Crime News
  • नक्सलाईड ऑपरेशन में शामिल प्रधान आरक्षक को हाई कोर्ट द्वारा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश
    नक्सलाईड ऑपरेशन में शामिल प्रधान आरक्षक को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश ओमप्रकाश पटेल पुरानी पुलिस लाईन, कबीरधाम निवासी जिला - कबीरधाम में प्रधान आरक्षक (हेड कान्सटेबल) के पद पर पदस्थ हैं। सेवा काल के दौरान वर्ष 2018 में वे अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम घूमाछापर जंगल, पुलिस थाना-तरेगांव, जिला कबीरधाम में वर्ष 2018 में एक नक्सलाईड ऑपरेशन में अपनी जान को जोखिम में डालकर नक्सलियों को मारा था एवं काफी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया था। उक्त नक्सलाईड ऑपरेशन के बावजूद भी ओमप्रकाश पटेल को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान ना किये जाने से क्षुब्ध होकर ओमप्रकाश पटेल द्वारा हाईकोर्ट अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं घनश्याम शर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट बिलासपुर के समक्ष रिट याचिका दायर की गई। अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं घनश्याम शर्मा द्वारा हाईकोर्ट के समक्ष यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि छत्तीसगढ़ पुलिस रेगुलेशन 1861 के रेगुलेशन 70 में यह प्रावधान है कि यदि कोई पुलिस अधिकारी / कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर किसी नक्सलाईड ऑपरेशन में शामिल होकर अत्यन्त वीरता एवं साहसपूर्ण कार्य करता है तो उसे उच्च पद पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान किया जाएगा, चुंकि याचिकाकर्ता द्वारा वर्ष 2018 में ग्राम घूमाछापर जंगल, पुलिस थाना-तरेगांव, जिला- कबीरधाम में एक नक्सलाईड ऑपरेशन में शामिल होकर नक्सलियों को मार गिराया था एवं काफी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया था इसके बावजूद भी याचिकाकर्ता को प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान नहीं किया गया। उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा उक्त रिट याचिका की सुनवाई के पश्चात् शासकीय अधिवक्ता को यह निर्देशित किया गया कि वे उक्त तथ्य की सूक्ष्मता से जांच करें एवं यदि जांच के पश्चात यह पाया जाता है कि याचिकाकर्ता ए.एस.आई. पद पर प्रमोशन का पात्र है तो उसे तत्काल सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के पद पर प्रमोशन प्रदान करें।
  • थाना खमतराई क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करते 47 पौव्वा देशी मदिरा मसाला शराब कुल 08.460 बल्क लीटर शराब के साथ 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
    विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।
     
    इसी क्रम में दिनांक 06.09.2023 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भनपुरी तिराहा राहुल ठेला के पीछे अवैध रूप से सफेद रंग की बोरी में शराब विक्रय कर रहा है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए जगह दबिश देकर आरोपी बलदाऊ वर्मा से टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे सफेद रंग बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में 47पौव्वा देशी  मदिरा मसाला शराब  रखा होना पाया गया। शराब रखने के  संबंध में आरोपी से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी बलदाऊ वर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल 8.460 बल्क लीटर देशी मसाला मदिरा  कीमती 5170/- रूपये एवं बिक्री रकम 350/- रूपये  कुल जुमला 5520 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 797/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 
    गिरफ्तार आरोपी
     
    बलदाऊ वर्मा पिता स्वर्गीय श्यामलाल वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी रानी खोलपारा मनोज किराना दुकान के पास रावांभाटा थाना खमतराई जिला रायपुर
  • रायपुर @ब्रेकिंग-भारत माता चौक में.. कर ने साइड में खड़ी बाइक वाले को जबरदस्त  ठोका.

