State News
  • मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर, दो दिन तक शराब दुकानें रहेगी बंद, आदेश जारी

    सारंगढ़/बिलाईगढ़ :छत्तीसगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के घोषित मतदान के मद्देनजर कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत संचालित समस्त देशी मदिरा दुकानों (सीएस-2 घघ), कंपोजिट मदिरा दुकानों (सीएस-2 घघ कंपोजिट) तथा विदेशी मदिरा दुकानों (एफएल-1 घघ) को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व (15 नवंबर को शाम 5 बजे) से लेकर 17 नवंबर 2023 को मतदान समाप्ति तक पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु शुष्क अवधि का आदेश जारी किया है। इस शुष्क अवधि में मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

    इसी प्रकार ओड़िशा के बरगढ़ जिला कलेक्टर ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला और महासमुंद जिला से जुड़े समीपवर्ती 20 मदिरा दुकानों को उक्त अवधि में बंद रखने का आदेश जारी किया है।

  • छत्तीसगढ़ के हर गली मुहल्ले को जानता हूं, मेरा छत्तीसगढ़ से पुराना नाता : पीएम मोदी

    महासमुंद : छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासमुंद विधानसभा में अपने चुनाव कार्यक्रम के अंतिम चुनावी सभा को संबोधित करते हुएं, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए, कांग्रेस की भूपेश सरकार को भ्रष्टाचारी बताया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गूगल में आपको सिर्फ 508 लिख कर सर्च करिए, भूपेश बघेल की असलियत सामने आ जाएगी।

    प्रधानमंत्री ने आठ विधानसभा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से मेरा पुराना नाता है। यहां की हर गली हर मोहल्ले से मेरा नाता है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मैया छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कुछ करना चाहता हूं। यहां की गरीब जनता के लिए पक्के मकान बनवाना चाहता हूं, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही हैं।

    महासमुंद शहर के बीमचा मैदान में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विजय संकल्प महारैली के कार्यक्रम में पहुंचे थे। मंच पर पहुंचते ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया।

  • शराब पीने से किया मना…फिर बेटे ने मां को सुला दी मौत की नींद, पढ़िए क्राइम खबर

    कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी, मां ने बटे से बस इतना कहा था कि, शराब मत पीया करो…और बेटे ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बता दें, इलाज के दौरान मां की अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी अजित जांगड़े को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। यह पूरी घटना सिटी कोतवाली के जमुनिया गांव की है।

  • बस्तर के माओवादी गाज़ा युद्ध के विरोध में, जन प्रचार अभियान चलाएंगे

    रायपुर। इजरायल और फिलिस्तीन में जारी संघर्ष में भारत के माओवादी भी कूद पड़े हैं। फिलिस्तीनी मुक्ति आंदोलन के समर्थन में भाकपा( मा) ने अपने 23 वें पीएलजीए की स्थापना दिवस के मौके पर 2-8 दिसंबर तक युध्द के विरोध में जन प्रचार अभियान चलाने की घोषणा की है। पार्टी के प्रवक्ता अभय ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी किया है :

     

  • युवाओं के लिए गोल्डन चांस : पुलिस के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानिए तारीख और सेलेक्शन प्रोसेस से लेकर सभी डिटेल

    क्या आप पुलिस की नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।  इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 133 रिक्तियों को भरना है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

    • हेड कांस्टेबल नर्सिंग- 13
    • असिस्टेंट प्लाटून कमांडर नर्सिंग- 62
    • कांस्टेबल (डॉग स्क्वाड) – 05
    • कांस्टेबल (बैंड)- 03
    • मेल नर्स- 10
    • महिला नर्स- 04
    • फार्मासिस्ट- 13
    • नर्सिंग असिस्टेंट- 07
    • लैब तकनीशियन- 01
    • कंपाउंडर- 12

