Rajdhani
  • रायपुर : सूने घर का ताला तोड़कर... नगदी सहित सोने चांदी, पार....

    रायपुर। सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये चोरी किए जाने की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई है। महावीर नगर रायपुर निवासी संदीप सोनी 33 वर्ष पिता सीताराम सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17अगस्त को करीबन 12.30 बजे पारिवारिक समारोह में चले गये, फि र करीब 01 बजे घर के मेन गेट पर ताला लगाकर प्रार्थी की बहन अपने जाब पर चली गई करीबन 02 पिता सीताराम सोनी वापस आये तो देखा कि मेन गेट का कु ण्डी टूटी हुई थी दरवाजा खुला हुआ था.

  • रायपुर : बाइक सवार युवक से चेन स्नैचिंग...बाइक पर आया...चैन तोडा , फरार...

    रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन थाना इलाके के घड़ी चौक पर बाइक सवार युवक से चैन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। आरोपी बाइक पर तेज रफ्तार में आए और युवक के गले से सोने की चैन लूटकर भागने लगे। युवक ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन उनके अन्य साथियों को देखकर वह लौट आया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध कायम किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।मोवा निवासी अमरजीत सिंह ने मामले में शिकायत की है। अमरजीत ने पुलिस को बताया कि वह गौरव पथ स्थित एक प्रेस में का काम करता है। रविवार को अलसुबह पौने 4 बजे घर की ओर जा रहा था कि घड़ी चौक पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल में आए दो आरोपी युवक उसके गले से सोने की चैन खींचकर भागने लगे। अमरजीत ने अपनी मोटरसाइकिल पर उनका पीछा किया लेकिन आनंद नगर चौक पर आरोपियों के और साथियों को खड़ा देखकर वह डर गया। घटना के बाद वह सिविल लाइन थाने पहुंचा और मामले में शिकायत की। पुलिस ने मामले में धारा 392 के तहत अपराध कायम किया है।

  • बृजमोहन अग्रवाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद की पुण्यतिथि पर किया नमन...

     रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद की पुण्यतिथि पर नमन किया। ट्वीट कर लिखा- यही देश के नौजवानों में प्राण फूंकने वाला वाक्य था। नेता जी सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद फौज की स्थापना करके देश की आजादी में महती भूमिका निभाई।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री से पूर्व विधायक शबनम मौसी ने की सौजन्य भेंट...

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक शबनम मौंसी ने सौजन्य मुलाकात की।

  • राजधानी के 18 थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी आरिफ शेख ने जारी किया आदेश...देखिए सूची...

    रायपुर: एसएसपी आरिफ शेख ने राजधानी के थानों में प्रशासनिक दृष्टिकोण से फेरबदल किया है. जिसमें 18 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है. सिविल लाइन टीआई मोहसिन खान को तेलीबांधा थाना प्रभारी बनाया गया है.

  • भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक आज शाम 7 बजे...

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश की कोर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक शाम 7 बजे होगी। नलिनीश ठोकने भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्य बैठक में शामिल होंगे।

  • ब्रेकिंग न्यूज़ - राजेश मूणत के खिलाफ f.i.r. कराएंगे कांग्रेसी
    एक्सप्रेस-वे में हुए भ्रस्टाचार को लेकर संबंधित पूर्व जनप्रतिनिधि,पूर्व मंत्री,एजेंसी,ठेकेदार,अधिकारियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय एवं कन्हैया अग्रवाल द्वारा की जाएगी एफआईआर दर्ज* *
  • रायपुर : देवेंद्र नगर IAS कॉलोनी में चोर घुसे... मचा हड़कंप...

    रायपुर | छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार देवेंद्र नगर स्थित आईएएस कॉलोनी अफसर कॉलोनी मैं कल रात्रि दो अज्ञात चोर एक सीनियर आईएएस अफसर के घर में घुस गए थे चौकीदार की सक्रियता और तत्परता के चलते एक बड़ी वारदात टल गई मिली जानकारी के अनुसार कल रात्रि करीब 1:00 बजे दो अज्ञात बदमाश ऑफिसर कॉलोनी में घुसकर छोरी चोरी की नियत से घुसे थे लेकिन रात्रि में चौकीदार के जाग जाने से भाग खड़े हुए चौकीदारों ने दो अज्ञात चोर को काफी दूर तक दौड़ाया भी लेकिन वह भाग गए हुए सुबह इस घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया चीफ सेक्रेट्री सहित सारे आईपीएस आईएस अधिकारी मंत्री मुख्यमंत्री के सलाहकार का निवास स्थल होने के कारण हड़कंप मचा हुआ है सुबह से पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग टीम चोरों की तलाश में जोर-शोर से जुड़ गई है बड़े अधिकारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोष व्याप्त है

  • अंतागढ़ टेप कांड : वॉइस सैंपल नहीं देने पर कोर्ट ने मंतूराम और डॉ. पुनीत गुप्ता को भेजा नोटिस...

    रायपुर | अंतागढ़ टेपकांड के आरोपी मंतूराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता को रायपुर कोर्ट ने नोटिस जारी कर वॉइस सैंपल नहीं देने पर जवाब मांगा है. साथ ही 26 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश भी दिए हैं.बता दें कि बीते दिनों मंतूराम और डॉ. पुनीत ने SIT को वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद SIT ने रायपुर कोर्ट में आवेदन लगाया था. इस पर रायपुर कोर्ट की ओर से एक्शन लेते हुए नोटिस जारी किया गया है.

  • सीएम भूपेश बघेल ने किया दो नई एम्बुलेंस का लोकार्पण...

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय दंतवोड़ा में दो नई एम्बुलेंस का लोकार्पण कर चाबी सौंपी। जिसके तहत एक एम्बुलेंस मातृ-शिशु अस्पताल गीदम और एक एम्बुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिंदनार में सेवायें देगी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,उ़द्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक मोहन मरकाम, विधायक द्वय एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी और सन्तराम नेताम, विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन, पूर्व विधायक देवती महेन्द्र कर्मा और केशकाल फूलोदेवी नेताम सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद्मश्री दामोदर गणेश बापट के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाजसेवी पद्मश्री सम्मानित दामोदर गणेश बापट के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। बापट का बीती रात बिलासपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। मुख्यमंत्री ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि स्वर्गीय बापट ने अपना पूरा जीवन कुष्ठ रोगियों की सेवा में समर्पित कर दिया। चांपा शहर के नजदीक ग्राम सोठी में भारतीय कुष्ठ निवारक संघ द्वारा संचालित आश्रम में कुष्ठ पीड़ितों के इलाज के साथ उनके पुनर्वास के अनेक कार्यों की उन्होंने शुरुआत की। कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया।मानवता की सेवा के प्रति स्वर्गीय बापट का समर्पण अनुकरणीय और देहदान का संकल्प प्रेरणादायक है। उनका निधन छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

  • बृजमोहन अग्रवाल पर कांग्रेस का पलटवार
    आरक्षण को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और कांग्रेसी संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल द्वारा अपने बयान में दिए गए तथ्य सरासर गलत है - 15000 शिक्षकों के रिक्त पद के लिए भर्ती शुरू करने का काम कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने किया है - इसी तरह प्राध्यापकों के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं , पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती की जा रही है और जो रमन सिंह सरकार ने 15 वर्ष में शिक्षकों की भर्ती नहीं की उस सरकार में मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल द्वारा भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाने के लिए गलत बातों का सहारा लेना पूरी तरीके से अनुचित आपत्तिजनक और दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही है -