Rajdhani
  • रायपुर : वरिष्ठ पत्रकारों को दस हजार रूपए सम्मान निधि राशि बढ़ाने की अधिसूचना प्रकाशित...

    रायपुर: वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि योजना के तहत वरिष्ठ पत्रकारों को अब पांच हजार रूपये के स्थान पर दस हजार रूपये प्रतिमाह सम्मान निधि मिला करेगी। वरिष्ठ मीडिया सम्मान निधि योजना 2013 में संशोधन का प्रकाशन राजपत्र में किया जा चुका है। योजना में आयु सीमा और सम्मान निधि अवधि में भी संशोधन किया गया है। वरिष्ठ मीडिया सम्मान निधि योजना में अर्हतादायी आयु को 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष किया गया है। इसी तरह सम्मान निधि अवधि पांच वर्ष से बढ़ाकर स्वीकृति दिनांक से आजीवन कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि योजना प्रदेश में वर्ष 2013 में लागू की गई थी। समय के साथ बढ़ती महंगाई आदि को देखते हुए पत्रकारों के अनेक प्रतिनिधि मंडलों ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से भेंटकर सम्मान निधि की राशि बढ़ाने, सम्मान निधि आयु सीमा घटाने और सम्मान निधि आजीवन प्रदाय करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री  बघेल ने इन मांगों पर आवश्यक पहल करते हुए नियमों में संशोधन को मंत्री-परिषद की बैठक में पारित करवाकर संशोधित नियमों कोे लागू करवाएं है, जिसमें सम्मान निधि को न केवल दोगुना किया गया है बल्कि आयु सीमा को 62 से घटाकर 60 वर्ष और अवधि पांच वर्ष को बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है। 

  • रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री ने दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों को किया सम्मानित : मुख्यमंत्री ने वीडियो सन्देश के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

    स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज यहां  मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2017 और 2018 में कक्षा 10वीं और 12वीं की  बोर्ड परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची के 167 प्रतिभाशाली बच्चों को ‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना‘ के तहत बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र और लैपटॉप का वितरण कर सम्मानित किया। इन बच्चों में से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित वर्ष 2017 की परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची के 76 बच्चे और 2018 की बोर्ड परीक्षाओं के 91 विद्यार्थी शामिल हैं। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने नई दिल्ली से भेजे अपने वीडियो सन्देश के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री इस समय नई दिल्ली के प्रवास पर हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत पुरुस्कार राशि एक लाख रूपए से बढ़ा कर सवा लाख रूपए कर दी गई है। बघेल ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बधाई और शुभकामनाएं दीं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक  विकास उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक द्वय शैलेश पांडे और  चन्द्रदेव प्रसाद राय उपस्थित थे।


    माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को रजत पदक और सभी प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रावीण्य सूची के प्रत्येक छात्र को एक लाख रूपए प्रदान करने का प्रावधान था। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने इस पुरस्कार राशि में 25 हजार रूपए की वृद्धि की है। प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त सभी विद्यार्थियों को एक लाख 25 हजार रूपए प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप भी दिया गया।
    स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, लगन और गुरूजनों के आशीर्वाद से परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया। आने वाले समय में ये विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से अपने प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि जब यह जानकारी मिलती है कि छत्तीसगढ़ के बच्चे आईआईटी, मेडिकल, हैदराबाद, बेंगलुरू जैसे बडे़ शहरों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, तो गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उन्हें नई दिल्ली जाना पड़ा। प्रतिभा सम्मान समारोह में विशेष पिछड़ी जनजातियों अबूझमाड़िया, बैगा, बिरहोर, कमार तथा पहाड़ी कोरवा जनजाति के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि, लेपटॉप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


