State News
  • कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के जन्मदिन 24 सितंबर को बड़ा आयोजन
    कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के जन्मदिन 24 सितंबर के अवसर पर कैट प्रदेश कार्यालय में विशाल निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया जा रहा है | कैट के प्रदेश कार्यालय में अमर परवानी का जन्मदिन दोपहर 12ः00 बजे केक काटकर मनाया जायेगा। कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों,सभी व्यापारी एवं कैट के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे | कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी के जन्मदिन पर आयोजित विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर में पूरे प्रदेश के 100 से भी ज्यादा व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे साथ ही स्वस्थ्य व्यापारी स्वास्थ्य व्यापार की थीम पर प्रदेश के जानेमाने स्पेशलिस्ट डाक्टरों से अपना अपना स्वास्थ्य जांच करवाएंगे |
  • प्रेशर IED की चपेट में आने से DRG जवान घायल, आनन फानन में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
    बीजापुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है और प्रदेश के नक्सली क्षेत्र में नक्सली सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रेशर IED फटने से एक आरक्षक घायल हो गया। आनन फानन में आरक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल आरक्षक का नाम सन्नू हेमला है। जो DRG जवानों के साथ दूरधा जंगल में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दोरान IED में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • संगोष्ठी से राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को मिलेगी एक नई दिशा : मंत्री  अमरजीत भगत

    संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत ने आज यहां महंत घासीदास संग्रहालय के सभागार में पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के क्षेत्र में नवीनत शोध (मध्य भारत के विशेष संदर्भ में) विषय पर आयोजित तीन दिवस राष्ट्रीय संगोष्ठी शुभारंभ किया। मंत्री श्री भगत ने शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि संगोष्ठी में दिल्ली, कोलकाता सहित पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के शोध अध्येता शामिल हुए है। मुझे आशा है कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के माध्यम से पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालय के क्षेत्र में हुए नवीन अध्ययन, खोज, अभिलेखीकरण और तकनीक प्रयोग को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से संगोष्ठी में जो सार्थक विमर्श होगा। इससे क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को एक नई दिशा मिलेगी।
    संस्कृति मंत्री ने कहा कि मध्य भारत में बसे छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक धरोहरों का भारत में महत्वपूर्ण स्थान है। सुदूर अतीत में दक्षिण कोसल, दंडकारण्य, रतनपुर राज, महाकोसल आदि नामों से ज्ञात इस राज्य का इतिहास अत्यंत समृद्ध रहा है। यहाँ के लोगों ने अपनी विशिष्ट संस्कृति और जीवन शैली विकसित की है। यहाँ पहले राज्य शासन द्वारा 58 स्मारक संरक्षित किए गए थे। इस वर्ष हमने सरगुजा जिले के महेशपुर स्थित 04 स्मारकों को भी संरक्षण में ले लिया है। अब राज्य शासन द्वारा संरक्षित स्मारकों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है।
    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फैली पुरासंपदा का सर्वेक्षण, पहचान, छायांकन, संकलन, संरक्षण, प्रदर्शन, उत्खनन और रखरखाव का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिला पुरातत्त्वीय संघ संग्रहालयों का उन्नयन, संग्रहालयों में सुरुचिपूर्ण प्रदर्शन, महत्वपूर्ण शिल्पाकृतियों की प्रतिकृति का निर्माण, पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय पर केंद्रित प्रदर्शनियों और शोध-संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही पुरातत्त्वीय सर्वेक्षण, उत्खनन, पुरावस्तुओं का प्रकाशन और संरक्षण, अभिलेखागार में अभिलेखों और महत्वपूर्ण दस्तावेजों का संकलन, संरक्षण, शोध कार्य और प्रचार-प्रसार विभाग द्वारा समय-समय पर किया जाता है। मंत्री श्री भगत ने इस मौके पर शोध संक्षेपिका पुस्तिका का विमोचन किया।

    पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय विभाग द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजन पीठ के पूर्व अध्यक्ष आचार्य रमेन्द्र नाथ मिश्र भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण नागपुर (महाराष्ट्र) के पूर्व निदेशक डॉ.जी.एम. ख्वाजा, राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली के पुरातत्वविद् एवं संग्रहालय विज्ञानी डॉ. संजीव कुमार सिंह, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस. के. चहल, राज्य अभिलेखागार कोलकाता के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. आनंदा भट्टाचार्य सहित संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य व अन्य विद्ववजन विशेष तौर उपस्थित थे।

  • शराबबंदी के वादे पर मातृ-शक्ति से धोखाधड़ी करने वाली प्रदेश सरकार को अब इस शराब का नशा चढ़ गया :

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत और पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले ने कांग्रेस सरकार के मंत्री कवासी लखमा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि मंत्री लखमा अपने बयान से जिस तरह छत्तीसगढ़ की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं, इसका खामियाजा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा। भाजपा नेत्रियों ने कहा कि गंगाजल की सौगंध लेकर पूर्ण शराबबंदी का वादा करके कांग्रेस सत्ता में आ गई। शराबबंदी के वादे पर प्रदेश की मातृ-शक्ति से धोखाधड़ी करने वाली कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार को अब इस शराब का नशा चढ़ गया है।

    भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत व पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती पावले ने कहा कि मंत्री लखमा जो कह रहे हैं कि वह जहाँ जाते हैं वहाँ शराब दुकान खोलने की मांग आती है, तो क्या लखमा यह कहना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता शराबी है। प्रदेश की भूपेश सरकार की शराब के कारण हजारों बहनों का सुहाग उजड़ गया, घर बिक गए, परिवार बिखर गए और प्रदेश सरकार उनके घर तक शराब पहुँचाने में लगी है। महिला नेत्रियों ने आगाह किया कि प्रदेश सरकार यह याद रखे कि छत्तीसगढ़ की बहनों का अभिशाप कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने बड़बोलेपन से बाज आ जाए। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए संसद-विधानमंडलों में 33 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पारित कराते हैं और दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार शराब घर-घर पहुँचाकर प्रदेश की महिलाओं का मखौल उड़ाकर अपमान कर रही है। मातृ-शक्ति के इस अपमान की कीमत चुकाने के लिए कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार तैयार हो जाए।

    भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत व पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती पावले ने कहा कि राजधानी रायपुर में एडिशनल एसपी कार्यालय के पास जयस्तंभ चौक में नाबालिग किशोरी से गैंगरेप हो जाता है। इससे अधिक दुर्भाग्यजनक और क्या हो सकता है? यह घटना कोई अचानक नहीं हुई है। लगातार प्रदेशभर में अनाचार की घटनाएँ हो रही हैं। रायपुर शहर में खुलेआम एक व्यक्ति गंडासा हाथ में लिए लड़की को लेकर घूमता है और सरकार हाथ-पर-हाथ धरे बैठे रहती है। जिस प्रकार से घटनाएँ हो रही हैं, अब तो सिर्फ मुख्यमंत्री निवास ही बचा है। भाजपा नेत्रियों ने कहा कि गोबर खरीदी और वर्मी व सुपर कम्पोस्ट खाद के नाम पर महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की डींगें हाँकती प्रदेश सरकार की जमीनी सच्चाई यह है कि जगदलपुर में शहरी गौठान में गोबर से वर्मी और सुपर कम्पोस्ट खाद बनाने वाली महिलाएँ परेशान हैं, क्योंकि खाद बनाने के बाद इन महिलाओं को न तो पैसा ही मिल रहा है और न ही उन्हें यह बताया जा रहा है कि कितने रुपए की खाद बेची गई? विवश महिलाओं ने त्रस्त होकर गुरुवार को अंतत: जगदलपुर नगर निगम के सामने धरना दिया। भाजपा नेत्रियों ने इस बात पर भी गहरा क्षोभ व्यक्त किया कि 'लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ' का नारा देने वाली प्रियंका वाड्रा छत्तीसगढ़ में होते हुए एक शब्द भी नहीं कहती हैं।

  • छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 नग चाकू-छुरी समेत दो पिस्टल जब्त
    जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 नग चाकू छुरी धारदार हथियार एवं 2 नग एयर पिस्टल पुलिस ने जब्त किए हैं। एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धारदार व बटन दार चाकू एवं एयर पिस्टल मंगाने वालों से बड़ी मात्रा में चाकू, छुरी और दो पिस्टल जब्त किया गया है। साइबर सेल ने विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से जानकारी जुटाई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धारदार हथियार मंगाने वालों पर आगे भी कार्रवाई होगी।
  • राजधानी में नाबालिग किशोरी के साथ हुआ गैंगरेप प्रदेश की कांग्रेस सरकार के नाकारापन का शर्मनाक उदाहरण : -रंजना साहू

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रंजना साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस शासनकाल में मासूम बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाओं तक की अस्मिता कहीं सुरक्षित नहीं रह गई है। श्रीमती साहू ने कहा कि राजधानी के बीचो-बीच जयस्तंभ चौक के करीब एएसपी दफ्तर के पास मल्टीलेवल पार्किंग में एक नाबालिग किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के नाकारापन का एक और शर्मनाक उदाहरण बताया है। श्रीमती साहू ने कहा कि प्रदेश में एक ओर कांग्रेस सरकार महिला समृद्धि सम्मेलन करके राजनीतिक ड्रामेबाजी कर रही थी, वहीं दूसरी ओर राजधानी में वहशी दरिंदों ने एक किशोरी की अस्मिता को लहूलुहान कर दिया लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर प्रियंका वाड्रा तक सबने मुँह में दही जमा रखा है। यह विडंबना ही है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा महिला समृद्धि सम्मेलन की नौटंकी में शामिल होने आईं थीं, लेकिन छत्तीसगढ़ में महिलाओं की बदतर हालत से आँखें मूंदे रहीं।

    भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि पिछले लगभग एक माह में प्रदेश की राजधानी में और इससे लगे स्थानों पर महिलाओं के साथ हो रहीं लगातार सामूहिक बलात्कार की घटनाओं ने प्रदेश को शर्मसार कर रखा है, लेकिन प्रदेश की भूपेश सरकार को जरा भी शर्म महसूस नहीं हो रही है। वह प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बेहतरी और महिला सुरक्षा के खोखले दावे कर रहे हैं जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि रोज अखबार बलात्कार की घिनौनी घटनाओं की खबरों से रंगे रहते हैं। श्रीमती साहू ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन दो बहनें, शिक्षक दिवस के दिन आदिवासी शिक्षिका के साथ और राजधानी के देवेंद्रनगर में एक महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के बाद राजधानी के व्यस्ततम जयस्तंभ चौक के पास एक नाबालिग किशोरी के साथ कल घटी सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद किस मुँह से मुख्यमंत्री बघेल महिलाओं के नाम पर सम्मेलन जैसी नौटंकियाँ कर रहे हैं? श्रीमती साहू ने कहा कि ऐसे शर्मनाक और गंभीर आपराधिक मसलों पर खामोश बैठने और ऐसे अपराधों पर पर्दा डालने में मुख्यमंत्री बघेल को तो महारत हासिल है, लेकिन 'लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ' जैसी जुमलेबाजी करने वालीं प्रियंका वाड्रा ने यह जानने की कोशिश ही नहीं कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की क्या स्थिति है? मणिपुर और उत्तरप्रदेश के मामलों में घड़ियाली आँसू बहाने वाली प्रियंका वाड्रा ने क्या कभी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से महिलाओं के साथ हो रहे ऐसी शर्मनाक और वहशियाना वारदातों पर जवाब तलब किया? क्या प्रियंका वाड्रा की नजर में छत्तीसगढ़ की बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाओं की अस्मिता कोई मायने नहीं रखती? क्या वह बलात्कार जैसे मामलों में लहूलुहान होती नारी अस्मिता को भी सियासी नफा-नुकसान के तराजू पर तौलने में यकीन करने लगी हैं?

  • नेट बैंकिंग का झांसा देकर खाते से उड़ाया 5 लाख रूपए, सहकारी समिति के अध्यक्ष हुए ठगी का शिकार
    बिलासपुर। बिलासपुर में कोसा बुनकर सहकारी समिति का अध्यक्ष पांच लाख 30 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। साइबर फ्रॉड ने उसे कॉल कर नेट बैंकिंग शुरू कराने का झांसा दिया। उसके कहने पर उसने अपने बैंक अकाउंट को नेट से लिंकअप करने यूपीआई कोड बता दिया। अनजान आरोपी ने किस्तों में उसके अकाउंट से पैसे गायब कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। बंधवापारा निवासी सतीश कुमार देवांगन (55) रतनपुन क्षेत्र के लखराम स्थित महामाया कोसा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित का अध्यक्ष है। वह बारहवीं तक पढ़ा है। कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया था। उसे बताया गया कि वह बैंक के कस्टमर केयर से बोल रहा है। उसे झांसे में लेकर नेट बैंकिंग चालू करने के लिए कहा गया। वह बिना जाने ठग की बातों में आ गया और नेट बैंकिंग के लिए राजी हो गया।
  • चक्रधर समारोह : संगीत संध्या दर्शकों के लिए रहा यादगार,कलाकारों ने अपनी बेहतरीन फारफार्मेंस से दर्शकों का जीता दिल
    रायगढ़।चक्रधर समारोह की द्वितीय संगीत संध्या दर्शकों के लिए यादगार रहा। स्थानीय कलाकारों एवं छत्तीसगढ़ राज्य से आये अन्य कलाकारों ने अपनी बेहतरीन फारफार्मेंस ने दर्शकों को देर रात तक ऑडिटोरियम में बांधे रखा। सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत में मो.अयान के ग्रुप ने पियानों में बेहद ही सुरीली प्रस्तुति दी। पहला नशा, क्योंकि तुम ही हो, मुझ में कहीं जैसे गीतों पर पियानों के साथ क्लैप बॉक्स, की बोर्ड, मेलोडिका, तबले, ऑक्टाकार्ड, जम्बे पर संगत कर कलाकारों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की इस कड़ी में लखनऊ घराने की कत्थक नृत्यांगना  नेहा बनर्जी ने कत्थक नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी। उन्होंने प्रथम चरण में शिव वंदना और द्वितीय चरण में तीन ताल में 2 तोड़े, तृतीय चरण में तत्कार की प्रस्तुति, चतुर्थ चरण में झपताल की प्रस्तुति, पंचम चरण में तराना और छटवे और अंतिम चरण में  कृष्ण लीला पर आधारित ‘ठुमरीÓ की सुंदर प्रस्तुति दी। रायपुर की  आनंदिता तिवारी ने भी कथक नृत्य भी प्रस्तुति दी। इसी के साथ ही रायपुर की  ऐश्वर्या पंडित की गायन ने दर्शकों का मनमोह लिया। उनकी पहली पेशकश आज जाने की जिद न करो… की गायन से दर्शकों ने खुब तालियां बजायी। रायगढ़ के कु.श्रुतिदास की ओडिसी नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति रही।संगीत संध्या की अगली कड़ी में रायगढ़ घराने की  ज्योतिश्री बोहिदार ने तीन ताल में शिव स्तुति के साथ राम भजन के भाव में कथक नृत्य की मनमोहिनी प्रस्तुति दी। उनके साथ ओजस्विता, सृष्टि गर्ग, दक्षता साव, गुनगुन रावत रही और पंडत पर पं.सुनील वैष्णव, बासंती वैष्णव, तबले पर दीपक साहू, गायन पर लाला राम लुनिया, बांसुरी पर कुशल दास महंत एवं सारंगी पर साफिक हुसैन ने संगत किया। ज्योतिश्री बोहिदार रायगढ़ दरबार के चार स्तम्भ कलाकार में से पं.फिरतु महाराज की पौत्री एवं सुप्रसिद्ध नृत्यांगना  बासंती वैष्णव की पुत्री है। ज्योतिश्री कथक नृत्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हुई है। इसी प्रकार रायगढ़ घराने की  घनिष्ठा दुबे ने भी कथक नृत्य में बेजोड़ प्रस्तुति दी। बिहाव गीत में  आरती सिंह ने दी शानदार प्रस्तुति रायपुर की  आरती सिंह के लोक संगीत (लोकचंदा)की छत्तीसगढ़ी गीत बर तरी खड़े हे बरतिया.. दाई मोर रोवत हे… गीत से दर्शक भाव-विभोर हो गए। उनकी बिहाव गीत में मंगनी से लेकर बिदाई तक की झलकियां दिखी। इसी के साथ उन्होंने जय हो मोर छत्तीसगढिय़ा मैया … में बेहतरीन प्रस्तुति दी। उनके गानों के साथ संगत कलाकारों ने नृत्य की भी प्रस्तुति दी। साथ ही उन्होंने गौरा-गौरी पूजा में मोर ठाकुर देवता को सुमिरन की और बुढ़ी माई की अराधना में जसगीत भी गाकर सुनाया दर्शकों को। राजा चक्रधर सिंह की कहानी सुनी दर्शकों ने लोक रंग नाचा के माध्यम से रायगढ़ के श्री हुतेन्द्र ईश्वर शर्मा ने लोक रंग नाचा की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने भगवान श्री गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात उन्होंने राजा चक्रधर सिंह की कहानी को गायन के माध्यम सुनाया। उन्होंने लोक रंग नाचा के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी और दर्शकों की खुब तालियां बटोरी। शहीदों के बलिदानों को याद दिलाया मो.रौशन अली के देशभक्ति गीतों ने रायगढ़ के मो.रौशन अली ने देशभक्ति एवं भजन गायन गाया। उनकी देशभक्ति गीतों ने बैठे दर्शकों को शहीदों के बलिदानों को याद दिलाया। उनकी पहली पेशकश संदेशे आते है हमें तड़पाते है… चिट्टी आती है… के देशभक्ति गीत से दर्शकों के आंखे नम हो गई। साथ ही उन्होंने भजन गायन में भी बेहतरीन प्रस्तुति दी।
  • बड़ा हादसा टला : SBI बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी
    भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर-1 स्थित SBI बैंक में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह SBI बैंक में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिसके बाद सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के सेक्टर वन स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच में भीषण आग लगी।  बैंक के फर्स्ट फ्लोर में कम्प्यूटर रूम में आग लगी है. भिलाई इस्पात संयंत्र की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।  20 से अधिक दमकल कर्मी और बैंक के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। कोई नुकसान की खबर अब तक नहीं मिली है ।
  • बिलासागुडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  राहुल देव शर्मा  का स्थानांतरण जिला बिलासपुर से जिला राजनांदगांव होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट 21/9 /2023 को बिलासागुडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा का स्थानांतरण जिला बिलासपुर से जिला राजनांदगांव होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा राहुल देव शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद के दायित्वों का निर्वहन सुचारू व सकारात्मक रूप से करने पर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी विदाई समारोह में उपस्थित सभी अधिकारीयों/कर्मचारीयों द्वारा अपनी-अपनी स्मरणीय बातों को साझा किया गया विदाई समारोह मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल ,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल ,नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार, डीएसपी मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव, लाइन डीएसपी मंजू लता कुजूर ,डीएसपी सी डी लहरे, डीएसपीसी सी डी टंडन रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता एवं वरिष्ठ अधिकारी जिले के सभी थाना प्रभारी एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे ।
  • परिवर्तन यात्रा से परिवर्तन होना तय है : कौशिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मरवाही में आयोजित आमसभा को किये संबोधित।

    पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली परिवर्तन यात्रा के द्वितिय चरण के तहत जी.पी.एम जिला के गौरेला में आयोजित आम सभा को संबोधित किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार व तुष्टीकरण किया है। कांग्रेस पार्टी के पास भ्रष्टाचार एवं घोटालों के सिवाय जनता को देने के लिए कुछ नहीं है। पिछले चुनाव के पहले कांग्रेस के द्वारा जो घोषणा पत्र बनाई गयी जिसमें न उन्होंने जनता के बारे में सोचा न प्रदेश के लिये सोचा उनका उद्देश्य केवल यह था कि सत्ता में आना है और कैसे भी करके सरकार बनाना है जो घोषणा पत्र जारी किया गया है उसमें यदि 5 सालों के बाद आज हम देखेंगे तो अधिकांश बिन्दु केवल कागजों में पढ़े हुए है। कांग्रेस की इस सरकार ने इन पांच सालों में जनता को छलने एवं उन्हें अपमानित करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी है इनका भ्रष्टाचार, अराजकता, अन्याय की प्रायोजक बन गई है। यह परिवर्तन यात्रा इस कुशासन से प्रदेश को मुक्त कराने के लिए जनता-जर्नादन का शंखनाद है और निश्चित ही इस परिवर्तन यात्रा से छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होना तय है।

    पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की जनता को वादे पूरे करने वाली सरकार चाहिए। वादाखिलाफी करने वाली नहीं यह पहली ऐसी सरकार है जिन्होंने घोटाला करने में बेजुबान गायों को भी नहीं छोड़ा है, प्रदेश में तरह-तरह के घोटाले किये जा रहे। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे भारत देश को गौरन्वित करने के लिये नए-नए विकास कर रहे है, भारत को विश्व गुरू बनाने अग्रसर है और दुसरी तरह प्रदेश की कांग्रेस सरकार है जिन्होंने अपने फायदे के लिये प्रदेश के 12 लाख लोगों के सर से छत छीन  कर बैठी है, उन्हें लाल टेन युग पर ढ़केल रही है, प्रदेश में आज अपराधी फर्स्ट गेयर पर चल रहे है और प्रदेश सरकार रिवर्स गेयर पर, सत्ता में आने के 10 दिन बाद शराबबंदी करने वाले 2 हजार करोड़ रू के शराब घोटला कर रहे हैं, शराब की नदियां बहा रहे है, धान धन्य से सम्पन्न छत्तीसगढ़ राज्य को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने करोड़ो रु के  कर्ज से लाद दिया है और अपने पार्टी विशेष कार्यक्रम में करोड़ों खर्च कर रहें है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की ढ़ाई करोड़ जनता के जुबान में केवल एक ही नारा सुनाई दे रहा है “अब अउ नहीं सहबों, ए दारी बदल के रहिबों” परिवर्तन यात्रा में निरंतर मिल रहे अपार जनसमर्थन से स्पष्ट है कि भ्रष्टाचारी और जन विरोधी कांग्रेस सरकार की विदाई निश्चित है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा में मिल रहा जनता का आशीर्वाद एवं समर्थन इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि प्रदेशवासियों ने जनविरोधी कांग्रेस सरकार की विदाई सुनिश्चित कर दी है।

  • सदीय सचिव ने मालीडीह में किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

    महासमुन्द। ग्राम पंचायत मालीडीह को लाखों रुपए के विकास कार्यो की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम मालीडीह में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन के साथ ही खाद गोदाम के लिए लोकार्पण किया।
    बुधवार को ग्राम मालीडीह में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन तथा खाद गोदाम का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, सोसाइटी अध्यक्ष आनंद पटेल, कपिल साहू, सीटू सलूजा, माणिक साहू, गजेंद्र साहू मौजूद थे।
    संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अपने संबोधन में ग्रामवासियों को विकास कार्यों की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि पौने पांच साल के कार्यकाल में महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। भूपेश सरकार के मंशानुसार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिलाने का हरसंभव प्रयास किया है। क्षेत्र में भी जनता की आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को ध्यान में रख कर काम कराए गए हैं। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान विधान सभा क्षेत्र में लोगों की आवश्यकता के अनुरूप अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए। लोगों की सुविधा के लिए  सडक़, पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास किया गया ताकि विधान सभा क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा तथा जनहित के कार्यों को भी प्राथमिकता प्रदान की है। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच मालीडीह श्रीमती गिरिजा पटेल, पंच देवनारायण साहू, बैसाखू, दीपक कुमार, उद्धव पटेल, माधव पटेल, पुनी राम पटेल, हेमंत चंद्राकर, दसरू राम, मोहन लाल, रविंद्र चंद्राकर, हेमा पटेल, रामचरण, भूषण लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।