State News
  • दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों का आकस्मिक निरीक्षण
    पुलिस एवं यातायात विभाग का संयुक्त अभियान - जिला रायगढ़, महासमुंद तथा रायपुर के दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों का आकस्मिक निरीक्षण रायपुर, दिनांक 15.09.2023 को जिला रायगढ़, महासमुंद तथा रायपुर के दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, साथ ही मार्गो पर चल रहे हाइवे पेट्रोलिंग का भी चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान संजय शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात), सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक(यातायात) जिला दुर्ग, अनिल शर्मा उप पुलिस अधीक्षक तथा टीआई आशीष वासनिक तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। विवरण निम्नानुसार है:- जिला-रायगढ़ः- रायगढ़ के स्थानीय ब्लैक स्पॉट छातामुडा एवं उर्दना के साथ कोड़ातराई का संयुक्त निरीक्षण कर मध्य में दुर्घटनाजन्य सड़क खण्ड़ो के अवलोकन पश्चात पत्थलगांव से कापू मार्ग में स्थित ब्लैक स्पॉट दुर्घटनाजन्य सड़क खण्ड़ो का बारीकी से निरीक्षण कर किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के बारे में संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। • छातामुडा चौक पर पहले रोटरी बनाकर सौदर्यीकरण किया गया। पांच साल पहले हादसे के बाद इसे हटाया गया तब से चौक-चौराहे पर खतरा बढ़ गया है। यहां ओडिशा, रायपुर, जूटमिल, टीनी नगर की ओर से आने वाले हाइवे मिलते हैं। यहां वाहन चालक यातायात नियम का पालन नही करते अक्सर हादसे होते है। • छातामुडा चौक के चारों ओर मार्ग में रंबल स्ट्रिप, ट्रैफिक कामिंग के उपाय। चौक के चारो रोड में 50 मीटर तक एवं विशेषकर चैराहे में अवैध पार्किग के विरूद्ध सतत कार्यवाही कर निरूत्साहित किया जाना। • विभिन्न मार्गो से आने जाने वाले यातायात के विधिवत सर्वे के आधार पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट के समय को सेट किया जाकर संचालित करना। • उर्दना तिराहे पर भगवानपुर,खरसिया जाने वाली सड़क के साथ शहर और घरघोड़ा की तरफ से आने वाली सड़क मिलती है। संकेतक नही होने से ड्राइवर मनमाने तरीके से गाड़ी चलाते हैं और इससे हादसे होते है। • उर्दना तिराहा न केवल ब्लैक स्पॉट है बल्कि सड़क खराब होने से आए दिन हादसे होते है। • उर्दना तिराह के पास उक्त पांईट में प्रकाश की व्यवस्था किया जाना। तिराहा में गड्ढ़ो को भरकर चौड़ीकरण किया जाना साथ ही उक्त पॉईट पर रोटरी का निर्माण कराया जाना। • तिराहा पॉइंट पर पर ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्राफिक कमिंग के उपाय किया जाना। समुचित रोड़ सेफ्टी साइनेज लगाया जाना। जिला-महासमुंदः- जिला महासमुंद के बसना थाना अंतर्गत 02 ब्लैक स्पॉट्स 1. बितंगीपली कालेज पेट्रोल पंप तथा 2. न्यू गिली ढाबा साल्हेतराई स्कूल गेट क्रॉसिंग रोड का निरीक्षण किया गया । • बितंगीपली कॉलेज पेट्रोल पंप ब्लैक स्पॉट का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एवं सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए- 1. कालेज एवं पेट्रोल पंप से निकलने वाली गाडियां रॉंग साइड मूवमेंट करती है। 2. गांव से निकलने वाली गाडियां रॉग साइड आके डिवाइडर के मध्य कटिंग बन गई है जिससे रोड क्रॉस करते है। 3. कालेज से निकलने वाली गाड़िया को सरायपाली से रायपुर की ओर आने वाली गाड़िया झोपड़ी एवं झाड़ियां होने से दिखाई नहीं देती। 4. ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटनाजन्य स्थल का संकेतक बोर्ड। 5. रोड मार्किग एवं कैट आई। 6. दुर्घटना के दौरान सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण वाहन चालकों का अपने वाहनों पर नियंत्रण न रखना, 7. ओवर स्पीड वाहन चलाना, यातायात नियमों का पालन नहीं करना सामने आया। 8. रोकथाम के लिए सर्वप्रथम हाईवे एवं ब्लैक स्पॉट स्थल के किनारे स्थित ग्रामों में यातायात जागरूकता हेतु ग्राम चौपाल लगाने। 9. यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रर्वतन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। • न्यू गिली ढाबा साल्हेतराई स्कूल गेट क्रॉसिंग रोड ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्निलिखित सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए- 1. हाईवे से गांव की और सड़क ढाल नमूना है, जिससे तेज गति से गाडियां हाईवे में आती है। 2. स्कूल के ओर से गलत दिशा से गाडियां मूवमेंट करती है। 3. ब्लिंकर को चालू स्थिति में रखा जाये। 4. रोड मार्किंग एवं कैट आई लगाया जाये। 5. दुर्घटनाजन्य सड़क खण्ड का संकेतक बोर्ड लगाया जाये। जिला-रायपुरः- आरंग थाना अंतर्गत पारागांव से निसदा मोड चौक ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एवं सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए- 1.अन्य मार्गो से राष्ट्रीय राजमार्ग में मिलने वाली सड़को में गति धीमी करने के उपाय एवं चेतावनी संकेतकों का अभाव परिलक्षित हुआ। 2. मार्ग में निरीक्षण के दौरान आने जाने वाले ट्रॉफिक वाहनों की गति अधिक पाई गई है, अस्तु गति सीमा संकेतो/बोर्ड के साथ ट्रॉफिक कामिंग के उपाय यथा रंबल स्ट्रीप के साथ केट्सआई एवं अन्य सड़क सुरक्षा उपाय आवश्यक है। भविष्य में गति के नियंत्रण के लिये समय समय पर इस दुर्घटनाजन्य सड़कखण्ड में मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन में प्रभावी कार्यवाही परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से किया जाना आवश्यक है। 3. पूर्व में भी जिले में मालवाहन वाहनों में यात्री परिवहन की अनेक सड़क दुर्घटनाएं हुई है, अतएव मालवाहन वाहनों में यात्री परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण नागरिको की सुरक्षा के लिये आवश्यक है। 4.मोड़ में रेट्रोरिफ्लेक्टिव स्टुडस, चेवरॉन, केटआई, डेलीनेटर, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र चेतावनी बोर्ड, एसकर्वबोर्ड लगाया जाना आवश्यक है। 5.जिले में समय-समय पर माल वाहनक व पिकप वाहनों में सवारी नही बैठाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु भी निर्देशित किया गया है। हाइवे पेट्रोलिंग वाहन एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्रीफिंग एव चर्चा। जिला- रायगढ़, महासमुंद, रायपुर में आकस्मिक जांच में हाईवे पेट्रोल वाहन समुचित बल के साथ पेट्रोलिंग करते पाये गये, कर्मचारियों को सड़क में गलत तरीके से खड़े होने वाहनो को हटवाने, गलत दिशा से आने वाले तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते हुये समुचित ब्रीफिंग की गयी।
  • दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों का आकस्मिक निरीक्षण
    पुलिस एवं यातायात विभाग का संयुक्त अभियान - जिला रायगढ़, महासमुंद तथा रायपुर के दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों का आकस्मिक निरीक्षण रायपुर, दिनांक 15.09.2023 को जिला रायगढ़, महासमुंद तथा रायपुर के दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, साथ ही मार्गो पर चल रहे हाइवे पेट्रोलिंग का भी चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान संजय शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात), सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक(यातायात) जिला दुर्ग, अनिल शर्मा उप पुलिस अधीक्षक तथा टीआई आशीष वासनिक तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। विवरण निम्नानुसार है:- जिला-रायगढ़ः- रायगढ़ के स्थानीय ब्लैक स्पॉट छातामुडा एवं उर्दना के साथ कोड़ातराई का संयुक्त निरीक्षण कर मध्य में दुर्घटनाजन्य सड़क खण्ड़ो के अवलोकन पश्चात पत्थलगांव से कापू मार्ग में स्थित ब्लैक स्पॉट दुर्घटनाजन्य सड़क खण्ड़ो का बारीकी से निरीक्षण कर किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के बारे में संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। • छातामुडा चौक पर पहले रोटरी बनाकर सौदर्यीकरण किया गया। पांच साल पहले हादसे के बाद इसे हटाया गया तब से चौक-चौराहे पर खतरा बढ़ गया है। यहां ओडिशा, रायपुर, जूटमिल, टीनी नगर की ओर से आने वाले हाइवे मिलते हैं। यहां वाहन चालक यातायात नियम का पालन नही करते अक्सर हादसे होते है। • छातामुडा चौक के चारों ओर मार्ग में रंबल स्ट्रिप, ट्रैफिक कामिंग के उपाय। चौक के चारो रोड में 50 मीटर तक एवं विशेषकर चैराहे में अवैध पार्किग के विरूद्ध सतत कार्यवाही कर निरूत्साहित किया जाना। • विभिन्न मार्गो से आने जाने वाले यातायात के विधिवत सर्वे के आधार पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट के समय को सेट किया जाकर संचालित करना। • उर्दना तिराहे पर भगवानपुर,खरसिया जाने वाली सड़क के साथ शहर और घरघोड़ा की तरफ से आने वाली सड़क मिलती है। संकेतक नही होने से ड्राइवर मनमाने तरीके से गाड़ी चलाते हैं और इससे हादसे होते है। • उर्दना तिराहा न केवल ब्लैक स्पॉट है बल्कि सड़क खराब होने से आए दिन हादसे होते है। • उर्दना तिराह के पास उक्त पांईट में प्रकाश की व्यवस्था किया जाना। तिराहा में गड्ढ़ो को भरकर चौड़ीकरण किया जाना साथ ही उक्त पॉईट पर रोटरी का निर्माण कराया जाना। • तिराहा पॉइंट पर पर ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्राफिक कमिंग के उपाय किया जाना। समुचित रोड़ सेफ्टी साइनेज लगाया जाना। जिला-महासमुंदः- जिला महासमुंद के बसना थाना अंतर्गत 02 ब्लैक स्पॉट्स 1. बितंगीपली कालेज पेट्रोल पंप तथा 2. न्यू गिली ढाबा साल्हेतराई स्कूल गेट क्रॉसिंग रोड का निरीक्षण किया गया । • बितंगीपली कॉलेज पेट्रोल पंप ब्लैक स्पॉट का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एवं सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए- 1. कालेज एवं पेट्रोल पंप से निकलने वाली गाडियां रॉंग साइड मूवमेंट करती है। 2. गांव से निकलने वाली गाडियां रॉग साइड आके डिवाइडर के मध्य कटिंग बन गई है जिससे रोड क्रॉस करते है। 3. कालेज से निकलने वाली गाड़िया को सरायपाली से रायपुर की ओर आने वाली गाड़िया झोपड़ी एवं झाड़ियां होने से दिखाई नहीं देती। 4. ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटनाजन्य स्थल का संकेतक बोर्ड। 5. रोड मार्किग एवं कैट आई। 6. दुर्घटना के दौरान सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण वाहन चालकों का अपने वाहनों पर नियंत्रण न रखना, 7. ओवर स्पीड वाहन चलाना, यातायात नियमों का पालन नहीं करना सामने आया। 8. रोकथाम के लिए सर्वप्रथम हाईवे एवं ब्लैक स्पॉट स्थल के किनारे स्थित ग्रामों में यातायात जागरूकता हेतु ग्राम चौपाल लगाने। 9. यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रर्वतन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। • न्यू गिली ढाबा साल्हेतराई स्कूल गेट क्रॉसिंग रोड ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्निलिखित सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए- 1. हाईवे से गांव की और सड़क ढाल नमूना है, जिससे तेज गति से गाडियां हाईवे में आती है। 2. स्कूल के ओर से गलत दिशा से गाडियां मूवमेंट करती है। 3. ब्लिंकर को चालू स्थिति में रखा जाये। 4. रोड मार्किंग एवं कैट आई लगाया जाये। 5. दुर्घटनाजन्य सड़क खण्ड का संकेतक बोर्ड लगाया जाये। जिला-रायपुरः- आरंग थाना अंतर्गत पारागांव से निसदा मोड चौक ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एवं सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए- 1.अन्य मार्गो से राष्ट्रीय राजमार्ग में मिलने वाली सड़को में गति धीमी करने के उपाय एवं चेतावनी संकेतकों का अभाव परिलक्षित हुआ। 2. मार्ग में निरीक्षण के दौरान आने जाने वाले ट्रॉफिक वाहनों की गति अधिक पाई गई है, अस्तु गति सीमा संकेतो/बोर्ड के साथ ट्रॉफिक कामिंग के उपाय यथा रंबल स्ट्रीप के साथ केट्सआई एवं अन्य सड़क सुरक्षा उपाय आवश्यक है। भविष्य में गति के नियंत्रण के लिये समय समय पर इस दुर्घटनाजन्य सड़कखण्ड में मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन में प्रभावी कार्यवाही परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से किया जाना आवश्यक है। 3. पूर्व में भी जिले में मालवाहन वाहनों में यात्री परिवहन की अनेक सड़क दुर्घटनाएं हुई है, अतएव मालवाहन वाहनों में यात्री परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण नागरिको की सुरक्षा के लिये आवश्यक है। 4.मोड़ में रेट्रोरिफ्लेक्टिव स्टुडस, चेवरॉन, केटआई, डेलीनेटर, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र चेतावनी बोर्ड, एसकर्वबोर्ड लगाया जाना आवश्यक है। 5.जिले में समय-समय पर माल वाहनक व पिकप वाहनों में सवारी नही बैठाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु भी निर्देशित किया गया है। हाइवे पेट्रोलिंग वाहन एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्रीफिंग एव चर्चा। जिला- रायगढ़, महासमुंद, रायपुर में आकस्मिक जांच में हाईवे पेट्रोल वाहन समुचित बल के साथ पेट्रोलिंग करते पाये गये, कर्मचारियों को सड़क में गलत तरीके से खड़े होने वाहनो को हटवाने, गलत दिशा से आने वाले तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते हुये समुचित ब्रीफिंग की गयी।
  • भूपेश हैं जहां, झूठ ही झूठ है वहां- सरोज पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा
    *भूपेश हैं जहां, झूठ ही झूठ है वहां- सरोज* *भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को दी खुली चुनौती* रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा है कि वह जो भी बोलते हैं, झूठ बोलते हैं। जो कह रहे हैं, वह शपथ पत्र देकर कहें। जनता उनकी किसी भी बकवास पर भरोसा नहीं करती क्योंकि जहां भूपेश हैं वहां झूठ ही झूठ है। भूपेश बघेल मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के विरुद्ध आरोप लगाते हुए जिस तरह का राजनीतिक विष वमन किया है, वह कांग्रेस के भूपेश बघेल जैसे लोग ही कर सकते हैं। इनमें न तो विवेक है और यदि लेशमात्र हो भी तो उसका इस्तेमाल नहीं करना जानते। कांग्रेस के पास न नीति है न नीयत है। ये सिर्फ लूटना जानते हैं। इसीलिए झूठे वादे करके सत्ता में आये और 36 वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में तयशुदा हार से घबराकर भूपेश बघेल के कहने पर कांग्रेसी जिन मुद्दों पर रेल रोकने निकले थे, उनके बारे में मैंने पहले से ही विस्तार से सारी जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को अवगत करा दिया है। कांग्रेस झूठे आरोप लगाती है क्योंकि वह छत्तीसगढ़ में अस्तित्व के संकट से जूझ रही है। इस राज्य में उसका अस्तित्व समाप्त होने की स्थिति में है। कांग्रेस की सरकार अंतिम सांसें गिन रही है। निराश हो चुकी है इसलिए बेबुनियाद बातें करते हुए आंदोलन करके जनता की असुविधाएं बढ़ा रहे हैं और झूठ की दुकान सजा रहे थे। उन्होंने कहा कि शराबबंदी का वादा पूरा नहीं हुआ, 10 लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने कहा था, मुट्ठी भर लोगों को देना तब शुरू किया, जब भाजपा ने दबाव बनाया। बुजुर्गों को पेंशन नहीं दी। कितना झूठ बोलेंगे? धान खरीदी के विषय में एक तरफ केंद्र सरकार को पत्र लिखते हैं और कहते हैं कि राज्य सरकार धान खरीदी करती है। जिस प्रकार की भाषा भूपेश बघेल बोल रहे हैं, यह प्रमाण है कि वह बहुत बदहवास हालत में हैं क्योंकि उनकी सरकार वापस आने की कोई उम्मीद नहीं है। धान घोटाला करने के लिए कोशिश करते हैं।कहते कुछ हैं करते कुछ हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री संघीय व्यवस्था पर आघात करते हैं। जब देश के प्रधानमंत्री यहां आते हैं तो उनके ही उपमुख्यमंत्री उनकी तारीफ करते हैं और वह कहते हैं कि दोनों हाथों से प्रधानमंत्री जी देते हैं। अब या तो मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं और उपमुख्यमंत्री सच बोल रहे हैं। यह विषय मैं पहले भी उठा चुकी हूं। यह बात मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है। कांग्रेस पार्टी की हालत न घर की न घाट की है। भूपेश बघेल से कहना चाहूंगी कि आपकी सत्ता जाना तो तय है, बदहवासी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें। भद्र भाषा में बात करें तो बेहतर होगा।होगा।
  • चंद्रयान 3 की तर्ज पर रायपुर में बन रहा गणेश पंडाल, देशभर में हो रही चर्चा, देखें वीडियो
    रायपुर। देश के चंद्रयान-3 की दुनियाभर हैं और अब रायपुर में बन रहे चंद्रयान 3 की तर्ज पर गणेश पंडाल की देशभर में चर्चा है। चंद्रयान-3 को आंध्रप्रदेश के हरिकोटा से 14 जुलाई को लॉन्च किया गया था। जिसके बाद भारत ने इ​तिहास रचकर दुनिया को दिखा दिया। भारत की सफल चंद्रयान को कई तरीके से ​सेलि​ब्रेट किया जा रहा है। इसका सीधा असर राजधानी रायपुर में देखने को मिला है। जहां चंद्रयान 3 की तर्ज पर गणेश पूजा का पंडाल तैयार किया गया है। जिसमें चंद्रयान 3 का थीम बनाया गया है। इसके लिए रायपुर में 120 फीट ऊंचा गणेशोत्सव पंडाल तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित इस पंडाल को तैयार किया गया है। इस पंडाल की उंचाई 120 फीट और 70 फीट चौड़ा है। इस पंडाल को रॉकेट की शक्ल पर तैयार किया गया है। जो बिल्कुल चंद्रयान तीन से मेल खाता है। इस पंडाल को बनाने के लि ए कोलकाता के तीस कारीगरों ने रात दिन काम किया गया है। जिसके बाद जाकर पूरा तैयार हुआ है। जो अब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस चंद्रयान 3 की पंडाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पंडाल को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं रोजाना हजारों की संख्या मं लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
  • CG NEWS : दंतैल हाथी ने बुजुर्ग को कुचलकर उतारा मौत के घाट, वन विभाग ने ग्रामीणो को किया
    कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के चोटिया नवापारा में दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक, मंगल साय (65) शुक्रवार रात लगभग 8 बजे गांव की बस्ती से लगे जंगल में शौच के लिए गया हुआ था। इस दौरान दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग मंगल साय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद हाथी बस्ती की ओर आने लगा, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। फिलहाल उसके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सावधान रहने और जंगल में जाने से मना किया है। विभाग ने हाथी का फोटो-वीडियो लेने की कोशिश करने से भी मना किया है।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिली एक और बड़ी सौगात

    महासमुंद। भूपेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक और बड़ी सौगात देते हुए सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष की गई। साथ ही सहायिकाओं के दस वर्ष के अनुभव को पांच साल किया गया है और कार्यकर्ताओं के पचास प्रतिशत रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती होगी। सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में हर्ष व्याप्त है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भूपेश सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश की 51 हजार कार्यकर्ता और 46 हजार सहायिकाओं को लाभ मिलेगा।
    संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार की प्रभावी नीतियों और उनके क्रियान्वयन के कारण ही छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोग खुश हैं। सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक और बड़ी सौगात देते हुए सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष की गई है। वहीं सहायिकाओं के दस वर्ष के अनुभव को पांच साल किया गया है और कार्यकर्ताओं के पचास प्रतिशत रिक्त पदों पर आंगनबाडत्री सहायिकाओं की भर्ती होगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं में हर्ष व्याप्त है। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए एक के बाद एक, दूसरी सौगात दी है। इससे पहले राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में इजाफा किया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक मानदेय की राशि 6500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपये की गई है। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3250 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सुधा रात्रे और जिला अध्यक्ष सुलेखा शर्मा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

  •  रायपुर मंडल के स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान
    *16 से 02 अक्टूबर 2023 तक रायपुर मंडल के स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान* *मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई* *दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ प्रभात फेरी नुक्क्ड नाटक एवं स्वच्छता शपथ के साथ किया गया* रायपुर – 16 सितंबर, 2023 भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक आयोजन किया जा रहा है । इस स्वच्छता - पखवाड़ा दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ प्रभात फेरी निकालकर किया गया । प्रभात फेरी सुबह 08.00 बजे सेक्रेसा ग्राउंड केंद्रीय विद्यालय डब्ल्यू आर एस कॉलोनी, रायपुर से बालाजी चौक, आरवीएच कॉलोनी होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुँची । रायपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आर के साहू, मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित रायपुर मंडल के स्काउट एंड गाइड , खेल संघ के खिलाड़ियों ने प्रभात फेरी में भाग लिया । मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई अपने कार्यस्थल और रेल परिसरों को स्वच्छ बनाए रखना की बात कही। स्वच्छता जागरूकता के लिये रायपुर मंडल के स्काउट एंड गाइड के द्वारा नुक्क्ड नाटक प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर .के.साहू सहित रायपुर रेल मंडल के अधिकारी, कर्मचारी उपास्थित रहे । मंडल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । स्वच्छता-पखवाड़ा के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए मंडल स्तर पर तथा विभिन्न अधिकारियों को नामित किया गया है, रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम उदघोषणा के माध्यम से भी यात्रियो से स्वच्छता अपनाने एवं उनसे भी जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया जा रहा है । रायपुर रेल मंडल के सभी कार्यालयों ,यूनिटों एवं सभी स्टेशनों में स्वच्छता की शपथ ली गई जिसमे रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे। कार्यस्थल से शुरुआत कर इसे गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। स्वयं गंदगी न करने ना ही किसी और को ना करने दूंगा एवं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा । वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा । स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करने की शपथ ली । दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाले स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत पखवाडा में थीम के आधार पर फोकस होते हुए स्वच्छता से सम्बंधित कार्य संपादित किये जायेंगे । दिनांक 16-09-23 को स्वच्छ शपथ और स्वच्छ जागरूकता, दिनांक 17-09-23 को स्वच्छ संवाद, दिनांक 18 तथा 19-09-23 को स्वच्छ स्टेशन, दिनांक 20 तथा 21-09-23 को स्वच्छ रेल गाड़ी, दिनांक 22-09-23 को स्वच्छ पटरी, दिनांक 23-09-23 को स्वच्छ रेल परिसर, दिनांक 24 तथा 25-09-23 को स्वच्छ आहार, दिनांक 26-09-23 को स्वच्छ नीर, दिनांक 27-09-23 को स्वच्छ जलाशय एवं पार्क, दिनांक 28-09-23 को स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण, दिनांक 29-09-23 को स्वच्छ स्पर्धा (प्रतियोगिता) , दिनांक 30-09-23 को सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, दिनांक 01-10-23 को स्वच्छता कार्यों की समीक्षा एवं दिनांक 02-10-23 को गांधी जयंती–स्वच्छता ही सेवा थीम पर कार्य किए जाएंगे ।
  • 58 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