    विधायक विकास उपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा से ही बच्चे जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं। प्रतिभा सम्मान समारोह से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ेेंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष और प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा गौरव द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि मेधावी विद्यार्थी हमारे प्रदेश का गौरव है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा नवाचारों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि बच्चे परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को परीक्षाओं मंे होने वाले तनाव के प्रबंधन के लिए हेल्प लाइन भी प्रारंभ की गई है। मूल्यांकन पद्धति से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विद्या पोर्टल के माध्यम से प्रवेश सूची, परीक्षा आवेदन, प्रायोगिक अंकों और मूल्यांकन पश्चात अंकों का प्रेषण ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 की हाईस्कूल परीक्षा की प्रावीण्य सूची में 37 विद्यार्थियों ने, हाई सेकेण्डरी परीक्षा की प्रावीण्य सूची में 39 विद्यार्थियों ने, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा की प्रावीण्य सूची में एक विद्यार्थी ने, वर्ष 2018 की हाईस्कूल परीक्षा की प्रावीण्य सूची में 44 विद्यार्थियों ने, हाई सेकेण्डरी परीक्षा की प्रावीण्य सूची में 47 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है।
    समारोह में विशेष पुरस्कार के तहत स्मृति पुरस्कार योजना में रायपुर निवासी एस.एस. परिहार द्वारा अपने पुत्र स्वर्गीय अंकित परिहार की स्मृति में हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 11 हजार रूपए का नगद पुरस्कार और स्मृति चिंह दिया जाता है। इस स्मृति पुरस्कार में वर्ष 2017 के लिए \ धावेन्द्र कुमार और वर्ष 2018 के लिए \ शिव कुमार पाण्डे को 11 हजार रूपए की नगद राशि और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2018 में ललित कला संकाय में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त मूक-बधिर छात्र \ सागर ध्रुव को भी सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम में संचालक लोक शिक्षण\ एस. प्रकाश, संचालक समग्र शिक्षा \पी. दयानंद, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव \ सौरभ कुमार, सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल प्रोफेसर वी. के. गोयल और मण्डल के सदस्य प्रतिभावान विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।

  • रायपुर : पूर्व मंत्री राजेश मूणत को झांकी में स्वागत मंच की अनुमति नहीं...

    रायपुर। विगत कई वर्षों से गणपति विसर्जन के दौरान जय स्तंभ चौक पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत का स्वागत मंच लगता आया है। लेकिन सत्ता जाने के बाद पहली बार आए गणपति विसर्जन के दौरान उन्हें झांकियों के स्वागत के लिए मंच की अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने हमेशा की तरह जय स्तंभ चौक पर किरण बिल्डिंग के सामने मंच की मांग की थी जिस पर जिला प्रशासन ने उन्हें ना कह दिया है। इस मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ समिति के सदस्य आज कलेक्टर से मुलाकात कर अपना पक्ष रखने वाले हैं।

  • पंडाल विवाद को लेकर पूर्व मंत्री  राजेश मूणत पहुंचे कलेक्टर रायपुर के पास
    राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान जय स्तंभ चौक पर पंडाल लगाने को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने हैं - जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेसी विधायक विकास उपाध्याय को जय स्तंभ चौक पर किरण होटल के पास मंच लगाने की इजाजत देने से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है - भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि पिछले 15 वर्षो से वह उसी स्थान पर गणेश विसर्जन झांकी के दौरान मंच लगाकर झांकियों का स्वागत करते रहे हैं - परंतु जिला प्रशासन द्वारा हमारे आवेदन के बावजूद भी कांग्रेस को उक्त स्थान आवंटित कर दिया गया है जो नियम विरुद्ध है - पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था इतने वर्षों से चल रही है, जिसे इस वर्ष नजरअंदाज क्यों किया गया , इसी से नाराज पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा नेता छगनलाल मूंदड़ा, राजीव अग्रवाल के साथ कुछ कार्यकर्ता कलेक्टर रायपुर से शिकायत करने पहुंचे - ज्ञापन सौंपकर उन्होंने अपना विरोध प्रकट किया और मांग की कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उनका आवेदन पहले है, इसलिए उस जगह का आवंटन भारतीय जनता पार्टी को किया जाए -- अब देखना यह है कि कलेक्टर रायपुर क्या फैसला लेते हैं, कल शनिवार को विसर्जन झांकी के दौरान उक्त स्थल पर किस का पंडाल लगता है , भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस का -- सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल सिंघोत्रा की रिपोर्ट -*
  • पूर्व मंत्री राजेश मूणत की संपत्ति की जांच को लेकर कांग्रेसी पहुंचे आयकर दफ्तर...

