National News
  • Rule Changes 1 April 2023 : LPG, टैक्स और गोल्ड, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा बड़ा असर, देख लें लिस्ट

    1 अप्रैल से इनकम टैक्स( tax) से लेकर एलपीजी प्राइस तक  बड़े बदलाव होने वाले हैं. आइए जानते हैं आज से क्या-क्या बदल जाएगा

    बजट 2023 में टैक्स स्लैब को रिवाइज्ड किया गया था. नई कर व्यवस्था के तहत ये बदलाव किया गया है. अब 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं, 3 से 5 लाख की इनकम पर पांच प्रतिशत, 6 से 9 लाख पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख के बीच 20 फीसदी और 15 लाख से ज्यादा पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा।

    टैक्स छूट को 12,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया

    नई टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स एक्ट की धारा 87A के तहत टैक्स छूट को 12,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है. हालांकि, नई रिजीम के तहत सात लाख रुपये तक की कमाई पर जीरो टैक्स का लाभ लेने वाले को 80C के तहत मिलने वाली छूट का फायदा नहीं मिलेगा.

    एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा

    एक अप्रैल से देश के हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा हो सकता है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर आज से करीब 10 फीसदी टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो गई है. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भी टोल की दर बढ़ाने का ऐलान हो चुका है. इस एक्सप्रेसवे पर अब सफर करने के लिए 18 फीसदी अधिक टोल चुकाना होगा।

    ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य

    एक अप्रैल 2023 यानी आज से गोल्ड की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है. आज से सिर्फ 6 अंक वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होंगे. 4 अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाली ज्वैलरी की बिक्री अब नहीं हो सकेगी.

    स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा

    एक अप्रैल 2023 से स्मॉल सेविंग में निवेश करने वालों को डिपॉजिट पर अधिक ब्याज मिलेगा. सरकार ने अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है. छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 70 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है।

    महिलाओं के लिए नई स्कीम

    आज से सरकार महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान सेविंग’ स्कीम की शुरुआत कर रही है. महिला सम्मान सेविंग स्कीम को महिला या लड़कियों के नाम पर लिया जा सकता है. यह वन टाइम स्कीम है और 2023-2025 के बीच दो साल की अवधि के लिए ही निवेश के लिए उपलब्ध होगी।

    म्यूचुअल फंड्स में बदलाव

    नए फाइनेंसियल ईयर यानी एक अप्रैल से डेट म्यूचुअल फंड्स में किए गये निवेश पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स के तहत टैक्स लगेगा. सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स को खत्म कर दिया है. 36 महीने से पहले डेट म्यूचुअल फंड के रिडिम के बाद अगर कोई यूनिट्स की सेल करता है, तो होने वाले मुनाफे पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स लगता है।

  • PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी आज भोपाल के दौरे पर, प्रदेश को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, सेना के संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस भी करेंगे शिरकत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM modi) आज तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक लेने के लिए भोपाल में हैं। कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में चल रही कॉन्फ्रेंस( conference) में PM सुबह 10.5 बजे से दोपहर 3.5 बजे तक रहेंगे।

    रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के एंट्री गेट को PM मोदी के लिए रिजर्व किया गया है। इस गेट से VIP को एंट्री दी जाएगी। इसके लिए यहां स्पेशल पाथ-वे कॉरिडोर बनाया गया है। आम यात्रियों की स्टेशन( station) में एंट्री प्लेटफार्म नंबर-5 की ओर से ही होगी। शताब्दी भी इसी प्लेटफार्म से आएगी-जाएगी।

    सुबह बजे 9.25 बजे भोपाल ( bhopal)के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे

    मोदी दिल्ली से विशेष विमान से सुबह बजे 9.25 बजे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे। सात महीने में मोदी का मध्यप्रदेश में यह चौथा दौरा है। इंदौर में मंदिर हादसे की वजह से स्टेट हैंगर पर PM का स्वागत नहीं हुआ। रोड शो और पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रोक दिया गया है।भोपाल रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। बाद में भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस( india express)ो  हरी झंडी दिखाएंगे।

  • शनिदेव की एक दृष्टि से आप बन सकते हैं राजा, बस शनिवार को कर लें ये 5 उपाय
    सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। ऐसे ही शनिवार के दिन भगवान शनिदेव और हनुमान जी की पूजा का विधान है। कहते हैं कि जो भी व्यक्ति शनिवार के दिन शनिदेव महाराज की पूजा-अर्चना करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है। भगवान शनिदेव को लेकर हर किसी के मन में एक भय रहता है लेकिन उनकी कृपा दृष्टि जिस पर भी पड़ती है उसकी किस्मत रातों-रात पलट जाती है। शनिदेव की एक दृष्टि राजा को रंक और रंक को राजा बना सकती है। सूर्यपुत्र शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है और वह हर किसी के कर्मों का हिसाब रखते हैं और उसी के मुताबिक फल देते हैं। शनिदेव की नजरों से कोई नहीं बच सकता है। ऐसे में अगर आप भगवान शनिदेव की कृपा दृष्टि पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन इन विशेष उपायों को जरूर करें। शनिवार के दिन करें शनिदेव के ये उपाय 1. पीपल के पेड़ की पूजा शनिवार के दिन प्रात:काल उठकर पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं। मान्यताओं के मुताबिक, पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाते समय ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’मंत्र का जाप करें। शनि की महादशा,साढ़ेसाती या ढैया से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाना चाहिए। इसके बाद पीपल के पेड़ की कम से कम तीन बार परिक्रमा करनी चाहिए। ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। 2. भिखारियों को करें दान शनिवार के दिन भिखारी का आपसे कुछ मांगना कोई शुभ संकेत हो सकता है। अगर आज के दिन आपको भिखारी नजर आए तो उसे कुछ न कुछ जरूर दान दें। इससे शनिदेव आप पर मेहरबान हो सकते हैं। शनिवार के दिन भिखारियों को तेल से बनी चीजें खिलाना चाहिए। उन्हें उड़द का दाल दान में देना भी फलदायी होता है। 3. शनिदेव के साथ करें हनुमान जी की पूजा शनिवार के दिन शनिदेव के साथ हनुमान जी की पूजा करना भी शुभकारी माना गया है। कहते हैं कि बजरंगबली की उपासना करने से शनिदेव की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है। शनिवार को हनुमान मंदिर जाकर सुंदरकांड का पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। 4. शनिदेव को चढ़ाएं तेल और काला तिल शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों का तेल जरूर अर्पित करें। इसके साथ ही काला तिल चढ़ाना भी फलदायी होता है। शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर में काले तिल को सरसों के तेल में मिलाकर शनि देव को अर्पित करें। 5. उंगली में धारण करें लोहे की अंगूठी शनिवार को लोहा खरीदना शुभ नहीं माना जाता है लेकिन लोहे की अंगूठी धारण करने से शनिदव की कृपा दृष्टि मिल सकती है। कहते हैं कि दाहिने हाथ की बीच वाली उंगली में लोहे की अंगूठी पहनने से शनि मजबूत होता है। लेकिन ध्यान रहे कि यह अंगूठी घोड़े की नाल से बनी हो। (Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं।  इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
  • Chanakya Niti: लक्ष्य पाना है तो रोज सुबह करें ये 5 काम, हर हाल में होंगे कामयाब

    Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं कि जो लक्ष्य को पाने के लिए तत्पर्य रहते हैं उन्हें सफलता जरुर मिलती है. रोजाना सुबह उठने के बाद चाणक्य के बताए ये 6 काम कर लिए तो कामयाबी मुठ्‌ठी में होगी.

     
  • Aaj ka Panchang 01 April 2023: जानिए शनिवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

    Aaj ka Panchang 01 April 2023: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है। एकादशी तिथि आज का पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 2 बजकर 43 मिनट तक धृति योग रहेगा। साथ ही आज का पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 48 मिनट तक अश्लेशा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज दोपहर बाद 3 बजकर 9 मिनट से शुरू होकर भोर 4 बजकर 19 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी। आज कामदा एकादशी का व्रत किया जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए शनिवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।

    01 अप्रैल 2023 शुभ मुहूर्त

    • एकादशी तिथि- आज का पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 19 मिनट तक 
    • धृति योग- आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 2 बजकर 43 मिनट तक
    • अश्लेशा नक्षत्र- आज का पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 48 मिनट तक 
    • पृथ्वी लोक की भद्रा-आज दोपहर बाद 3 बजकर 9 मिनट से शुरू होकर भोर 4 बजकर 19 मिनट तक 

    राहुकाल का समय

    1. दिल्ली- सुबह 09:19 से सुबह 10:52 तक
    2. मुंबई- सुबह 09:38 से दोपहर पहले 11:10 तक
    3. चंडीगढ़- सुबह 09:20 से सुबह 10:54 तक
    4. लखनऊ- सुबह 09:05 से सुबह 10:37 तक
    5. भोपाल- सुबह 09:19 से सुबह 10:52 तक
    6. कोलकाता- सुबह 08:36 से सुबह 10:08 तक
    7. अहमदाबाद- सुबह 09:38 से दोपहर पहले 11:11 तक
    8. चेन्नई- सुबह 09:09 से सुबह 10:41 तक

    सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

    • सूर्योदय- सुबह 06:11 बजे 
    • सूर्यास्त- शाम 6:38 बजे
  • Aaj Ka Rashifal 01 April 2023: इन 5 राशियों के लिए खुशियों से भरा रहेगा नए महीना का पहला दिन, पढ़िए अपना आज का राशिफल

    Aaj Ka Rashifal 01 April 2023: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है। एकादशी तिथि आज का पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 2 बजकर 43 मिनट तक धृति योग रहेगा। साथ ही आज का पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 48 मिनट तक अश्लेशा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज दोपहर बाद 3 बजकर 9 मिनट से शुरू होकर भोर 4 बजकर 19 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी। आज कामदा एकादशी का व्रत किया जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए 31 मार्च का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि- आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आपका कोई काम जो बहुत दिनों से पूरा नहीं हो रहा था, आज किसी सहकर्मी की सहायता से पूरा हो जायेगा। आज आप माता-पिता के लिए कोई सरप्राइज प्लान करेंगे इससे आपके पेरेंट्स काफी खुश होंगे। इस राशि के जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, उनके लिए आज ज्यादा लाभ के योग हैं। आज छात्र किसी महत्वपूर्ण टॉपिक में उलझे रहेंगे शिक्षक आपकी सहायता करेंगे।

    शुभ रंग- पीला

    शुभ अंक- 5

    वृष राशि- आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आपका मन किसी नए काम में लगेगा। आपकी काबिलियत से आज आपको नयी पहचान मिलेगी, आपके जूनियर आपसे कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे। इस राशि के जो मार्केटिंग के बिजनेस से जुड़े हैं उनके बिजनेस में आज इजाफा होगा। आज आपको संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिलेगी, यह खुशखबरी जॉब से रिलेटेड भी हो सकती है।लवमेट आज कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे, रिश्तें में मिठास बढ़ेगी।
    शुभ रंग- सिल्वर
    शुभ अंक- 2

    मिथुन राशि- आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा।परिवार के सामने आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा, आपकी योजना से लोग काफी प्रभावित होंगे।आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आपका मन ईश्वर की भक्ति में लगा रहेगा, आप किसी मंदिर जा सकते हैं जहां आपको खुशी मिलेगी। करियर में आप नये आयाम स्थापित करेंगे।किसी काम में जीवनसाथी की सलाह फायदेमंद रहेगी।इस राशि की जिन महिलाओं को ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करना है उनके लिए आज अच्छे योग बन रहे हैं।

    शुभ रंग- केसरिया
    शुभ अंक- 4

    कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आपके घर कोई मेहमान आएगा, जिससे आपको दिन भर के शेड्यूल में चेंजेस होंगे। आज माताएं अपने बच्चों को मोरल स्टोरी सुनाएंगी, जिससे बच्चों में नए विचार आएंगे। आपकी भौतिक सुख-सुविधाएं बनी रहेगी। आज समाज में आपका मान-सम्मान
    बढ़ेगा, लोग आपके अच्छे कामों की सराहना करेंगे। आज आपको कुछ नए अनुभव प्राप्त होंगे जो आपके लिए भविष्य में काम आयेंगे। आज मार्केट जाते समय सामानों की लिस्ट तैयार कर ले जाएं। इससे आपके समय की बचत के साथ साथ खर्चों की संभावना भी कम होगी।

    शुभ रंग- गोल्डन
    शुभ अंक- 9

    सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आज आपकी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर आपकी बचपन की यादे ताजा हो जाएगी। आज आप काम करने के नए तरीकों पर विचार करेंगे। आपको किसी की मदद करने का मौका मिलेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी, शाम को कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं। इस राशि के जो लोग बेकरी के बिजनेस से जुड़े हैं उनको आज उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलेगा।

    शुभ रंग- मैहरुन
    शुभ अंक- 7

    कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए ताजगी से भरा रहेगा। आप अपने कारोबार के साथ-साथ अपनी निजी लाइफ में बैलेंस बनाये रखें आपका जीवन सुखमय रहेगा। घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज काम के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ेगी, यह यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज ऑफिस में आपकी ईमानदारी से बॉस आपका इन्क्रीमेंट करेंगे, आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। आवेश में आकर किसी भी निर्णय को लेने से बचें पहले सोच विचार कर लें। 

    शुभ रंग- नीला
    शुभ अंक- 3

    तुला राशि- आज आपका दिन आपके लिए खुशियां लेकर आया है। आपके घर में नया मेहमान आ सकता है, घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा। आप किसी काम को लेकर उत्साहित होंगे, काम आसानी से व समय से पूरा हो जायेगा। आपके आय के नए स्त्रोत बनेंगे, आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। कला और साहित्य के क्षेत्र में रुझान रहेगा। इस राशि के जो लोग खेल जगत से जुड़े हैं वो आज अपनी प्रैक्टिस में व्यस्त रहेंगे। आज आर्थिक मामलो में माता-पिता का सहयोग मिलता रहेगा। दोस्तों से भी मदद मिलेगी।

    शुभ रंग- हरा
    शुभ अंक- 7

    वृश्चिक राशि- आज का दिन खुशनुमा रहेगा। आज आपसे मिलने कोई व्यक्ति आएगा जो आपका बेहद प्रिय होगा, आपको मिलकर ख़ुशी होगी। आज आप किसी मित्र की आर्थिक सहायता करेंगे। इस राशि के जो लोग बेकरी के बिजनेस से जुड़े हैं उनके लिए आज धन लाभ के योग हैं। आज आपका मन किसी नए काम को करने में लगेगा, आप उत्साहित होकर काम करेंगे। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।दाम्पत्य जीवन में नयी-नयी खुशियां आएंगी। बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा।

    शुभ रंग- गुलाबी
    शुभ अंक- 6

    धनु राशि- आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज जीवनसाथी की भावनाओं को समझने का हर संभव प्रयास करेंगे, इससे रिश्ते में मिठास बढ़ेगी। आज शाम किसी बर्थडे पार्टी में जायेंगे जहां आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से होगी। आज प्रोजेक्ट कार्य में आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जो आगे सफलता के लिए मददगार साबित होगा। ऑफिस के कामों में दूसरों की राय लेनें से बचें, बेहतर यही होगा की किसी अपनों की मदद लें तो काम आसानी से सफल होंगे। आपकी मेहनत आज आपके जीवन में सफलता के रंग
    भर देंगे।
    शुभ रंग- लाल
    शुभ अंक- 3

    मकर राशि- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा।संगीत में रुझान वालों के लिए आज के दिन किसी बड़े शो में गाने का ऑफर आ सकता है। आज आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकता है। साथ ही किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा सकते हैं। ऑफिस में किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए नहीं तो वह काम दोबारा करना पड़ सकता, बेहतर होगा धैर्य के साथ काम करें। जीवनसाथी के व्यवहार में बदलाव आयेगा इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।
    शुभ रंग- भूरा
    शुभ अंक- 8

    कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। स्टूडेंट को आज अपनी पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए टाइम-टेबल में चेंजेस करने की जरूरत है। आज आपके बच्चें आपको गर्व महसूस करवा सकते हैं, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों का आज प्रमोशन हो सकता है। आपको बिजनेस में कोई बड़ी डील मिल सकती है। इससे आपको धनलाभ हो सकता है। किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है। आज पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में आप सफल रहेंगे।

    शुभ रंग- सफेद
    शुभ अंक- 1

    मीन राशि- आज का दिन आपके लिए बदलाव से भरा होगा। बिजनेस के सिलसिले मे आप विदेश भी जा सकते हैं। आज आपके बच्चे आपको कोई गुड न्यूज़ दे सकते हैं, जिससे आप खुद पर गर्व महसूस करोगे । राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके सीनियर नेता आपके कामों की तारीफ करेंगे। लवमेट आज आपको सरप्राइज दे सकते है। घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा । दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। पूरा दिन मौज-मस्ती भरा रहेगा।
    शुभ रंग- ऑरेंज
    शुभ अंक- 4

  • मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है.

    आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली आबकारी घोटाला नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है. दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट से सीबीआई के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिली है.

     

    इससे पहले 22 मार्च को अदालत ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को ईडी की पूछताछ के बाद पांच अप्रैल तक जेल भेज दिया. ईडी ने सिसोदिया से हिरासत में सात दिन तक पूछताछ की थी.

    सीबीआई ने आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. अब यह नीति निरस्त कर दी गयी है.

    ईडी ने सिसोदिया को नौ मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था, जहां सीबीआई जांच के सिलसिले में बंद थे.

  • BIG NEWS : बड़ा हादसा : मच्छर भगाने के लिए मॉर्टिन जलाकर सो रहा था परिवार, दम घुटने से 7 लोगों की  मौत

    नई दिल्ली। BIG NEWS : पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 7 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह लोग रात में गद्दे पर मॉर्टिन जलाकर सो गए थे, जिससे गद्दे ने आग पकड़ ली। दम घुटने से मौत बताई जा रही है। आठ लोग सो रहे थे, जिसमें से 7 की मौत है।

    आग लगने से आस-पास के घर भी तप गए थे। पड़ोसियों ने ही घर से सभी लोगों को निकलवाने में मदद की। एक घंटे बाद घटनास्थल पर दमकल की गाड़ी पहुंची। एम्बुलेंस भी आधे घंटे में पहुंची, तब तक सभी लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। घर में मकान मालिक व किराएदार सहित करीब 50 लोग रहते थे। मरने वालों में मकान मालिक अजमत का डेढ़ वर्ष की आयु का बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं।

    पड़ोसी शफीक अहमद ने बताया कि मार्टिन से घर में आग गई। यह घर पांच मंजिला है, जिसमें करीब 20 कमरे हैं। घर में मकान मालिक के परिवार के 35 लोग हैं। अन्य सभी यहां किरायेदार रहते हैं।

    जिला पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने मौत की पुष्टि की है। शुक्रवार सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में आठ लोग अचेत मिले हैं, सभी को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसमें से सात को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शास्त्री पार्क में मछली मार्केट के पास रहते थे।

    पुलिस ने बताया कि सात लोगों की जलने और घुटन के कारण मौत हुई है। मरने वालों में 4 पुरुष और 1 महिला है। इसके अलावा डेढ़ साल के बच्चे की भी इस हादसे में मौत हो गई है। दो लोगों का इलाज चल रहा है। जलने के कारण इनको अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में 15 साल की एक बच्ची और 45 साल के अधेड़ हैं।

    पता चला है कि मच्छर को मारने वाली कॉइल जलाई गई थी जो कि गद्दे पर गिर गई। इसी कारण से घर में आग लग गई। आग के कारण निकलने वाले जहरीले धुयें से लोगों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, जानें लेटेस्‍ट रेट

    रायपुर : सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के शीर्ष पर पहुंचने के बाद गुरुवार सुबह रायपुर सराफा बाजार में सोना 58,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (स्टैंडर्ड) पर खुला। वहीं दूसरी ओर चांदी भी 68,200 रुपये प्रति किलो रही। Gold Silver Price

    सोना 58,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा

    सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतर-चढ़ाव बना रहेगा। अगले महीने अक्षय तृतीया को देखते हुए सराफा संस्थानों में इन दिनों गहनों की नई रेंज आने लगी है। पारंपरिक के साथ ही गहनों के नए कलेक्शन भी आ रहे हैं। अक्षय तृतीया के अवसर पर सराफा संस्थानों द्वारा आकर्षक आफर निकाले जाने की भी तैयारी है। साथ ही लाइटवेट ज्वेलरी की रेंज है। उपभोक्ताओं द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। इन दिनों गोल्ड लोन की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है।

  • तुर्की की संसद ने फिनलैंड की नाटो सदस्यता बोली को दी मंजूरी
    अंकारा । तुर्की की संसद ने नाटो का 31वां सदस्य बनने के फिनलैंड के दावे को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्डिक राष्ट्र के सैन्य गठबंधन का हिस्सा बनने के पक्ष में गुरुवार को 276 वोट पड़े। वोट का मतलब है कि नाटो के सभी 30 मौजूदा सदस्यों ने अब फिनलैंड के शामिल होने की पुष्टि कर दी है। पिछले फरवरी में यूक्रेन पर रूस के युद्ध की शुरूआत के बाद अपनी सैन्य गुटनिरपेक्षता को छोड़कर, फिनलैंड और स्वीडन ने औपचारिक रूप से मई में नाटो में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। लेकिन 70 से अधिक वर्षों से नाटो के सदस्य तुर्की ने दोनों नॉर्डिक देशों को गठबंधन में शामिल होने के लिए पीकेके और फेतुल्ला आतंकवादी संगठन (एफईटीओ) जैसे आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए कहा। जून में, फिनलैंड और स्वीडन ने अंकारा की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए तुर्की के साथ एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, और तब से तीनों देशों के वरिष्ठ राजनयिकों और अधिकारियों ने त्रिपक्षीय समझौते के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए विभिन्न बैठकें की हैं। स्वीडन ने पिछले नवंबर में एक आतंकवाद विरोधी कानून पारित किया, उम्मीद है कि अंकारा नाटो में शामिल होने के लिए स्टॉकहोम की बोली को मंजूरी देगा। नया कानून, जो 1 जून से लागू होगा, अधिकारियों को आतंकवादी समूहों का समर्थन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देगा। तुर्की ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि वह संसद में फिनलैंड की नाटो सदस्यता की प्रक्रिया को मंजूरी देगा। तुर्की ने कहा कि फिनलैंड ने सदस्यता हासिल करने के लिए जो आवश्यक था वह किया, जबकि स्वीडन को अभी भी कुछ काम करना बाकी है। 
  • कानपुर के एआर टावर में लगी भीषण आग, 800 दुकानें जल कर खाक
    कानपुर  उत्तर प्रदेश के कानपुर के बासमंडी इलाके में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगने से कम से कम 800 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकलकर्मी एआर टावर की इमारत में फंसे सभी लोगों को निकालने में सफल रहे। आग बुझाने के लिए दमकल की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई छह घंटे से अधिक समय तक चली। तेज हवा के कारण आग की लपटें आसपास के बाजार और इमारतों तक फैल गईं। प्रभावित क्षेत्रों में मसूद टॉवर 1, मसूद टॉवर 2 और हमराज कॉम्प्लेक्स शामिल हैं। उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अजय कुमार ने कहा, आग पर अब काबू पा लिया गया है। इमारत में कोई भी फंसा नहीं है।उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा उप निदेशक अजय कुमार ने बताया रात 1:30 बजे के आस-पास आग लगी थी। यहां मार्केट है, जहां कपड़े का सामान भरा हुआ है। फायर ब्रिगेड ने बहुत अच्छा काम किया है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कानपुर ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है, बचाव कार्य 5-6 घंटे से जारी है। दमकल की 15-16 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आर्मी, एयरफोर्स की गाड़ियां भी मौजूद हैं। अगले 3-4 घंटे में आग पर काबू पाने की उम्मीद है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा लगातार दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा है। स्थिति नियंत्रण में है। अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं।
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विदेश व्यापार नीति 2023 का किया अनावरण
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वाणिज्य भवन में विदेश व्यापार नीति 2023का अनावरण किया।इस मौके केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बहुत सी समस्याओं के बावजूद हमारे लिए ये एक अच्छा वर्ष( FY 2023) रहा है। हमने 750 बिलियन डॉलर निर्यात का लक्ष्य रखा था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि हम 765-770 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएंगे ।