Rajdhani
  • राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, पंजाब के राज्यपाल सहित अनेक राजनेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं...

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज 23 अगस्त को उनके जन्म दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू सहित पंजाब के राज्यपाल और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के प्रशासक व्ही.पी. सिंह बदनोर ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई है कि वे लगातार अनेक वर्षों तक समर्पण के साथ देश की सेवा में संलग्न रहेंगे। उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और पंजाब के राज्यपाल बदनोर सहित अनेक राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री के लिए मंगल कामनाएं की हैं।

  • तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को मारी ठोकर..बाल-बाल बचे लोग...घटना तेलीबांधा थाना इलाके का...

     रायपुर: तेलीबांधा थाना के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोकर मारी दी। बीच चैराहा होने के कारण घण्टो तक जाम लगा रहा। मौके पर तेलीबांधा थाने के स्टाफ ने ट्रैफिक का लम्बा जाम हटाया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।

  • रायपुर : NIT कॉलेज के बाहर चलती बाइक में लगी आग...बड़ा हादसा टला...

    रायपुर। राजधानी रायपुर के एनआईटी कॉलेज के बाहर सड़क पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई. इस भयावह आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.आग किस वजह से लगी इसका कारण अज्ञात बताया जा रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

  •  फसल बीमा योजना में पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह पर डेढ़ सौ करोड़ के...भ्रष्टाचार का आरोप…

    रायपुर। लोकप्रहरी रमाशंकर गुप्ता ने वर्ष 2014 में तत्कालीन राज्य स्तरीय समन्वय समिति फसल बीमा के अध्यक्ष अजय सिंह पर दस लाख किसानों के साथ खरीफ फसल बीमा हेतु 150 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि अजय सिंह प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव रहे हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष हैं। उल्लेखनीय है कि जैसे ही गुप्ता ने विभागीय जनसूचना अधिकारी सुश्री सी.एस.एक्का को उक्ताशय का पत्र प्रेषित किया गया, तत्संबंध में उनके द्वारा फसल बीमा के भ्रष्टाचार की जांच की अनुमति से संबंंधित सूचना के प्रकटीकरण से अजय सिंह की शारीरिक सुरक्षा को खतरे की आशंका व्यक्त की गई है। उल्लेखनीय है कि मामले की शिकायत करने वाले रमाशंकर गुप्ता ने इस बाबत् शपथ पत्र देकर सार्वजनिक रुप से खुलासा कर दिया है। प्रकरण को प्रारंभिक जांच के मद्देनजर प्रथम दृष्टया पुष्ट साक्ष्य के साथ ईओडब्लयू ने आरोपी के विरुद्ध जांच की अनुमति मांगी है।

  • रायपुर : शराब से हुई कमाई में 10 करोड़ का घपला फूटा...जिला आबकारी अधिकारी सस्पेंड...

    रायपुर । शराब से होने वाली कमाई में 10 करोड़ के घपले के आरोप में आबकारी विभाग ने जिला आबकारी अधिकारी व सीएसएमसीएल के तत्कालीन प्रबंधक प्रवीण वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। महासमुंद में पदस्थ रहते हुए 2017-18 और 2018-19 में यह गड़बड़ी हुई है। इसकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक 2017-18 में महासमुंद में शराब की बिक्री से जो राशि बैंक में जमा कराई गई थी, उसमें 1.11 करोड़ कम थे। इसी तरह 2018-19 में 8.99 करोड़ राशि कम मिली। इस दौरान वर्मा जिला आबकारी अधिकारी व प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे। दुकानों से बिक्री की राशि बैंक में कम जमा कराई गई थी। जांच के बाद विभाग ने वर्मा को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के लिए जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि राज्य सरकार सीएसएमसीएल के जरिए शराब बेचती है। शराब बिक्री की राशि जिला प्रबंधक की निगरानी में जमा होती है। इसमें कमी के बावजूद प्रबंधक रहते वर्मा ने कोई कार्रवाई नहीं की। यही वजह है कि वर्मा को भी जिम्मेदार माना गया है। जानकारी के मुताबिक नई व्यवस्था के अंतर्गत शराब दुकानों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें हैं। इसे लेकर कुछ और जिलों में भी कार्रवाई हो चुकी है। हालांकि पहली बार जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस पूरे प्रकरण में विभाग द्वारा बड़े स्तर पर जांच की जा रही है, जिससे दस करोड़ रुपए की गड़बड़ी में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
    लोकसभा चुनाव के पहले वर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन वे जमे रहे। दूसरे अधिकारी को पदभार भी नहीं दे रहे थे। कुछ महीने पहले ही वर्मा के स्थान पर दूसरे आबकारी अधिकारी ने ज्वाइनिंग दी है। इसके बाद गड़बड़ी सामने आई और विभागीय स्तर पर जांच शुरू की गई।

  • रायपुर : लोगों के घरों में क्यू आर कोड नंबर प्लेट लगाएगा निगम...

    रायपुर :  नगर निगम ने करदाताओं के नाम और पते ढूंढने के लिए नई पहल की है, इसके तहत लोगों के घर में क्यूआर कोड नंबर प्लेट लगाई जाएगी. इस प्लेट को लगाने का काम रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड करेगा.निगम के अधिकारियों का कहना है कि, 'नंबर प्लेट लगाने से करदाताओं के नाम-पते ढूंढने में जो परेशानी होती थी, उससे निजात मिलेगा और क्यूआर कोड के जरिए आसानी से करदाताओं को ढूंढा जा सकेगा. वहीं राजस्व रिकॉर्ड की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो पाएगी और उसका संग्रहण भी होता रहेगा.नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने बताया कि, 'हैदराबाद और दिल्ली की तर्ज पर घरों और प्रॉपर्टी पर नंबर प्लेट लगाई जाएगी. नंबर प्लेट डिस्प्ले बोर्ड के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है वहीं इसके बाद टेंडर जारी किया जाएगा.

  • रायपुर : डब्ल्यू. आर.एस. कॉलोनी के केंद्रीय विद्यालय में....पहली कक्षा बच्ची के साथ छेड़खानी...

    रायपुर | के डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के केंद्रीय विद्यालय में गंभीर मामला सामने आया है। कक्षा पहली में पढ़ने वाली छह वर्षीय छात्रा से स्कूल के ही पांचवी कक्षा के तीन छात्रों ने छेड़छाड़ की है। मामला जब स्कूल प्रबंधन को पता चला तो उसने बच्ची के परिजनों को इस बारे में सूचना नहीं दी। जबकि छात्रों के परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर मामला रफा दफा करने की कोशिश की गई।परिजनों के मुताबिक जब बच्ची ने एक दिन बाद परिवार को घटना के बाद बताया तो वे सन्न रह गए। गुरुवार यानि आज सुबह परिजन स्कूल पहुंचे और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि पूरे घटनाक्रम में स्कूल प्रबंधन का रवैया घोर लापरवाह रहा है। परिजनों ने संबंधित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही स्कूल थाने को घेरने की तैयारी भी की है।

  • गुढ़ियारी : प्रदेश का सबसे बड़ा दही-हांडी उत्सव कल...

    रायपुर। भगवान कृष्णा के जनमोत्स्व के उपलक्ष में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दहीहांडी उत्सव का आयोजन इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस सम्वन्ध में जानकरी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया की आयोजन में इस बार 2000 से 3000 गोविंद हिस्सा लेंगे। इसके लिए टोली को 4 पिरामिड बनाना जरूरी होगा। बसंत अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष कार्यक्रम में प्रदेश के साथ देश भर के गोविंद लोगो की टीम शामिल होंगे।बसंत अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के दलगत राजनीति से अलग होकर सभी दल और जाती वर्ण के लोग प्रभु के इस आयोजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिलाओ की दही हांडी होगी इसके साथ ही कार्यक्रम में 252000 की इनामी राशि एवं विभिन्न प्रोत्साहन व सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

  • चिटफंड मामले : अभिषेक सिंह – मधुसूदन के खिलाफ फिर दर्ज हुआ एफआईआर...

    रायपुर। एक जगह राहत मिलती है तो दूसरी जगह परेशानी बढ़ जाती है। चिटफंड कंपनी का मकडज़ाल जो पूर्ववर्ती सरकार में फैल रखा था अब वहीं उनके करीबी लोगों पर भारी पड़ता दिख रहा है। राजनांदगांव के पूर्व सांसद व पूर्व महापौर एवं सात अन्य के खिलाफ पांच और एफआईआर हुई है। पुलिस की माने तो यह एफआईआर जिला सत्र न्यायालय राजनांदगाँव में दायर परिवाद पर जारी आदेश के बाद की गई है। यह सभी मामले निवेश कंपनी के बताए गए हैं, जिसमें निवेशकों से छल का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सरगुजा में भी इसी तरह के मामलों में दो एफआईआर दर्ज की गई थी, जबकि कुल 22 ऐसे मामले थे जिनमें एफआईआर आदेश परिवाद पर दिया गया था। इन मामलों में कार्यवाही पर रोक लगाने की रिट दायर की गई थी जिसे हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया। सुको में जाने पर एक मामले में अभिषेक सिंह को राहत मिल गई। सुको ने नो कोरेसिव एक्शन का आदेश दे दिया। इन नेताओं पर आरोप है कि उन्होने अनमोल चिट फ़ंड कंपनी का प्रचार किया।अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव समेत अन्य पर धारा 3,4,6 प्राइज चिट एंड मनीलांड्रिंग बैनिग एक्ट, निवेशकों की सुरक्षा एक्ट की धारा 10, धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अभिषेक और मधुसूदन के खिलाफ यह एफआईआर राजनांदगाँव के लालबाग थाने और खैरागढ़ थाने में दर्ज की गई है।

  • रायपुर : राज्य के दो लाख शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण : प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ा बदलाव

    स्कूल से राज्य स्तर तक सीखने के परिणामों की
     निगरानी के लिए आकलन केन्द्र स्थापित

    रायपुर | राज्य के शासकीय स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार और आधुनिक पढ़ाई करने के लिए दो लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों के शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए योजना बनाई है। इसके लिए निष्ठा (नेशनल इनिसिएटिव ऑन स्कूल टीचर हेड हॉलीस्टिक एडवांसमेंट) नाम से पोर्टल भी तैयार किया गया है। राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को समान रूप से बेहतर बनाने के लिए शिक्षक अभ्यास और मूल्यांकन में मानकों की आवश्यकता है। स्कूल से राज्य स्तर तक सीखने के परिणामों की निगरानी करना है। इस दृृष्टि से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तहत एक आकलन केन्द्र स्थापित किया गया है जो पाठ्क्रम सुधार की धुरी बन जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ में इस केन्द्र की स्थापना और संचालन के लिए 48 करोड़ रूपए की मंजूरी प्रदान की है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव  गौरव द्विवेदी ने 5 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला के उदधाटन अवसर पर आकलन केन्द्र के उद्श्य बताते हुए कहा कि राज्य के प्रत्येक बच्चे के पास शिक्षा के सर्वोत्तम संसाधनों तक पहुंच के साथ सीखने के समान अवसर होने चाहिए। यह अवसर केवल शहरी क्षेत्रों के स्कूलों तक सीमित नहीं होने चाहिए, बल्कि ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्रों तक भी पहुंचे।  द्विवेदी ने कहा कि आने वाले दिनों में यह आकलन केन्द्र सामान्य मानकों का विकास करेगा, जो राज्य में बेहतर शैक्षिक परिणामों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण सामग्री, अध्ययन सामग्री, कक्षा अभ्यास और मूल्यांकन को रेखांकित करेंगा। आकलन केन्द्र कक्षा स्तर पर शिक्षक अभ्यास के लिए मानक बनाएगा, जिसमें पाठ योजना, शिक्षण रणनीति, योग्यता आधारित शिक्षण परिणाम रूपरेखा, फॉर्मेटिव और योगात्मक आकलन से मूल्यांकन, प्रश्न पत्र, प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कक्षा की आवश्यकता का ध्यान में रखते हुए डिजाइन और वितरित किए गए है। इसके साथ ही चुनौतियां, रिर्पोट कार्ड, आकलन कार्यक्रम और अनुसंधान के कार्य भी होंगे। आकलन केन्द्र के लिए आधार को राज्य स्तरीय आकलन के साथ रखा गया था, जो इस वर्ष सभी विषयों के लिए कक्षा-1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा एक साथ सभी शासकीय स्कूलों में आयोजित की गई। यह पहल देश में अपनी तरह की अनूठी पहल थी। इससे छत्तीसगढ़ सरकार को राज्य में विद्यार्थियों और शिक्षकों में सीखने के स्तर में मदद मिलेगी।

  • राजस्व निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा...युवक के खिलाफ अपराध दर्ज...

    रायपुर। राजस्व विभाग में राजस्व निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने 3 बार में सवा तीन लाख रुपए ले लिए। युवक की शिकायत पर खमतराई थाना पुलिस ने मामले में अपराध कायम किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बलौदाबाजार निवासी अमित यादव ने मामले में शिकायत की है। अमित ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी हरीशंकर वैद्य से वर्ष 2017 में संपर्क में आया। हरीशंकर ने खुद को छत्तीसगढ़ शासन में सामान्य प्रशासन विभाग का अधिकारी बताकर अमित को झांसे में लिया। अमित ने जनवरी 2017 में 1 लाख रुपए, दिसंबर 2018 में 2 लाख रुपए दिए। आरोपी ने अमित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। वहीं मार्च 2019 में 25 हजार रुपए लेकर पदस्थापना देने की बात कही। मोबाइल पर संपर्क करने पर आरोपी ने कॉल उठाना बंद कर दिया। अमित उसके घर पहुंचा तो आरोपी वहां नहीं मिला। इसके बाद अमित ने मामले की शिकायत खमतराई थाना में की। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध कायम किया है।

  • गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श - विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत की अध्यक्षता में हुई बैठक...

    रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा का विशेष सत्र दिनांक 2 एवं 3 अक्टूबर को आहूत किया जायेगा। इस विशेष सत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करने के लिए आज अपरान्ह् विधानसभा अध्यक्ष निवास कार्यालय ’स्पीकर हाऊस’ में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसंदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मुख्य सचिव सुनील कुजूर, विधानसभा सचिव चन्द्रशेखर गंगराडे़, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आरपी मण्डल, सचिव संस्कृति विभाग अविनाश चम्पावत, सचिव ग्रामोद्योग विभाग हेमंत पहारे एवं सचिव संसदीय कार्य विभाग सुरेन्द्र कुमार जायसवाल उपस्थित थे।