    रायपुर। अंतागढ़ मामले में मंतूराम पवार ने कोर्ट में शपथ पत्र दिया है कि पूर्व मंत्री राजेश मूड़त के बंगले में 7.50 करोड़ की लेनदेन हुई थी। इस मामले में कांग्रेस के रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से मांग की कि मंत्री मूड़त के पास 7:50 करोड़ रुपए कहां से आए, इसकी जांच की जाए। उल्लेखनीय है कि इसके पहले कांग्रेसी यही मांग प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों से भी कर चुके हैं। 7.50 करोड़ को पूर्व मंत्री के आयकर खाते में जोडऩे की मांग भी की। इस पर प्रधान आयकर आयुक्त ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।
    मंतूराम भी आयकर जांच के घेरे में : छत्तीसगढ़ के चर्चित अंतागढ़ कांड में कोर्ट में शपथपत्र देकर कथित डील का खुलासा करने वाले मंतूराम पवार अब खुद जांच के घेरे में आ सकते हैं। प्रदेश के प्रधान आयकर आयुक्त पीके दास ने कहा है कि इस मामले से जुड़े सभी पक्षों के खिलाफ जांच होगी। उन्होंने नाम लेकर कहा कि विभाग पवार के खिलाफ भी जांच करेगा।

  • रायपुर : कल निकलेगी झांकी...सुरक्षा के लिए तैनात होंगे एक हजार जवान...

    रायपुर। राजधानी रायपुर में 14 सितंबर की रात में गणेश झांकी राठौर चौक से एमजी रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक मालवीय रोड, सदरबाजार, पुरानी बस्ती होते हुए महादेव घाट विसर्जन स्थल पर पहुंचेगी। गणेश झांकी चल मार्ग पर करीब एक हजार जवानों को तैनात किये जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से सदर बाजार, मालवीय रोड समेत अन्य मुख्य मार्गों से जुडऩे वाले रास्ते को बांस-बल्ली लगाकर बंद किया जाएगा, ताकि वाहनों की आवाजाही न हो। यहीं नहीं, पिछले साल गणेश विसर्जन के दौरान बैजनाथपारा में एक युवक की चाकू मारकर की गई हत्या को ध्यान में रखकर पुलिस फोर्स को अंदरुनी गलियों व रास्तों में भी तैनात किया जाएगा ताकि कोई अप्रिय वारदात न हो। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मध्यम व भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन गणेश झांकी चल मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था बनाने के लिए अनेक मार्गो का डायवर्सन किया गया है। एडिशनल एसपी ट्रैफिक एमआर मंडावी ने बताया कि राजधानी रायपुर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम 14 सितंबर की रात से प्रस्तावित है। चल समारोह के दौरान आकर्षक झांकियां एवं गणेश प्रतिमाओं का हर्षोउल्लास के साथ विसर्जन किया जाता है।
    गणेशोत्सव स्थल सजावट देखने पंडालों में उमड़ी भीड़ : भक्तों का तांता गणेश पंडालों में सुंदर प्रतिमाओं के दर्शन करने और स्थल सजावट देखने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। परिवार समेत देर रात तक प्रतिमाओं को निहारने भक्तों का तांता लगा रहा। युवक-युवतियां मोबाइल पर सुंदर गणेश प्रतिमाओं की फोटो खींचते नजर आए। एक ओर कंकाली पारा, पुरानी बस्ती थाना से लेकर लाखे नगर चौक तक भीड़ का रेला लगा रहा वहीं दूसरी ओर बढ़ईपारा, रामसागरपारा, राठौर चौक, गंजपारा इलाके में मेले जैसा माहौल रहा।
     

    छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन : 

    पिछले 10 दिनों से घर-घर में विराजित की गई छोटी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुक्रवार से शुरू होकर लगातार चार दिनों तक चलेगा। अधिकतर लोग शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी मान रहे हैं, इसलिए सुबह से लेकर शाम तक हवन-पूजन के पश्चात छोटी प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी।
    पंडालों में विराजित बड़ी प्रतिमाओं की कल निकलने वाली झांकी के बाद विसर्जन किया जाएगा। गणेश समितियों से मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर की रात राजनांदगांव में विसर्जन झांकी निकाली जा रही है और चूंकि राजधानी में अनेक झांकियां राजनांदगांव, दुर्ग आदि शहरों से लाकर राजधानी में उसका पुनर्निर्माण किया जाता है, इसमें कम से कम एक दिन का समय लगता है, इसके चलते राजधानी में 14 सितंबर की रात झांकी निकाली जाएगी।
     

    यहां से निकलेगी झांकी : 

    गणेश विसर्जन चल समारोह मार्ग राठौर चौक से प्रारंभ होकर एमजी रोड, शारदा चौक, जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मंदिर, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सद्दानी चौक, शक्ति बाजार, कंकाली पारा, पुरानी बस्ती पुलिस थाना के सामने होकर लाखे नगर चौक से सुंदर नगर, रायपुरा चौक होकर महादेव घाट विसर्जन स्थल में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान रायपुरा चौक से महादेव घाट अमलेश्वर नदी पुल तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहनों को अमलेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है, वे अमलेश्वर से कुम्हारी, टाटीबंध होकर तथा खुड़मुड़ा, भाटागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

  • रायपुर : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति बनी डॉ. अरूणा पल्टा...

     रायपुर : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा नियुक्त की गई है। वर्तमान में डॉ. पल्टा शासकीय राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर के प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनिमय 1973 के प्रावधानों के तहत डॉ. पल्टा को कुलपति नियुक्त करने के संबंध में राजभवन सचिवालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

  • रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर में सुनवाई 19 को...

    रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडि़या की अघ्यक्षता में 19 सितम्बर को रायपुर जिले से प्राप्त आवेदनों और शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। रायपुर के जल विहार स्थित आयोग कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर आयोग की सदस्य भी उपस्थित रहेंगी।

  • अंतागढ़ टेपकांड मामला- अमित जोगी के वाइस सैंपल पर सुनवाई 16 सितंबर को...

    रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में अमित जोगी की वाइस सैंपल देने पर 16 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। अमित जोगी के वकील के आवेदन पर कोर्ट ने तारीख बढ़ा दी है। वहीं मंतूराम के वकील ने पॉवर ऑफ अटॉर्नी वापस ले ली है, अब वो मंतूराम का केस नहीं लड़ेंगे। वहीं एसके फरहान अमित जोगी का केस लड़ेंगे। बतां दे इससे पहले अमित जोगी को वाइस सैंपल देने के लिए जज ने समय देने से इंकार कर दिया था। मामले में अमित जोगी के वकील कोर्ट में पेश हुए थे।

  • रायपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश…तीन युवक गिरफ्तार...

    रायपुर। कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह का मास्टरमाइंड शिवम कुमार भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली और हरियाणा के बताए जाते हैं। आरोपियों ने वाटरमैन और स्वीपर पद के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी किया था। आरोपियों के पास से कई एटीएम कार्ड, बैंकों के पासबुक, लैपटॉप आदि बरामद किया गया है। गिरोह को पकड़ने वाली टीम को आईजी ने 30 हज़ार रुपये इनाम देने घोषणा की है।

  • कांग्रेस की लोकतंत्र पर आस्था नहीं : महेश गागड़ा

    रायपुर। पूर्व मंत्री व दंतेवाड़ा उपचुनाव के सह संचालक महेश गागड़ा ने दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक के बाद एक वायरल हो रहे ऑडियो के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है। मंत्री गागड़ा ने कहा कि ये ऑडियो इस बात की तस्दीक करते हैं कि कांग्रेस की लोकतंत्र और जनादेश पर जरा भी आस्था नहीं रही है और वह भय व आतंक के सहारे सत्ता का दुरुपयोग करते हुए चुनाव जीतना चाहती है। पूर्व मंत्री गागड़ा ने कहा कि वायरल हुए ताजा ऑडियो  में जनता कांग्रेस (छ) प्रत्याशी पर दबाव डालकर नाम वापसी के लिए बाध्य करने की बात सामने आई है।

  • आपसी रंजिश को लेकर युवक पर कैंची से हमला... तीनों आरोपी गिरफ्तार..  जांच में जुटी पुलिस...

    रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना इलाके के दलदल सिवनी में युवक पर कैंची से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने आपसी रंजिश में युवक को धुमाल में नाचने बुलाया और उसपर हमला कर दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।गुढ़ियारी नया तालाब निवासी रवि सोनी का अगस्त में आरोपी सौरभ तिवारी से विवाद हुआ था। अपना जन्मदिन मनाने गए रवि से नाचने के दौरान सौरभ को धक्का लग गया था। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई थी। कल रवि को सौरभ ने फोन किया और पुराना विवाद भूलकर धुमाल में नाचने बुलाया। सौरभ के बुलाए अनुसार रवि दलदल सिवनी में मिलन होटल के पास पहुंचा। यहां पहुंचते ही सौरभ गाली गलौज करने लगा और उसे साथियों अभिषेक और प्रिंस ने रवि को पकड़ लिया। सौरभ ने कैंची से हमला कर दिया। रवि के हाथ में काफी चोट आई,जिसे देखकर आरोपी वहां से भाग गए।मामले में धारा 294, 324, 34, 506 के तहत अपराध कायम किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।