Rajdhani
  • आपसी रंजिश को लेकर युवक पर कैंची से हमला... तीनों आरोपी गिरफ्तार..  जांच में जुटी पुलिस...

    रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना इलाके के दलदल सिवनी में युवक पर कैंची से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने आपसी रंजिश में युवक को धुमाल में नाचने बुलाया और उसपर हमला कर दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।गुढ़ियारी नया तालाब निवासी रवि सोनी का अगस्त में आरोपी सौरभ तिवारी से विवाद हुआ था। अपना जन्मदिन मनाने गए रवि से नाचने के दौरान सौरभ को धक्का लग गया था। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई थी। कल रवि को सौरभ ने फोन किया और पुराना विवाद भूलकर धुमाल में नाचने बुलाया। सौरभ के बुलाए अनुसार रवि दलदल सिवनी में मिलन होटल के पास पहुंचा। यहां पहुंचते ही सौरभ गाली गलौज करने लगा और उसे साथियों अभिषेक और प्रिंस ने रवि को पकड़ लिया। सौरभ ने कैंची से हमला कर दिया। रवि के हाथ में काफी चोट आई,जिसे देखकर आरोपी वहां से भाग गए।मामले में धारा 294, 324, 34, 506 के तहत अपराध कायम किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  • राजधानी के दो पुलिस अफसर पर गिरी गाज....एसएसपी आरिफ शेख ने की कार्रवाई...
    रायपुर। एसएसपी आरिफ शेख ने सिविल लाइन थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. एएसआई श्रवण मिश्रा और एएसआई तपेश्वर नेताम को लाइन अटैच किया गया है. विवेचना में लापरवाही के चलते दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों पर कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई हो चुकी है.
  • सब दबाव में किया जा रहा है..अगर अमित जोगी को कुछ होगा तो प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी - ऋचा जोगी
    अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी भी पहुची मेकाहारा...ऋचा जोगी का बयान तबीयत खराब होने के बावजूद बिना इंफॉर्मेशन के लाया गया जिसका मुझे बहुत अफसोस है आगे क्या करने वाले हैं वह भी नहीं बताया जा रहा अमित जोगी को बीपी का प्रॉब्लम है ही डेढ़ साल पहले इनको h1 n1 भी हुआ था.. साथ में इनको सीजर भी आता है..एक अटैक मेरे सामने हो चुका है..ब्रेन में कैल्शिफिकेशन भी है जिसकी जांच मांग हमने की थी कि ये दिल्ली में हो सकता है..वहां ले जाने के बजाए यहां ले आये..सब दबाव में किया जा रहा है..अगर उनको कुछ होता है तो प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी होगी..जो भी हो रहा अच्छा नही हो रहा..
  • राज्य सरकार का दावा अमित जोगी पूरी तरह स्वस्थ्य…रायपुर सेंट्रल जेल किया जा रहा शिफ्ट...तबियत ठीक नहीं रही तो मेदांता में होगा इलाज…

    रायपुर। हाल ही में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किए गए अमित जोगी को रायपुर सेंट्रल जेल लाया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि यदि उनकी तबियत ठीक नहीं रही तो उनका इलाज मेदांता में होगा। आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व विधायक अमित जोगी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को पुलिस ने चुनावी हलफनामें में जन्म स्थान को लेकर गलत सूचना देने के लिए गिरफ्तार किया था।अमित जोगी की गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मारवाही निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार समीरा पैकरा की शिकायत के बाद की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि जोगी ने 2013 के राज्य चुनावों में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान अपने जन्म स्थान के बारे में हलफनामें गलत जानकारी दाखिल की।

  • बिग ब्रेकिंग: कैनाल रोड पर मिली अधेड़ की लाश परिजनों ने जताया हत्या की आशंका...जांच में जुटी पुलिस...

    रायपुर । राजधानी के पंडरी इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केनाल रोड के किनारे एक वृद्ध की लाश मिली है। राहगिरों की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच जांच में जुटी हुई है। शर्मा उम्र 79 वर्ष बताया है परिजनों ने कहा कि रोड की तरह शर्मा मॉर्निंग वॉक करने गए थे पर 1 घंटे में वहां से वापस नहीं आए तब परिजनों ने उन्हें खोजना चालू किया । परिजनों ने बताया कि मंगल शर्मा के सर पर कुछ चोट जैसा है जिसको लेकर के हत्या की आशंका जताई जा रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन का कहना है कि शायद यह बुजुर्ग किसी बड़ी कार से दुर्घटनाग्रस्त होकर यहां गिर गया होगा, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करने के बाद ही सत्यता सामने आएगी ।

     

  • रायपुर : एमएम आई नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की कार्डियक सर्जरी टीम ने छोटे चीरे से सर्जरी कर एक बार में बदले 2 हार्ट वल्वा....

    रायपुर : एनएचएमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में आज हार्ड के दो वाल्व बदलने किस सफल ऑपरेशन की जानकारी को साझा करने के उद्देश्य से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया डॉ नितिन राजपूत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे हृदय की वल्वा  कुछ इस प्रकार बने हैं कि उनके रास्ते खून सिर्फ एक ही दिशा में जा रहा है. लेकिन जब किसी कारण से यह वल्वा छतिग्रस्त हो जाते हैं तब यह तो इनमें खून पीछे की तरह जिसने लगता है या फिर खून ठीक से आगे नहीं बढ़ पाता जिसके कारण भविष्य में हार्ड फैलियर की समस्या भी हो सकती है जैसे ऐसे स्वास्थ्य सुविधा का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे हार्ट वाल्व डिजीज के कई मामले सामने आने लगे हैं वर्तमान में हार्ट वाल्व डिजीज का सिर्फ सर्जरी ही एक इलाज है जिसमें खराब हुए बालों की जगह एक कृत्रिम वालों में लगा दिया जाता है या कृति माल पुराने वालों की तरह ही काम करता है और खून को विपरीत दिशा में जाने से रोकता है अगर किसी मरीज के 1 से ज्यादा हार्ड वालों खराब हो जाए तो अक्सर उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी की की जाती है जिसमें सीने की हड्डी को हिस्सों में काट कर ले जाते हैं इस प्रकार की सर्जरी को लेकर अक्सर मरीज को भय रहता है कि 20 से 40 वर्ष के कई मरीज को सीने के बीच सर्जरी के निशान इंसान की चिंता होती है सर्जरी के बाद शारीरिक दर्द के अलावा इस प्रकार का कोई भी मरीजों का मानसिक का कारण बन जाता है एवं नितिन कुमार राजपूत ने बताया हाल में ही हमारे पास ऐसे थे जिन्हें भी इस प्रकार के सामने इस सर्जरी को करने का फैसला किया उन्होंने कहा इस प्रकार छोटे से करने के दो तरीके हैं एक तरीका जिसमें सीने की हड्डी के निचले भाग को ही दो हिस्से में काटा जाता है और उनके बीच से उपकरण डालते हुए सर्जरी की जाती है इस प्रकार की सर्जरी से बने निशान सीने के निचले भाग में होती है जो कि सामान्य दिखाई नहीं देता है दूसरी प्रकार की सर्जरी में सीने की हड्डी को बिल्कुल भी नहीं काटा जाता बल्कि सीने को एक और मात्र 2 इंच का चीरा लगाकर फसलों के बीच सर्जरी की जाती है सर्जरी करने की जरूरत पड़ती है जिस कारण सर्जरी के बाद दर्द भी कम होता है इसके अलावा और भी लाभ होते हैं जैसे सर्जरी के बहुत कम होता है

  • गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया हाईटेक दक्ष प्रणाली का अवलोकन कर लिया जायजा....

    रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व जिला पुलिस की विश्वव्यापी एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली "दक्ष" का अवलोकन किया। पहली बार इस दक्ष प्रणाली का अवलोकन करने पहुंचे गृह मंत्री  साहू ने कमान एवं कंट्रोल रूम से पूरे शहर का जायजा लिया। महापौर  प्रमोद दुबे ने गृह मंत्री साहू की अगवानी की एवं शहरी यातायात प्रबंधन एवं अपराध रोकथाम के लिए जरूरी आवश्यकताओं से उन्हें अवगत कराया। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद  छाबड़ा, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आरिफ शेख, कमिश्नर  शिव अनंत तायल सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम व पुलिस के आला अधिकारी भी इस दौरान साथ थे।

    गृह मंत्री साहू ने इस परिसर में शहरी यातायात व अपराध नियंत्रण की हाईटेक प्रणाली की विस्तार से जानकारी ली। कमिश्नर तायल ने कमान सेंटर के जरिए शहरी सतर्कता के लिए किए जा रहे प्रबंधों की विस्तार से उन्हें जानकारी दी।  महापौर  प्रमोद दुबे ने गृह मंत्री को अवगत कराया कि दक्ष प्रणाली आम लोगों की सुरक्षा व यातायात प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। रात्रि कालीन पालियों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जाने के बाद यह व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि केंद्र व राज्य सरकार के उच्च स्तरीय बैठक में कैमरे व सिग्नल बढ़ाने के लिए ठोस प्रबंध किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में भी यह प्रणाली अपनी उपयोगिता साबित कर रहा है।

    गृह मंत्री ने इस विश्व स्तरीय प्रणाली के तहत उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि इस प्रणाली की उपयोगिता से हर नागरिक लाभान्वित हो इसके लिए हर आधुनिक तकनीक के साथ जरूरी मानव संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।इस दौरान इस कमांड सेंटर पर 24 घंटे कर्मचारी तैनाती के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक  आनंद छाबड़ा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के प्रस्ताव पर एक राजपत्रिक अधिकारी के निर्देशन में 60 पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु शीध्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली की निरंतरता के लिए अन्य जिलों के साथ समन्वय कर अतिरिक्त बल हेतु  नगर सेना की भी सेवाएं ली जाए। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रणाली की उपयोगिता व यातायात नियमों के पालन के लिए जिला पुलिस नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड मिलकर वृहद जन जागरूकता अभियान का संचालन करें, जिससे यातायात अनुशासन के साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। पुलिस महानिरीक्षक  छाबड़ा ने दक्ष के दल प्रभारी को निर्देशित किया है कि ऐसे वाहन चालक जो 3 माह में एक से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते कैमरे में दर्ज है उनकी सूची बनाकर कार्यवाही करें।
    इस अवसर पर बताया गया कि शहर के 82 लोकेशन पर 367 कैमरे प्रस्तावित है, जिसमें  200 क्रियाशील है, शेष 167 जो नेशनल हाईवे व लोक निर्माण विभाग के मार्गों पर निर्धारित है सभी शीघ्र ही क्रियाशील हो जाएंगे। पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने अवगत कराया कि वर्तमान व्यवस्था से 40 प्रतिशत नगरीय क्षेत्र कवर हो रहे हैं,अतः 200 अन्य जगहों पर कैमरे व 22 नए रोड सिग्नल का प्रस्ताव तैयार किया गया है। गृह मंत्री साहू ने निर्देशित किया है कि निर्धारित व्यय की पूर्ति स्मार्ट सिटी मिशन के अतिशेष मद से किए जाने हेतु उच्च स्तर पर चर्चा कर शीघ्र ही निर्णय लिए लिया जाएगा। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने कहा कि जिला स्तर पर पूर्ण समन्वय के साथ सभी विभाग शहरी यातायात प्रबंधन प्रणाली का बेहतर उपयोग कर रायपुर की यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें। इस अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक (तकनीकी) एस.के. सुंदरानी, डी.एस.पी. ट्रैफिक  सतीश ठाकुर सहित आला अधिकारी उपस्थित थे।

