर निकले DRG के जवानों को 4 किलो का IED मिला, जिसे निष्क्रिय किया गया है. इसकी जानकारी दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने दी है.

    दंतेवाड़ा के पंचरेली गांव के पास रविवार सुबह DRG की टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान उन्हें वहां पर IED मिला जिसका वजन 4 किलो के करीब बताया जा रहा है. जवानों ने तत्काल इसकी सूचना एसपी को दी, जिसके बाद IED को निष्क्रिय कर दिया गया है.

    कोंडागांव में भी मिला था IED

    कोंडागांव में 3 जुलाई को सुरक्षा बल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान मर्दापाल सड़क पर IED बरामद किया था. इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर लगते ही जिला मुख्यालय से DRG के जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. इस दौरान मलनार और चेमा गांव के बीच एक IED बरामद हुआ था, इसके साथ ही सड़क के कुछ अन्य स्पॉट्स पर भी खुदाई की गई जिनका उपयोग IED लगाने के लिए किया जा सकता था. इस पूरी कार्रवाई को थाना प्रभारी बयानार रविशंकर ध्रुव और थाना प्रभारी मर्दापाल की निगरानी में अंजाम दिया गया.

  • जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर सस्पेंड...बैंक खाते से लाखो रूपए गबन करने का आरोप
    बिलासपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर को बैंक खाते से रकम गबन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सीईओ श्रीकांत चंद्राकर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित किया है। जिस बैंक में महिला कर्मचारी कार्यरत है, इस शाखा में 4 खातेदारों के बचत खाते से राशि गायब होने पर ये कार्रवाई की गई है। खातों से तकरीबन करीब 8 लाख रुपये खाते पार कर दिए गए हैं।
  • परिवहन विभाग का वसूली अभियान 4 जुलाई से पुनः शुरू
    परिवहन विभाग का वसूली अभियान 4 जुलाई रात 12:00 बजे से पुनः शुरू उल्लेखनीय है कि आज से ठीक 3 साल पहले 4 जुलाई 2017 को भाजपा सरकार द्वारा परिवहन जांच चौकियों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था जो आज पुनः 4 जुलाई 2020 को प्रारंभ करने का आदेश प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जारी किया है | छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव विजय कुमार धुर्वे के दस्तखत से जारी हुए इस आदेश में पाटेकोहरा, छोटा मानपुर - मानपुर - चिल्फी - खामारपाली - बागबाहरा, केंवची, धनवार, रामानुजगंज - घुटरी टोला - चाटी - रेंगारपाली - शंख - लावा केरा - कोंटा - धनपूंजी के 16 परिवहन जांच चौकियों को प्रारंभ कर दिया गया है | यह एक प्रकार से प्रदेश में सरकार द्वारा अपनी सरकारी आय बढ़ाने के साथ-साथ राजनीतिक आए भी बढ़ाने का जरिया शुरू किया गया है| यहां यह बताना भी जरूरी है की परिवहन चौकियों में वाहनों के लोड को वजन करने की कोई सुविधा नहीं है | जहां-जहां सुविधा है अभी तो कहां के वेट ब्रिज खराब है | इस करोना काल में वाहनों की लंबी कतारें, ड्राइवरों, कंडक्टरों द्वारा जांच चौकियों की खिड़कियों में लंबी कतारें , समय की बर्बादी - रुपयों की बर्बादी के साथ-साथ करोना को बढ़ाने के काउंटर के रूप में देखा जा सकता है |
  • पुलिस को मिली बड़ी सफलता...लाखों का गांजा बरामद... 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार

    सुकमा। पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। तस्करों के कब्जे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी जा रही है। यह तोंगपाल थाना क्षेत्र का मामला है, जहां आज तड़के सुबह 3-4 बजे कार्यवाही की गई है। एसपी शलभ सिन्हा के द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान तोंगपाल टी आई श्विनोद एक्का और एसआई पन्ना लाल चंद्र वंशी मेजर दया शंकर भोई ने गांजे की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी विनोद एक्का से बात करने से पता चला है कि मुखबिर की सूचना पर वाहन की चेकिंग के तहत वाहन क्र० Cg 18 k 0539 सफ़ेद रंग की बोलेरो में दोरनापाल से रायपुर जा रहे थे, जिसमें दो अभियुक्त मौजूद थे। अभियुक्तों का नाम ड्राइवर दीपक निहाल निवासी दोरनापाल और मलकानगिरी 117 निवासी विप्रो सरकार है। तोंगपाल में जांच के दौरान विनोद एक्का और पूरे स्टाफ के द्वारा कार्यवाही कर गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है।

  • 2 इनामी माओवादी सहित 7 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

    दंतेवाड़ा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति,जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने के लिए लोन वर्राटू योजना(घर वापस आइए) चलाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा लगातार नक्सली संगठनों में सक्रिय माओवादियों से अपील की जा रही है कि वह वापस आए और आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करें। शनिवार को माओवादियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय 7 माओवादियों ने लोन वर्राटू योजना से प्रभावित होकर एवं नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु बल डीएन लाल के समक्ष आत्मसपर्ण किया। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित माओवादियों को पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ.अभिषेक पल्लव के द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

  • 15 फीट की ऊंचाई से गिरी सरफेस माइनर मशीन...ड्राइवर सुरक्षित

    कोरबा: कुसमुंडा कोयला खदान में बीती रात एक हादसा हो गया. खदान में कोयला काट रही सरफेस माइनर मशीन ऊंचाई से नीचे गिरकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक घटना खदान के प्राइवेट फेस में हुई है. खदान में सरफेस माइनर मशीन को अर्जुन टोप्पो चला रहा था. जहां कोयला कटिंग करते वक्त अचानक मशीन का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसकी वजह से हादसा हो गया.सरफेस माइनर मशीन के ड्राइवर अर्जुन टोप्पो ने बताया कि 'हादसा देर रात हुआ है, जिसमें वह तकरीबन 10-15 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरा. राहत की बात यह रही कि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई. हादसे में मशीन को काफी नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने बताया कि अभी जांच जारी है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा की हादसा कैसे हुआ है. साथ ही ड्राइवर अर्जुन टोप्पो सुरक्षित है, उसको किसी तरह की कोई चोट नहीं आई

  • भोरमदेव मंदिर : 11 साल की टूटी परंपरा...इस साल नहीं आयोजित होगी पदयात्रा, न होगा भंडारा

    कवर्धा: कोरोना वायरस के कारण देशभर के अनेक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. इस महामारी के कारण कवर्धा में 11 साल की परंपरा टूटने वाली है. भोरमदेव पदयात्रा इस साल आयोजित नहीं होगी. जिला प्रशासन ने पदयात्रा को इस साल स्थगित करने का फैसला लिया है. सावन में इसका आयोजन होता था.

    2008 से जारी है पदयात्रा

    उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों ने भी मांग की है लेकिन केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पदयात्रा करना संभव नहीं है. ऐसे में लगातार 11 वर्षों से हो रही भोरमदेव पदयात्रा की परंपरा इस साल टूट जाएगी. इस पदयात्रा को वर्ष 2008 में तत्कालीन कलेक्टर सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने शुरू किया था, जो पिछले 11 साल से चले आ रहा था. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस पदयात्रा को स्थगित कर दिया गया है.

    सावन सोमवार में नहीं मिलेगा जल अभिषेक करने का मौका

    साथ ही भोरमदेव मंदिर में कांवड़ियों के लिए भंडारा प्रसाद का आयोजन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें कि लंबे अरसे के बाद इस साल सावन जुलाई महीने में पड़ रहा है. इस जुलाई महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. वहीं सावन सोमवार को शुरू होगा और सोमवार को ही समाप्त होगा. यह भगवान शिव की पूजा-पाठ के हिसाब से शुभ संकेत देने वाले हैं. लेकिन दूसरी ओर कांवरियों को भोरमदेव मंदिर, पंचमुखी, बूढ़ा महादेव, और डूंगरिया जलेश्वर, महादेव घाट में जल अभिषेक का मौका नहीं मिलेगा.