Rajdhani
  • कांग्रेस की 5 न्याय 25 गारंटी पर जनता भरोसा कर रही

    कांग्रेस के 5 न्याय 25 गारंटी पर लोकसभा चुनाव में जनता भरोसा कर रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता के लिये लोकसभा चुनाव में 5 न्याय और 25 गारंटी दिया है। जनता को कांग्रेस के वादों से आशा की नई किरण दिख रही है। कांग्रेस ने कुल 5 न्याय की गारंटी दिया है। नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, मजदूर न्याय और भागीदारी न्याय पांचो न्याय घोषित होने के बाद से ही देश के हर वर्ग के मतदाताओं में कांग्रेस के प्रति नजरिया बदला है लोगों को कांग्रेस की सरकार में अपना भविष्य दिख रहा है।
    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को हर साल 1 लाख और महीने में 8333 रू. देने का वादा किया है। इसके साथ ही केंद्रीय भर्तियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का भी वादा कांग्रेस ने किया है कांग्रेस की इस घोषणा के बाद महिलायें मतदाताओं का ध्रुवीकरण कांग्रेस की ओर हुआ है।
    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 200 से बढ़ाकर 400 करने का वादा किया है इससे देश के मजदूरों के जीवन स्तर में बदलाव आयेगा कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने मनरेगा के तहत रोजगार को कानूनी बनाया था फिर से कांग्रेस मजदूरों के मजदूरी बढ़ाने की गारंटी दे रही है।
    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस किसानों को उनकी ऊपज की पूरी कीमत देने को भी प्रतिबद्व है इसीलिये कांग्रेस ने किसानों से वादा किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (डैच्) को कानूनी गारंटी देगी इसके लिये संसद में कानून बनाया जायेगा साथ ही स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के अनुसार समर्थन मूल्य निर्धारण करेगी इसके साथ ही कांग्रेस ने कृषि उत्पादों को, कृषि उपकरणों को जीएसटी के दायरे से बाहर लाने का वादा किया है।
    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की घोषणाये और वादे लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की विदाई का कारण बनने वाली है। जनता में कांग्रेस के वादों से उत्साह पैदा हुआ है।  
     

  • कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बर्खास्त...इस वजह से लिया बड़ा एक्शन...जानिए पूरा मामला

     रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद अली को कुलपति ने बर्खास्त कर दिया है। यूनिवर्सिटी के कुलपति बलदेव शर्मा ने बीते 27 मार्च को यह आदेश जारी किया था। आदेश की तिथि से ही जनसंचार के विभागाध्यक्ष शाहिद अली को विश्विद्यालय ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी है।बता दें कि विश्वविद्यालय की जांच में पता चला कि शाहीद अली प्रोफेसर पद की नियुक्ति के लिए पात्र नहीं थे। उनका जवाब भी संतोषप्रद नहीं था। गुरुघासीदास विश्वविद्यालय ने भी उनका अनुभव प्रमाणपत्र जारी करने से इंकार कर दिया है। इसके चलते उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। 

  • परीक्षा परिणाम के पूर्व विद्यार्थियों के मन में परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव  मण्डल के हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर पर

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर के मान. अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले के संरक्षण में एवं सचिव श्रीमती पुष्पा साहू के आदेषानुसार हेल्पलाईन नम्बर 18002334363 संचालित है। परीक्षा परिणाम के पूर्व विद्यार्थियों के मन में परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव के प्रबंधन, कैरियर/विषय चयन संबंधी मार्गदर्षन के लिए दिनांक 02 मई 2024 को मनोचिकित्सक/मनोवैज्ञानिक/कैरियर कांउसलर द्वारा डॉ0 स्वाती शर्मा एवं डॉ0 वर्षा वरवंडकर द्वारा परीक्षार्थियों/अभिभावको में परीक्षा परिणाम से पूर्व उनके मन में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रष्नों/समस्याओ का त्वरित निराकरण किया गया। मण्डल के हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर पर आज दिनांक 02.05.2024 को लगभग कुल 71 फोन कॉल आये। साथ ही मण्डल के उपसचिव श्री जे. के. अग्रवाल के मार्गदर्षन में नोडल अधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्री राजेन्द्र दुबे एवं श्रीमती मनीषी सिंह के द्वारा विद्यार्थियों/पालकों को उचित मार्गदर्षन प्रदान किये जाने में सहयोग प्रदान किया गया।
    आगामी दिवस दिनांक 03.05.2024 को प्रातः 10ः30 बजे से सायं 05ः00 बजे तक डॉ0 मोनिका साहू मनोवैज्ञानिक/कैरियर काउंसलर के द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जावेगा।

  • आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन,,,,कांग्रेस नेता पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयोग,

    1 मई 2024 आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर कांग्रेस नेता आज मुख्य निर्वाचन आयोग में शिकायत करने पहुंचे।वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू सत्यनारायण शर्मा छाया वर्मा अनीता शर्मा कुलदीप जुनेजा प्रमोद दुबे गिरीश दुबे उधो राम वर्मा सहित तमाम नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले से मुलाकात की और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल द्वारा शासकीय संपत्तियों का उपयोग,शासकीय अधिकारी कर्मचारी पर दबाव पूर्वक कार्य करने का लगाया आरोप। 
    कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में किसी भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी शासकीय संपत्ति का उपयोग कर अपना चुनाव प्रचार व प्रसार नहीं कर सकता परंतु बीजेपी के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल जो वर्तमान में भाजपा सरकार में मंत्री हैं जो निरंतर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं एवं शासकीय भवनों, शासकीय कार्यालय,बिजली के खभों स्कूल व अन्य सरकारी संपत्तियों में अपना बैनर पोस्टर होर्डिंग्स लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।जिसमें उनका सहयोग उनके विभाग के सरकारी कर्मचारी भी कर रहे हैं एवं चुनाव कार्य को प्रभावित कर उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि बृजमोहन अग्रवाल के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा पूरे लोकसभा में शासकीय संपत्ति पर किए गए हैं विज्ञापनों को तत्काल हटाया जावे एवं ऐसे प्रचार में की गई राशि को भी उनके चुनाव व्यय में गणना कर शामिल की जाए। 

    रायपुर लोकसभा में नरेंद्र मोदी कमल फूल निशान वाले होर्डिंग का व्यय भी रायपुर लोकसभा प्रत्याशी पर जोड़े जाने की मांग
    रायपुर लोकसभा में 7 मई को मतदान किया जाना है लोकसभा के अंतर्गत आने वाले रायपुर दक्षिण पश्चिम उत्तर व ग्रामीण विधानसभा के साथ ही आरंग अभनपुर बलौदा बाजार भाटापारा व धरसीवा विधानसभा के हाईवे मुख्य मार्ग प्रमुख चौक चौराहों में बड़े साइज के होर्डिंग यूनिपोल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल निशान के 500 से अधिक विज्ञापन लगाए गए हैं जिस पर नारा लिखा है कमल के बटन दबाना है भाजपा ला जितना है जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं ऐसे प्रचार का सीधा लाभ संबंधित लोकसभा प्रत्याशी को चुनाव में होगा,रायपुर लोकसभा के अंतर्गत समस्त विधानसभा में ऐसे विज्ञापनों पर लगभग एक करोड रुपए से अधिक की राशि व्यय हुई है कांग्रेस नेताओं ने यह मांग की है कि उक्त राशि को रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के चुनावी व्यय में शामिल किया जाए। 

    दैनिक अखबारों में विज्ञापन के व्यय को भी भाजपा प्रत्याशी पर जोड़े जाने की मांग
    कांग्रेस नेताओं ने निर्वाचन आयोग में दैनिक अखबारों की प्रतियाँ भी सौंपी है जिसमें भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के फुल साइज विज्ञापन प्रकाशित हुए हैं जिसकी कुल लागत लगभग 36 लाख रुपए हैं इन सभी विषयों को भाजपा प्रत्याशी के व्यय में जोड़ने की मांग की है। 
    इस अवसर पर प्रमोद तिवारी पंकज शर्मा श्री कुमार मेनन मनोज कंदोई कन्हैया अग्रवाल महेंद्र छाबड़ा सुमित दास प्रशांत ठेंगड़ी सूर्यमणि मिश्रा आकाश तिवारी विनोद तिवारी पंकज मिश्रा अशोक ठाकुर कामरान अंसारी संजय सोनी बंशी कन्नौजे सुनील भुवाल दीपा बग्गा ममता राय पूसा रंजन श्रीवास्तव नवीन चंद्राकर अमन गिल मदन तालेडा सोमन चटर्जी प्रकाश माणिकपुरी सोनू शर्मा योगेश साहू भूपेंद्र साहू असु खान उपस्थित थे। 

  • कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए लोकसभा प्रत्याशी विकास

    कांग्रेस असंगठित मजदूर एवं समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया । कार्यक्रम में  कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, महेंद्र छाबड़ा,शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे,सभापति प्रमोद दुबे ,संयुक्त महामंत्री शारीक रईस खान,प्रदेश सचिव मनोज कंदोई,नरेश गडपाल,विनोद तिवारी,शब्बीर खान,संगीता दुबे,मनोज,विवेक सोनी ,कन्हैया शर्मा, पाल,मल्लिका प्रजापति,राजेश त्रिवेदी,नागेंद्र वोरा,मुकुंद कागदेलवार,सुरेश बाफना,सल्लू भाई,आनंद पांचाल,विजय बाफना,राजेश कटारे,कमल भोई,शाहरुख,मुनेश गौतम ,श्रेयांश शुक्ला,सहित इस दौरान बड़ी संख्या में श्रमिक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
           रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कांग्रेस ने हमेशा हर वर्ग के साथ न्याय किया है। कांग्रेस ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। देशहित में समस्त वर्ग कांग्रेस पार्टी का साथ दे, ताकि देश का चहुंमुखी विकास हो। भाजपा केवल अडानी अंबानी जैसे कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रही है। हमें देश और हर वर्ग के विकास के लिए कांग्रेस सरकार बनाना है।

    कांग्रेस बनाएगी सशक्त भारत - मोहम्मद सिद्दीक
    असंगठित मजदूर एवं समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कांग्रेस सशक्त भारत का निर्माण करेगी, जो हर वर्ग को साथ लेकर चले। कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद से अब तक देश को संवारने का काम किया है। जबकि भाजपा केवल धर्म की राजनीति करती है। देश के संपूर्ण विकास के लिए कांग्रेस का समर्थन करें।
         रायपुर लोकसभा समन्वयक कन्हैया अग्रवाल ने संचालन करते हुए कांग्रेस की न्याय गारंटी योजना को घर घर पहुंचाने अपील करते हुए कहा की रायपुर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस को लीड दिलाने का संकल्प लेकर घर जाए...
    आभार प्रदर्शन महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ममता राय ने किया ।

  • छत्तीसगढ़ की यात्रियों को एक बार फिर लगा झटका

    एक बार फिर रेल यात्रियों को झटका

    22  ट्रेनें रहेगी रद्द, वहीं कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी 

    8 से 10 मई एवं 19 से 30 मई तक ट्रेनें रहेंगी रद्द,

    इसमें कुछ ट्रेनें रायपुर से होकर गुजरती हैं,

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रेलवे स्टेशन पर एलएचएस पुशिंग का होना है काम। 

    इसलिए कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

    छत्तीसगढ़ की यात्रियों को एक बार फिर लगा झटका छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनें हुई रद्द... पिछले डेढ़ साल में लगभग 450 से ज्यादा ट्रेनिंग हुई रद्द... लगातार हो रही ट्रेन रद्द को लेकर कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि- यह बीजेपी का दौरा चरित्र है जहां एक और कोयले की ट्रेन को पहले भेजा जा रहा है तो वहीं यात्रियों की ट्रेन रद्द कर दी जा रही है या फिर आधे सफर के बाद कैंसिल कर दी जा रही है, शादी का सीजन है छुट्टियों के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता है ऐसे में ट्रेन रद्द होना काफी मुश्किल साबित हो रहा है ट्रेनों की टिकट के लिए 2 महीने पहले से बुकिंग करते हैं और आखिरी समय में ट्रेन रद्द हो जाती है जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है....

  • प्रदेश के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिवस पर उनके निवास पर हजारों लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे।


    बुधवार 1 मई मजदूर दिवस के दिन जनसेवा में 24 घंटे सातों दिन लगे रहने वाले छत्तीसगढ़ के जननेता मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन है। 
    बीती रात से ही उनके निवास पर जन्मदिन की बधाई देने भाजपा कार्यकर्ताओं, उन्हें चाहने वाले गणमान्य नागरिकों,पारिवारिक लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान दर्जनों केक काटे गए। भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी तरल सोलंकी की तरफ से 65 केक कटवाए गए। मिठाईयां बांटी गई और बृजमोहन अग्रवाल को बधाईयां दी जाती रही।
    इतना ही नहीं बृजमोहन अग्रवाल के चाहने वालों ने राजधानी रायपुर में जगह जगह विशेष आयोजन किए।
    चंगोराभाठा में बृजमोहन अग्रवाल को लड्डुओं से तौला गया। तो वहीं
    सिविल लाइन मंडल के अंतर्गत पं. भगवती चरण वार्ड के बैरनबाजार हनुमान मंदिर के पास बृजमोहन अग्रवाल जी के जन्मदिन पर शरबत वितरण किया  गया।
    भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजू नारायण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आकाशवाणी काली मंदिर में उनकी दीर्घायु जीवन के लिए हवन पूजन किया गया।

  •  IPS जीपी सिंह को अब हाईकोर्ट से भी मिली बड़ी राहत, थाने में दर्ज FIR रद्द

    रायपुर।  आईपीएस जीपी सिंह को कैट के बाद अब हाईकोर्ट से भी बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उनके खिलाफ सुपेला थाने में दर्ज एफआईआर पर रोक लगा दी है। बता दें कि जीपी सिंह ने इस एफआईआर को समाप्त करने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

    जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में दुर्ग निवासी कमल सेन का बिल्डर सिंघानिया से व्यावसायिक लेन देन को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान सिंघानिया ने सेन के सामने आईपीएस जीपी सिंह को फोन करने की बात कही, मगर फोन पर कोई बात नहीं हुई थी।

     इस घटना के 6 साल बाद 2021 में कमल सेन ने सुपेला थाने में एक एफआईआर दर्ज कराकर कहा कि जीपी सिंह ने उनसे 20 लाख की मांग करते हुए धमकी दी है। कमल सेन के आवेदन पर भिलाई के सुपेला थाना में जीपी सिंह के खिलाफ भयादोहन का अपराध दर्ज किया गया था।

     जिसके बाद इस एफआईआर को निरस्त करने आईपीएस सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रजनी दुबे की डीबी में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने माना कि 6 साल बाद जाकर शिकायतकर्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है जो कि काफी लम्बा समय है।

     इसी के साथ किसी लोक सेवक के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने धारा 197 में अनुमति लेनी होती है, जो नहीं किया गया। हाईकोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए इस एफआईआर पर रोक लगाने का फैसला दिया।

  • राधिका को आश्वस्त किया भावना ने : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा, यह मोदी की गारंटी है और मुख्यमंत्री साय के सुशासन की गारंटी है

    भारतीय जनता पार्टी की विधायक भावना बोहरा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में हुए दुर्व्यवहार के मामले में राधिका खेड़ा के ताजा ट्वीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा है। श्रीमती बोहरा ने सवाल किया कि आखिर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय नेता तक हर बार बघेल पर ही ठीकरा क्यों फोड़ रहे हैं? कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा क्या इस मामले में कारगर कार्रवाई करके साहसपूर्ण संदेश देंगीं?

    भाजपा विधायक श्रीमती बोहरा ने कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री खेड़ा के ट्वीट का उल्लेख किया, जिसमें सुश्री खेड़ा ने कहा है- "दुशील को लेकर कका का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है।" सुश्री खेड़ा ने 'मर्यादा पुरुषोत्तम' प्रभु श्रीराम जी के ननिहाल में 'दीदी' का 'स्वागत' करते हुए कहा है कि लड़की हूँ, 'लड़ रही हूँ।' श्रीमती बोहरा ने कहा कि इस घमासान का आज तीसरा दिन है, लेकिन कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व खामोश है। महिलाओं के सम्मान, उनके लिए महालक्ष्मी न्याय योजना और लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ का ढोल पीट रही कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा यह बताएँ कि जब कांग्रेस में ही महिला नेत्रियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है, राष्ट्रीय स्तर की नेत्री को ही न्याय के लिए तीन दिन का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, वह कांग्रेस देश की महिलाओं के सम्मान की रक्षा और उनके साथ क्या खाक न्याय करेंगे?

    भाजपा विधायक श्रीमती बोहरा ने यह भी जानना चाहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल आखिर क्यों अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के अपमान की कीमत पर किसी के प्रति मोहग्रस्त हैं? इससे पहले कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अरुण सिसौदिया ने और उससे पहले सुरेंद्र वैष्णव ने बघेल पर निशाना साधा था और अब राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उन पर कटाक्ष किया है। श्रीमती बोहरा ने कहा कि भूपेश बघेल तो स्वयं अशिष्ट व्यवहार करते हुए 'भेंट-मुलाकात' कार्यक्रम में एक महिला को 'ए लड़की' कहकर अपमानित कर चुके हैं, तो क्या अब बघेल सुश्री खेड़ा को भी उसी भाषा में नसीहत देंगे कि 'ए लड़की, ज्यादा राजनीति मत कर।' श्रीमती बोहरा ने कहा कि कौशल्या माँ की धरती पर अगर कांग्रेस की ही राष्ट्रीय नेता दु:खी है तो हमारा भी मन विचलित होता है। राधिका खेड़ा को कांग्रेसियों से बचने की सलाह देते हुए श्रीमती बोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा, यह मोदी की गारंटी है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है।

  • Breaking: राजधानी के आशियाना अपार्टमेंट में लगी भीषण आग...दमकल की 2 गाड़ी रेस्क्यू में जुटी

    रायपुर : गर्मियों का मौसम प्रारंभ होते ही आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कबीर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गतआने वाले आशियाना अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है.बता दे की आशियाना अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल में 302 नंबर मकान में यह आग लगी है. वहीं आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकल की दो गाड़ियां रेस्क्यू टीम में जुटी हुई है. मिली जानकरी के अनुसार आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.

    आग से बचाव के तरीके

    1.आग लगने पर तुरंत १०१ नंबर पर कॉल करके सूचना दें | यह न सोचें कि कोई दूसरा इसकी सूचना पहले ही दे चुका होगा .
    2.आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी (फायर अलार्म) को सक्रिय करें | फिर बहुत जोर से “आग-आग” चिल्लाकर लोगों को सचेत करें | चेतावनी कम शब्दों में ही दें, नहीं तो लोगों को घटना की गंभीरता समझने में ज्यादा समय लग जायेगा.

    3.आग लगने पर लिफ्ट का उपयोग न करें ,केवल सीढ़ियों का ही प्रयोग करें |

    4.धुएँ से घिरे होने पर अपने नाक और मुँह को गीले कपडे से ढँक लें |

    5.अगर आप धुएं से भरे कमरे में फँस जाएं और बाहर निकलने का रास्ता न हो ,तो दरवाजे को बंद कर लें ,और सभी दरारों और सुराखों को गीले तौलिये या चादरों से सील कर दें, जिससे धुआं अंदर न आ सके|

    6.अगर आग आपकी अपनी ईमारत में लगी है ,और आप अभी फ़से नहीं हैं तो पहले बाहर आएं और वहीं रूककर १०१ नंबर पर अग्निशमन सेवा को घटना की सूचना दें |

    7.अपने घर और कार्यालय में स्मोक (धुआं) डिटेक्टर अवश्य लगाएं क्योकि अपनी सुरक्षा के उपाय करना सदैव ही बेहतर और अच्छा होता है|

    8. निश्चित अंतराल पर इमारत में लगे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, पानी के स्त्रोत ,सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली , अग्निशामक की जांच करवाते रहें |
    9.अपने आस पास लगे अग्निशामक की तारीख जांच लें| ध्यान दें की समय समय पर उसकी सर्विसिंग हो और उसमे आग बुझाने वाले गैस अथवा केमिकल को बदला/भरा जाए|
    10.अग्निशामक यन्त्र का प्रयोग कब और कैसे करना है ,इस बारे में अवश्य जाने और लोगों को भी इसकी जानकारी दें|
    इमारत की समिति को हर छह महीने में अग्निशमन अभ्यास कराना चाहिए| आपातकाल में एकत्र होने के स्थल (emergency assembly point) का भी निरिक्षण करना चाहिए |

  • प्रियंका गांधी को राधिका खेड़ा के लिए लड़नी चाहिए लड़ाई : मंत्री ओपी चौधरी

    रायपुर : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की नेशनल मीडिया समन्वयक राधिका खेरा और संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। गुरुवार को प्रियंका गांध कोरबा में जनसभा से पहले मंत्री ओपी चौधरी ने राधिका खेड़ा मामले में प्रियंका गांधी पर निशाना साधा और कहा, “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा लगाने वाली प्रियंका गांधी आपका माता कौशल्या के धाम छत्तीसगढ़ में स्वागत है।