    गरियाबंद. जिले में लगातार गांजा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने गांजा तस्करो को दबोचने का निर्देश जारी किया था. इसी कड़ी में गांजे की बड़ी खेप ओडिशा से देवभोग थाना क्षेत्र में आने की सूचना मुखबीर से मिली थी. थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने अपने बल के साथ सीमावर्ती खुटगांव चेक पोस्ट के अलावा सीमा प्रवेश करने वाले अन्य रास्तों पर घेराबंदी कर रखा थी. सूचना के मुताबिर एक युवक साइकिल में सफेद बड़े बोरी में कुछ सामान रखकर छत्तीसगढ़ प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने शख्स को रोका और बोरी खोल कर देखा तो उसमें गांजा भरा मिला. मामले में पुलिस ने कालाहांडी जिले के खोखसरा थाना क्षेत्र के फलसापारा निवासी हरि मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया कि आरोपी के पास से 58 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 5.80 लाख है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल किया जा रहा है. हफ्ते भर में ये दूसरी घटना 7 सितंबर को पुलिस ने इसी तरह खोखरा थाना क्षेत्र से गांजा की सप्लाई देवभोग क्षेत्र में करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से 1.25 क्विंटल गांजा जब्त किया गया था. आरोपी तरुण नायक और संत नायक एक बाइक से गांजा लेकर जा रहे थे. इन दोनों मामले में पुलिस को पता चला है कि गांजे की खेप कालाहांडी जिले के आमपानी थाना क्षेत्र से आती है. बताया जाता है कि गांजे की खेती कोरापुट के पहाड़ों में होती है. यहां से ही छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में सप्लाई होती है.
  • फ्रीजर से गायब हुई लाश, हॉस्पिटल में मचा हड़कंप
    मरवाही। जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें जहर खाकर आत्महत्या करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद शव को बिना पोस्टमॉर्टम के ही परिजन अस्पताल से घर लेकर पहुंच गए. मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के जाटादेवरी गांव के गौटियान टोला इलाके का है। जहां रहने वाले 40 साल के बृजभूषण सिंह पैकरा बीते सोमवार की रात अज्ञात कारणों से जहर खाकर खुदखुशी करने की कोशिश की। घर वालों को जैसे ही इसके बारे में पता चला, वे तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने शव को फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया। अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही उस समय सामने आई जब सुबह अस्पताल स्टाफ ने देखा कि फ्रीजर से शव गायब हो गया है। आनन फानन में जानकारी जुटाई गई, तो पता चला कि जिला अस्पताल के शव वाहन चालक ने शव को बिना किसी कार्रवाई के परिजनों के साथ लेकर मृतक के पैतृक निवास जाकर छोड़ आया। जिसके बाद घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधक ने पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पेंड्रा पुलिस की टीम जाटादेवरी पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया
  • नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ में होंगे बड़े खुलासे
    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में पुलिस ने एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली का नाम संजय दीपक राव उर्फ विजय है। वह नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य है। बताया जा रहा है कि, यह नक्सली आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल समेत साउथ के इलाकों में सक्रिय था। लेकिन छत्तीसगढ़ के बस्तर में घटी कई बड़ी नक्सली वारदातों का भी मास्टरमाइंड रहा है। इससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, नक्सली संजय पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आया था। इसकी भनक पुलिस की लगी जहां दबिश देकर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि, यह तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक ट्राई जंक्शन का सचिव भी है। बस्तर के दंडकारण्य इलाके के नक्सलियों से लगातार संपर्क में था। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।
  • रायपुर : रायपुर जिले में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को जल्द पट्टे दिए जाएंगे: राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल

    राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल ने आज रायपुर जिले में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण के कार्यांे की समीक्षा की। उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप और निर्देशानुसार राजीव गांधी आश्रय योजना के नियम-उपनियम बनाए जा चुके है और इसका राजपत्र में प्रकाशन हो चुका है। इस योजना के तहत रायपुर जिले में हितग्राहियों को जल्द पट्टे वितरण किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत शासकीय भूमि का निःशुल्क पट्टा दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाएगा।  अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम, सीएसईबी, सिंचाई विभाग और सीआईडीसी तथा अन्य विभाग उनके अंतर्गत की भूमि पर जल्द एनओसी प्रदान करें, जिससे जिला प्रशासन द्वारा प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर सकें। इस बैठक में वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव  विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक  कुलदीप जुनेजा, महापौर  एजाज ढ़ेबर और रायपुर विकास प्राधिकरण सुभाष धुप्पड़ उपस्थित थे।
     
        बैठक में वरिष्ठ विधायक  सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य विधायक तथ जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के प्रति इस योजना के लिए आभार व्यक्त किया।  शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने निर्धन तथा जरूरतमंदो की समस्याओं को समक्षा और संवेदनशीलता से उन्हें पट्टे प्रदान करने का निर्णय लिया। जल्द ही इस योजना के हितग्राहियों को पट्टे दिए जाएंगे। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर  बी.बी पंचभाई,  गजेन्द्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

        उल्लेखनीय है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन व्यक्तियों के लिए पट्टाधृति अधिकार अधिनियम 2023 की अधिसूचना का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र में कर दिया गया है। नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर 20 अगस्त 2017 से लगातार काबिज आवासहीन व्यक्तियों को शासकीय भूमि का निःशुल्क पट्टा दिया जाएगा। राज्य सरकार के नगर निगम क्षेत्र में आवासहीन व्यक्ति 600 वर्ग फीट तथा नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों में 800 वर्ग फीट से अनधिक शासकीय भूमि के पट्टे के लिए पात्र होंगे, लेकिन जल संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों व सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी जारी नए पट्टे निःशुल्क होंगे तथा सभी प्रयोजनों के लिए इन्हें रियायती पट्टा माना जाएगा।

  • ग्राम पंचायत मुरा में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया 68 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन.....

    रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरा में विभिन्न सीसी रोड 38 लाख, शुक्रवारी बाजार कंक्रीटकरण   10 लाख, हाई स्कूल अहाता निर्माण 5 लाख, सामुदायिक भवन 5 लाख, हाई मास्क लाइट 10 लाख सहित लगभग कुल 68 लाख विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।

    विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और निश्चित आज छत्तीसगढ़ माडल पूरे देश में चर्चा हैं और हमारी सरकार के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही हैं जिससे ग्रामीण जनों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं निश्चित ही ग्रामीण जनों के लिए नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना हो जिससे आज महिलाएं एवं ग्रामीण जन इससे लाभान्वित हो रहे हैं और आर्थिक रूप से समृद्धि मिल रही है जो हमारी सरकार की सफलता हैं।
    आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत सदस्य कंचन गायकवाड ग्राम पंचायत सरपंच नूतन ध्रुव,भगवती साहू,रेशम वर्मा,धनश्याम नायक,लाकेश्वर कोशले,गुलाब विश्वकर्मा,राजकुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।