Rajdhani
  • बेरोजगारों को झटका...पुलिस आरक्षकों के 2259 पदों पर भर्ती निरस्त...

    रायपुर : छत्तीसगढ़  के उन बेरोजगारों को भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा झटका दिया है, जिन्होंने कठिन फिजिकल टेस्ट पास कर पुलिस आरक्षक भर्ती  की लिखित परीक्षा दी थी. पुलिस मुख्यालय ने आरक्षकों के 2259 पदों पर भर्ती को निरस्त कर दिया है. बीते शनिवार को डीजीपी डीएम अवस्थी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. डीजीपी ने विधि विभाग के अभिमत को आधार कर भर्ती रद्द करने का आदेश दिए हैं. संभवत: छत्तीसगढ़ में ये पहला मामला है, जब पुलिस भर्ती की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती रद्द कर दी गई हो. 29 दिसंबर 2017 को तत्कालीन डॉ. रमन ​सरकार में पुलिस आरक्षक  के 2259 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इसके लिए मई-जून 2018 में जिलावार शारीरिक दक्षता परीक्षा  ली गई. इसमें 1 लाख से ज्यादा आवेदक शामिल हुए. इस टेस्ट को पास कर 61 अभ्यर्थियों ने सितंबर 2018 में आरक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा दी थी. लिखित परीक्षा के कुछ दिन बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग गई. इसके बाद से परीक्षा परिणाम का इंतजार अभ्यर्थी कर रहे थे. इसी बीच 29 सितंबर 2019 को इस भर्ती को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

  • छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर रवाना होने से पहले बड़ा बयान मचा हलचल...

    रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह रायपुर पुलिस लाइन में जगदलपुर रवाना होने से पहले बड़ा बयान देते हुए प्रदेश के राजनितिक गलियारों में हलचल मचा दी है। आज तक भाजपा के जिस बयान ने कांग्रेस की नीड उड़ाई हुई थी उसी बयान को पलटा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भाजपा पर दे मारा है।चित्रकोट उप-चुनाव के लिए नामांकन दाखिला करवाने जगदलपुर जा रहे CM भूपेश ने कहा की भाजपा के हर उस सपने को हम पूरा कर रहे हैं जिसका विचार भी उन्होंने अपने मन में लाया रहा होगा। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में उन्होंने 60 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था, लेकिन हमने 68 सीट जीत कर उनका सपना पूरा किया। अब भाजपा का सबसे महत्वकांछी सपना भी पूरा करने की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा की भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना अब छत्तीसगढ़ में उल्टा पड़ गया है। प्रदेश की जनता ने छत्तीसगढ़ को भाजपा मुक्त बनाने का मन बना लिया है। समूचा बस्तर भाजपा मुक्त हो चूका है, अब की बार जगदलपुर भी भाजपा मुक्त हो जायेगा। धीरे-धीरे जनता समूचे छत्तीसगढ़ से भाजपा को मुक्त कर देगी।

  • जमाखोरी की वजह से बढ़े प्याज की दाम...केंद्र सरकार जिम्मेदार : भूपेश बघेल

    रायपुर: देश में मंदी के दौर में आसमान छूती प्याज की कीमत को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने प्याज की कीमतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि देश में केंद्र सरकार की वजह से जमाखोरी बढ़ी है। जमाखोरी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।वहीं, सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से एक और ग्रामीण की मौत को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि ग्रामीण की मौत की जांच के लिए स्वास्थ्य सचिव सुपेबेड़ा जाकर जांच करेंगे। सरकार की पूरी कोशिश है कि वहां की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।

  • Breaking : मंत्री मोहम्मद अकबर पहुंचे राजीव भवन...सुन रहे लोगों की समस्याएं...

    रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मिलिए मंत्री से कार्यक्रम में सोमवार को परिवहन, वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्म्द अकबर राजीव भवन पहुंचे हैं। राजीव भवन में मंत्री अकबर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनसामान्य से मुलाकात कर रहे हैं। वे अपने विभाग से संबंधित समस्याओं, शिकायत एवं सुझाव पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव 1 अक्टूबर को लौटेंगे रायपुर...

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा प्रवास के बाद 1 अक्टूबर को रायपुर लौटेंगे। वे अंबिकापुर से अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस द्वारा रवाना होकर 1 अक्टूबर को सुबह 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

  • ओवर रेट पर बेचे जा रहे शराब के मामले में…आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा जाएंगे जेल…

    रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सत्ता में आने से पहले ही शराबबंदी को लेकर कई बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन इस मामले में अबतक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई हैं। वहीं अब ओवर रेट पर शराब बेचने का मामला आबकारी विभाग के लिए गले का हड्डी बन गया है।ओवर रेट पर शराब बेचने को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा ओवर रेट पर शराब बेचने वाले आबकारी अधिकारी और मैनेजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा।

  • BREAKING : रायपुर राजधानी में पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या

    रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर थाना की कोटा इलाके में पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या कर दी। देर रात दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी पति ने पत्नी की गला घोंटकर मार डाला आरोपी मोहम्मद यूसुफ को सरस्वती नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पोष्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेज दिया है। बस इसी समझौते की बात को लेकर आरोपी शेख यूसुफ ने पत्नी शबाना बेगम का 11.30 बजे रात गला दबाकर हत्या कर दी ,इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। कल रात विवाद के बाद गुस्से में आकर आरोपी यूसुफ ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • मुख्यमंत्री निवास में 02 अक्टूबर को जनचौपाल: भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थगित

    रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में 02 अक्टूबर बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

  • स्टेट क्रिकेट संघ का चुनाव...प्रभतेज सिंह भाटिया निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष...

    रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के चुनाव में प्रभतेज सिंह भाटिया निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं सिद्धार्थ पाठक सचिव चुने गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का चुनाव 28 सितंबर को कराया जाना था। लेकिन आज नॉमिनेशन की प्रक्रिया में एक ही आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसके बाद वे निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

  • रायपुर : राज्यपाल सुश्री उइके से प्रबंध निदेशक तृप्ति सिन्हा ने की सौजन्य भेंट

    रायपुर |राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड रायपुर की प्रंबध निदेशक  तृप्ति सिन्हा ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने विभागीय गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया।

  • छीना नहीं जा सकता ज्ञापन देने का अधिकार : धरमलाल कौशिक

    रायपुर । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि सरकार विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है।बीजेपी नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के इस रवयै से भाजपा झुकेगी नहीं, बल्कि आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेगी ।

  •  रायपुर:स्कूलों के पास संचालित शराब दुकानों को हटाने के आदेश...स्कूली बच्चों शराब दुकान के सामने किताबें लेकर किया प्रदर्शन..

    रायपुर: स्कूल के पास से शराब की दुकानों को हटाने के लिए स्कूली बच्चों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन किया. उन्होंने शराब दुकान के सामने किताबें लेकर प्रदर्शन किया . इन सब का सरकार पर असर पड़ा है और अब स्कूलों के पास संचालित शराब दुकानों को हटाने के आदेश जारी हुआ है.