    भारत माता चौक में.. दो कारों आपस में टकराए ... कर ने साइड में खड़ी बाइक वाले को ठोका... दोनों कार और बाइक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त... हलकी-फुलकी चोट आई है ।

  • धरसीवा पुलिस द्वारा संदिग्ध यात्रियों की चेकिंग का अभियान
    , थाना धरसीवा *टोलनाका तरपौंगी में की जा रही है लगातार चेकिंग * *थाना धरसीवापुलिस टीम के द्वारा की गई संदिग्ध यात्रियों की चेकिंग।* * *दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए प्रतिदिन अलग अलग स्थानों में फिक्स/नाकेबंदी पाईंट लगाकर की जा रही है चेकिंग।* आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, रायपुर अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा के पर्यवेक्षण में सघन चेकिंग अभियान थाना धरसीवा के सहायक उपनिरीक्षक बृजकिशोर दीक्षित , प्रधान आरक्षक रवि निषाद , पेट्रोलिंग स्टाफ के द्वारा आगामी चुनाव को मद्देनजर रखतें हुए टोलनाका तरपोंगीं से गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्ति एवं सामानों की सूक्ष्मता से जांच किया गया, कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वस्तु नही मिली है। साथ ही दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए प्रतिदिन अलग अलग स्थानों में फिक्स/नाकेबंदी पाईंट लगाकर थाना क्षेत्र के भीतर प्रवेश करने वाली समस्त गाड़ियों की बारिकी से जांच व चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक - चौराहों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाये जाएंगे उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। cg24news.in
  • 32 पौवा अवैध देसी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
    खमतराई पुलिस की कार्यवाही 3 सितंबर 23 *थाना खमतराई क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखे 32 पौव्वा देशी मदिरा मसाला शराब कुल 05.760 बल्क लीटर शराब के साथ 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार* अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने के निर्देश के तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है। इसी क्रम में दिनांक 02.09.2023 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रिंग रोड नंबर 2 गोंदवारा में अवैध रूप से हरे रंग की प्लास्टिक थैला में शराब विक्रय हेतु रखा है। जिस पर थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए जगह दबिश देकर आरोपी घनश्याम चंदेल उर्फ किशन से टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे थैला की तलाशी लेने पर थैला में 32 पौव्वा देशी मदिरा मसाला शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में आरोपी से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी घनश्याम चंदेल उर्फ किशन को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल 5.760 बल्क लीटर देशी मसाला मदिरा कीमती 3,520/- रूपये को जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 763/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी घनश्याम चंदेल उर्फ किशन पिता स्वर्गीय चैतराम चंदेल साकिन सरोरा थाना उरला जिला रायपुर का रहने वाला है |
  • 4 महीने की शादी में 2 बार प्रेमी संग भागी 16 साल की नाबालिग, परिजनों ने हाथ-पैर बांध नदी में फेंका

    बिहार। मोतिहारी में 16 साल की नाबालिग विवाहिता को उसके माता-पिता और मौसेरे भाई ने हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंक दिया। नाबालिग की शादी 4 महीने पहले नेपाल के एक लड़के के साथ हुई थी। लेकिन उसका 2 साल से किसी और लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद वह 2 बार अपने प्रेमी संग भाग चुकी है। बार-बार प्रेमी संग भागने से नाराज परिजनों ने गुरुवार को हाथ-पैर बांधकर उसे सिकरहना नदी में ललबेगिया पुल के पास फेंक दिया था। गनीमत ये रही कि मछुआरों की नाबालिग पर पड़ गई। इसके बाद मछुआरों ने उसे नदी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को थाने ले गई। पीड़िता ने पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसका घर नेपाल के रौतहट जिला के पथरा गांव में है। उसकी चार महीने पहले शादी हुई थी। शादी के डेढ़ माह बाद वह अपने प्रेमी विवेक के साथ नेपाल के कोपवा गांव से भाग गई। 15 दिन बाद उसे पकड़कर फिर से ससुराल भेज दिया गया।यहां से फिर 10 दिन बाद वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। 4 दिन पहले घरवालों ने उसे पकड़ा और चिरैया थाना के आमगाछी में मौसी के घर भेज दिया। गुरुवार की रात विवाहिता की मां, पिता और मौसेरे भाई ने उसके हाथ-पैर बांधे। फिर नदी में फेंक दिया। मामले में पीड़िता के बयान पर उसकी मां गीता देवी, पिता राजेन्द्र राय, आमगाछी गांव निवासी पप्पू राय और भुवन राय पर चिरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मां गीता देवी, पिता राजेन्द्र राय और मौसेरा भाई पप्पू राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं भुवन राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़िता को बालिका गृह भेज दिया गया है।

  • BJP मंडल उपाध्यक्ष के बेटे सहित 10 लोगों ने 2 सगी बहनों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म - गिरफ्तार

     BJP मंडल उपाध्यक्ष के बेटे सहित 10 लोगों ने 2 सगी बहनों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म … मेडिकल कॉलेज के पास दिया घटना को अंजाम …

    September 1, 2023

     
     

    रायपुर। राजधानी रायपुर में जिस दिन लोग रक्षाबंधन की खुशियां मना रहे थे और भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार को मना रहे थे वहीँ दूसरी तरफ एक ऐसा घिनौना काम हुआ है जिसे जानकर सिर्फ राजधानी रायपुर ही नहीं पूरा प्रदेश, पूरा देश शर्मसार हो जाएगा। राजधानी रायपुर में 2 सगी बहनों के साथ 10 आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष का बेटा भी गिरफ्तार हुआ है। 

    जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनें रक्षाबंधन पर्व मनाकर एक युवक के साथ घर लौट रही थी। तभी रिम्स कॉलेज के पास दरिंदो के झुंड ने रास्ता रोका और पहले युवक की पिटाई की। उसके बाद सुनसान सड़क पर दोनों सगी बहनों के साथ गैंग रेप किया।

    इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग रेप का मुख्य आरोपी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह का बेटा है जिसके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

     

    जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद थाना में रात 1 बजे प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की वह एक लड़के और छोटी बहन के साथ राखी त्यौहार मनाकर स्कूटी में सवार होकर भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रहे थे। एक मोटर सायकल में तीन लोग सवार थे, उन लोगों ने हाथ देकर इन लोगो को रोक लिया। प्रार्थिया एवं उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देकर एक मोटरसायकल में बिठाकर सड़क से कुछ दूर ले जाकर लड़कों ने उनके साथ दुष्कर्म किया।

     

    आरोपियों के नाम

    1 पूनम ठाकुर 2. घनश्याम निषाद 3. लव तिवारी 4. नयन साहू 5. केवल वर्मा उर्फ़ सोनू 6. देवचरण धीवर 7. लक्ष्मी ध्रुव 8. प्रहलाद साहू. इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं और शेष आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के हैं। 

    चुनाव तक माहौल शांत रखने लगातार प्रयास जारी है वहीँ रक्षाबंधन के दिन इस तरह कि घटना होना पुलिस प्रशासन को कई सवालों से घेर रहा है। विसुअल पुलिसिंग के नाम केवल दिखावटी चल रही है राजधानी रायपुर के कई ऐसे थानेदार है जिन्हे उनके ही क्षेत्र की घटना की जानकरी नहीं होती है, राजधानी रायपुर और आउटर क्षेत्रो में केवल शनिवार रविवार को ही पेट्रोलिंग गाड़िया नजर आती है अन्य दिनों में पेट्रोलिंग पार्टी ईद के चाँद बन जाती है। 

    बता दें कि बीते दिन पुलिस के आलाअफसरों ने थाना प्रभारियों की जमकर क्लास भी ली है उसके बाद भी हालात नहीं सुधरे है गौरतलब है कि रक्षाबंधन के दिन के साथ – साथ घटना के दिन देश की राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू भी राजधानी में ही थी। कड़ी सुरक्षा के बाद भी शहर के बाहरी आवरण में यह अप्रिय घटना महिलाओ की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। 

    हलाकि की रायपुर पुलिस ने घटना के कुछ घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    वहीँ घटना की जानकरी मिलते ही रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल पहुंचे थाना,  घटना की जानकरी ले रहे है।

     

     
  • Crime : अवैध गांजे की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख रूपये के मादक पदार्थ सहित वाहन जब्त

    महासमुंद। जिले के अंतर्गत खल्लारी थाना पुलिस ने 10 लाख रुपए के 40 किलो गांजा अवैध रूप से मोटर साइकिल में परिवहन कर रहे दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी महासमुंद शहर के वार्ड नंबर 6 और शहर से लगे पास के गांव नांदगांव निवासी बताए जा रहे हैं।

    पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गांजा तस्कर समीर ऊर्फ सोहेल कुरैशी पिता इकबाल कुरैशी और योगेश नारंग पिता फगुआ राम नारंग अपनी मोटर साइकिल में उड़ीसा से गांजा लेकर महासमुंद खपाने आ रहे थे। जिसे खल्लारी पुलिस ने नेशनल हाईवे 353 में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनएसपीएस एक्ट की धारा 20 ख के तहत कार्रवाई की जा रही है।

  • चोरी के 02 मामलों को सुलझाने में सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट 1-अप क्र. -1163/23 धारा - 379 भादवि 2-अप.क्र -1185/23 धारा - 457, 380 भादवि ** आरोपियों के कब्जे से 1 मोटर सायकल,02 नग ई-रिक्शा का बैटरी चार्जर किया गया जप्त ** एक नाबालिग सहित 02आरोपी गिरफ्तार नाम आरोपी 1- राकेश कुमार सूर्यवंशी उर्फ दद्दू पिता सावत राम उम्र 21 वर्ष निवासी अटल चौक के पास बहतराई, सरकंडा 2- विधि से संघर्षरत् बालक । विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा से एक टीम तैयार कर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के संबंध में मशरूका एवं आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया है, टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि डीएलएस कालेज के पास लाल - काला रंग के पल्सर मोटर सायकल को एक नाबालिक लड़का बिक्री करने के लिए अशोक नगर चौक के पास ग्राहक तलाश कर रहा है उक्त सूचना पर तत्काल तस्दीकी हेतु टीम भेजा गया, जिनके द्वारा अशोक नगर चौक के पास विधि से संघर्षरत् बालक को पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AJ 7073 के साथ घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त मोटर सयाकल को डीएलएस कालेज के पास अटल आवास से चोरी करना बताया जो थाना सरकण्डा के अपराध क्रमांक - 1163/2023 धारा - 379 भादवि की मशरूका होने से विधिवत जप्त किया गया। इसी तरह टीमद्वारा आज दिनांक 27.08.2023 को प्रार्थिया कु. प्रीति कंवर निवासी रॉयल टाउन गुलाब नगर मोपका द्वारा नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा संचालित एसएलआरएम सेंटर जोन क्र. 07 बहतराई में लगे ई-रिक्शा बैटरी चार्जर 02 को कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अप. क. 1185 / 2023 धारा 457, 380 भादवि दर्ज कर अज्ञात आरोपी पतासाजी विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान चार्जिंग सेंटर में लगे सीसीटीव्ही कैमरा फूटेज के आधार पर संदेही राकेश सूर्यवंशी से पूछताछ करने पर 2 नग बैटरी एवं चार्जर चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 02 नग बैटरी एवं चार्जर जप्त किया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
  • नाबालिग प्रेमिका की बेरहमी से हत्या: Boyfriend ने परिवार के साथ मिलकर Girlfriend को उतारा मौत के घाट, शव को जंगल में छुपाया, 6 गिरफ्तार....

    Jashpur News:️ 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या कर उसके शव को जंगल में छिपाने वाले कुल 06 आरोपियों को सन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया।️ प्रेम-प्रसंग में नाबालिग लड़की द्वारा जबरदस्ती शादी करने की बात कहने पर नाराज होकर योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।️ आरोपियों ने माह फरवरी/2023 में उक्त घटना को अंजाम दिया था। जशपुर के️ चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना क्षेत्र के ग्राम गेड़ाई की घटना है।️ उक्त घटना में 02 अपचारी बालक भी शामिल है।️ अपचारी बालकों से पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.03.2023 को प्रार्थी सोनहर राम उम्र 70 साल ने चौकी सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 17 वर्षीय लड़की दिनांक 19.02.2023 को गांव एक व्यक्ति के घर में डी.जे.बाजा सुनने गई थी, रात्रि में वहीं पर रूकी थी, दूसरे दिन वह बिना किसी को बताये कहीं चली गई, प्रार्थी द्वारा आस-पड़ोस रिष्तेदारी में पता-तलाश किया, कोई पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चैकी सोनक्यारी में गुम इंसान एवं धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    प्रार्थी द्वारा दिनांक 08.06.2023 को थाना सन्ना में उपस्थित आकर सूचना दिया कि ग्राम गेड़ाई के पईला टोंगरी जंगल के पास मानव के हाथ, पैर, जबड़े, पसलियों के हड्डी के अवषेष बिखरा पड़ा है साथ ही वहां अधजला चप्पल, कपड़े इत्यादि पड़ा है। इस सूचना पर थाना सन्ना स्टाॅफ द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण करने पर मानव खोपड़ी, हाथ, पैर एवं लड़की के कपड़े, चूड़ी तथा गले में पहने धातू इत्यादि पाये जाने पर उसे जप्त कर पहचान कराया गया, पहचान कार्यवाही के दौरान मृतिका की माता द्वारा कपड़े एवं धातू को उसकी पुत्री का होना बताया। मृतिका के हड्डियों का पी.एम. कराने के उपरांत वास्तविक पहचान स्थापित करने हेतु सैंपल लेकर डी.एन.ए. परीक्षण कराया गया, प्राप्त डी.एन.ए. रिपोर्ट में प्रार्थी एवं उसकी पत्नी को मृतिका का जैविक संतान होना लेख किया गया। प्रकरण में अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से कार्यवाही करते हुये प्रकरण के संदेही मृतिका के प्रेमी 16 वर्षीय बालक को संरक्षण में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 19.02.2023 को उसके घर में दिनांक खान-पान का कार्यक्रम चल रहा था और डी.जे. बज रहा था, कि शाम करीबन 06 बजे पूर्व परिचित एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की उसके पास आई, उसके साथ उसका विगत 01 वर्ष पूर्व से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो घर में आने के बाद शादी करने का दबाव बना रही थी, उसकी बात से प्रार्थी तथा उसका भाई शेरा राम सहमत नहीं थे, तभी शेरा राम उसे बोला कि ”इस लड़की को रास्ते से हटाते हैं“, तब यह घर में नाच रहे सुरेन्द्र राम, विनोद भगत, पावर्ती भगत एवं 16 वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ मिलकर योजना बनाये और योजना मुताबिक दूसरे दिन दिनांक 20.02.2023 को प्रातः में उक्त नाबालिग लड़की को सभी मिलकर एक स्कूल भवन के पीछे ले गये और शादी नहीं करने हेतु समझाने लगे, उसके द्वारा नहीं मानने पर हाथ-पैर को पकड़कर हाथ, मुक्का इत्यादि से उसके मुंह को मारे, फिर पास में पड़े लकड़ी डंडा से उसके सिर, पेट, पसली में वार करने से वह बेहोश हो गई, फिर उसे उठाकर गेड़ाई पईला टोंगरी जंगल में ले जाकर उसके गले में प्लास्टिक रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर उसे लटका दिये। मृत्यू हो जाने पर कुछ देर बाद उसे उतार कर एक पेड़ से टिका दिये, उसके बाद उक्त नाबालिग लड़के ने अपने घर से टंगिया लाकर साल पेड़ के डागाल को काटकर मृतिका के लाश को छिपा दिया, उसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गये। विवेचना क्रम में प्रकरण के अन्य आरोपियों को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जो उक्त अपराध को मिलकर घटित करना स्वीकार किये। आरोपियों के मेमोरंडम कथन से घटना में प्रयुक्त टंगिया, लकड़ी-डंडा, रस्सी इत्यादि को जप्त किया गया है। प्रकरण के उक्त सभी आरोपियों को दिनांक 25.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, साथ ही अपचारी बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।           

    गिरफ्तार आरोपीगण:

    1- शेरा राम उम्र 32 साल,

    2-सुरेन्द्र राम उम्र 35 साल,

    3-विनोद कुमार भगत उम्र 30 साल,

    4-पार्वती बाई उम्र 35 साल सभी निवासी ग्राम गेड़ाई चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना।

    5-अपचारी बालक 16 साल,

    6-अपचारी बालक 16 साल।

  • विधायक विनोद सेवन चंद्राकर बिहार, झारखण्ड, यूपी सहित कई राज्यों के अपराधी तत्वों को महासमुंद में स्थापित कर रहे हैं : किसान नेता की शिकायत पर जांच शुरू
    विधायक विनोद सेवन चंद्राकर के खिलाफ गृह विभाग का एक्शन, कार्यवाही करने को लेकर डीजीपी को लिखा पत्र, किसान नेता अनिल दुबे की शिकायत पर बड़ा एक्शन राज्य सरकार के गृह विभाग ने कांग्रेस विधायक विनोद सेवन चंद्राकर के खिलाफ हुई शिकायत के मददेनजर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिए हैं. अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा लिखा गया पत्र वायरल हो गया है. इस पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने एक लिखित शिकायत विधायक विनोद सेवन चंद्राकर और थाना प्रभारी तुमगांव आशीष राव के खिलाफ करते हुए आरोप लगाया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों मिलकर फर्जी वोटिंग करवा सकते हैं साथ ही बिहार, झारखण्ड, यूपी सहित कई राज्यों के अपराधी तत्वों को महासमुंद में स्थापित कर रहे हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग को बढ़ावा मिल सके. इसलिए इसकी जांच की जानी चाहिए. श्री दुबे ने इसकी एक कॉपी चुनाव आयोग को भी भेजी थी जिसके बाद मंत्रालय सक्रिय हुआ और गृह विभाग के अवर सचिव ने शिकायत की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के आदेश दिए हैं साथ ही शिकायत की जांच कर जांच प्रतिवेदन भी मुहैया करने के निर्देश दिए हैं. देखना होगा कि आने वाले समय में इस शिकायत पर शासन कितना गंभीर होता है क्योंकि मामला कांग्रेस विधायक की शिकायत से जुड़़ा हुआ है. जानते चलें कि छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे के नेतृत्व में अंचल के किसान 547 दिन से तुमगांव में सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ आंदोलन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट गैरकानूनी ढंग से निर्माण हो रहा है तथा इसे विधायक का संरक्षण हासिल है.
  • यह बाप नहीं 'पाप' है! : नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म...आरोपी पिता को आजीवन कारावास की मिली सजा

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की एक ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसने बाप – बेटी के पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया है। अखिरकार लोग किस रिश्ते पर भरोसा करें, ऐसा इंसान जो अपनी नाबालिग बेटी को ही डरा धमका कर बलात्कार करता रहा है, ऐसा घिनौना नीच काम करने वाले दुष्कर्म के आरोपी पिता को एडीजे पेंड्रारोड ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

    दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के गुम्माटोला गांव का है जहां 22 जुलाई को नाबालिक लड़की के दादा ने अपने ही बेटे के खिलाफ गौरेला थाने में मामला दर्ज कराया था कि नाबालिग लड़की से जिसकी उम्र केवल 10 साल की है, उसका पिता डरा धमका कर मारपीट करता है और कई बार दुष्कर्म कर चुका है । 22 जुलाई को भी जब आरोपी ने नाबालिग पीड़िता से गलत काम किया तो लड़की के दादा ने गौरेला थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने दो दिनों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी बृजेश भैना की पत्नी सात आठ साल पहले ही उसको छोड़ कर चली गई थी और दूसरी शादी कर ली थी जबकि बच्ची अपने पिता और दादा दादी के साथ रहती थी। इस मामले में एडीजे पेंड्रारोड किरण थवाईत ने फैसला सुनाते हुए इसे मानवता को शर्मसार करने वाला मामला ठहराते हुए आरोपी पिता को पाक्सो एक्ट के तहत मरते दम तक कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक पंकज नगाइच ने की।