State News
  • रायपुर : सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 16 दिसम्बर तक

    सैनिक स्कूल अंबिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक है। ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.nta.ac.inयाhttps://exams.nta.ac.in/AISSEE/पर भरे जा सकेंगे। प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी।
    सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2024 को 10 से 12 वर्ष और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए। सीट खाली रहने की स्थिति में छात्राओं के लिए कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं में प्रवेश ओपन रखा गया है। छात्राओं के लिए भी उम्र की सीमा छात्रों के समान है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.nta.ac.inपर प्राप्त की जा सकती है।

  • आंगनबाड़ी के सेप्टिक टैंक में गिरकर ढाई साल के मासूम की मौत

    डोंगरगढ़। आंगनबाड़ी के सेप्टिक टैंक में गिरकर ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टैंक का ढक्कन खुला हुआ था। बच्चा खेलते खेलते सेप्टिक टैंक में जा पहुंचा और 10 फिट गहरे टैंक में गिर गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    जानकारी के मुताबिक, घटना डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम आसरा का है। बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में पढ़ने के लिए ढाई वर्षीय भरत पिता सतीश कंवर आया था। दोपहर में खेलते खेलते मासूम आंगनबाड़ी केंद्र में बने सेप्टिक टैंक में जा पहुंचा और उसमें गिर गया।

    बच्चे की डूबने की सूचना जैसे ही आंगनबाड़ी केंद्र में फैली तो बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे और पानी से उसे निकाला गया। बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया IED, SSB जवानों ने किया डिफ्यूज….

    कांकेर: अंतागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ताडोकी थाना के कोडरोंडा के पास नक्सलियों ने रेलवे अंडर ब्रिज के पास IED प्लांट कर रखा था. ताकि रेलवे को नुकसान होने के साथ साथ कई आम लोग भी इसकी चपेट में आ जाए और एक बार फिर लोगों के मन में नक्सली दहशत फैल जाए. लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

    रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने लगाई आईईडी: कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि नक्सल गतिविधियों को रोकने लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसएसबी के जवानों की एक पार्टी कोडरोंडा के पास सर्चिंग पर गई थी.

    इसी दौरान उन्हें रेलवे ट्रैक पर IED दिखा. जो जमीन के अंदर दबा सर्च को रेलवे ट्रैक के पास IED मिलने की खबर मिली. जिसे एक प्रेशर कूकर में रखकर जमीन के अंदर दबाया गया था. SSB जवानों ने बिना देर किए IED को मौके से निकाला और दूर लेकर डिफ्यूज किया. IED 3 किलो का बताया जा रहा है.

     
  • गन्ने के मंडप में आज तुलसी-शालिग्राम विवाह, अब शुरू होंगे फेरे

    बिलासपुर। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। भगवान विष्णु योग निंद्रा से जागेंगे और मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे। हिंदू परिवारों में भगवान शालिग्राम-तुलसी का मंगल विवाह होगा। घरों में गन्ने से मंडप सजेंगे। पर्व की पूर्व संध्या पर खरीदारी के लिए बाजार में जबरदस्त भीड़ उमड़ी।

    न्यायधानी के मुख्य मंदिरों में भगवान शालिग्राम-तुलसी विवाह कार्यक्रम होंगे। प्रतीकात्मक रूप से बरातें भी निकाली जाएंगी। भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी। दूसरी ओर, लोग व्रत रखने के साथ दान-पुण्य भी करेंगे। एकादशी पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी के साथ तुलसी पूजा करने का विशेष महत्व है। घरों और देवालयों में गन्ने का मंडप सजाकर उसमें भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

    एकादशी को लेकर शहर में जोरशोर से तैयारी चल रही है। इधर बिलासपुर में गन्ने का बाजार सज चुका है। बाजार में प्रति नगर गन्ने का भाव 25 से 30 रुपये है। गन्ना विक्रेताओं की मानें तो इस पूजा में अधिक संख्या में गन्ना बिकने की उम्मीद है। बुधवार को सुबह से बाजार में चहल-पहल रही। मुंगेली, अंबिकापुर के साथ ही मध्य प्रदेश के रीवा से बड़ी मात्रा में गन्ना बिक्री के लिए बाजार में पहुंच चुका है। गन्ना विक्रेता मोनू भुसनवार ने बताया कि 20 नग से बनी मोरी गन्ने के साइज के आधार पर तीन से चार सौ रुपये में बिक रहा है।

    गन्ने से सज गया बाजार

    शहर के बृहस्पति बाजार, शनिचरी, सरकंडा, मुंगेलीनाका, मंगला चौक, अमेरी चौक, रेलवे बुधवारी बाजार सहित शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर गन्ने बिक रहे हैं। तुलसी विवाह में घरों के साथ ही मंदिरों में गन्ने का मंडप सजेगा और तुलसी-शालिग्राम का विवाह विधिपूर्वक होगा। वहीं भगवान के विवाह की खुशी में रंगोली सजेगी। इसे लेकर महिलाओं ने पहले से तैयारी की है। वहीं स्वादिष्ट व्यंजन और पकवान भी बन चुके हैं।

    रोशनी की जगमगाहट

    एकादशी को लेकर बाजार के अलावा घरों में रोशनी की जगमगाहट होगी। देर शाम तक लोग गन्ना, पूजन सामग्री, साड़ी, सुहाग सामग्री समेत विभिन्न पूजन सामग्री की खरीदारी करने पहुंचने लगे हैं। आतिशबाजी को लेकर भी तैयारी है। इस वजह से पटाखों की दुकानों में भीड़ जुटने लगी है। रेलवे सहित मध्यनगरी, गांधी चौक के पटाखा दुकानों में माहौल है।

    शंख बजाकर श्री हरि को जगाएंगे

    देवउठनी एकादशी पर सूर्योदय के साथ भक्त शंख बजाकर भगवान विष्णु को जगाने की परंपरा है। इसके साथ ही पूजा घर और मंदिरों में घंटी सुनाई देने लगेगी। मान्यता है कि देवशयनी ग्यारस से भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन के लिए चले जाते हैं। इस वजह से किसी भी तरह के मांगलिक विशेषकर वैवाहिक कार्यक्रम चार महीने के लिए बंद हो जाता है। देवउठनी एकादशी के साथ ही अब वैवाहिक व मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इस दिन घरों में धूमधाम से तुलसी विवाह होंगे। परंपरा है कि कार्तिक एकादशी पर तुलसी और भगवान विष्णु का विवाह वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न कराया जाता है।

    मौसमी फलों का लगेगा भोग

    घरों व मंदिरों में गन्ने से मंडप सजाया जाएगा। इसे रंग-बिरंगी रोशनी व फूलों की महक से पूरा वातावरण आनंदमय होगा। तुलसी व शालिग्राम के लिए नए वस्त्राभूषण और विभिन्न प्रकार के मौसमी फलों को अर्पित किया जाएगा। दीप प्रज्जवलित कर मंडप को रोशन किया जाएगा। विधि-विधान से विवाह की परंपरा पूरी कर मंगल आशीष लेंगे। इसमें प्रमुख रूप से सीताफल, मूंगफली, अमरूद, केला, सेब, अनार, सिंघाड़ा, शकरकंद सहित चना भाजी आदि शामिल किया जाएगा।

    वादक दलों की लगेगी बोली, अंचल में शुरू होगा राउत नाच

    देवउठनी एकादशी से पहले ही गोंड़पारा साईं मंदिर के पास प्रदेश के साथ ही ओडिशा तक के गड़वा बाजा वादक दल पहुंच चुके हैं। अब संभागभर से यदुवंशी यहां पहुंचेंगे और इन वादक दलों की बोली लगेगी। कीमत तय होने के बाद यदुवंशी वादकों को अपने साथ अपने गांव लेकर जाएंगे। वहीं यहां से रवानगी के दौरान कुछ दूर तक वे गड़वा बाजा की धुन पर राउत नाच करते हुए जाएंगे। इसके बाद पूरे अंचल में अगले एक पखवाड़े तक गड़वा बाजा की धुन पर राउत नाच का माहौल रहेगा। गांव-गांव में राउत बाजार भी लगेगा। जबकि शहर में दूसरे शनिवार यानी दो दिसंबर को रावत नाच महोत्सव लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में होगा।

     
  • भिलाई में होगी राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप, नेशनल चैंपियनशिप के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन
    भिलाई। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा तीसरी राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2023-24 के आयोजन 9 दिसंबर से 10 दिसंबर तक भिलाई में किया जा रहा है। राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप में सीनियर (पुरुष एवं महिला) U-23 (पुरुष) जूनियर (बालक एवं बालिका), सबजूनियर (बालक एवं बालिका) तथा यूथ (बालक एवं बालिका) के मुकाबले खेले जाएंगे। उक्त प्रतियोगिता के आधार पर नेशनल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। साइकलिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के महासचिव वीआर चन्नावार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 है। प्रत्येक खिलाड़ी को पंजीयन फॉर्म के साथ राइडर लाइसेंस फीस Rs.300/- जमा करना होगा। पंजीयन एवं प्रवेश शुल्क, निःशुल्क है। पंजीकृत खिलाड़ियों को प्रतियोगिता वाले दिन 9 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे के पहले स्टेशन मरौदा रोड (छत्तीसगड स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के सामने) उपस्थित होना है। प्रतियोगिता का आरंभ सुबह 6 बजे से होगा। ऑनलाईन एंट्री के लिए http://forms.gle/T6nmRnVBrpjdA1G28 लिंक में क्लिक करें एवं राइडर लाइसेंस फीस लिंक के अन्दर दिये गये QR CODE के माध्यम से जमा कर सकते हैं। महासचिव चन्नावर ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाड़ी 28 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक विजयापुर (कर्नाटका) में आयोजित होने वाली 28वीं सीनियर (पुरूष एवं महिला) U-23 (पुरुष) जूनियर (बालक एवं बालिका) सबजूनियर (बालक एवं बालिका) तथा यूथ (बालक एवं बालिका) राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता 2023–24 में भाग लेंगे। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए वीआर चन्नावार महासचिव साइकलिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ (मोबाइल नंबर 9993682810 ) तथा प्रिंस कुमार सिंह मोबाइल नंबर (84489 14657) से संपर्क कर सकते हैं।
  • युवती की गला घोंटकर हत्या,घर से कुछ ही दूरी पर मिला शव

    दंतेवाड़ा। जिले के जोड़ातरई गांव में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की किसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को घर से कुछ ही मीटर दूरी पर फेंक दिया। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय युवती जोड़ातरई गांव के बांधीपारा की रहने वाली थी। अपने घर वालों के साथ गांव में एक पारंपरिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। रातभर नाच-गान करने के बाद तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच अकेली घर लौट रही थी। रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी। सुबह जब कार्यक्रम से ग्रामीण अपने-अपने घर लौट रहे थे, तो उन्होंने शव देखा।

    मामले की जानकारी बारसूर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में गला घोंटकर हत्या करना लग रहा है। शरीर पर चोट के भी निशान हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • CG NEWS : पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, फिर फांसी लगाकर दी जान...जानिए क्या है पूरा मामला

    सूरजपुर। रामानुजनगर में एक युवक ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जानकारी के मुताबिक, रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर के डगमला निवासी दया पनिका (30) ने अपनी पत्नी सरिता पनिका (28) की शादी सात साल पहले हुई थी लेकर शादी के बाद उनका बच्चा नहीं हुआ। इलाज के लिए उन्होंने 44 हजार रुपए का लोन लिया था। रकम मिलने के दया पैसे शराब में खर्च कर देता। तंग आकर सरिता ने एक सप्ताह पहले पैसे देना बंद कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों विवाद हुआ था।

    जिसके बाद दया पनिका ने सरिता पनिका पर टांगिया से हमला कर दिया। हमले में घायल सरिता चीखती हुई कमरे से बाहर निकली और बेहोश हो गई। चीख सुनकर घर के लोग पहुंचे तो दया भागकर कमरे में चला गया। दया पनिका ने सिर पर वार कर पहले खुद को जख्मी किया और फिर कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। घायल सरिता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  •  आइईडी ब्लास्ट से सीआरपीएफ के दो जवान घायल, हेलीकाप्टर से लाया जा रहा रायपुर

    दंतेवाड़ा । नक्सलियों द्वारा लगाई गई आइईडी के चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं।दो जवानों में एक गम्भीर रूप से घायल जवान को हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया है,वंही दूसरे घायल जवान को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया जा रहा है, अरनपुर से जगरगुंडा के बीच सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।

     
     
  • हैवानियत की हदे पार...पड़ोसी युवक ने मासूम से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

    जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी पड़ोस में रहने वाली बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. घटना की जानकारी लगते ही बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित बच्ची की उम्र महज 3 साल बताई जा रही है.

    जानकरी के मुताबिक दुष्कर्म के आरोपी ने बच्ची को टॉफियाँ देकर अपने घर बुलाया था. इस बच्ची के साथ जब घिनौना कृत्य किया तो बच्ची बेहोश हो गई थी. बच्ची की नाजुक हालत देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई थी. मामले की गंभीरता को देखकर जशपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

    जशपुर ASP उमेश कश्यप ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने पीड़ित बच्ची के पड़ोस में रहने वाला आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

     
  • मतगणना का कार्य अधिकारी-कर्मचारी आयोग के निर्देशों के अनुरूप करें - कलेक्टर

    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट

    मतगणना स्थल में सभी जरूरी इंतजाम करने के दिये निर्देश

     बिलासपुर, 22 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मतगणना का कार्य किया जाएगा उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अच्छी तरह प्रशिक्षण लेने और नियम कायदों से अवगत होने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों, निर्वाचन अभिकर्ता सहित मतगणना दल का प्रशिक्षण सुचारू रूप से होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि डाकमत पत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना भी उसी दिन सवेरे की जानी है। इसके लिए भी समुचित तैयारी की जा रही है। मतगणना स्थल में पेयजल, भोजन, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने मतगणना के कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप करने कहा। मतगणना के लिए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के लिए परिचय पत्र जारी करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, सीईओ जिला पंचायत अजय अग्रवाल सहित सभी रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत मतदान में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बेहतर तरीके से काम किया है इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 3 दिसम्बर को मतो की गणना में भी अधिकारियों-कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अधिकारी अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए योजनाओं में प्रगति लाएं। लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में प्रमुखता से करें। समय सीमा के लंबित प्रकरणों का निपटारा भी जल्द करने के निर्देश दिये। 

  • एक वर्ष पूर्व भेड़ चोरी करने की प्रयास करने वाले फरार आरोपी गिरप्तार

    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट

    अप क्र 803/2022धारा 379,511,34 आईपीसी

    आरोपी

    रामेश साहू उर्फ़ छोटू पिता हंसराज साहू उम्र 22 वर्ष सा पुडू नवागांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)

     मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 22.11,2022 के सुबह ग्राम कंचनपुर मे प्रार्थी रामाभाई रेबाड़ी की भेड़ चोरी का प्रयास कर रहे थे,सूचक की रिपोर्ट पर धारा सदर अपराध कायम कर मामले के एक आरोपी तीरथ यादव निवासी पुडू को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था तथा मामले के एक आरोपी रमेश साहू उर्फ़ छोटू घटना दिनांक से लगातार फरार था आज दिनांक 22.11.2023 को मुखबिर से सूचना मिला की रमेश साहू उर्फ़ छोटू ग्राम पुडू मे अपने घर मे छुपा है. मामले मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर सूचना के आधार पर उसके घर मे दबिश देकर आरोपी रमेश साहू को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में ASI अशोक मिश्रा, आरक्षक रविवार कुमार की विशेष योगदान रहा. 

  • प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने भाजपा प्रत्याशियों से की चर्चा

    कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने प्रदेश के कई विधानसभाओं से आये भाजपा प्रत्याशियों से मुलाकात कर मतदान प्रतिशत  के संदर्भ में चर्चा की और मतगणना की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिये ।