State News
  • एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत...कोहरा बना दुर्घटना का कारण

    जगदलपुर। ओडिशा के कोरापुट जिले में मंगलवार देर रात जोड़ीमाडेली घाट रोड पर सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना का शिकार होने वाले राजनांदगांव(Rajnandgaon)के ठक्कर परिवार के सदस्य हैं।

    मृतकों की पहचान नंदलाल ठक्कर, गौरव ठक्कर और नमन ठक्कर के रूप में हुई है। घायल रचना ठक्कर को पोट्टांगी के एक अस्पताल (hospital)में भर्ती कराया गया था। यह दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई, जब परिवार छुट्टियों के लिए छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम (Visakhapatnam)की यात्रा कर रहा था।

    जानकारी के मुताबिक, तीनों शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया। बुधवार शाम परिजनों ने तीनों शवों के साथ राजनांदगांव रवाना हो गए। साथ ही घायल रचना को पोटांगी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसे परिजन अपने साथ बेहतर उपचार के लिए साथ ले गए।

    आशंका है कि कोहरे की वजह से कार चालक ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से 60 से 70 फीट नीचे गिर गई। हादसे की जानकारी आज सुबह हुई। मौके पर पहुंची पोट्टांगी पुलिस ने शव बरामद कर जांच कर शव को पीएम के लिए भेजा।

  • डकैती और हत्या के मामले में जेल में बंद कुख्यात आरोपी जिला अस्पताल से फरार, पुलिस कर रही तलाश

    दुर्ग। डकैती और हत्या के मामले में जेल में बंद कुख्यात आरोपी जिला अस्पताल से फरार हो गया है। उपचार कराने आये कुख्यात आरोपी को दो बदमाश हथियार के दम पर छुड़ा ले गए। फरार आरोपी अमलेश्वर थाना क्षेत्र के समृध्दि ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

    इस मामले में पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। कुख्यात आरोपी का नाम अनुपम कुमार झा निवासी वैशाली जिला बिहार का है।

    दरअसल, घटना बीती रात साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। दुर्ग जिला जेल में बंद आरोपी अनुपम कुमार झा को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इस दौरान नकाबपोश दो बदमाश हथियार लेकर अस्पताल पहुंचे। कैदी के सुरक्षा में तैनात जवानों को डरा-धमका कर आरोपी को अपने साथ ले गए।

    आरोपियों ने जब घटना को अंजाम दिया उस वक्त अस्पताल में अन्य मरीज और डॉक्टर भी मौजूद थे। घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह नाकेबंदी कर तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है।

  • मतदान दल की रवानगी शुरू हुई: कल सुबह 7 बजे से करवाएंगे वोटिंग

    गरियाबंद- दूसरे चरण के लोकतंत्र के प्रहरी मतदान सामग्री लेकर अपने अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना होने लगे हैं। चुनाव में होने वाले मतदान को लेकर जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए मतदान सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है, छत्तीसगढ़ के द्वितीय चरण के मतदान के लिए आज प्रातः से ही जिले के राजिम एवं बिंद्रा नवागढ़ की पोलिंग पार्टी रावाना की जा रही है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हेतु 2640 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।जिसके अंतर्गत राजिम विधानसभा के 274 एवं बिंद्रा नवगढ़ विधानसभा के 299 मतदान केँदो में कल 17 नवंबर को 4 लाख 54 हजार559 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसकी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु 40 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों व पुलिस बल की भारी व्यवस्था की गई है विशेष कर नौ नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहां प्रातः 7:00 बजे से मतदान किया जाना है वहां की तैयारी के लेकर सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक रणनीति अपनाई गई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार आमामोर ,औडँ की पोलिंग पार्टी विभिन्न वाहनों से रवाना सबसे पहले रवाना किया गया है जबकि पूर्व वर्षों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना होती रही है।

    प्रातः से ही कृषि उपज मंडी में अधिकारी कर्मचारियों को मतदान करने की समस्त सामग्रियां वितरित की जा रही है जिसमें 2640 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्हें ईवीएम मशीन प्रदान कर विभिन्न मतदान केदोँ के लिए रवाना किया जा रहा है सबसे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारे एवं अन्य अधिकारियों ने आमा मोरा ओड मतदान केंद्र और जाने वाली पार्टी को 9:40 बजे रवाना किया महत्वपूर्ण बात यह है कि अब से पूर्व हुए सभी चुनाव में चुनावी पार्टियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा जाता रहा है किंतु इस बार पुलिस की विशेष रणनीति के तहत नक्सलियों पर काफी हद तक दबाव बनने के चलते पुलिस ने वाहन के माध्यम से आमामोर ओड पार्टी को रवाना किया गया है जिसकी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

     
  • ‘छात्रों के सामने पत्नी को गाली देना मानसिक क्रूरता’, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने महिला टीचर के तलाक को दी मंजूरी...जानिए क्या है पूरा मामला…

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महिला टीचर को उसके पति से तालाक लेने पर मजूरी दी है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि स्टूडेंट्स के सामने टीचर पत्नी को गाली देना ‘मानसिक क्रूरता’ है। कोर्ट ने ये भी कहा कि पति द्वारा अपनी शिक्षिका पत्नी को अपने छात्रों के सामने गंदी भाषा में दुर्व्यवहार करने से न केवल समाज में उसकी छवि खराब होगी, बल्कि ये हिंदू विवाह अधिनियम के तहत मानसिक क्रूरता भी होगी। जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की पीठ ने महिला टीचर की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की।

    महिला ने क्रूरता के आधार पर अपने पति से तलाक मांगते हुए याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। पीड़ित महिला सबसे पहले रायपुर के फैमिली कोर्ट में क्रूरता के आधार पर तलाक मांगने के लिए पहुंची थी। फैमिली कोर्ट ने नवंबर 2021 में ही अपना फैसला सुनाते हुए उसे तलाक देने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह हाईकोर्ट के दरवाजे पर पहुंची, जहां दो जजों की पीठ ने मामले को देखते हुए उसकी तरफ से दायर याचिका को स्वीकार किया।

    जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की पीठ ने कहा, ‘पत्नी काम करती है और कई बार वह लेट आती है। आरोप ये है कि पति अपनी पत्नी का चरित्रहरण करता है। आरोप हैं कि जब पत्नी ने स्टूडेंट्स को घर पर ट्यूशन देना शुरू किया, तो पति ने पत्नी के चरित्र को लेकर उसे भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया।’ पीठ ने आगे कहा, ‘पति की इस हरकत से समाज में पत्नी की छवि खराब होती है, खासतौर पर उसके स्टूडेंट्स के सामने। स्टूडेंट्स की कम उम्र के चलते वह अपनी टीचर का सम्मान करना भी भूल सकते हैं।’

    महिला ने दलील दी कि उसका पति बेरोजगार था और इसलिए उसने परिवार का खर्च चलाने के लिए एक स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया। उसका कहना है कि काम के चलते वह लेट घर आने लगी। पति को ये पंसद नहीं था कि उसकी पत्नी काम कर रही है। यही वजह है कि वह उसके चरित्र पर सवाल उठाने लगा।

  •  भाजपा के कद्दावर नेता की गाड़ी से मिले 11.50 लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

    कोरबा।  छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच विधानसभा पाली तानाखार से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पसान पुलिस ने चैकिंग के दौरान भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके के वाहन से 11.50 लाख रुपये बरामद किया है। जहां पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी रामदयाल के वाहन को जब चेक किया गया तो उसमें 11 लाख रुपए रखे मिले। जिस समय पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी उस समय रामदयाल उईके स्वयं गाड़ी में मौजूद थे। संदेह प्रकट किया जा रहा है कि यह रुपए मतदाताओं के मध्य वितरित किए जाने थे। भाजपा के एक कद्दावर नेता की गाड़ी से रुपए बरामद होने की यह खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

  • कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, सड़क किनारे ​खून से लथपथ मिली लाश

    जशपुर। कुनकुरी विधानसभा में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. आज सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे कांग्रेस कार्यकर्ता 65 वर्षीय वृंदा राम बैगा की खून से लथपथ लाश देखी. घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के हर्राडाँड़ जखाटोली बस्ती की है. 

    कांग्रेस कार्यकर्ता रजौटी निवासी बालमुकुंद राम ने बताया कि वृंदा राम कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता था. उसके घरवालों ने बताया कि मृतक कल रात 8 बजे के करीब खाना खाकर घर से यूडी मिंज का प्रचार करने निकला था. बालमुकुंद शक जाहिर कर रहे हैं कि मृतक की हत्या राजनैतिक हो सकती है. उन्होंने बताया कि कल यानी 15 नवम्बर की रात कुरकुंगा गांव में आप पार्टी के प्रत्याशी लियोस मिंज के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है, जिसकी रिपोर्ट थाने में हुई है. उसी रात कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.

    वहीं, दूसरी ओर घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मृतक वृंदा राम गांव का बैगा था और पूजा पाठ करता था. सम्भव है कि किसी ने जादू टोने के संदेह में यह हत्या कर दी हो.

    पुलिस अधीक्षक डीआईजी डी रविशंकर ने इस मामले में बताया कि मौके पर हमारी टीम पहुंची है. अभी जांच चल रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की वृंदा राम बैगा की मौत कैसे हुई है.

  • आज सुबह 7 बजे से 814 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्रियों का वितरण शुरू,पुलिस और जवान तैनात

    दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव के तहत जिले में 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए गुरुवार की सुबह 7 बजे से जिले के 814 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्रियों का वितरण शुरू हो गया है । निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव सामग्री वितरण की तैयारी पूरी कर ली है।

    आरटीओ ने भी मतदान दलों को चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र ले जाने बसों व छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया जाएगा।आपको बता दे निर्वाचन आयोग ने तीनों विधानसभा के लिए तीन अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, जहां से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्रियों का वितरण करेंगे। तीनों विधानसभा में पीठासीन अधिकारी रहेंगे। साथ ही मतदान अधिकारी भी रहेंगे।

    बीएसएफ व सीआरपीएफ की टीम तैनात
    स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भी चारों ओर पुलिस जवान, बीएसएफ व सीआरपीएफ की टीम तैनात है। बिना पास के यहां किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

    मतदान दलों को ले जाने बसों की व्यवस्था
    आरटीओ की माने तो मतदान दलों को मतदान केंद्र ले जाने कुल 164 बसों की व्यवस्था की गई है। सभी बसों को मतदान सामग्री परिसर स्थल आरटीओ कार्यालय के पीछे रखा गया है। जहां से विधानसभावार मतदान दल मतदान केंद्रों में रवाना होगा। मतदान अधिकारियों के लिए 73 छोटे वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।

    स्ट्रांग रूम व मतदान सामग्री वितरण की निगरानी सीसीटीवी से
    निर्वाचन आयोग ने पूरे स्ट्रांग रूम परिसर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा है। जहां मतदान सामग्रियों का वितरण किया जाएगा, वहां भी कैमरा लगाया गया हैं। यहां सुरक्षा में कोई भी कमी नहीं बरती गई है। मतदान दल जब रवाना होगा, उस समय भी पुलिस की टीम तैनात रहेगी व साथ मतदान केंद्र जाएगी।

    जिले में 6.88 लाख से अधिक मतदाता
    जिले में कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता हैं। महिला मतदाता 3 लाख 49 हजार 688 है। पुरुष मतदाता 3 लाख 38 हजार 582 हैं। जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के 10-10 सहित कुल 30 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला मतदान कर्मी करेंगी, जिसे संगवारी मतदान केंद्र का नाम दिया गया है। इसी तरह प्रत्येक विधानसभा के एक-एक मतदान केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांग मतदान कर्मियों एवं सबसे युवा मतदान कर्मी करेंगे। जिले में मतदान का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

  • चुनाव कार्य में लापरवाही : प्रबंधक समेत 5 शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित

    इसी प्रकार कन्हैयाराम तेली शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहतरा, विकासखंड साजा और निकेश कुमार लहरे सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय बालक प्राथमिक शाला खाम्ही विकासखण्ड बेमेतरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    जिसका आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेमेतरा से जारी किया। जारी आदेश में कपिल कुशवाह प्रबंध जिला उद्योग केन्द्र को निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा रहेगा। इसी प्रकार नवागढ़ विकास खंड के निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ रहेगा। इसी प्रकार साजा ओर बेमेतरा के निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय शिक्षा अधिकारी विकासखंड साजा और बेमेतरा रहेगा। सभी को निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भात्ता की पात्रता होगी।

  • रायपुर : मतदान दिवस पर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित

    छत्तीसगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए द्वितीय चरण में मतदान के लिए मतदान दिवस 17 नवंबर को संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत द्वितीय चरण के लिए 17 नवंबर 2023 को संबंधित 70 विधानसभा क्षेत्रों में सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।  इसके अतिरिक्त निजी संस्थानों,औद्योगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अधिकारी तथा कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है। 

             निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रम विभाग ने विधानसभा निर्वाचन के लिए औद्योगिक, व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश दिए जाने संबंधी आदेश जारी किया है। आदेश में उल्लेखित है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की धारा 135 (ख) के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में संचालित औद्योगिक , व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठान इस बात को सुनिश्चित करें कि मतदान दिवस पर कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिया जाए।  

    आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश तथा तेलंगाना जहां विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु मतदान तिथि क्रमशः 17 नवंबर तथा 30 नवंबर को नियत है, उक्त पड़ोसी राज्य के बहुत से मतदाता जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों / दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार/व्यवसाय में नियोजित हैं, ऐसे नियोजित/कार्यरत संबंधितों को भी उनके गृह राज्य के मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।  

    आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन दो-दो घंटे का अवकाश घोषित किया जाए तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें  काम करने वाले श्रमिकों को बारी -बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाए। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिकों अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो या आकस्मिक श्रमिक हो उनको प्रदान किया जाएगा।

  • आमसभा संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जीतने की अपील की, कांग्रेस पर साधा निशाना

    आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खड़गवा पहुंचे जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल को भारी मतों से जीताने की अपील की।
    इसके साथ ही पूर्व सीएम सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर पहुंचे जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती उदेश्वरी पैकरा को समर्थन देने और आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।
    इसके अलावा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के बरतोरी में भी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया।
    सभी आमसभाओं में भारी जन सैलाब दिखाई दिया इस दौरान पूर्व सीएम ने इन सभाओं में भाजपा सरकार की पिछले 15 साल की उपलब्धियों और भाजपा के संकल्प पत्र की घोषणाओं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों व केंद्र सरकार की योजनाओं पर बात की और पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार की विफलता को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी जमकर निशाना साधा।
    पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार के 15000 करोड़ के घोटालों की चर्चा करते हुए  ₹5000 करोड़ का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में घोटाला, ₹5000 करोड़ की महादेव सट्टा एप से अवैध उगाही, ₹2,000 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला, ₹1300 करोड़ का गौठान घोटाला, ₹700 करोड़ का धान मिलिंग में घोटाला, ₹600 करोड़ का पीडीएस घोटाला, ₹540 करोड़ का कोयला घोटाला, ₹229 करोड़ का गोबर घोटाला और सीजीपीएससी घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा।
    पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार का पिछला 15 साल विकास का दौर रहा लेकिन पिछले 5 साल में कांग्रेस की सरकार में सभी विकास कार्य ठप्प पड़े हैं, सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज सबसे बड़ा लबरा कोई है तो वो भूपेश बघेल है, इस दौरान पूर्व सीएम ने नारा लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा लबरा कौन?, सभा में उपस्थित जनता ने जवाब दिया, जनता भूपेश।
    साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने डॉ. रमन को चाउर वाले बाबा नाम दिया, लेकिन भूपेश बघेल को आज गली-गली में लोग दारू वाले कका के नाम से जानते हैं क्योंकि भूपेश बघेल ने वादा तो शराबबंदी का किया लेकिन शराबबंदी के जगह शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी और शराब घर-घर पहुंचाकर देने लगे।
    पूर्व सीएम ने आगे महादेव सट्टा एप के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि 30 टका, भूपेश कक्का, जुआ और सट्टा यह भूपेश बघेल के नाम के साथ जुड़ चुका है।
    इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल में कांग्रेस ने अपना कोई भी वादा ठीक से पूरा नहीं किया, जबकि हमने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसमें मोदी जी की गारंटी है और हम बहुत जल्द प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही संकल्प पत्र के वादों को पूरा करेंगे जिसमें महतारी वंदन योजना में प्रदेश की विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 रुपए देने की बड़ी घोषणा हमने की है, किसानों के लिए 3100 रुपए प्रति क्विंटल में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा की है इसके साथ ही 2 साल का बकाया बोनस भी हम 25 दिसंबर को किसानों के खाते में सीधे एकमुश्त भुगतान करेंगे।
    साथ ही जिन किसानों ने धान रोककर रखा है उन्हें पूर्व सीएम ने कहा कि मेरा आप सभी किसान साथियों से आग्रह है कि धान रोकने की जरूरत नहीं है, अभी आप धान बेचिए, भाजपा की सरकार बनते ही 3100 रुपए के हिसाब से आप सभी को भी भुगतान किया जाएगा।
    आदिवासी कल्याण के लिए पूर्व सीएम ने संकल्प पत्र के वादों को बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस मिलता था लेकिन भूपेश बघेल तेंदूपत्ता संग्राहकों का बोनस भी खा गए भाजपा की सरकार बनते ही हम तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि 5500 रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे और 4500 रुपए के हिसाब से बोनस देने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है।

  • रश्मि -आशीष सिंह के पक्ष में त्रिलोक चंद्र श्रीवास का धुआंधार प्रचार

    रश्मि -आशीष सिंह के पक्ष में त्रिलोक चंद्र श्रीवास का धुआंधार प्रचार, (जोशीले -ओजस्वी भाषण से बना रहे हैं, जबरदस्त माहौल), बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास जो वर्तमान में तखतपुर विधानसभा के कांग्रेस के  पर्यवेक्षक और प्रभारी हैं, वे लगातार तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के  गांव में धुआंधार दौरा एवं प्रचार प्रसार कर अपने ओजस्वी और जोशीले भाषण से जबरदस्त माहौल बना रहे हैं, पूरे तखतपुर विधानसभा में आम जनता में त्रिलोक श्रीवास के मांग प्रचुरता से बड़ा है, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ, आम जनता भी राह चलते उनके भाषण को सुनने रुक जाते हैं, और उनसे आकर्षित हुए  बिना नहीं रहते, रश्मि सिंह के पक्ष में त्रिलोक श्रीवास लगातार अथक मेहनत कर जबरदस्त माहौल का निर्माण कर रहे हैं, पिछले दो दिनों में त्रिलोक चंद श्रीवास ने लiखासर पचबहरi, सरसैनी,चनाडोंगरी, गनियारी चोरभट्टी एवं सकरी के सभी मोहल्ले, उसलापुर, केकरार आदि दो दर्जन से ज्यादा गांव में घूम -घूम कर कांग्रेस पार्टी एवं लोकप्रिय प्रत्याशी रश्मि आशीष सिंह के पक्ष में लोगों को संबोधित किया, इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शुक्ला हेमंत श्रीवास नवीन देवांगन अजय कॉल त्रिभुवन भाई नंदकिशोर वर्मा मंगल बाजपेई नितेश शर्मा जितेंद्र शर्मा जीतू कौशल श्रीवास्तव मनोज श्रीवास दीपक कश्यप राहुल गोरख मोहसिन खान गणेश वर्मा राहुल सिंह ठाकुर राकेश चौहान, आशिया कुरेशी इरफान खान आदि  उपस्थित थे, त्रिलोक श्रीवास को देखने और उनके भाषण सुनने के लिए देर रात तक सैकड़ो हजारों की तादाद में लोग जमा हो रहे हैं, यह कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि आशीष सिंह के लिए सुखद संकेत हैl

  • कलेक्टर चन्दन कुमार के  विरुद्ध  भाजपा ने की प्राप्त शक्तियों एवं पद का दुरूपयोग विभागीय जाँच कि जाँच मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग से
    कलेक्टर चन्दन कुमार के विरुद्ध प्राप्त शक्तियों एवं पद का दुरूपयोग विभागीय जाँच कि जाँच मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग से डॉ विजय शंकर मिश्रा संयोजक निर्वाचन आयोग संपर्क समिति,भारतीय जनता पार्टी मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को बलोदाबजार कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देश पर बलोदाबजार में निरंतर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध चुनाव प्रचार से रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर के द्वारा विधि विरुद्ध कार्यवाही की शिकायत की I कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देश पर बलोदाबजार एस.डी.एम्. के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धारा 151, दंड प्रक्रिया संहिता के तहत गिरफ्तार करते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है I भाजपा कार्यकर्ताओं से जबरजस्ती चुनाव सामग्री भी जप्त कर ली गयी है I भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं के द्वारा ऐसा कोई कार्य नही किया जा रहा था जो किसी संज्ञेय अपराध के घटित होने की संभावना उजागर करता हो I इस स्थिति में उनके विरुद्ध धारा 151, दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाना विधि-विरुद्ध है I धारा 151, दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रात क्षेत्राधिकार केवल संज्ञेय अपराध की संभावना की स्थति तक सीमित है I इसके अतिरिक्त गिरफ्तारी के समय निर्धारित प्रक्रिया का भी पालन न करते हुए स्पष्ट रूप से प्राप्त शक्तियों एवं पद का दुरूपयोग किया गया है I धारा 151, दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों के तहत किसी व्यक्ति की गिरफ़्तारी की अवधि 24 घंटे से अधिक की नहीं हो सकती I किसी व्यक्ति की गिरफ़्तारी के पूर्व भी विहित प्रक्रिया का पालन करना होता है कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के विधिक प्रावधानों की अनदेखी कर भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं के विरुद्ध न कार्यवाही की जा रही है I बलोदाबजार कलेक्टर चन्दन कुमार के विरुद्ध पद का दुरूपयोग कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार से रोकने के उद्देश्य से की जा रही भाजपा द्वारा कलेक्टर चन्दन कुमार के विरुद्ध विभागीय जाँच की अनुशंसा तथा उनके द्वारा विधि विरुद्ध रूप से गिरफ्तार किये गए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को रिहा किये जाने मांग कि है I