    आपको यहां सबसे पहले अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता बहन राधिका खेड़ा के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। वो रो-रो कर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत कर रहीं हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर एक बहन की इज्जत से बढ़कर कौन सा मोह आड़े आ रहा है? न्याय और माता-बहनों के सम्मान की जुमलेबाजी यहां नहीं चलेगी, क्योंकि जनता-जनार्दन सब जान चुकी है। अब की बार 400 पार, छत्तीसगढ़ मांगे भाजपा।

    बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

    राधिका खेड़ा वीडियो में यह कहती हुई भी दिख रही हैं कि मैं पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं, कांग्रेस पार्टी छोड़ रही हैं। इसके बाद वे रायपुर से दिल्ली लौट गईं। अब चर्चा है कि राधिका कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर सकती हैं। हालांकि इसे लेकर कांग्रेस या राधिका की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

  • जनता भाजपा के साथ खड़ी हैं अपने वोट की चोट से कांग्रेस को जवाब देगी – नितिन नबीन

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कोरबा में आयोजित संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आज जो वातावरण है कहीं ना कहीं आज मोदी मय वातावरण दिख रहा है आज पूरे वातावरण में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के काम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी लोगों की जुबान पर हैं। पहली बार छत्तीसगढ़ पूरी तरह से कीर्तिमान रचेगा और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें कमल के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में जाएगी। आज छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा क्षेत्र में हमने भ्रमण किया है और सभी जगहों में हम मजबूत हैं और जिस प्रकार से माहौल है उसे देखकर लग रहा है कि जिस तरह से हमें 2023 के विधानसभा चुनाव में जो समर्थन मिला उससे और अधिक इस बार भी भारतीय जनता पार्टी को समर्थन मिल रहा है।

    भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से यहां भ्रष्टाचार हुए हैं यहां के लोगों के जहन में अभी भी है। जिस प्रकार से कांग्रेस और चरण दास महंत और उनके जो समर्थक है वह भी कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार में संयुक्त पाए गए हैं। वे सब करप्शन में भूपेश बघेल के शागिर्द बने रहे चाहे शिव डहरिया हो या फिर चरणदास महंत हो। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग एवं अभद्र टिप्पणियां की है। आज जनता उनको जवाब देने के लिए खड़ी है चाहे जांजगीर लोकसभा क्षेत्र हो या फिर कोरबा जनता उन्हें जवाब देने के लिए तैयार है।

    भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने सवाल करते हुए कहा कि यह कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों लाठी मारना चाहते हैं? क्यों उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं? क्योंकि कांग्रेस को डर है कि मोदी ने जो जनता की सेवा की है और कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर चोट किया है इसलिए कांग्रेस को डर है। मोदी ने महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया है इसलिए कांग्रेस को डर है। मोदी ने किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस दिया है । मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य को ट्राइबल मुख्यमंत्री दिया है । मोदी जी को लाठी मारने का जो सपना है उसका जवाब जनता अपने वोट की चोट से आपको देगी। कांग्रेस के लोग कहीं न कहीं अनर्गल बयानबाज़ी कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि हमारे भाजपा कार्यकर्ता खड़े हैं आप लाठी चलाकर तो देखो जनता हमारे साथ खड़ी हैं अपने वोट की चोट से आपको जवाब देगी। कहीं ऐसा न हो आप जमानत जब्त होने की स्थिति में न आ जाए।

    भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि भूपेश बघेल की सीट बच रही हैं क्या? दावा कर सकते हैं।‌ महंत जी की लाठी ने डबल प्रहार किया है जो खेल खेला है जनता तो उसका जवाब दे रही है और महंत ने भूपेश बघेल से अपनी पुरानी दुश्मनी का हिसाब कर लिया है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिसने सनातन परंपराओं पर चोट पहुंचाई सनातन धर्म का अपमान किया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र के विरोध में कांग्रेसियों ने कुछ नहीं बोला। आज उनको शिव का अवतार बनने की इच्छा हो रही हैं उस समय टोपी पहनने बेताब थे। कांग्रेसी नेता राम को हराएंगे बोलते हैं भगवान श्री राम एक परंपरा है भारत की संस्कृति है भारत का संस्कार है। त्रेता में भगवान राम ने रावण को हराया था और इस समय कलयुगी रावणों की हार होगी।

    पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक अकलतरा सौरभ सिंह, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी मौजूद रहे।