  • बैलेट से चुनाव होने में इतना डर क्यों है? : सीएम भूपेश बघेल

    रायपुर। राज्य में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव EVM की बजाय बैलेट से कराए जाने की सुगबुहगाहट के बीच भाजपा द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है उन्होंने कहा, “वो इतना भयभीत क्यों हैं भाई. बैलेट से चुनाव हो जाएगा तो डर क्यू है. बैलेट में पहले भी सब जगह चुनाव होता रहा है. यहां भी नगरीय निकाय या पंचायत चुनाव यदि बैलेट से होगा तो उन्हें डर क्यूं सता रहा है. बैलेट से चुनाव कराने पर विभाग निर्णय लेंगे लेकिन भाजपा तो पहले से ही दहशत में है.

  • नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में विभिन्न मांगों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा...

    रायपुर। नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में भाजपा का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त  ठाकुर राम सिंह को जनहित में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजनांदगांव महापौर मधूसुदन यादव, नरेशचंद्र गुप्ता, छगनलाल मुंदड़ा भीमसेन अग्रवाल, सत्यम दुवा, संजूनारायण सिंह शामि मौजूद थे।

  • भारतीय जनता पार्टी में सच बोलने वालों की कोई जगह नहीं है :  शैलेश नितिन त्रिवेदी

    रायपुर। मंतूराम पवार के भाजपा से निष्कासन के समाचारों पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मंतूराम जब तक भाजपा और भाजपा की बी टीम के कहने से काम करते रहे तब तक रमन सिंह जी और धरमलाल कौशिक तक ने उनका स्वागत किया, अभिनंदन किया। अंतागढ़ मामले में सच बोलते ही मंतूराम को भाजपा ने निकाल बाहर किया। इससे स्पष्ट है कि भाजपा में सच बोलने वालों की कोई जगह नहीं है। मंतूराम के कांग्रेस प्रवेश के सवालों पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मंतूराम पवार हमारे संपर्क में नहीं है। अभी मंतूराम पवार का कांग्रेस प्रवेश के लिए कोई आवेदन कांग्रेस को नहीं मिला है। कांग्रेस प्रवेश के आवेदनों पर गुण दोष के आधार पर नेतृत्व द्वारा विचार किया जाता है।

  • ईवीएम मशीन से चुनाव कराने की मांग को लेकर... निर्वाचन आयोग पहुंचे बीजेपी प्रतिनिधि मंडल...

     रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल सही तरीके से परिसीमन कराने और मतदाता सूची तैयार करने की तिथि में बढ़ोतरी करने की मांग साथ ही ईवीएम मशीन से चुनाव कराने की मांग को लेकर बीजेपी पहुंची आयोग नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित बीजेपी नेताओ ने की शिकायत.

  • कथित ऑडियो से कांग्रेस पार्टी की हार स्पष्ट सुनाई पड़ रही है : महेश गागड़ा

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने दंतेवाड़ा क्षेत्र में वायरल हो रहे एक कथित ऑडियो को चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है। महेश गागड़ा ने कहा कि यह कथित ऑडियो  साबित करता है कि कांग्रेस अपनी हार को प्रत्यक्ष देखकर अब भय और दबाव के जरिए जनमत को प्रभावित करने के हथकंडों को आजमाने में लग गई है। दंतेवाड़ा चुनाव में छोटे व बड़े सरकारी अधिकारियों को भी धमकाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए कार्य करें। यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।पूर्व मंत्री गागड़ा ने कहा कि दंतेवाड़ा क्षेत्र में वायरल इस ऑडियो  में कथित तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी लोगों को धमकाकर वोट मांगती सुनाई आ रही हैं। इस ऑडियो  में मतदाताओं को धमका रही हैं कि यदि कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं दिया तो उन्हें नक्सली बताकर झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा।