National News
  • Aaj Ka Rashifal 6 April 2023: हनुमान जयंती पर इन 5 राशियों की मनचाही मुराद होगी पूरी, पूरे होंगे हर अधूरे ख्वाब

    Aaj Ka Rashifal 6 April 2023:  आज चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा और गुरुवार का दिन है। आज चैत्र महीने की चैत्री स्नान दान की पूर्णिमा है। आज दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। आज दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा, उसके बाद चित्रा नक्षत्र लग जायेगा।  आज दोपहर पहले 11 बजे शुक्र वृष राशि में प्रवेश करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए 06 अप्रैल का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा। 

    मेष राशि

    आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है।  आप किसी मित्र के साथ भविष्य की योजना पर विचार-विमर्श करेंगे। जो छात्र कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते हैं वो आज अपने दोस्तों से किसी टॉपिक को समझेंगे। आपको किसी की मदद करने का मौका मिलेगा।  आपका दाम्पत्य जीवन बेहतरीन रहने वाला है। लवमेट्स आज घूमने जायेंगे। व्यापार में

    अचानक धन लाभ के मौके मिलेंगे।  

    • लकी रंग - ब्राउन
    • लकी नंबर- 5

    वृष राशि

    आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप माता-पिता के साथ कहीं जाने का प्लान बनायेंगे। सरकारी मामलों में लापरवाही आपकी परेशानी का कारण बन सकती है अतः काम में सतर्कता और ईमानदारी रखें। दिन भर के बिज़ी शेड्यूल के बाद परिवारवालों के साथ समय बिताने से आपको रिलैक्स फील होगा।  आप माता-पिता के साथ कहीं जाने का प्लान बनायेंगे।  आप दोस्तों के साथ कोई मूवी देखने का प्लान बनायेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को आज किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा। 

    • लकी रंग - लाल
    • लकी नंबर- 2

    मिथुन राशि

    आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। किसी प्रॉपर्टी सम्बन्धी कामों में निवेश करने के लिए अच्छा दिन है आपको लाभ मिलेगा। इस राशि की जो महिलाएं जॉब की शुरुआत करना चाहती हैं उनके लिए वर्क- फ्रॉम होम एक बेहतर विकल्प साबित होगा। आपके घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है, आपका दिन व्यस्तता और भाग-दौड़ में बीतेगा। आपके प्रोजेक्ट से खुश होकर बॉस आपका प्रमोशन कर सकते हैं। 

    • लकी रंग - सिल्वर
    • लकी नंबर- 6

    कर्क राशि

    आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों की ऑफिसियल काम के लिए यात्रा के योग बन रहे हैं।  यात्रा सफल भी रहेगी। लवमेट्स आज अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए साथ में अच्छा समय बिताएंगे।  स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ा रहेगा, किसी नए टॉपिक की शुरुआत होगी। ऑफिस के कार्यों में आज आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी अच्छी कम्पनी से जॉब का ऑफर आएगा। 

    • लकी रंग - मजेंटा
    • लकी नंबर- 4

    सिंह राशि

    आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। वर्षों की कठिन मेहनत का अच्छा फल आपको मिलेगा, आप काम करने की नयी योजनाओं पर काम शुरू करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी। अगर आपको काफी दिनों से किसी बात को लेकर टेंशन है उसका आज शोल्युशन मिल जायेगा। परिवार और बिजनेस में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम रहेंगे। आप कोई व्यक्तिगत निर्णय ले सकते हैं ऐसा करना आपके लिए बढ़िया हो सकता है, माता-पिता या मित्रों से सलाह भी ले सकते हैं। 

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 2

    कन्या राशि

    आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहने वाला है। प्रॉपर्टी से संबंधित बिजनेस में कोई बड़ी डील होगी। लापरवाही और उदारता व्यापार के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। लवमेट्स आज अपने रिश्ते की बात घरवालों के साथ कर सकते हैं।  आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स को आज अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलने से मनोबल बढ़ेगा। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 2

    तुला राशि

    आज का दिन बेहद खुशहाल रहने वाला है। नौकरी के क्षेत्र में आप जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है। कई दिनों से घर में चल रही समस्या आज सुलझ जाएगी। जीवनसाथी आज आपके कार्यों में सहयोग करेंगे। आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे। आप कोई पार्ट टाइम काम शुरू कर सकते हैं। लवमेट्स से आज आपको, आपके मनपसंद का उपहार मिलेगा। आपको किसी भी कार्य को करने में धैर्य और संयम बनाकर रखना होगा। शारीरिक रूप से आज आप स्वस्थ्य रहेंगे। 

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 7

    वृश्चिक राशि

    आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आप जिस काम की शुरुआत करेंगे, उसे समय से पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे। आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आप निरंतर प्रयास करेंगे। आपका काफी दिनों से रुका धन वापस मिलेगा, बैंक बैलेंस मजबूत होगा। इस राशि के जो लोग जॉब के लिए अप्लाई किए थे उनको आज किसी अच्छी कंपनी से कॉल आ सकती है। आपका मन किसी नए काम को करने के लिए उत्सुक होगा। 

    • लकी रंग - काला
    • लकी नंबर- 9

    धनु राशि

    आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहने वाला है। आपका कोई सोचा हुआ काम आज पूरा हो जायेगा। आपसे किसी मामले में एक्सपर्ट के तौर पर सलाह ली जा सकती है। आप अपनों की मदद के लिये तैयार रहेंगे। इस राशि के बिजनेसमैन को काम में कुछ नए अनुभव मिलेंगे। इस राशि के स्पोर्ट्स से जुड़े लोग किसी नई एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं।  किसी काम में माता-पिता की सलाह फायदेमंद रहेगी।  अपने करियर के बारे में सोच-विचार करेंगे।

    • लकी रंग - पीच
    • लकी नंबर- 3

    मकर राशि

    आज का दिन आपके लिए खुशनुमा पल लेकर आया है। किसानों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा।  किसी काम में आपको पिता जी से सहयोग मिलेगा, काम में आसानी होगी। सेहत के मामले में आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी रेस्टोरेंट में डिनर करने का प्लान बनायेंगे।  आपकी कुछ ख़ास लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे मिलकर आपको अच्छा लगेगा।  आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। जिन समस्याओं का सॉल्यूशन अभी तक नहीं मिल रहा था आज वो सुलझ जायेगा।

    • लकी रंग - मैरून
    • लकी नंबर- 1

    कुंभ राशि

    आज का दिन उत्तम रहने वाला है। मित्रों के साथ घूमने का प्लान कुछ दिनों के लिए टालना पड़ सकता है। लेकिन आपकी दोस्ती मजबूत बनी रहेगी। परिवार के कुछ खास मामलों में आज आपको अनदेखी करने से बचना चाहिए। घर में भाई-बहन की मदद करने से आपको अच्छा महसूस होगा। आप करियर में नए आयाम स्थापित करने पर विचार करेंगे। अधिकारियों से कोई रिक्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। परिवारिक मामलों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जो लोग बिजनेसमैन है, उनकी किसी दूसरी बड़ी कंपनी
    से डील साइन हो सकती है। 

    • लकी रंग - ऑरेंज
    • लकी नंबर- 2

    मीन राशि

    आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। लोगों के प्रति आपका अच्छा रवैया आपको लोगों का प्रिय बना देगा। बड़े– बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। समाज सेवा की तरफ आपका रुझान होगा। अपनी प्रेजेंटेशन और प्लान किसी और के सामने रखने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें । किसी काम के लिए आपकी कोशिशें सफल होंगी। छात्र कोई नई चीज सीखने के बारे में विचार बना सकते हैं।  

    • लकी रंग - सफेद
    • लकी नंबर- 5
  • Manish Sisodia : पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फिर बढ़ाई न्यायिक हिरासत

    नई दिल्ली: Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली, शराब घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

    वहीं इससे पहले भी राउज एवेन्यू कोर्ट ने ही CBI मामले में भी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल 2023 तक बढ़ा दी थी। सिसोदिया रद्द हो चुकी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में जेल में हैं। इससे पहले दिल्ली की अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। कोर्ट ने अब सिसोदिया को 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    26 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी 

    CBI ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के बाद 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई द्वारा 26 फरवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी ने भी उन्हें इसी मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने अदालत को सूचित किया था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री के ईमेल और मोबाइल से भारी मात्रा में डेटा का भी फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है।

  • भाई ने बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला, प्राईवेट पार्ट में मारा चाकू; इस बात से था नाराज

    बिहार। भोजपुर में एक युवक ने अपने बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया। युवक की भाभी उससे बात नहीं करती थी इसी बात से नाराज होकर युवक ने भाभी पर चाकू से हमला किया इस दौरान उसका भाई बीच में आ गया। इसके बाद उसने बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट, हाथ और कमर में चाकू से हमला कर दिया।

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी रामसुभक साव का 29 वर्षीय पुत्र मनोज साव हमले में घायल हो गया है। मनोज ने बताया की घरेलू विवाद को लेकर दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं। आरोपी भाई दीपक साव (27) ना ही बहन की शादी में उसने कुछ पैसे दिए और ना ही घर चलाने में वह मदद करता था, जिसके कारण हम दोनों भाई अलग हो गए। मनोज ने बताया कि दीपक साव अक्सर नशे में धुत होकर घर में घुसकर गाली–गलौज करता था, इसी बात को लेकर मेरी पत्नी चंद्रावती देवी (25) अपने देवर से बात नहीं करती थी।

    घायल ने कहा कि जब मंगलवार को पत्नी घर के आंगन में बर्तन धो रही थी, तभी चंद्रावती को चाकू से मारने के लिए दीपक दौड़ा। इसी बीच जब मैने बचाने के लिए गए तो उसने मुझे चाकू से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में जब हम जमीन पर जा गिरे, उसके बाद भी वो पैर से मारता रहा। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। जख्मी मनोज का इलाज आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। बताया जाता है कि मनोज मजदूरी कर अपने परिवार का पालन–पोषण करने का काम करता है।

  • पत्नी की हत्या कर नदी में फेंका शव, फिर थाने में की गुमशुदगी की शिकायत

    उत्तर प्रदेश। ग्रेटर नोएडा में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को बोरे में बंद करके यमुना नही में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है। मामला जेवर क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात को आरोपी पति श्रवण का पत्नी उषा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद गुस्से में आकार श्रवण ने गला घोंटकर उषा को मार डाला। श्रवण को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में लड़ाई होती थी।

    श्रवण ने उषा का मर्डर करके उसके शव को यमुना नदी में फेंक दिया। फिर सीधे थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतका के घर वालों से भी पूछताछ की। मृतका के भाई ने जीजा श्रवण पर शक जताया। जिसके बाद श्रवण से सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया। फिलहाल यमुना नदी में गोताखोरों को शव की तलाश के लिए लगाया गया है। अभी तक शव नहीं मिला है।

  • अजब-गजब : कलयुगीं पिता ने नाबालिग बेटी की 3 अलग-अलग युवकों से कराया विवाह, तीनों पतियों से वसूली मोटी रकम

    राजस्थान। CRIME NEWS : बूंदी जिले आजीबों गरीब खबर आ रही है में यहां नाता विवाह प्रथा, चारी प्रथा, झगड़ा प्रथा समाज में नासूर बनती जा रही है, यहां एक बेरहम पिता ने रुपयों के लालच में अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी का महज तीन माह के अवधि में तीन अलग-अलग युवकों से नाता विवाह करा डाला. हैवान बने इस पिता ने तीनों बार पीड़िता के तीनों पतियों से मोटी रकम वसूली. ये तीनों युवक नाबालिग से दुगुनी उम्र के थे. नाता दर नाता होने से पीड़िता गर्भवती (Pregnant) हो गई. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता, तीनों पतियों और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

    हिंडौली थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया की आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की पहली बार सगाई और नाता विवाह 22 जनवरी 2023 को भीलों की बस्ती निवासी राजेश उर्फ राजू सैनी से करवाया, उसके बदले राजेश सैनी से रुपये लिये। उसके बाद 25 फरवरी को माता जी का बरड़ा सथूर निवासी कालूलाल सैनी के साथ नाता प्रथा के 60 हजार रूपये, चारी व झगड़े के 1 लाख 20 हजार लेकर बेटी का यह नाता विवाह कराया था। उसके बाद 3 मार्च को ओवण निवासी बनवारी सैनी से दो लाख 10 हजार की राशि लेकर बेटी का तीसरा नाता विवाह करवा दिया।

    आरोपी ने अपनी बेटी का जिन तीन युवकों के नाता विवाह कराया वे तीनों ही पीडिता से दुगुनी उम्र के थे। इस दौरान पीड़िता के साथ उसके पतियों द्वारा मारपीट भी की गई। इन तीन माह में गर्भवती भी हो गई। इसी बीच गोविंद सैनी नाम का युवक नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले गया।

    उसके बाद पीड़िता किसी तरह अपने जीजा के साथ बाल कल्याण समिति कार्यालय पहुंची। जहां उसने समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार के समक्ष आपबीती सुनाई। पीड़िता की दास्तां सुनकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भी दंग रह गई। उन्होंने तत्काल बालिका के बयान दर्ज करवाकर उसका मेडिकल करवाया। फिर बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप पर पीड़िता के पिता सहित तीनों पतियों और उसे भगाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ हिंडौली थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया गया।

    पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

    पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने पहले राजेश, गोविंद और बनवारी सैनी को गिरफ्तार किया। उसके बाद में मंगलवार को पीड़िता के आरोपी पिता और उसके तीसरे पति कालूलाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों कोर्ट में पेश किया। तहां से दोनों को भी जेल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

  • BREAKING NEWS : विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, कहा – नेताओं के लिए अलग नियम नहीं हो सकते

    नई दिल्ली। BREAKING NEWS: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के नेतृत्व में 14 विपक्षी दलों द्वारा दायर एक याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया है। इस याचिका में विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों के “मनमाने उपयोग” का आरोप लगाया गया था और गिरफ्तारी, रिमांड और जमानत को नियंत्रित करने वाले दिशानिर्देशों के एक नए सेट की मांग की गई थी।

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। नेताओं के लिए अलग नियम नहीं हो सकते। नेताओं की गिरफ्तारी की प्रक्रिया अलग नहीं हो सकती और ऐसे मामलों में अलग गाइडलाइन जारी नहीं कर सकते

    इस मामले में सीजेआई ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कैसे ऐसे मामलों में गाइडलाइंस जारी कर सकता है। ये भयानक साबित हो सकता है। हम इस याचिका को एंटरटेन नहीं कर सकते। जब आप लोकतंत्र और मूल स्ट्रक्चर की बात करते हैं तो हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये याचिका राजनेताओं की तरफ से दायर की गई है

    कोर्ट ने कहा कि अगर किसी राजनेता पर कोई केस दर्ज होता है तो हम ये कैसे कह सकते हैं कि उन्हें गिरफ़्तार न किया जाए। राजनेता भी देश के नागरिक ही हैं, उन पर भी वही नियम लागू होते हैं जो सबके लिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, विपक्षी पार्टियों ने याचिका वापस ले ली है।

  • CBSE Board Results 2023 : इस माह आ सकते है 10वीं-12वीं के रिजल्ट

    CBSE Board Results 2023 : बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है, लेकिन छत्तीसगढ़, एमपी, यूपी से लेकर राजस्थान बोर्ड तक के रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, CBSE और CISCE बोर्ड के छात्र-छात्राओं को भी अपने रिजल्ट का इंतजार है। सीआईएससीई बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट्स, यहां आप जान सकते हैं।

    40 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा

    बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं एग्जाम में इस साल 38 लाख 73 हजार 710 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिन्हें रिजल्ट (CBSE Board Exam 2023) का इंतजार है। वहीं, आईसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा (ICSE Board Result 2023) में 1.7 लाख और आईएससी (ISC Board Result 2023) 12वीं क्लास में कुल 1 लाख के करीब छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। मतलब करीब 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है।

    जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट

    सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट मई में आ सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से किसी भी तरह की डेट कंफर्म नहीं की गई है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा। छात्र रोल नंबर की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे।

    ICSE बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा

    बता दें कि ज्यादातर समय में सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड का रिजल्ट आस-पास ही आता है लेकिन इस बार काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE Board Result 2023) 10वीं के एग्जाम 29 मार्च और 12वीं की 31 मार्च को खत्म हुए थे। इसलिए कहा जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से डेट के बारें में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। रिजल्ट वेबसाइट cisce.org पर जारी होंगे।

    बोर्ड परीक्षा 2023 में एग्जाम देने वाले सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट की तारीख या इससे जुड़ी किसी भी सोशल मीडिया खबर या वायरल न्यूज को सही न मानें। रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।

  • BIG NEWS : सेप्टिक टैंक में उतरे चार लोगों की दर्दनाक मौत, जहरीली गैस के कारण दम घुटने से गई जान

    BIG NEWS : हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित जाखोड़ा गांव में मंगलवार को सेप्टिक टैंक में पाइप डालने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे हैं। चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है।

    मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के गांव जासौर खेड़ी निवासी दीपक ने गांव जाखोदा में मकान बनाया हुआ है। इस मकान को उसने प्रवासी लोगों को किराए पर दिया हुआ है। मंगलवार सुबह दीपक ने इस मकान में बने सेप्टिक टैंक (कुई) की सफाई कराई थी। इसके बाद उसने सैप्टिक टैंक में पाइप डालने के लिए पड़ोस में ही रहने वाले राजमिस्त्री महेंद्र व दो अन्य मजदूरों को बुलाया था।

    मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सबसे पहले महेंद्र सेप्टिक टैंक में पाइप डालने के लिए नीचे उतरा। सेप्टिक टैंक की अच्छी तरह से सफाई नहीं होने की वजह से उसमें जहरीली गैस बची थी। जिसकी वजह से महेंद्र वहीं पर बेहोश होकर गिर गया।

    इसके बाद महेंद्र को बचाने के लिए जैसे ही दीपक नीचे गया तो वह भी बेहोश हो गया। बाद में 2 मजदूर कुलदीप उर्फ सतीश व देशराज भी दोनों को बचाने नीचे उतरे तो अचेत होकर गिर गए। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना के बाद आसौदा थाना पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। चारों को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    मृतकों में यूपी निवासी 30 वर्षीय महेंद्र, बहादुरगढ़ के गांव जसौर खेड़ी निवासी 36 वर्षीय दीपक, यूपी निवासी 29 वर्षीय कुलदीप उर्फ सतीश व एमपी निवासी 28 वर्षीय देशराज शामिल है। सूचना के बाद डीएसपी अरविंद दहिया व एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटी है।

  • केरल, महाराष्ट्र फिर बन रहे कोरोना हॉट-स्पॉट, हुई सबसे ज्यादा मौत

    दिल्ली कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4435 मामले दर्ज हुए हैं।

    इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार पार हो गई है। अभी 23,091 मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

    पिछले 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत हुई है। इसमें केरल और महाराष्ट्र के 4-4 मरीज शामिल हैं।

    वहीं छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा और पंजाब में एक-एक मरीज की मौत की सूचना है।

    बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।

    इससे पहले मंगलवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3641 नए केस मिले थे। महामारी से 11 और लोगों की मौत हो गई थी। तब केरल में पांच, महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली, कर्नाटक व राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से जान गई थी।

    वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा था कि देश में ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मंत्री ने कहा कि सतर्क रहने की जरूरत है।

    केंद्र सरकार ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी (10 फरवरी 2023) अंतरराष्ट्रीय आगमन के दिशा-निर्देशों में उड़ानों में मास्क के उपयोग की सलाह दी गई है।

    भारत में कोविड के बढ़ते मामलों और एच3एन2 वायरस के बारे में चितित राज्यसभा सांसद हरभजन सिह ने केंद्र सरकार से पूछा था कि क्या उड़ानों में मास्क पहनने की अनिवार्यता को फिर से लागू करने का कोई प्रस्ताव है।

  • chhattisgarh rate today: छत्तीसगढ़ में आज सोना चांदी महंगा, पेट्रोल और डीजल की कीमतें गिरी

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 24 कैरेट गोल्ड 310 रुपये महंगा हुआ है. आज 24 कैरेट गोल्ड 59040 रुपए तोला है. जिसकी मंगलवार को कीमत 58730 रुपये तोला थी. 22 कैरेट गोल्ड भी आज 300 रुपये महंगा हुआ है. आज 22 कैरेट गोल्ड 56230 रुपये तोला है. जो मंगलवार को 55930 रुपये तोला था. चांदी भी आज प्रति कोलो 700 रुपए महंगा हुआ है. आज चांदी 77800 रुपये प्रति किलो है. जो मंगलवार को 77100 रुपये प्रति किलो पर था.

    छत्तीसगढ़ पेट्रोल और डीजल रेट: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की एवरेज कीमतों में आज गिरावट आई है. राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में है. यहां पर एक लीटर पेट्रोल 106.65 रुपये है. वहीं बीजापुर में पेट्रोल पूरे प्रदेश में सस्ता है. यहां 1 लीटर पेट्रोल 102.16 रुपए का है. रायपुर में पेट्रोल रेट 102.44 रुपए का है. दुर्ग में पेट्रोल 102.77 रुपए का है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.59 रुपए का है. जगदलपुर में पेट्रोल 105.29 रुपए का है.

    कोरबा में डीजल की कीमत सबसे कम है. यहां पर एक लीटर डीजल 95.15 रुपए का है. बीजापुर में डीजल 99.77 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल की कीमत 95.74 रुपए लीटर है. दुर्ग में डीजल की कीमत 95.75 रुपए है. जो बिलासपुर में 96.14 रुपए लीटर है.

    रायपुर मंडी भाव: छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. आज भी आलू 10 रुपये किलो का है. प्याज 14 रुपये का 1 किलो है. टमाटर 10 रुपये में एक किलो मिल रहा है. बैंगन की कीमत 20 रुपये किलो पर है. करेला 30 रुपये का एक किलो है. पत्ता गोभी की कीमत 10 रुपये किलो है. लौकी 10 रुपये का एक किलो है. फूल गोभी और गांठ गोभी 20 रुपये किलो में मिल रहे हैं. अदरक और हरी मिर्च 80 रुपये किलो में मिल रही है. लहसुन 80 रुपये का किलो है. धनिया पत्ती 60 रुपये किलो है. कटहल 40 रुपये किलो है. नींबू 5 रुपये की एक है.

    सेव फल 100 रुपये किलो है. अनार का भाव 140 रुपये का किलो है. संतरा 60 रुपये का एक दर्जन है. अंगूर 80 रुपये का किलो है. चीकू 80 रुपये का एक किलो है. तरबूज 20 रुपये में एक किलो है. पका आम 100 रुपये का एक किलो मिल रहा है.

  • Chanakya Niti: बनना चाहते हैं सफल इंसान, तो आचार्य चाणक्य की ये 3 बातें गांठ में बांध लें

    Chanakya Niti: हर कोई अपने जीवन में सफल होना चाहता है। इसके लिए लोग परिश्रम भी करते हैं। इसमें कुछ लोगों को जल्द सफलता मिल जाती है, तो कुछ लोगों को इंतजार करना पड़ता है। आचार्य चाणक्य की मानें तो कठिन परिश्रम करने वाले व्यक्ति को जरूर सफलता मिलती है। वहीं, जल्द सफलता पाने के लिए व्यक्ति को आचार्य चाणक्य की 3 बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन 3 बातों का अनुसरण करते हैं, तो बहुत जल्द आपको सफलता मिलेगी। आइए जानते हैं-

    -आचार्य चाणक्य की मानें तो व्यक्ति की वाणी मधुर होनी चाहिए। इससे व्यक्ति हर किसी का दिल जीतने में कामयाब हो सकता है। वाणी मीठी और व्यवहार विनम्र रहने से व्यक्ति सफलता की सीढ़ी पर अनवरत चढ़ता रहता है। साथ ही व्यक्ति अपनी पहचान बनाने में भी कामयाब होता है। इसके लिए मीठी वाणी बोलना सीखें।

    -अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो मानव कल्याण हेतु कार्य जरूर करें। अगर आप श्रम से किसी की सहायता नहीं कर सकते हैं, तो धन दान कर गरीबों की मदद करें। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मानव कल्याण करने वाले पर परम पिता परमेश्वर की कृपा बरसती है। उनकी कृपा से व्यक्ति अपने जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करता है।

    -आचार्य चाणक्य का कहना है कि व्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए कर्मशील रहना चाहिए। साथ ही अपनों से बड़ों का सम्मान करना चाहिए। कई बार अहंकार की वजह से व्यक्ति बड़े या छोटे के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाता है। ऐसे लोगों के पास सफलता अधिक दिनों तक टिक कर नहीं रहती है। आसान शब्दों में कहें तो मां लक्ष्मी ऐसे लोगों के घर ज्यादा दिनों तक नहीं ठहरती है। इसके लिए व्यक्ति को विनम्र होना जरूरी है।

  • Aaj Ka Panchang: आज 05 अप्रैल 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 5 अप्रैल 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - चैत्र
    अमांत - चैत्र

    तिथि
    शुक्ल पक्ष चतुर्दशी-  अप्रैल 04 08:05 AM – अप्रैल 05 09:19 AM
    शुक्ल पक्ष पूर्णिमा-  अप्रैल 05 09:19 AM – अप्रैल 06 10:04 AM

    नक्षत्र
    उत्तर फाल्गुनी - अप्रैल 04 09:36 AM – अप्रैल 05 11:23 AM
    हस्त - अप्रैल 05 11:23 AM – अप्रैल 06 12:41 PM

     

    योग
    ध्रुव - अप्रैल 05 03:39 AM – अप्रैल 06 03:16 AM
    व्याघात - अप्रैल 06 03:16 AM – अप्रैल 07 02:31 AM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 6:10 AM
    सूर्यास्त - 6:36 PM
    चन्द्रोदय - अप्रैल 05 6:00 PM
    चन्द्रास्त - अप्रैल 06 6:10 AM

    अशुभ काल
    राहू - 12:24 PM – 1:57 PM
    यम गण्ड - 7:44 AM – 9:17 AM
    कुलिक - 10:50 AM – 12:24 PM
    दुर्मुहूर्त - 11:58 AM – 12:48 PM
    वर्ज्यम् - 08:14 PM – 09:55 PM

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - Nil
    अमृत काल - None
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:34 AM – 05:22 AM

    शुभ योग
    सर्वार्थसिद्धि योग - अप्रैल 05 11:23 AM - अप्रैल 06 06:09 AM (हस्त और बुधवार)