Rajdhani
  •  रायपुर : भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आज शाम 6:30 बजे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और विक्रम उसेंडी पत्रकार वार्ता को करेंगे संबोधित...

     रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी आज शाम 6:30बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। 
     

  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत संसदीय सम्मेलन में भाग लेने युगांडा रवाना…

    रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कम्पाला (युगांडा) में आयोजित होने वाले 64वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रायपुर से मुंबई के लिए रवाना हुए। आज उनके शंकर नगर निवास कार्यालय स्पीकर हाऊस में उनके क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, मित्रों, शुभचिंतकों एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

  • पत्रकार वार्ता : दोपहर 12:30 बजे राजीव भवन में महामंत्री गिरीश देवांगन और शैलेश नितिन त्रिवेदी संवाददाताओं से करेंगे महत्वपूर्ण चर्चा...

    रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी दोपहर 12:30 बजे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन के पत्रकार वार्ता कक्ष में संवाददाताओं से महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे.

  • अमानक उर्वरक बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश : रवीन्द्र चौबे

    रायपुर ; कृृषि मंत्री  रवीन्द्र चौबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में रबी फसलों के विस्तार की पर्याप्त संभावनाएं हैं। रबी फसलों के क्षेत्राच्छादन को बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति बनाकर मैदानी अमले के सहयोग से किसानों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं कृषि आदान उपलब्ध कराया जाए। गर्मी के मौसम में धान की खेती से भू-जल स्तर में तेजी से गिरावट आ रही है, इसके लिए अधिक से अधिक किसानों को रबी फसल के लिए प्रोत्साहित किया जाए। चौबे ने कहा कि रबी फसलों में गेंहू, चना, दलहन और तिलहन का रकबा बढ़ाने की जरूरत है। कृषि विभाग के अधिकारी जांजगीर-चांपा, रायगढ़, दुर्ग राजनांदगांव और धमतरी जिले में एक गांव या एक विकासखंड का चयन कर वहां पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में रबी फसलों के लिए विशेष अभियान चलाएं। कृषि मंत्री  चौबे आज अटल नगर नवा रायपुर स्थित शिवनाथ भवन में विभागीय कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि प्रदेश में अमानक उर्वरक बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अमानक खाद का खामियाजा किसानों को फसल का नुकसान के रूप में उठाना पड़ता है। इसलिए अमानक खादों की बिक्री पर अनिवार्य रूप से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अमानक खाद की बिक्री रोकने में लापरवाही पाए जाने पर अधिकारी के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। कृषि विभाग की गतिविधियों से ग्रामीणों और किसानों को जोड़ने के लिए सभी जिलों में किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए आत्मा योजना के तहत प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इनमें किसानों को जैविक खेती, बायोगैस, बायो फर्टिलाईजर सहित खेती-किसानी से जुड़े शासकीय कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि टारगेटिंग राईस फेलो एरिया योजना के लिए चयनित जिलों में रबी फसल का रकबा बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए और अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ने के साथ ही उन्हें प्रमाणित बीजों एवं कृषि आदान सामग्री उपलब्ध करायी जाए।

  • प्रेसवार्ता : आज दोपहर 12:30 बजे सर्किट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री और अजित जोगी मीडिया कर्मियों को करेंगें संबोधित...

    जगदलपुर : आज दोपहर 12:30 बजे सर्किट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री और छतीसगढ़ जानता कांग्रेस(जे ) के संस्थापक अजित जोगी मीडिया कर्मियों को संबोधित करेंगें.

  • पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी...

    रायपुर ; ट्विट पर कहा -हिंदी हमारी शान है। विश्व मे हमारी पहचान है। अपनी इस शान को बढ़ाये। हिंदी को जीवन के हर क्षण में अपनाएं। इन्हीं भावनाओं के साथ आप सभी को हिंदी_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

     

    हमारी शान है। विश्व मे हमारी पहचान है। अपनी इस शान को बढ़ाये। हिंदी को जीवन के हर क्षण में अपनाएं। इन्हीं भावनाओं के साथ आप सभी को की हार्दिक शुभकामनाएं।

    View image on Twitter
  • CM भूपेश बघेल ने दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की...

    रायपुर। दिल्ली प्रवास पर गए CM भूपेश बघेल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की।कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की। बता दें सीएम भूपेश 3 दिन से दिल्ली प्रवास पर हैं वहीं आज दोपहर 2 बजे दिल्ली से रायपुर लौट रहे हैं।

  • गणेश विसर्जन के दौरान विवाद...युवक ने चाकू मारकर की हत्या...आरोपी गिरफ्तार

    रायपुर। राजधानी रायपुर के झंडा चौक कुशालपुर में गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते समय गणेश समिति के सदस्यों का नशे की हालत में धुत एक युवक से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने घर से चाकू लाकर गोलू नाम के युवक पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी युवक का नाम जितेंद्र उर्फ गजनी है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी बस्ती थाने इलाके का ये पूरा मामला है बता दें कि हर साल राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान इस तरह की घटनाएं घटती हैं लेकिन उसके बावजूद पुलिस विभाग इन घटनाओं पर रोक नही लगा पा रही है..पुलिस की अनदेखी और लचर व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. इस तरह की घटानाओँ का होना सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न-चिन्ह खड़े कर रहा है.

  • सीसीटीवी कैमरों की मदद से विसर्जन झांकी मार्ग की होगी निगरानी
    गणेष विर्सजन की झांकियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की मदद से पुलिस रखेगी चप्पे-चप्पे पर नजर - पुलिस द्वारा 14 सितंबर शनिवार की रात को निकलने वाली गणेश विसर्जन और झांकियों के दौरान सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई - अपराधियों , छीनताई करने वालों, पॉकेट मारने वालों एवं शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के साथ साथ छेड़खानी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी - एक भी अपराधी पुलिस की नजर से बच नहीं सकेगा विसर्जन झांकी वाले पूरे मार्ग पर हजारों की संख्या में सादी वेशभूषा में महिला एवं पुलिसकर्मी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे साथ ही इस पूरे मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो संदिग्ध व्यक्तियों की हरकतों को रिकॉर्ड करते रहेंगे जिसे कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी देखते ही मौके पर तैनात अधिकारियों पुलिस कर्मचारियों को सूचित कर कार्यवाही का निर्देश देंगे - गणेष विर्सजन व झांकियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विर्सजन की झांकियां जय स्तंभ चैक से लगातार सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की निगरानी में रहेगी, इस हेतु 100 से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरे विर्सजन मार्ग में लगाये गये है। उक्त सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का कंटोल रूम आई.डी.एम.एस. में बनाया गया है जहां से पूरी माॅनिटरिंग की जायेगी। गणेष विर्सजन ड्यिूटी हेतु 1000 से अधिक जवान तथा 100 से अधिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को तैनात करने के साथ ही पुलिस की बहुत ही चाक-चैबंद व्यवस्था लगायी गई है। असमाजिक तत्वों व अपराधिक श्रेणीयों के व्यक्तियों पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की मदद से लगातार निगाह रखीं जायेगी तथा उन पर आवष्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।CG 24 News - Singhotra 9301094242
  • रायपुर : गणेश विसर्जन के दौरान हादसा..तालाब में डूबने से एक शख्स की मौत..

    रायपुर:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन  के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. मूर्ती विसर्जन के लिए गए चार लोग अचानक तालाब में डूब गए. आस-पास के लोगों ने बड़ी जद्दोजहत से डूब रहे तीन लोगों को तालाब से बाहर निकाला. लेकिन गहरे पानी में डूबने एक शख्स की मौत हो गई. पठारीडीह इलाके के तालाब में ये हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस ने मृत युवक के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

    चार लोग गए थे विसर्जन के लिए

    जानकारी के मुताबिक, कबीर नगर इलाके में रहने वाले चार युवक गणेश विसर्जन के लिए शुक्रवार सुबह निकले थे. पठारीडीह के तालाब में सभी मूर्ती विसर्जन कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक का पैस फिसला और वो तालाब में गिर गया. तालाब में गिरे शख्स को बचाने तीनों युवक भी तालाब में कूद गए. लेकिन तभी गहरे तालाब में डूबने लगे. तालाब के आस-पास मौजूद लोगों ने युवकों को देखा और बचाने तालाब में कूद गए.

  • ब्रेकिंग : रायपुर में बनेगा देश का “एवीएशन हब”, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात….

    रायपुर |छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  हरदीप पुरी से मुलाकात कर रायपुर को ‘एवीएशन हब‘ बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि रायपुर भौगोलिक दृष्टि से देश के सभी दिशाओं से जुड़ा हुआ है। वर्तमान में देश के प्रमुख 11 नगरों से रायपुर का सीधा संपर्क है और प्रतिदिन 24 उड़ाने रायपुर एयरपोर्ट से संचालित होती है। उन्होंने केंद्र सरकार से रायपुर के एविएशन हब घोषित कर इसके लिए आवश्यक बजटीय प्रावधान करने की मांग की। बघेल ने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट देश में एक धूरी की तरह है। यह 6 पड़ोसी राज्यों से जुड़ा है। हाल ही में इसे आधुनिकतम किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की बात को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर और जगदलपुर से उड़ान सेवा प्रारंभ किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, इस संबंध में कार्य प्रगति पर है और नवम्बर-दिसम्बर तक जगदलपुर से विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी।

  • BREAKING : राजधानी के सहाना टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक के ठिकानों पर Ed की दबिश...

    रायपुर। राजधानी में हवाला कारोबार के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के सहाना टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक और व्यवसायी मनोज महेश्वरी के ठिकानों पर दबिश दी है। हवाला से फॉरेन करेंसी को इधर से उधर करने को लेकर ईडी छानबीन कर रही है। ईडी की टीम महेश्वरी के ठिकानो पर फॉरेन करेंसी से सेंबधित डॉक्यूमेंट को खंगाल रही है।