    ड्रेसर- 03

    आयु सीमा

    उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।

    महत्वपूर्ण तिथियां

    • आवेदन प्रारंभ- 20 अक्टूबर,2023
    • आवेदन की अंतिम तिथि- 30 नवंबर, 2023

    रिक्तियों की संख्या

    इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 133 रिक्तियों को भरा जाना है। इनमें- हेड कांस्टेबल, सहायक प्लाटून कमांडर, कांस्टेबल, नर्सिंग सहायक, कंपाउंडर, ड्रेसर, नर्स आदि पद शामिल हैं।

    शैक्षिक योग्यता

    प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक योग्यता के मानदंड अलग-अलग हैं। अधिक जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

    सिलेक्शन प्रोसेस :

    इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम के आधार पर।

    फीस

    • सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग : 200 रुपए
    • अनुसूचित जनजाति : 125 रुपए

      कैसे करें आवेदन 

      • सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।
      • इसके बाद होम पेज पर आपको ‘सीजी पुलिस अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक का चयन करना होगा।
      • इसके बाद अब, आपको सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरना होगा। याद रखें कि सही और वैध जानकारी दर्ज करें, अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
      • फिर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे यह जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें कि कौन से दस्तावेज़ अपलोड किए जाने हैं।
      • इसके बुाद आवश्यक शुल्क का भुगतान करें, और आवेदन पत्र की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें।
  • इस बीजेपी नेता को रिटर्निंग ऑफिसर ने जारी किया नोटिस...24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

    जशपुर। जशपुर जिले के कुनकुरी विधान सभा प्रत्याशी विष्णु देव साय को रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. दरअसल कांग्रेस नेता ने महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भराए जाने की शिकायत जिला निर्वाचन आयोग में की थी.जिसमे हर महिलाओं को प्रति माह 1000 हजार रुपए देने की बात कही गई थी. निर्वाचन आयोग ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कुनकुरी विधान सभा प्रत्याशी विष्णु देव साय को नोटिस जारी किया है. साथ ही 24 घंटे के भीतर जवाब भी मांगा है.

    विष्णुदेव साय को नोटिस, आचार संहिता उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने माँगा जवाब

  • दीवाली पर दो घंटे ही जला सकेंगे पटाखे, कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश

    बिलासपुर : दीपावली, छठ, गुरू पर्व त्योहारों पर केवल दो घंटे ही पटाखों का उपयोग किया जा सकेगा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश शरण ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप जिले में पटाखों के उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

    रात 8 बजे से रात 10 बजे तक पटाखों का उपयोग किया जा सकेगा

    जारी आदेश के अनुसार दीपावली, छठ, गुरू पर्व, नया वर्ष/क्रिसमस आदि त्योहारों के अवसर पर पटाखे फोड़ने की अवधि 2 घण्टे निर्धारित की गई है। दीपावली में रात 8 बजे से रात 10 बजे तक पटाखों का उपयोग किया जा सकेगा। छठ पूजा पर सवेरे 6 से सवेरे 8 बजे तक, गुरू पर्व पर रात 8 बजे से रात 10 बजे तक और नया वर्ष एवं क्रिसमस पर रात 11.55 बजे से रात 12.30 बजे तक पटाखे जलाये जा सकेंगे।

    कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रुव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लाईसेंसधारी व्यापारियों द्वारा ही किया जा सकेगा। केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा, जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो सीरिज पटाखे अथवा लड़ियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण पर प्रतिबंध लगाया गया है।

  • जमीन विवाद को लेकर बुजूर्ग व्यक्ति की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

    जांजगीर। जमीन विवाद को लेकर बुजूर्ग व्यक्ति की हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर किया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांजगीर जिले के ग्राम नरियरा में पिछली दिनों यह घटना सामने आई थी जहां खेत को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चला रहा था।

    विवाद का निपटारा करने के लिए मृतक धरमलाल राठौर की मुख्य आरोपी तीरथराम पटेल ने अपने पुत्र के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। दोनों को भगाने में सहयोगी करने वाला युवक भी पुलिस की पकड़ में आ गया है। सभी के खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।

  • रिटर्निंग अफसरों ने इन 16 प्रत्याशियों थमाया शो कॉज नोटिस,  जानिए क्या है वजह

    बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। इसी बीच रिटर्निंग अफसरों चुनाव लड़ रहे पांच विधानसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों को ने शो कॉज नोटिस जारी किया है, बता दें 10 नवंबर को आयोजित जांच में चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया है। संबंधित रिटर्निंग अफसरों द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया गया है।

    उन्हें हर हाल में 15 तारीख की तीसरी जांच में लेखा जोखा के साथ उपस्थित रहने कहा गया है जिन्हें नोटिस जारी किया गया है, उनमें मस्तूरी, कोटा, बिल्हा, बिलासपुर और बेलतरा विधासनसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के निर्देेशानुसार व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने पर ये कार्यवाही की गई है।

    रिटर्निंग अफसरों ने इन 16 प्रत्याशियों थमाया शो कॉज नोटिस

    ये सभी प्रत्याशी 10 नवम्बर को व्यय लेखे के मिलान के लिए व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम दास भार्गव और अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभिषेक सोनी, बेलतरा विधासभा क्षेत्र के प्रत्याशी आनंद राम साहू हमर राज पार्टी, खोरबहरा राम साहू,मुकेश चन्द्राकर निर्दलीय और कोटा विधानसभा से पंकज जेम्स आम आदमी पार्टी, मनोज कुमार खाण्डे, राजेन्द्र साहू निर्दलीय, बिल्हा क्षेत्र के प्रत्याशी उदय शंकर भार्गव, कलेशर बारमते, पवन राज मसीह, राजपाल टंडन, रंजीत बंजारे, सूरज कुमार अनंत निर्दलीय तथा बिलासपुर विधानसभा से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जीवन लाल पटेल, निलेश विश्वास निर्दलीय शामिल हैं।

  •  टाटा शोरुम सर्विस सेंटर में लगी भयंकर आग, जलकर खाक हुई कई वाहन, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

    कोरबा। शहर के एक टाटा शोरुम के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते 2 कार जलकर खाक हो गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर में संचालित टाटा शोरुम के सर्विस सेंटर की है. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है.

    सर्विस सेंटर में आग लगते ही अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुटी. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

  • कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास को बड़ी जिम्मेदारी (विधानसभा चुनाव हेतु तखतपुर के प्रभारी बने)

    कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास को बड़ी जिम्मेदारी (विधानसभा चुनाव हेतु तखतपुर के प्रभारी बने) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के लोकप्रिय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास बेलतरा-बिलासपुर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक  बैज के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया गया है, इन्हें विधानसभा चुनाव हेतु बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है, एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी तथा वहां के जिले ,ब्लॉक, अन्य पदाधिकारी से समनव्य  स्थापित कर कांग्रेस उम्मीदवार के जीत दिलाने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया गया है, विदित हो त्रिलोक चंद्र श्रीवास कांग्रेस के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदों पर आसन है एवं अभी वर्तमान चुनाव में बेलतरा के सबसे सशक्त दावेदार होने के पश्चात टिकट नहीं मिलने के बाद भी वे मुख्यमंत्री के क्षेत्र पाटन, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के साजा विधानसभा, मोहम्मद अकबर के कवर्धा, एवं तखतपुर मस्तूरी आदि क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कार्य में लगे हुए हैं, श्री त्रिलोक श्रीवास को तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए जाने पर निश्चित ही तखतपुर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी, और कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती रश्मि आशीष सिंह को जीत दिलाने में त्रिलोक श्रीवास सहायक साबित होंगे,,

  • महिलाओं के साथ वादाखिलाफी कांग्रेस का चरित्र - डॉ. रमन

    रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भाजपा की सुनिश्चित जीत को देखते हुए कांग्रेस के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी जी की गारंटियों ने कांग्रेस का मानसिक संतुलन बिगाड़ दिया है। इनके राष्ट्रीय नेता राहुल और प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ की जनता को जो गारंटियां दे गए थे, उन गारंटियों को कांग्रेस ने बार-बार बदलकर यह साबित कर दिया है कि उसे अपने राष्ट्रीय नेताओं पर भरोसा नहीं है और छत्तीसगढ़ की जनता को छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मुख्यमंत्री, उनकी सरकार और कांग्रेस पर भरोसा नहीं है। इसलिए अब कांग्रेस अपनी घोषणाओं पर चर्चा करने के बजाय भाजपा के घोषणा पत्र की समीक्षा करने पर ज्यादा जोर दे रही है। 

    भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि महिला विरोधी कांग्रेस अपनी सरकार का दुरुपयोग करते हुए पुलिस और प्रशासन तंत्र के साथ अपने कार्यकर्ताओं के जरिये हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करा रही है ताकि हमने महिलाओं के हित में जो गारंटी देश के प्रधानमंत्री की ओर से दी है वह महिलाओं तक न पहुंच पाए। महतारी वंदन के फार्म भरवाने हमारे कार्यकर्ता प्रदेश की माताओं, बहनों तक जा रहे है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें रोक रहे है। कांग्रेस ने तो महिलाओं को तो कुछ नहीं दिया सिर्फ धोखा दिया। भाजपा महतारी वंदन करने निकली है तो वह भी कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं है। हमे हमारे संकल्प पत्र का प्रचार करने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग सरेआम हो रहा है। भिलाई, वैशाली नगर, दुर्ग, सीतापुर दल्लीराजहरा इलाकों में ज्यादा मिल रहे हैं भाजपा इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में करेगी। 

    भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की वादाखिलाफियों से छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह वाकिफ है। ये वादा तो कर लेते है लेकिन जब निभाने की बारी आती है तो साफ मुकर जाते है। इसी तरह महिलाओं को प्रियंका गांधी गारंटी दे गई कि 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे लेकिन कांग्रेस ने इसे बदल कर घोषणा की है कि गैस सिलेंडर में 500 रुपए की सब्सिडी देंगे।

    भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि महिलाओं से शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस ने 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया। महिलाओं से वादा किया गया था कि साल में 4 गैस सिलेंडर मुफ्त में देंगे, महिला स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ करेंगे, विधवा पेंशन देंगे, बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन देंगे, हर थाने में महिलाओं की सहायता के लिए डेस्क का वादा किया गया था महिलाओं पर होने वाले अपराधों की संख्या पांच साल में इस तरह बढ़ी है कि कोई भी महिला स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है। कांग्रेस ने महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है। एक भी वादा कांग्रेस की सरकार ने नहीं निभाया। 

    भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अब तक कांग्रेस 19 बार घोषणाएं कर चुकी है और इन्हें बदलती जा रही है। हर बार उनकी घोषणाओं में अंदर आ जाता है। राहुल गांधी ने घोषणा की कि 2800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेंगे। दिल्ली से इनके एक और नेता जयराम रमेश आए और घोषणा कर गए कि 3000 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदेंगे। जब भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की गारंटी दे दी तो उसके बाद कांग्रेस ने अपने नेताओं की घोषणाओं को ठुकराकर 3200 रुपए का रेट शो कर दिया। यह दिखावेबाजी किसी काम नहीं आने वाली। बार-बार अपने घोषणा पत्र बदलने वालों पर कौन भरोसा करेगा और जो पहले भी ढेरों वादे करके सत्ता में आकर अपने वादों से मुकरते रहे हो उनके खोखले वादों पर कैसे भरोसा किया जा सकता है।

    भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा उदारण युवाओं के साथ वादाखिलाफी का है 10 लाख युवाओं को नौकरी देने और नौकरी न देने की स्थिति में हर माह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया और साढ़े चार साल तक कांग्रेस ने यह भत्ता नहीं दिया और स्पष्ट तौर पर कांग्रेस की ओर से कहा कि बेरोजगारी भत्ता देने का वादा घोषणा पत्र में शामिल नहीं है। भाजपा ने जब युवाओं के हक में दबाव बनाया तो सरकार के अंतिम दिनों में गिने चुने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना शुरु किया। बेरोजगार युवाओं का 15 हजार करोड़ रुपए कांग्रेस सरकार ने हड़प लिए।